Digital Marketing 2023: अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते या आप बिजनेस करते है। तो डिजिटल मार्केटिंग से बेहतर शायद ही कोई प्लेटफॉर्म है। जहां आप अपने समान को बेच सकते है। डिजिटल मार्केटिंग किसी भी सामान को बेचने के लिए आज का दौर में सबसे बढ़िया प्लेटफॉर्म।
कुछ साल पहले तक आपको समान बेचने के लिए पोस्टर, विज्ञापन, अखबार के जरिये अपने समान को ग्राहक तक पहुँचाने के लिए इसकी मार्केटिंग करते थे। अब आपको समान की मार्केटिंग करने के लिए बस एक लैपटॉप काफी है। लैपटॉप के जरिये आप अपने प्रोडक्ट को दुनिया के किसी भी कोने मे मार्केटिंग कर सकते हो। आज हम डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बतायेंगे।
Digital Marketing 2023: Overview
Article Name |
Digital Marketing 2023: डिजिटल मार्केटिंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी |
Course |
डिजिटल मार्केटिंग |
Salary |
0.3 लाख to 9 Lakh |
Fees |
You can Start with 100 Rupees And Maximum Depend on You |
What Is Digital Marketing 2023 Course?
डिजिटल मार्केटिंग की शुरुआत 1990 इसका नाम और उपयोग शुरू हुआ है। हालाँकि ज्यादा चर्चा 2000 के बाद ज्यादा नाम होने लगा। डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा प्लेटफॉर्म जो Online आपके प्रोडक्ट को Online प्रमोट और Advertisement कर सकता है। डिजिटल मार्केटिंग की मदद से आप अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन दुनिया में कही भी कर सकते है। अब इसका इतना महत्व बढ़ गया है कि अब कॉलेज मे इसकी डिग्री भी हासिल कर सकते है। डिजिटल मार्केटिंग अब एक नया स्कोप है नौकरी और व्यापार करने वाले के लिए।
Read More
Swayam Digital Marketing 2023 Course
Swayam Portal पे भारत सरकार द्वारा चलाया गया डिजिटल मार्केटिंग कोर्स जो ली मे कराती है। इसके लिए आपको Swayam Portal की तो पे जाके Register करना होगा। Swayam Portal पे आपको और भी कोर्स मिल जायेगा मुफ्त में। आपको भी फ्री मे डिजिटल मार्केटिंग करनी है तो आप Register करे
Top Digital Marketing Syllabus 2023
डिजिटल मार्केटिंग मे तो ऐसे कई Syllabus है पर जिसके मांग सबसे ज्यादा होती है। वो SEO, Content Writing ये सब है। Syllabus जो आपके प्रोडक्ट को विज्ञापन मे मदद मिलती है। बिना इन सब के प्रोडक्ट बेचना आसान नहीं होगा। आइये जानते Syllabus के बारे में जो आपके काम आयेगी।
- Introduction to Digital Marketing
- SEO Optimization
- Introduction To CRM
- Email Marketing
- Market Research
- Mobile Marketing
- Social media Marketing
- Competition and Website Analysis
- Content Creation, Management and Promotion
- Introduction to Web Analytics
- Digital Marketing Budgeting, Planning and Forecast
- Digital Marketing Products Management
- Products Marketing
- Affiliate Marketing
- Website Data Analytics
- Paid Add Optimization Strategy
- Neuromarketing Fundamentals
Best Free Digital Marketing 2023 Course
ऐसे तो बहुत से कॉलेज, Institute और Online Platform है जो डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कराती है। Online तो आपको ये कोर्स मुफ्त मे करने को मिल सकता है। कॉलेज में तो 3 साल की Graduate डिग्री और 2 साल की Post Graduate डिग्री भी देती है। आपको बताते है Online Course के बारे में जो फ्री होगी-
- Digital Marketing
- Hot spot Academy
- Coursera
- Google Analytics Academy
- Swayam Portal
- Google Garage
- Alison
- Edx
- Udemy
Digital Marketing 2023 Course Scope In Future
डिजिटल मार्केटिंग करने के बाद आपको स्कोप तो बहुत मिलेंगे। आज के दौर के मे इसकी मांग बहुत है। आप खुद का बिजनेस कर सकते है, Influencers बन सकते है, Freelancing कर सकते है आदि सब कर सकते है। 2021 के बाद 20 लाख से ज्यादा नौकरी का उत्पादन हुआ है डिजिटल मार्केटिंग मे। आप नौकरी भी कर सकते है। कुछ के नाम हमने आपको बताया है जिनकी मांग ज्यादा है-
- Professional Blogger
- Affiliate Marketing
- Freelancing
- Own Agency
- You tuber
- Shipping Business
- Trainer or Coach
- Web Developer Or Designer
- Digital Marketing Manager
- Anaylist
- Social Media Executive
- Content Writing
ऐसे बहुत सारे स्कोप है जो आपको डिजिटल मार्केटिंग करने के बाद मिलता है।
Digital Marketing 2023 Course Salary
तजरुबा जितना आमदनी उतनी ये वाक्य डिजिटल मार्केटिंग मे बिल्कुल सही साबित होता है। डिजिटल मार्केटिंग मे तो कोई फिक्स सैलरी नही है इतना ही मिलेगा पर आपका अनुभव बहुत काम आयेगा जिसे आपको अच्छी सैलरी मिलेगी। शुरुआत आपकी 0.3 लाख से लेकर 9.3 तक सैलरी मिलती है। पैसा कमाने के लिए काफी मांग है इस सेक्टर की।
Join Our Telegram Group | Click Here |
Home Page | Click Here |
Conclusion
आज हमने आपसे बात की डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जिसकी मांग आज के दौर में बहुत है। फिर चाहे बिजनेस शुरू करना हो या Freelancing, या खुद का काम शुरू करना है। डिजिटल मार्केटिंग का काफी योगदान मिल सकता है आपको आपका भविष्य बेहतर बनाने मे और आगे बढ़ने के लिए।