जुगाड़ और खेती को ऑनलाइन कैसे लाएं? Digital Local Talent Strategy 2025

Digital Local Talent Strategy – हर गांव हर कस्बे में कुछ ना कुछ जुगाड़ talent जरूर होता है कोई पुराने पंखे से ग्राइंडर बना लेता है तो कोई देसी तरीके से कंपोस्ट तैयार कर लेता है। लेकिन अक्सर यह knowledge local तक ही सीमित रह जाती है। लेकिन आज के इस डिजिटल दुनिया में आप इस local talent को ऑनलाइन प्लेटफार्म के साथ जोड़कर बड़े लेवल पर ले जा सकते हैं। इस डिजिटल कैसे करें और इसे ऑनलाइन दुनिया के समक्ष कैसे रखें और इसे पैसा कैसे कमाए आज हमारे लेख का यही टॉपिक है। कौन से एप्लीकेशन और टूल से इसमें आपकी मदद कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी आज के लेख में दी गई है। 

BiharHelp App

जुगाड़ और खेती को ऑनलाइन कैसे लाएं? Digital Local Talent Strategy 2025

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Also Read

Desi Knowledge को Digital में Convert करने की जरूरत क्यों है?

आज के समय में आपको अपने देसी नॉलेज को digital में convert करना होगा तब जाकर आप अपने खेती में कुछ नयापन ला पाएंगे। लोकल skill documentation नहीं हो रहा है, इस वजह से खेती बाड़ी का लोकल ज्ञान खो ता जा रहा है।

इसके अलावा नई पीढ़ी को अपने लायक ज्ञान डिजिटल रूप में ही केवल मौजूद है। बहुत सारी ऐसी चीज हैं जो हमारे देश की नॉलेज है किसने की और लोकल लोगों की नॉलेज है जिसे नई पीढ़ी को सीखना चाहिए लेकिन अब वह नॉलेज उसे लायक नहीं बची है की नई पीढ़ी उसे सीख पाए। इसके अलावा देसी नॉलेज में कोई भी monatization का स्कोप नहीं दिखता है इस वजह से यूट्यूब पर भी देसी नॉलेज नहीं फैल रहा है। इसके अलावा बहुत सारा देसी नॉलेज डिजिटल कवरेज ना होने के कारण ग्लोबल ऑडियंस तक नहीं पहुंच पा रहा है और विलुप्त होता जा रहा है।

Desi Jugaad को वीडियो कंटेंट कैसे बनाए?

देसी जुगाड़ को वीडियो कंटेंट बनाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके जरिए न केवल आप अच्छा पैसा कमा पाएंगे बल्कि इसके जरिए आप खेती-बाड़ी और अन्य लोकल चीजों में एक बड़ा बदलाव भी देख पाएंगे – 

  • अपने फोन से आपको देसी जुगाड़ और लोकल आइडिया को स्टेप बाय स्टेप वीडियो शूट करना होगा। 
  • इसके बाद आपको वॉइस ऑफर या बैकग्राउंड म्यूजिक डालकर उसका छोटा-छोटा वीडियो बनाना होगा। 
  • आप कनवा और अन्य टूल का इस्तेमाल करके अच्छा थंबनेल तैयार कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप इंस्टाग्राम युटुब फेसबुक पर इसे अपलोड कर सकते हैं जो गांव के कुछ देसी जुगाड़ को लोगों तक पहुंचाएगा और यह इंटरनेट पर एक नया सेंसेशन होगा।

Farming Practices को Digital कैसे करें?

अगर आपको अपनी खेती बाड़ी को डिजिटल करना है तो इसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान देना होगा –

  • बीज को खेत में कैसे हार्वेस्ट किया जा रहा है इसका एक वीडियो बनाएं।
  • इसके बाद आप फर्टिलाइजर घर में कैसे तैयार कर रहे हैं या फिर compost कैसे तैयार हो रहा है इसकी एक वीडियो बनाएं। 
  • उसके बाद कैसे आप तो फसल उगा रहे हैं इसकी वीडियो बनाएं और इस तरह आप नेचुरल फार्मिंग के देसी तरीके को वीडियो के रूप में अपलोड करके पैसा कमा पाएंगे।

आप अपनी खेती को डिजिटल करके लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो उसमें कंटेंट टाइप क्या होना चाहिए और क्या आईडिया होना चाहिए –

  • खेती के टिप्स 
  • खेती के time lapse वीडियो 
  • देसी खेती कैलेंडर  
  • किसानों से सवाल जवाब

किन Tools और Apps से Desi Skills को Digital बना सकते है?

कौन-कौन से टूल्स या एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपने इस देसी स्किल को डिजिटल लाकर पैसा कमा सकते हैं इसकी पूरी जानकारी टेबल के रूप में दी गई है – 

Tools Uses
Canva Poster, Infographic, Slides बनाना
Kinemaster / CapCut Mobile Video Editing
Notion / Google Docs Notes, eBook Draft
Anchor (Spotify for Pod) Podcast Record and Upload
YouTube Studio Video Upload & Analytics
ShareChat / Josh Vernacular Short Video Sharing
WhatsApp Business Catalog, Auto-Reply, Content Distribution

Monetization कैसे करें? 

इन सभी देसी जुगाड़ के जरिए आप कैसे पैसा कमा सकते हैं इसके सभी लीगल तरीके को नीचे बताया गया है –

  • सबसे पहला तरीका youtube monetization का है जिसमें हजार सब्सक्राइबर और 4 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना होगा। 
  • इसके बाद आप व्हाट्सएप चैनल से मोनेटाइजेशन कर सकते हैं और वहां आपको स्पॉन्सर पोस्ट के बदले पैसे मिलेंगे। 
  • इसके अलावा आप लोकल एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं जिसके जरिए लोगों को अमेजॉन फ्लिपकार्ट इन सभी जगह के प्रोडक्ट का लिंक दे सकते हैं। 
  • आप इन सभी देसी जुगाड़ पर एक कोर्स बना सकते हैं और लोगों को सिखा कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 
  • आप पोस्ट ऑर्गेनिक फार्मिंग गाइड और इस तरह के अन्य डिजिटल प्रोडक्ट तैयार कर सकते हैं जो देसी लोगों की मदद करेगा और इसे बहुत सस्ते में बेच सकते हैं यह प्रोडक्ट केवल एक बार बनाना होगा उसके बाद यह हमेशा बिकेगा।

निष्कर्ष

हर गांव में एक देसी स्किल का खजाना होता है बस उसे सही फॉर्मेट में ऑनलाइन प्रस्तुत करने की देर है (Digital Local Talent Strategy)। आप एक किसान हो जुगाड़ू मैकेनिक हो या फिर घरेलू नुस्खे आपको मालूम है आप इन सभी चीजों को ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं 2025 में इस डिजिटल बनाकर कमाई करने का एक नया तरीका कहते हैं जो इस नई पीढ़ी की जनता को विरासत में मिली है। यह सिर्फ कंटेंट क्रिएशन नहीं यह अपने कल्चर को बचाने का एक तरीका है जिसके जरिए आप पैसे भी कमा सकते हैं। 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *