घर बैठे Digital Marketing का Business कैसे शुरू करें – Zero से Client तक 2025

Digital Marketing Business – आज हर छोटे बड़े business को online ले जाने के लिए digital marketing की जरूरत होती है। Social Media, SEO, Ads जैसे काम के लिए डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट की जरूरत होती है। ऐसे में बहुत सारे लोग जो लैपटॉप या मोबाइल के साथ घर पर बैठे हैं वह digital marketing service देकर अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आज इस लेख में हम जानेंगे कि कौन से स्किल सीखने हैं क्या-क्या टूल्स चाहिए और क्लाइंट कैसे मिलेंगे और बिजनेस कैसे बनेगा। 

BiharHelp App

घर बैठे Digital Marketing का Business कैसे शुरू करें – Zero से Client तक 2025

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Digital Marketing Business – Overview

Topics Freelancer Mode Business Mode
काम की जिम्मेदारी खुद टीम या आऊटसोर्सिंग के साथ
कमाई ₹5K–₹25K per client ₹30K–₹1L+ (Multiple Clients)
स्किल 1–2 Specific Skills Full-Service या Niche Agency
स्केलेबिलिटी सीमित बढ़ाने की पूरी संभावना
ब्रांड वैल्यू Personal Brand Name + Logo Possible

Also Read

Digital Marketing में Niech और Service चुने 

सबसे पहले आपको सही industry का चयन करना है जिसके बारे में आपको पैशन हो और पूरी जानकारी भी हो। उसके बाद उसमें ज्यादा डिमांड किस चीज की है इसके बारे में समझना होगा जिसे एक टेबल के रूप में बताया गया है –

Niche / Industry High Demand Examples
Local Shops & Retail Social Media Management + WhatsApp Ads
Real Estate Agents Facebook Ads, Lead Capture Pages
EdTech & Tuition Instagram Reels, SEO Blogs
Health / Fitness Coaches Funnel Design, Email Marketing
Fashion / Jewellery Brands Influencer Marketing + Story Design

कौन सी Service offer कर सकते हैं 

आप डिजिटल मार्केटिंग में कौन-कौन सी service offer कर सकते हैं और इस काम के लिए client किसी बाहर के व्यक्ति को क्यों हायर करते हैं इसके बारे में जानकारी दी गई है –

Service Client how to Hire
Social Media Management Daily Post, Growth, Engagement
SEO (Google Ranking) वेबसाइट को ऊपर लाना
Facebook / Google Ads Paid Leads और Sales
Email Marketing Email List Build + Automation
Content Writing Blogs, Captions, Ad Copies
Website Funnel Build WhatsApp + Payment Page Setup

Tools और Setup जो Zero Investment से शुरू हो सकता है 

अगर आपके बिना किसी निवेश के business को शुरू करना है तो आपको किस काम के लिए कौन से टूल का इस्तेमाल करना चाहिए उसकी जानकारी नीचे दी गई है –

Work Tools
पोस्ट बनाना Canva (Free)
Keyword / SEO Tool UberSuggest (Free Basic)
Email Design & Send Mailchimp, BeeFree
Project मैनेज करना Notion, Trello
Proposal & Invoice बनाना Refrens, Zoho Invoice
सोशल मीडिया शेड्यूल Meta Suite, Later (Free Plans)

अपना Portfolio और Branding कैसे तैयार करें 

इस तरह के बिजनेस को चलाने के लिए आपको अपना एक अच्छा ब्रांड बनाना होगा जिसके लिए नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा –

  • सबसे पहले आपको दो से तीन client मुफ्त में खोजने होंगे और उनके लिए अच्छे से काम करना होगा ताकि वह अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपकी तारीफ करें और एक टेस्टिमोनियल दे सकें। 
  • उसके बाद केनवा का इस्तेमाल करके आपको अपना पोर्टफोलियो का एक पीडीएफ बना लेना है जो लोगों को दिखाकर आप अपने बारे में बता सकते हैं। 
  • इसके बाद google drive पर आपको अपना कुछ sample project save करके रखना है जो अलग-अलग जगह पर लोगों को दिखाना होगा। 
  • इसके बाद इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के जरिए आप अपने ब्रांड और दी जाने वाली सर्विस की पूरी जानकारी बताएं। 
  • इसके बाद आप नाम लोगो डिसाइड करें और हर जगह अपना प्रचार प्रसार शुरू करें। जिसके लिए ईमेल और इंस्टाग्राम का मुख्य रूप से इस्तेमाल करें। 
  • ध्यान रहे पर्सनल ब्रांडिंग में बहुत ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना है आपको केवल अपनी काबिलियत दिखानी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आकर्षित हो जाए। 

घर बैठे Client कैसे पाएं? 

अपने business को शुरू करने के लिए आपके घर बैठे क्लाइंट कहां से मिलेंगे इसका सही तरीका क्या है और क्या करना चाहिए इसकी जानकारी एक टेबल के रूप में दी गई है –

Process What to Do
Local WhatsApp Groups “Social Media पोस्ट बनवाने हों?” – Status & Forward
LinkedIn Outreach Niche-Based Freelancers को DM करें
Upwork / Fiverr Proper Gigs बनाएं + Portfolio Attach करें
Facebook / Insta DM Local Shop Pages से जुड़ें
Google My Business “Work-from-Home Digital Marketing Services”
Freelancer.com / Truelancer Low-budget Clients मिल सकते हैं

3 महीने में घर बैठे Digital Marketing Business Growth Plan 

मात्र 3 महीने में आप घर बैठे अपना digital marketing का business कैसे बड़ा बना सकते हैं इसकी जानकारी दी गई है –

Time Target
1st Month 1 Niche + Portfolio तैयार + 1 Free Client
2nd Month ₹999–₹1999 Packages में 2 Paid Clients
3rd Month Branding + WhatsApp Funnel + Instagram DM Strategy
Ongoing Fiverr / Upwork + Local Referral Channel

निष्कर्ष

घर बैठे Digital Marketing Business शुरू करने के लिए आपको कोई fancy setup की जरूरत नहीं होती है सिर्फ smart skill और action plan और क्लाइंट को वैल्यू देने की जरूरत होती है। अगर आप शुरुआत करना चाहते हैं तो आज ही इंस्टाग्राम पेज एक सैंपल प्रोजेक्ट और पोर्टफोलियो के जरिए शुरू कर सकते हैं। 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *