CUET UG Admission 2026: Online Application Started for Undergraduate Courses – Check Dates, Eligibility, Exam Pattern & Apply Link

CUET UG Admission 2026: अगर आपने भी 12वीं (सेकंडरी) कक्षा पूरी की है और अब आप सेंट्रल यूनिवर्सिटी से अलग-अलग विषयो में अंडर ग्रेजुएशन (UG) की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर आ गई है। आपको बता दें कि National Testing Agency (NTA) ने आज यानि 03 जनवरी 2026 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर CUET UG 2026 के लिए एक अधिसूचना जारी की है। जिसमें Common University Entrance Test for Under Graduate (CUET UG) के लिए 12वीं पास छात्रों से आवेदन मांगे हैं।

BiharHelp App

जो भी छात्र इस परीक्षा के माध्यम से सेंट्रल यूनिवर्सिटी या अन्य यूनिवर्सिटी में UG कोर्स के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं उनको यह CUET UG एग्जाम देना होगा। National Testing Agency (NTA) ने इस CUET UG 2026 की परीक्षा के लिए 03 जनवरी 2026 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आप भी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप 30 जनवरी 2026 तक NTA की अधिकारी वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

CUET UG Admission 2026

इस लेख में हम आपको CUET UG Admission 2026 की पूरी जानकारी देंगे, जैसे महत्वपूर्ण तारीखें, आवेदन की फीस, आवेदन करने लिए योग्यता, परीक्षा पैटर्न और आवेदन की पूरी प्रक्रिया आदि। साथ ही आपको लेख के अंत में फॉर्म भरने के लिए डायरेक्ट लिंक भी देंगे। जिससे आप सीधे आवेदन कर सकते हैं।

CUET UG Admission 2026: Overview

Particulars Details
Organization National Testing Agency (NTA)
Exam Name Common University Entrance Test (UG) – 2026
Purpose Admission to UG Programmes in Central and Participating Universities
Application Start Date 03 January 2026
Last Date to Apply 30 January 2026 (up to 11:50 PM)
Last Date for Fee Payment 31 January 2026 (up to 11:50 PM)
Exam Date Between 11 – 31 May 2026 (tentative)
Application Mode Online
Official Website cuet.nta.nic.in , www.nta.ac.in
Helpline Number +91-11-40759000, e-mail: cuet-ug@nta.ac.in

CUET UG Admission 2026 Notification Details

अगर आप भी अपनी 12वीं के बाद CUET UG 2026 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। और इस CUET UG एग्जाम की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं, तो आपका हमारे इस लेख में स्वागत है। आपको बता दें कि NTA ने CUET UG 2026 की एडमिशन के लिए आज यानि 03 जनवरी 2026 को एक नोटिस जारी किया है। जिसमें आवेदन की तिथियों की पूरी जानकारी दी है और आज से ही आवेदन भी शुरू कर दिए हैं। अगर आप भी अपनी 12वीं के बाद Center University से Under Graduation करना चाहते हैं तो आप CUET UG 2026 के लिए 30 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

नोटिफिकेशन में इस एग्जाम की तिथि भी बताई गई है यह एग्जाम मई 2026 में होने वाला है, जो अभी तक सम्वाभित (tentative) है। यह परीक्षा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में UG कोर्स में एडमिशन के लिए होती है। इस परीक्षा के बाद CUET UG स्कोर से आप सेंट्रल और अन्य पार्टिसिपेटिंग यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं। CUET UG 2026 अन्य जरुरी जानकारी के लिए लेख को पूरा अंत तक जरूर पढ़े।

Notification image of CUET UG Admission 2026

Also Read…

Important Dates of CUET UG Admission 2026

Events Dates
Notification Release Date 03 January 2026
Online Application Start Date 03 January 2026
Online Application Last Date 30 January 2026 (up to 11:50 PM)
Last Date for Fee Payment 31 January 2026 (up to 11:50 PM)
Correction Window 02 February 2026 to 04 February 2026 (up to 11:50 PM)
City Intimation Slip To be announced later
Admit Card Release To be announced later
Exam Date Between 11 – 31 May 2026 (tentative)
Result Declaration To be announced later

CUET UG Exam क्या है?

CUET UG एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है, जो National Testing Agency (NTA) के द्वारा ली जाती है। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए करवाई जाती है जो अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं। मतलब अगर आप सेंट्रल यूनिवर्सिटी और अन्य यूनिवर्सिटी जो की CUET के अंडर आती हैं उनमें आप UG कोर्स के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको CUET UG एग्जाम पास करना पड़ता है। इस परीक्षा के जरिए आप विभिन्न कोर्स जैसे BA, BSc, BTech, BBA आदि में एडमिशन ले सकते हैं।

CUET UG 2026 Application Fee

Category Application Fee (for up to 03 Subjects) Fees for additional Subjects (Per Subject)
General (UR) ₹1000/- ₹400/- (each)
OBC-NCL / EWS ₹900/- ₹375/- (each)
SC / ST / PwD / Third Gender ₹800/- ₹350/- (each)
Centres outside India ₹4500/- ₹1800/- (each)
नोट: फीस का भुगतान Net Banking, Debit Card, Credit Card, या UPI के जरिए करना होगा।

Eligibility Criteria for CUET UG Admission 2026

CUET UG 2026 में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित योग्यताएं जरूरी हैं:

Educational Qualification

Category Minimum Qualification
All Candidates Passed Class 12 / 10+2 or equivalent examination from a recognized Board
Appearing Candidates (2026) Appearing in Class 12 / 10+2 or equivalent examination in the year 2026

Age Limit

Post Applied For Maximum Age Age Relaxation
All Posts No Age Limit Not Applicable

नोट: CUET UG Admission 2026 के लिए नोटिफिकेशन के अनुसार कोई भी age Limit नहीं रखी गई है।

Exam Pattern for CUET UG 2026

परीक्षा Computer Based Test (CBT) मोड में होगी और इसमें Multiple Choice Questions (MCQs) होंगे। परीक्षा की अवधि 60 मिनट होगी और यह परीक्षा 13 भाषाओं में होगी।

Subjects of the Test 37 विषय हैं, आप नीचे डायरेक्ट लिंक से लिस्ट की pdf डाउनलोड कर सकते हैं।

Part Questions (Total / To Attempt) Marking Scheme / Negative Marking
All Papers 50 Questions (All Compulsory) +5 for correct, -1 for wrong

How to Apply for CUET UG Admission 2026?

CUET UG Admission 2026 के लिए आवेदन करने के लिए आपको cuet.nta.nic.in की वेबसाइट से ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा। इसकी पूरी प्रक्रिया के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले NTA CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।

CUET UG apply option for CUET UG Admission 2026

  • होम पेज पर ही आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर ‘Candidate Activity’ सेक्शन में ‘Registration for CUET(UG)-2026’ की ऑप्शन दिख जाएगी उस पर क्लिक करें।
  • फिर नया पेज ओपन होगा, यहां आपको रजिस्ट्रेशन के लिए ‘New Registration’ पर क्लिक करना होगा।

New Regisration ang login option for CUET UG Admission 2026

  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे नया पेज ओपन होगा, इस भर्ती की डिटेल्स और अप्लाई प्रोसेस दिखेगी, थोड़ा सा नीचे करने पर declaration पर टीक करें और ‘Click Here to proceed’ पर क्लिक करें।

Introduction page for CUET UG Admission 2026

  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपनी डिटेल्स डालें और अपने मोबाइल नंबर / ईमेल ID को verify करें।

Registration form for CUET UG Admission 2026

  • अपनी पूरी जानकारी ठीक से डाले, अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करें। सब चीजें डालने के बाद आपको ‘Registation Number’ और password मिल जाएगा।
  • और जिसके नीचे ही आपको ‘Apply Now’ की ऑप्शन भी दिखेगी उस पर क्लिक करें। या फिर होमपेज पर दिए ‘Already Registered Candidate’ पर जाकर Login कर सकते हैं।
  • फिर username और password से लॉगिन करके फॉर्म भरें। मांगी गई जानकारी को ध्यान से भरें।

Login form for CUET UG Admission 2026

  • आपने जरूरी दस्तावेज अपलोड करें जैसे फोटो जिसका साइज (10 KB – 200 KB, JPG/JPEG) और हस्ताक्षर (10 KB – 50 KB, JPG/JPEG) होने चाहिए। इसके बाद अगर लागू हो तो कैटेगरी सर्टिफिकेट, PwD/PwBD सर्टिफिकेट, या Disability Certificate (50 KB – 300 KB, PDF) भी अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें जो Net Banking, Debit Card, Credit Card, या UPI से जमा होगा। फीस जमा होने के बाद Confirmation Page डाउनलोड करें और प्रिंटआउट रख लें।
  • सभी जानकारी चेक करने के बाद फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट ले लें।

क्विक लिंक्स

Direct Apply Click Here
Official Website Click Here
Direct Link To Download Official Notification Download Now
Information Bulletin Download Now
Biharhelp Official Website Link Visit Now
Join Our Telegram Channel Join Now

FAQs – CUET UG Admission 2026

CUET UG 2026 में कौन-कौन से विषय शामिल हैं?

परीक्षा में 37 विषय हैं: 13 भाषाएं + 23 डोमेन सब्जेक्ट + 1 जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट।

आवेदन की अंतिम तारीख क्या है?

आवेदन की अंतिम तारीख 30 जनवरी 2026 (रात 11:50 बजे तक) है। फीस जमा करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2026 है।

क्या मैं एक से ज्यादा विषयों के लिए आवेदन कर सकता हूं?

हां, एक उम्मीदवार 5 विषयों तक के लिए आवेदन कर सकता है।

क्या PwD/PwBD उम्मीदवारों को कोई विशेष सुविधा मिलेगी?

हां, PwD/PwBD उम्मीदवारों को स्क्राइब और अतिरिक्त समय की सुविधा मिलेगी, बशर्ते वे जरूरी प्रमाण पत्र जमा करें।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *