Treatment & Disease list of Ayushman Bharat Yojana 2023 | आयुष्मान भारत योजना के तहत किन बीमारियों का इलाज किया जाता है?

Treatment & Disease list of Ayushman Bharat Yojana 2023: आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat scheme) के तहत Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PMJAY) के जरिए सरकार देश के हर गरीब परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराती है। इस योजना के तहत 1570 से ज्यादा बीमारियों या शारीरिक समस्याओं का इलाज किया जा सकता है। गरीबों के अलावा अब ESIS (Employees’ State Insurance Corporation) के लाभार्थी और CAPF (Central Armed Security Forces) के कर्मियों को भी इस योजना के तहत मुफ्त इलाज मिल रहा है। इस लेख में हम जानेंगे कि Ayushman Bharat Scheme के तहत किन-किन बीमारियों का इलाज होता है? Disease list of Ayushman Bharat Yojana

BiharHelp App

Treatment & Disease list of Ayushman Bharat Yojana 2023

आयुष्मान भारत योजना के तहत शामिल बीमारियों के नाम (Disease list of Ayushman Bharat Yojana)

आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल 1578 प्रकार की बीमारियों (diseases) का इलाज किया जाता है। भारत सरकार की ओर से जारी Health Benefit Package (HBP 2.0) की नई सूची में इनके नामों की सूची दी गई है। हम इन बीमारियों के नाम, बीमारियों के इलाज के पैकेजों की संख्या और उन पैकेजों में शामिल चिकित्सा पद्धतियों (medical procedures) की संख्या नीचे तालिका में दे रहे हैं-

क्रमस्वास्थ्य समस्या (speciality)
का प्रकार
स्पेशलिटी में शामिल
ट्रीटमेंट पैकेजों की संख्या
ट्रीटमेंट पैकेजों में शामिल
चिकित्सा प्रक्रियाओं की संख्या
1.Burns Management
(जलने-कटने या घाव संबंधी
शारीरकि समस्याओं का इलाज)
620
2.Cardiology
(हृदय रोग से जुड़े इलाज)
2026
3.Cardiothoracic & Vascular surgery
(हृदय-छाती और वाहिकाओं से जुड़े इलाज )
34113
4.Emergency Room Packages
(आपातकालीन रूम पैकेज)
(जिनमें 12 घंटे से कम भर्ती की जरूरत हो)
34
5.General Medicine
(सामान्य चिकित्सा से जुड़े इलाज )
7698
6.General Surgery
(सामान्य आॉपरेशन वाले इलाज)
98152
7.Interventional Neuroradiology
(आंतरिक तंत्रिका विकिरण
संबंधी इलाज)
1015
8.Medical Oncology
(कैंसर से जुड़े इलाज)
71263
9.Mental Disorders
(मानसिक विकारों से जुड़े इलाज)
1010
10.Neo-natal care Packages
(नवजात शिशुओं से जुड़ी
समस्याओं का इलाज)
1010
11.Neurosurgery
(मस्तिष्क व तंत्रिका तंत्र से जुड़ी
समस्याओं का इलाज)
5482
12.Obstetrics & Gynecology
(प्रसूति/प्रजनन अंगों से जुड़ी
समस्याओं का इलाज )
5977
13.Ophthalmology
(आंखों से जुड़ी समस्याओं
का इलाज)
4053
14.Oral and Maxillofacial Surgery
(मुख, जबड़े, चेहरे से जुड़ी
समस्याओं का इलाज)
79
15.Orthopaedics
(विकलांगता से जुड़ी
समस्याओं का इलाज)
71132
16.Otorhinolaryngology
(कान, नाक और गले से
संबंधित समस्याओं का इलाज)
3578
17.Pediatric Medical management
(छोटे बच्चों से जुड़े इलाज )
4665
18.Pediatric surgery
(छोटे बच्चों का ऑपरेशन)
1935
19.Plastic & Reconstructive Surgery
(प्लास्टिक सर्जरी और अंग सुधार
संबंधी सर्जरी वाले इलाज)
812
20.Polytrauma
(गंभीर चोटों के कारण शरीर में
पैदा हुईं समस्याओं का इलाज)
1021
21.Radiation Oncology
(कैंसर का रेडिएशन थेरेपी से इलाज)
1435
22.Surgical Oncology
(कैंसर का ऑपरेशन)
76120
23.Urology
(मूत्र रोग से जुड़े इलाज)
94143
24.Unspecified Surgical Package
(अन्य कोई रोग जो ऊपर बताई गई
Specialities में शामिल नहीं है)
11
योग (Total)248721574


बाद में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत इलाज पैकेज में Corona Pandemic (Covid-19) से जुड़े इलाज को भी शामिल किया गया।
Disease list of Ayushman Bharat Yojana

किस प्रकार के खर्चों (expenses) को चिकित्सा व्यय (expenses) माना जाएगा?

उपरोक्त तालिका में सम्मिलित रोगों से संबंधित समस्त प्रकार के उपचार पैकेज (treatment package) में निम्न प्रकार के व्यय भी सम्मिलित होंगे-

  • दवाओं (DRUGS) पर हुआ खर्च
  • जांच (DIAGNOSTICS) पर हुआ खर्च
  • परामर्श (CONSULTATIONS) पर हुआ खर्च
  • इलाज (PROCEDURE) पर हुआ खर्च
  • नर्सिंग होम में ठहरने (STAY) का खर्च
  • भोजन (FOOD) पर हुआ खर्च

हर बीमारी के इलाज के लिए अधिकतम भुगतान की सीमा भी तय की गई है. इसलिए उन्हें Health Benefit Packages (HBP) नाम दिया गया है। इन उपचार पैकेजों को दो चरणों में लागू किया गया है।

HBP 1.0 और HBP 2.0 क्या हैं?

  • HBP 1.0: साल 2018 में जब आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत हुई थी, तब कुल 1,393 तरह की स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज को इसकी सूची में शामिल किया गया था। इन्हें Health Benefit Package के रूप में नामित किया गया था। उन्हें कुल 25 विशिष्टताओं (विभागों) के तहत रखा गया था। उन 1,393 उपचार पैकेजों में से, 1,083 पैकेज सर्जिकल + 309 पैकेज मेडिकल + 1 पैकेज अन्य बीमारियों के लिए थे। पहली बार जारी की गई उस सूची को HBP 1.0 कहा गया।
    पहली बार लागू किए गए Health Benefit Package की सूची में कुछ खामियां सामने आईं। इनमें सुधार कर स्वास्थ्य लाभ पैकेज की दूसरी सूची तैयार की गई। इसका नाम HBP 2.0 रखा गया।
  • HBP 2.0: दूसरे चरण में वर्ष 2020 में सुधार सूची जारी की गई, जिसमें कुल 1,574 प्रकार के उपचार पैकेज शामिल हैं. इन्हें कुल 24 प्रकार की विशिष्टताओं (विभागों) के अधीन रखा गया है। इन्हें कुल 872 ट्रीटमेंट पैकेज में बांटा गया है। 872 उपचार पैकेजों में से 612 पैकेज सर्जरी और 260 पैकेज चिकित्सा से संबंधित हैं। इन पैकेजों के अंतर्गत कुल 1574 प्रकार की प्रक्रियाएं रखी गई हैं। इस नई Health Benefit Packages List को संक्षेप में HBP 2.0 कहा गया।

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के अंतर्गत सभी उपचारों का नाम, उनके कोड आदि जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Click Here 

आयुष्मान भारत योजना के तहत कौन करा सकता है इलाज

दरअसल, Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PMJAY) के तहत आपको हर साल 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। संक्षेप में इसे आयुष्मान भारत योजना कहते हैं। इस योजना के तहत अब तक नि:शुल्क (free) इलाज के लिए तीन प्रकार के लोगों को शामिल किया गया है-

SECC सूचीबद्ध नागरिक: गरीब और वंचित श्रेणी से संबंधित लोग जिनके नाम 2011 की Socio Economic and Caste Census (SECC) सूची में दिखाई देते हैं। इस लिस्ट में देश भर के करीब 10.4 करोड़ परिवार शामिल हैं, जिसके तहत देश के करीब 50 करोड़ लोग आते हैं.

ESIC लाभार्थी: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के तहत उपचार का लाभ पाने वाले राज्य कर्मचारी भी आयुष्मान भारत योजना के तहत अधिकृत अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं। दोनों योजनाओं को मिला दिया गया है। इससे देश के 113 जिलों के 1.35 करोड़ हितग्राही कैशलेस इलाज का लाभ उठा सकेंगे।



CAPF सुरक्षा कर्मी: आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के कर्मचारियों के अलावा निम्नलिखित श्रेणियों के केंद्रीय सुरक्षा कर्मी और उनके परिवारों को भी मुफ्त इलाज मिलेगा। इससे CAPF के 35 लाख से ज्यादा कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को कैशलेस इलाज का लाभ मिल सकेगा। ये हैं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में शामिल-

1.सीमा सुरक्षा बल BSF
2.असम राइफल्स Assam Rifles
3.सशस्त्र सीमा बल SSB
4.केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF
5.केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल CRPF
6.भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ITBP
7.राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड NSG

ध्यान दें:आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat scheme) के तहत CAPF (Central Armed Police Forces) के कर्मचारियों और उनके परिवारों के इलाज की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। यानी जब तक वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती तब तक वे सारा का सारा इलाज मुफ्त में करा सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट (List) में अपना नाम कैसे चेक करें ?

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) की आधिकारिक वेबसाइट (pmjay.gov.in) पर जाकर आप आयुष्मान भारत योजना की सूची (List) में अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसकी step-by-step विधि निम्न है-

  • Step-1: अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर Ayushman Bharat Yojana (PMJAY) की वेबसाइट खोलें। आपकी सुविधा के लिए हम इसका लिंक भी यहां दे रहे हैं- Click Here
    • वेबसाइट के होमपेज पर ही ऊपर की हरी पट्टी में दाईं ओर Am I Eligible का लिंक दिखाई देता है। इस लिंक पर क्लिक करें।

Disease list of Ayushman Bharat Yojana

  • Step-2: जैसे ही नया पेज खुलता है, उसमें एक LOGIN बॉक्स दिखाई देता है। इसमें आपको तीन चीजों को भरना है-
    • Mobile Number: पहले नंबर के खाली बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
    • Captcha Code: दूसरे नंबर के खाली बॉक्स में कैप्चा कोड दर्ज करें (दाईं ओर छवि में बने अक्षरों को देखकर)।
    • Generate OTP: Generate OTP के नीचे लाल रंग के बटन पर क्लिक करें।

Disease list of Ayushman Bharat Yojana

  • Step 3: आपके मोबाइल फोन पर 6 digit का OTP नंबर आता है। SMS box में उसे देखकर खाली OTP box में भरें।
    • सहमति टिक ☑️: OTP box के ठीक नीचे वाले चेक बॉक्स पर टिक ☑️(Tick) करें। यह सहमति है कि आप आयुष्मान योजना की वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी (name, address, Aadhaar number आदि) साझा करने के लिए तैयार हैं।
    • Submit करें: अब नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करें।
    • स्क्रीन पर एक सर्च बॉक्स (search box) खुलता है, जिसमें सेलेक्ट स्टेट और सेलेक्ट कैटेगरी (Select State and Select Category) का विकल्प होता है।
  • Step 4: Select State पर क्लिक करते ही नीचे राज्यों के नामों की लिस्ट (list) खुल जाती है। इनमें से अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें।
    • Select Category: इसमें आपको उस ऑप्शन को चुनना है, जिसकी मदद से आप आयुष्मान योजना की लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं। जैसे आपका नाम या राशन कार्ड नंबर या परिवार संख्या (HHD number) या मोबाइल नंबर आदि।
    • कुछ राज्यों ने छूटे हुए लाभार्थियों के लिए अलग से आईडी नंबर जारी किए हैं। अगर आपको यह नंबर मिला है तो उसकी मदद से भी आप आयुष्मान योजना की सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

Disease list of Ayushman Bharat Yojana

      • Search by Name: इसमें आप अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, पत्नी या पति का नाम, उम्र, जिला, गांव/कस्बा, पिन कोड आदि की मदद से नाम चेक कर सकेंगे।
      • Search by HHD Number: 2011 की सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना (SECC) में गरीब और वंचित के रूप में शामिल किए गए सभी लोगों को 24 अंकों का HHD number (household number) जारी किया गया था। इसकी मदद से भी आप लिस्ट (List) में नाम देख सकते हैं.
      • Search by Ration Card Number: आप अपने परिवार के लिए जारी किए गए राशन कार्ड नंबर दर्ज करके भी आयुष्मान योजना सूची में अपना नाम देख सकते हैं।
      • Search By Mobile Number: अगर आपका मोबाइल नंबर भी सरकार की लिस्ट में है तो इसकी मदद से आप अपना नाम आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में भी देख सकते हैं।
      • Search by UP MMJAAID: उत्तर प्रदेश सरकार ने 2019 में उन गरीब लोगों के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान (MMJAA) शुरू किया है जो 2011 की SECC जनगणना सूची से बाहर हो गए थे। उन्हें अलग आईडी नंबर (UP MMJAID) दिया गया है।
  • Step 5: ऊपर बताए गए विकल्पों के जरिए सर्च बटन (search button) पर क्लिक करने पर आपको पता चल जाएगा कि आपका नाम आयुष्मान योजना की सूची में शामिल है या नहीं।
अगर सर्च करने के बाद आपका नाम नहीं दिख रहा है और No Result Found लिखकर आ रहा है तो…

यदि किसी एक विकल्प का प्रयोग करने पर No Result Found लिखकर आता है तो अन्य विकल्पों के साथ भी अवश्य देखें। अगर हर बार कोई रिजल्ट नहीं आता है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।

Important Links 



Download List PDFClick Here
Check Name in ListClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram GroupClick here
HomepageClick Here

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

मेरा नाम अजीत कुमार है (Digital Creator: Blogger | YouTuber (2 Lakh+ Sub.), founder and CEO:- Www.BiharHelp.iN ) और मैं बिहार का रहने वाला हूं | मेरा सिर्फ एक ही मकसद है | लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार के ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराना 'धन्यवाद'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *