Deled Course Guide 2025: Eligibility, Admission Process, Fees, Duration, and Career Opportunities in Teaching

Deled Course: यदि आप भी प्राथमिक शिक्षक के तौर पर करियर बनाने हेतु डी.एल.एड कोर्स करना चाहते है और डी.एल.एड कोर्स के बारे मे जानना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल केवल और केवल आपके लिए है जिसमे हम, आपको विस्तार से Deled Course के बारे मे बतायेगें जिसके लिए आपको धैर्यपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

BiharHelp App

Deled Course

इस आर्टिकल मे हम, आपको विस्तार से ना केवल Deled Course के बारे मे बतायेगें बल्कि हम, आपको विस्तार से डीएलएड कोर्स करने हेतु जरुरी पात्रता, योग्यता, फीस व अन्य जानकारीयों को प्रदान करने का प्रयास करेगें जिसके लिए आपको अन्त तक हमारे साथ बने रहना होगा ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें तथा

आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – B.Ed Course Kya Hai? After 12th, Graduation, Post Graduation – Eligibility Criteria, Admission Process & Complete Details

Deled Course – Overview

Name of the Course Diploma In Elementary Education
Name of the Article Deled Course
Type of Article Admission
Duration of The Course 2 Yrs
No of Semester of Course 4 Semesters
Mode of Admission Through Entrance Exam
Detailed Information of Deled Course? Please Read The Article Completely.

जाने क्या है डीएलएड कोर्स, अनिवार्य योग्यता, दाखिला प्रक्रिया सहित डीएलएड सेलेबस, पढ़ें पूरी रिपोर्ट – Deled Course?

अपने इस आर्टिकल मे हम, आप सभी परीक्षार्थियोें सहित अभ्यर्थियों को विस्तार से डीएलएड कोर्स को लेकर तैयार रिपोर्ट के बारे मे बताना चाहते है जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –

Read Also – Top 6 Free English Course: बिलकुल फ्री मे सीखना चाहते है अंग्रेजी तो ब्रिटिश काऊंसिल से करें ये टॉप 6 इंग्लिश कोर्स

Deled Course – संक्षिप्त परिचय

  • शिक्षण के क्षेत्र मे करियर बनाने का सपना देखने वाले सभी युवक – युवतियों का हार्दिक स्वागत करते हुए हम, आपको डी.एल.एड अर्थात् Diploma In Elementary Education कोर्स करके शिक्षक के तौर पर अपना करियर बनाना चाहते है और विस्तार से Deled Course के बारे मे जानना चाहते है उन्हें हम, इस आर्टिकल की मदद से विस्तार से Deled Course नामक रिपोर्ट के बारे मे बताना चाहते है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम, आपको इस आर्टिकल में प्रदान करेगें जिसके लिए आपको अन्त तक हमारे साथ बने रहना होगा।

Deled Course Duration In Hindi?

  • सरल भाषा मे कहें तो आपके बता दें कि, डी.एल.एड अर्थात् Diploma In Elementary Education मुख्यतौर पर एक फुल टाईम डिप्लोमा कोर्स  है जो कि, कुल 2 वर्ष का होता है जिसे आमतौर पर स्टूडेंट्स व अभ्यर्थियों द्धारा शिक्षण क्षेत्र मे करियर बनाने हेतु किया जाता है।

कितने साल के बच्चों को पढ़ाने के लिए डी.एल.एड कोर्स किया जाता है – Deled Course?

  • दूसरी तरफ हम, आपको बता देना चाहते है कि, Deled Course आमतौर पर प्राथमिक स्तर अर्थात् कक्षा 1 से लेकर 5 मे पढ़ने वाले 6 से लेकर 14 वर्ष के बच्चों को पढ़ाने हेतु जरुरी कौशल, ज्ञान और योग्यता प्राप्त करने के लिए किया जाता है जिसे ” राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (National Council for Teacher Education – NCTE) “ द्धारा मान्यता प्रदान किया गया है।

D.El.Ed करने के बाद टीचर कैसे बनें? (D.el.ed Karne ke bad teacher kaise bane)

अगर आपने D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) कर लिया है और अब सरकारी या प्राइवेट स्कूल में टीचर बनना चाहते हैं, तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

1️⃣ सरकारी स्कूल में टीचर बनने के लिए

स्टेप 1: CTET या STET परीक्षा पास करें

👉 CTET (Central Teacher Eligibility Test) या STET (State Teacher Eligibility Test) पास करना जरूरी है।
👉 ये परीक्षा पास करने के बाद आप सरकारी स्कूलों में 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने के योग्य हो जाते हैं।
👉 CTET राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है और STET राज्य स्तर पर आयोजित होती है

📌 CTET/STET के लिए पात्रता:

D.El.Ed पूरा होना चाहिए
कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए (आरक्षित वर्ग को छूट मिलती है)

स्टेप 2: सरकारी शिक्षक भर्ती परीक्षा दें

👉 जब राज्य सरकार या केंद्र सरकार शिक्षक भर्ती निकालती है, तो उसमें आवेदन करें।
👉 D.El.Ed + CTET/STET पास होने के बाद आप प्राथमिक शिक्षक (Class 1-5) के लिए योग्य होते हैं।
👉 कुछ राज्यों में काउंसलिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल सेलेक्शन होता है।

 Advantages & Deled Course Benefits?

अब यहां पर हम, आपको कुछ बिंदुओं की मदद से डीएलएड कोर्स करने से प्राप्त होने वाले लाभों सहित फायदों के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से है –

  • डीएलएड कोर्स के तहत डी.एल.एड. से प्रशिक्षित शिक्षक, बाल मनोविज्ञान, शिक्षण विधियों, पाठ्यक्रम विश्लेषण और मूल्यांकन के क्षेत्र में ज्ञान प्रदान किया जाता है ताकि अभ्यर्थी द्धारा पूर्ण रुप से बच्चोें के शैक्षणिक और सर्वांगिन सतत विकास मे योगदान दिया जाता है,
  • शिक्षण क्षेत्र मे डीएलएड कोर्स मुख्यतौर पर एक प्रोफेशनल कोर्स माना जाता है जिसे अभ्यर्थियों द्धारा शिक्षण क्षेत्र मे पेशेवर के तौर पर  करियर बनाने हेतु किया जाता है,
  • सभी युवा व अभ्यर्थी आसानी से डीएलएड कोर्स करके TET (Teacher Eligibility Test) पास करके सरकारी शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं
    सरकारी और निजी स्कूलों, सरकारी संस्थानों, एनजीओ, और शिक्षण-कोचिंग केंद्रों मे करियर बनाने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकते है आदि।

Deled Course – जाने क्या है इस कोर्स की प्रमुख व मुख्य बातें?

अब हम, आपको कुछ बिंदुओं की मदद से डीएलएड कोर्स की प्रमुख बातों के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Deled Course को सभी अभ्यर्थी जिन्होने साईंस, आर्ट्स या कॉमर्स से 12वीं पास (Science, Arts, Commerce) किया है वे कर सकते है,
  • अलग – अलग राज्यो में या कहें कि, कुछ राज्यो में, Deled Course मे दाखिला लेने हेतु ” संयुक्त प्रवेश परीक्षा “ का आयोजन किया जाता है,
  • कोर्स की फीस की बात करें तो यह कहा जा सकता है कि,Deled Course की फीस B.Ed की तुलना मे कम होता है,
  • सभी अभ्यर्थी यदि Deled Course पास  करने के बाद टीईटी पेपर-1 या पेपर-2 या दोनों को पास कर लेते है तो वे  प्राथमिक शिक्षक के तौर पर भर्ती पाने हेतु अप्लाई कर सकते है,
  • Deled Course करने के बाद सभी युवा आसानी से प्राईवेट संस्थान मे शिक्षक के तौर पर करियर बनाने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकते है।

Deled Course Eligibility? / डीएलएड कोर्स मे दाखिला लेने हेतु क्या योग्यता चाहिए?

यहां पर हम, कुछ बिंदुओं की मदद से Deled Course मे दाखिला लेने हेतु जरुरी योग्यता के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • deled course qualification: Deled Course मे दाखिला लेने हेतु बेहद जरुरी है कि, सभी आवेदको ने, मान्यता प्राप्त संस्थान से आर्ट्स, कॉमर्स या साईंस स्ट्रीम से कम से कम 50% अंको के साथ 12वीं पास किया हो,
  • Deled Course मे दाखिला लेने के हेतु आरक्षित वर्ग के आवेदको को अंको मे छूट दिए जाने का प्रावधान है जो कि, अलग – अलग राज्य सरकार द्धारा निर्धारित है,
  • साथ ही साथ आपको बता दें कि, यदि आपने ऊर्दू शिक्षण संस्थान से कम से कम 50% अंको से 12वीं पास करने वाले अभ्यर्थी भी Deled Course मे दाखिला हेतु अप्लाई कर सकते है,
  • सभी दिव्यांग अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंको मे पूरे 5% अंको की छूट प्रदान की जाएगी और
  • deled course age limit: अन्त में, आवेदको की आयु  जनवरी, 2025 मे कम से कम 17 साल होनी चाहिए आदि।

D.El.Ed Course Fees Structure

फीस का प्रकार फीस का विवरण
Tuition Fee (INR) प्रथम वर्ष की फीस

  • ₹ 60,000

द्धितीय वर्ष की फीस

कुल फीस 

  • ₹ 1,20,000 रुपय
Registration Fees One Time (INR) प्रथम वर्ष की फीस

  • ₹ 500

द्धितीय वर्ष की फीस

कुल फीस प्रथम वर्ष की फीस

  • ₹ 60,500

द्धितीय वर्ष की फीस

  • ₹ 60,000

कुल फीस

  • ₹ 1,20,500 रुपय
नोट – राज्य और शिक्षण संस्थान के अनुसार, फीस अलग – अलग हो सकता है।

Job Profiles After Diploma in Elementary Education Degree Course:

यहां पर हम, आपको डी.एल.एड कोर्स कनरे के बाद कुछ हाई सैलरी जॉब / करियर ऑप्शन्स  के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • Assistant Teacher,
  • Primary School Teacher,
  • Resource Teacher,
  • Education Consultant,
  • Curriculum Developer,
  • Educational Administrator,
  • Tutor or Private Instructor और
  • Education Researcher आदि।

Deled Course मे कितने सेमेस्टर होते है और इसका क्या पाठ्यक्रम / सेलेबस होता है?

  • Deled Courseसबसे पहले हम, आपको बता देना चाहते है कि, Deled Course मुख्यतौर पर 2 साल का फुल टाईम डिप्लोमा कोर्स होता है जिसमे कुल 4 सेमेस्टर होते है  जिसका पूरा पाठ्यक्रम / सेलेबस कुछ इस प्रकार से हैं –
    विषय का नाम / Name of the Subject पाठ्यक्रम का विवरण / Point Wise Detailed Syllabus
    DElEd Syllabus for General Hindi
    • संधि: प्रकार सहित,
    • समास – रचना और प्रकार सहित,
    • संक्षेपणः अनेक तरह के गद्यावतरणों के संक्षेपण से संबद्ध अभ्यास,
    • पारिभाषिक एवं तकनीकी शब्दः उदाहृत वाक्यों में व्यवहृत शब्दों से ऐसे शब्दों की पहचान,
    • मुहावरे और लोकोक्तियाँ :   वाक्य-प्रयोग, वाक्य-शुद्धि, पदबंध, वाच्य एवं उनके भेद, वाक्य-प्रकार
    • साहित्यशास्त्रः शब्द-शक्तिः व्यंजना,
    • अलंकार : अर्थालंकार-उपमा, रूपक, उत्प्रेक्षा, विरोधाभास,
    • छंद प्रमुख वार्णिक छंद, काव्य-गुण, रस आदि।
    DElEd Syllabus for General English
    • Reinforcement of items like:
      • Sequence of Tenses in Connected Speech
      • Reported speech in extended texts
      • Use of non-finite
      • Passive Voice
      • Punctuation marks (Semicolon, Colon, Dash, hyphen, parenthesize or use of brackets and exclamation mark)
      • Preposition
      • Synthesis using the cohesive device
    • Phrases and idioms including phrasal verbs and prepositional phrases
    • Clauses: Conditional Clauses
    • Subject- Verb Agreemen
    DElEd Syllabus for Mathematics
    • Number Pattern
    • Algebra
    • Quadratic Equations
    • Business Mathematics – CI,SI, Discount
    • Geometry 2 D and 3D
    • Area Measurement
    • Statistics
    • Trigonometry
    DElEd Syllabus for Science
    • Plant and Animal reproduction
    • Evaporation
    • Solid, Liquid, Gas
    • Elements, Compounds, and Mixtures
    • Diversity in Animals and Plants
    • Cell
    • Human Body
    • Function of Plant and Animal Tissue
    • Bacteria, Virus
    • Velocity
    • Forces and Motion
    • Work, Energy and Power
    • Principle of Archimedes
    • Sound
    • Natural Resources
    • Air, Water and Soil Pollution
    • Acid, Base and Salt
    • Our Environment
    • Nutrition
    • Genetic and Evolution
    • Electric Circuit
    • Magnet
    • Light
    • Heat
    DElEd Syllabus for Social Studies
    • History
    • Geography
    • Political
    • Social
    DElEd Syllabus for Logical & Analytical Reasoning
    • Analogy, Classification, Series, Coding-Decoding, Blood Relations, Direction Sense Test, Logical Venn Diagrams, Alphabet Test, Sitting Arrangements, Mathematical Operations, Arithmetical Reasoning, inserting the Missing Character, Number, Ranking and Time, Sequence Test, Eligibility Test.
    • Syllogism, Statement and Arguments, Statement And Assumptions, Statement and Courses of Action, Statement and Conclusions, Deriving Conclusion, Assertion and Reason, Punch lines, Situation Reaction Tests, Cause and Effect, Analytical Reasoning

Deled Course – जाने क्या है पूरा एग्जाम पैर्टन?

विषय का नाम एग्जाम पैर्टन
सामान्य हिंदी व ऊर्दू कुल प्रश्न

  • 25

कुल अंक

  • 25
गणित कुल प्रश्न

  • 25

कुल अंक

  • 25
विज्ञान कुल प्रश्न

कुल अंक

  • 20
सामाजिक विज्ञान कुल प्रश्न

  • 20

कुल अंक

  • 20
सामान्य अंग्रेजी कुल प्रश्न

  • 20

कुल अंक

  • 20
Logical & Analytical reasoning कुल प्रश्न

  • 10

कुल अंक

  • 10
कुल कुल प्रश्न

  • 120

कुल अंक

  • 120

Deled Course Selection Process क्या होता है?

  • यहां पर हम, आपको बता देना चाहते है कि, डी.एल. एड एंट्रेंस एग्जाम में उनकी योग्यता के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जाता है, जिसमें वे अपनी च्वॉइस के कॉलेज चुन सकते हैं,
  • आवंटित संस्थान मिलने के बाद, छात्रों को अपने कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा, एडमिशन शुल्क का भुगतान करना होगा और अन्य एडमिशन औपचारिकताओं को पूरा करना होगा।

Deled Course – Admission Process क्या होता है?

बिहार D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) कोर्स में दाखिला हेतु आवेदन प्रक्रिया को आसान भाषा में समझाते हैं:

1. आवेदन फॉर्म भरना:

  • सबसे पहले, आपको बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर D.El.Ed के लिए आवेदन फॉर्म भरना होता है।
  • फॉर्म में आपकी व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा की जानकारी, और अन्य जरूरी चीज़ें भरनी होती हैं।

2. दस्तावेज़ अपलोड करना:

  • आवेदन करते वक्त, आपको कुछ जरूरी दस्तावेज़ जैसे 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र (अगर जरूरी हो), और अन्य दस्तावेज़ अपलोड करने होते हैं।

3. आवेदन शुल्क भरना:

  • फॉर्म भरने के बाद, आपको एक छोटा सा शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होता है। ये शुल्क भरने के बाद ही आपका आवेदन फॉर्म पूरी तरह से जमा होता है।

4. मेरिट लिस्ट जारी होना:

  • आवेदन करने के बाद, बिहार बोर्ड एक मेरिट लिस्ट जारी करता है, जो आपकी 10वीं और 12वीं की अंकों के आधार पर तैयार होती है।
  • अगर आपका नाम मेरिट लिस्ट में है, तो आप काउंसलिंग के लिए योग्य होते हैं।

5. काउंसलिंग और कॉलेज का चयन:

  • काउंसलिंग के दौरान, आपको उस कॉलेज का चयन करना होता है, जहाँ आप पढ़ाई करना चाहते हैं।
  • काउंसलिंग में मौजूद रहने पर, आपको कॉलेज में सीट मिलती है।

6. दस्तावेज़ सत्यापन:

  • काउंसलिंग के बाद, कॉलेज में दस्तावेज़ों की जांच की जाती है, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि आपने सही जानकारी दी है।

7. दाखिला लेना:

  • जब आपका दस्तावेज़ सत्यापित हो जाता है, तब आपका D.El.Ed कोर्स में दाखिला हो जाता है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत और आखिरी तिथि।
  • मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख।
  • काउंसलिंग की तारीखें।

D.El.Ed के बाद कौन सा कोर्स करें? (d.el.ed ke baad kaun sa course hota hai )

अगर आपने D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) कर लिया है और सोच रहे हैं कि आगे क्या करें, तो आपके पास कई ऑप्शन हैं।

1️⃣ B.Ed (Bachelor of Education)

  • अगर आप टीचर बनना चाहते हैं, तो B.Ed सबसे अच्छा विकल्प है।
  • यह 2 साल का कोर्स है, जिसे करने के बाद आप 6वीं से 12वीं तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं
  • कई सरकारी स्कूलों में टीचर बनने के लिए B.Ed जरूरी होता है

2️⃣ ग्रेजुएशन (BA, B.Sc, B.Com)

  • अगर आपने 12वीं के बाद सिर्फ D.El.Ed किया है और आगे पढ़ाई करना चाहते हैं, तो BA, B.Sc, या B.Com कर सकते हैं।
  • ग्रेजुएशन करने के बाद B.Ed भी कर सकते हैं, जिससे आपके करियर के और भी अच्छे मौके बनेंगे।

3️⃣ CTET / STET की तैयारी

  • अगर आप सरकारी स्कूल में टीचर बनना चाहते हैं, तो CTET या STET जैसी परीक्षाएं पास करनी होंगी।
  • D.El.Ed करने के बाद आप 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए पात्र हो जाते हैं

4️⃣ NTT / PTT (नर्सरी या प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग)

  • अगर आप छोटे बच्चों को पढ़ाने में रुचि रखते हैं, तो Nursery Teacher Training (NTT) या Primary Teacher Training (PTT) कर सकते हैं।
  • इससे आपको प्राइवेट स्कूलों में अच्छी जॉब मिलने के चांस बढ़ जाते हैं

5️⃣ Special Education Course

  • अगर आप स्पेशल बच्चों (जिन्हें सीखने में कठिनाई होती है) को पढ़ाना चाहते हैं, तो Special Education Course कर सकते हैं।
  • इससे आपको सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों में जॉब के अच्छे मौके मिलेंगे

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से पूरी  रिपोर्ट की जानकारी प्रदान की ताकि आप पूरी – पूरी रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकें।

सारांश

प्राथमिक शिक्षक के तौर पर करियर बनाने का सपना देखने वाले सभी युवाओं को हमने आपको विस्तार से Deled Course के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से कोर्स के प्रमुख बिंदुओं की जानकारी प्रदान की ताकि आप पूरे – पूरे कोर्स का लाभ प्राप्त कर सकें तथा

अन्त, आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपसे उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगें।

क्विक लिंक्स

Join Our Telegram Group Website

FAQ’s – Deled Course

What is the DLED course?

Diploma in Elementary Education (D.El.Ed) programme is a specifically designed package for inservice untrained teachers working in primary/ upper primary schools of different states of the country.

Is d el ed equal to b ed?

No, they are not equivalent. While, students can pursue B.Ed only after graduation, DElEd can be pursued only after Class 12th

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

अरुणोदय सरकार

पिछले 6 व अधिक सालों से जीवित, सजीव, बेबाक और ठोस लेखनी की छाप छोड़ते आये अरुणोदय सरकार, जिला बेगुसराय, बिहार के रहने वाले है। दिल्ली विश्वविघालय से B.A ( Prog ) और इग्नू से राजनीतिक विज्ञान में M.A करने के बाद आजकल बेगुसराय, बिहार मे रहते हुए स्वतंत्र लेखन कार्य के प्रति प्रतिबद्ध व समर्पित है। सरकारी नौकरी, प्राईवेट नौकरी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, सरकारी योजना, सरकार की नई नीतियों व योजनाओं सहित अन्य सभी विषयों पर गंभीर, जुझारू और आलोचनात्मक / समीक्षात्मक लेखनी के लिए अरुणोदय सरकार कई बार विवादों का शिकार होते हुए निडरतापूर्वक लेखन करने के लिए जाने जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *