Digital Marketing Freelancer बने – 30 दिन में Zero to Portfolio Plan 2025

Digital Marketing Freelancer – Freelancing का Self Designer ओर Developer तक सीमित नहीं है Digital Marketing सीख कर अब Students और बहुत सारे लोग Freelancing से नहीं शुरुआत कर रहे हैं। Agency हर Task के लिए एक Specilist  Freelancer Hire करती है जैसे सोशल मीडिया email marketing या SEO। तो आप Freelancer बनकर भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं अगर आपके पास लैपटॉप इंटरनेट और दो से तीन घंटा रोज है का टाइम है तो आप 30 दिन में फ्रीलांस पोर्टफोलियो तैयार कर सकते हैं और क्लाइंट रेडी हो सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको इस पूरी प्रक्रिया तक पहुंचाने का प्लान बताने वाले हैं।

BiharHelp App

Digital Marketing Freelancer

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Digital Marketing Freelancer – Overview

Skill What to Do Tools Required
Social Media Manager Content Plan + Reels + Post Design Canva, Meta Suite, ChatGPT
Email Marketer Newsletter, Sequence, Lead Nurture Mailchimp, BeeFree.io
SEO Content Writer Blog Writing + Optimization Grammarly, UberSuggest
Google Ads Specialist Campaign Setup + Keywords Google Skillshop, Ad Simulator
Instagram Growth Expert Organic Growth, Reels Strategy InShot, CapCut, IG Insights

Also Read

Digital Marketing Freelancing कैसे शुरू करें 30 दिन का Plan

अगर आपको digital marketing का काम एक फ्रीलांसिंग के रूप में शुरू करना है तो नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करें –

सबसे पहले Skill चुने और लगातार Practise करें 

सारा खेल आपके स्किल का है इसलिए आपको एक स्किल चुना है और आप उसका इस्तेमाल किस platform पर करने वाले हैं उसके बारे में सुनना है। इसके बाद आप अपने स्किल को सीखने और उसे सोशल मीडिया के जरिए freelancing काम के लिए पेश करना एक कला है जो आप youtube से सीख सकते हैं। रोजाना दो से तीन प्रोजेक्ट की प्रैक्टिस करें आपको प्रोजेक्ट यूट्यूब से मिल जाएगा आप खुद ही ज्यादा से ज्यादा प्रेक्टिस करके खुद को एक्सपर्ट बन सकते हैं। इस प्रक्रिया में अलग-अलग तरह के टूल्स का इस्तेमाल जरूर करें। 

Sample Project और Portfolio बनाएं 

अपने क्लाइंट को दिखाने के लिए कुछ सैंपल प्रोजेक्ट बनाएं और पोर्टफोलियो तैयार करें, इसके लिए आपको कुछ बेहतरीन प्रोजेक्ट आईडिया के बारे में बताया गया है –

Sample Project Ideas Portfolio में कैसे दिखेगा?
Instagram Grid Design 1 Brand के लिए 9 पोस्ट, 3 Reels Plan
Blog Writing SEO Optimized Blog with Headings + Keywords
Email Campaign Welcome Email + 3-Day Follow-Up Sequence
SEO Keyword Plan Excel Sheet with Keywords for Niche X
Ads Strategy Mock Google Ad Copy with Targeting Plan

Personal Branding और Fiber को Setup करें 

Fiberr और Upwork जैसे बहुत सारे freelancing platform है जहां आप खुद की एक अच्छी profile बना सकते हैं। अगर आपको वहां से कम मिलता है तो आप खुद की वेबसाइट बनाकर एक पर्सनल ब्रांडिंग भी कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको सबसे पहले अपना एक instagram page बनाना है और वहां रोजाना अपने skill से जुड़ी जानकारी को अपलोड करना है। इसके बाद अपवर्क और फाइबर जैसे अलग-अलग freelancing प्लेटफार्म पर अपना प्रोफाइल बनाना है और वहां अपना सैंपल प्रोजेक्ट अपलोड कर देना है। 

इसके बाद आपको linkedin पर अपना profile बनाना है और वहां से बड़ी-बड़ी कंपनी से contact करना शुरू करना है। इस तरह हर जगह आप client से कांटेक्ट करने की कोशिश करेंगे तो आपको बहुत जल्दी बहुत सारे क्लाइंट मिल जायेंगे। याद रहे क्लाइंट को दिखाना चाहिए कि आपने अब तक क्या किया है और आप कितने बेहतर है इसलिए सैंपल प्रोजेक्ट जरूर रखें। 

Client से बात करें और ज्यादा से ज्यादा Outreach करें 

सबसे पहले आपको एक से दो मुफ्त client से practise करना है और उनका टेस्टिमोनियल लेना है। शुरुआत के एक-दो client से अगर आप पैसा नहीं मिलेंगे तो भी चलेगा आपको बस उनका testimonial चाहिए और उसे दिखा करके आप दूसरे लोगों को आकर्षित करेंगे। 

इसके लिए आपको लिंकडइन पर ज्यादा से ज्यादा ब्रांड को अप्रोच करना है और उन्हें मैसेज भेजना है। आप अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप कॉलेज ग्रुप में भी जुड़ सकते हैं इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर एक्टिव रहे। 

अपना Portfolio दिखाना कैसे हैं? | How to Show your Portfolio to Client

आपको अपना पोर्टफोलियो में क्या दिखाना है उसे कैसे क्लाइंट के सामने प्रस्तुत करना है उसमें क्या-क्या क्षेत्र होना चाहिए इन सभी जरूरी बातों की जानकारी को टेबल के रूप में समझाया गया है –

Section Include
“About Me” आपकी Niche + Tool Proficiency
“What I Do” SEO, Insta Growth, Email Funnels etc.
“Sample Work” Google Drive Folder या Canva PDF
“Client Feedback” Free Client से Review Screenshot
“Let’s Work” CTA Gmail, Fiverr, Instagram DM लिंक

New Freelancer कौन सी गलती करते हैं? 

जब कोई व्यक्ति नया freelancer का काम शुरू करता है तो वह कुछ गलती करता है जिससे आपको बचना चाहिए उसके समाधान के बारे में भी नीचे बताया गया है –

Platform How to Do
Fiverr International Projects, Gig Based Work
Upwork Long-Term Clients
LinkedIn Cold Outreach + Organic Leads
WorkIndia / Internshala Entry-level Short-Term Projects
Guru / Truelancer Indian + Global Small Businesses

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको Digital Marketing Freelancer के बारे में पूरी जानकारी दी है। आप डिजिटल मार्केटिंग के फ्रीलांसिंग काम में free entery कर सकते हैं और लगभग 6 महीने का youtube से कोई course करके आप आसानी से practise करते हुए अपने skill को बेहतर बना सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा क्लाइंट ढूंढ सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग में शुरुआत करने के लिए पैसा नहीं प्रोजेक्ट होना चाहिए इस बात को समझ जाए। 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *