यदि आप सभी इस आर्टिकल को पढ़ते हैं तो आप लोगों को लगने लगेगा कि किसी भी सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजना का प्रक्रिया पहले से काफी अधिक आसान हो चुका है। किसी भी व्यक्ति लोगों को ना तो लंबी कतार में खड़ा होना पड़ेगा ना हीं डाकघर दौड़ने की आवश्यकता है जी हां बिल्कुल सही सुन पा रहे हैं क्योंकि अब आप सभी लोग घर बैठे कूरियर आसानी से कर सकते हैं जिसकी पूरी पूरी जानकारी इस पोस्ट के द्वारा दी जाएगी।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Courier Kaise Kare Ghar Se In 2025 : Overview
| Name Of The App | Delhivery Direct Courier App |
| Name Of The Article | Courier Kaise Kare Ghar Se In 2025 : Ghar Baithe Courier Kaise Kare In 2025 |
| Mode | Online |
| Type Of Article | Latest.Update |
| Full Details Information | Please Read This Article Completely |
किसी भी सामान को घर से कूरियर करने का आसान तरीका क्या है? : Ghar Se Courier Kaise Kare
Courier Kaise Kare Ghar Se In 2025 – दोस्तों यदि आप सभी लोग किसी भी सामान को एक जगह से दूसरे जगह भेजना चाहते हैं तो कहीं अब जाने की जरूरत नहीं है, तमाम व्यक्ति लोग सभी सामान रिश्तेदार, दोस्त या ग्राहक तक घर बैठे पहुंचा सकते हैं। जिसके लिए सिर्फ और सिर्फ एक स्मार्टफोन तथा इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था एवं भरोसेमंद कूरियर एप्लीकेशन की जरूरत होती है।
जिसके कारण हम आज के इस आर्टिकल के माध्यम से जानने वाले हैं की डिलीवरी डायरेक्ट कूरियर एप्लीकेशन की मदद से एक जगह से दूसरे जगह सामान भेजने की पूरी प्रक्रिया क्या है? तो धैर्यपूर्वक पोस्ट को अंत तक पढ़े।
Read Also
- 5 स्टेप में शुरू करें Food Waste Composite Business और Zero Waste से कमाएं हजारों
- Best Course After Post Graduation: Top-Rated Courses for High-Salary Jobs and Career Security in 2025
- DGO Course Details 2025: Eligibility, NEET-PG Test, Admission, Fees, Salary & Top Colleges – DGO Ultimate 2025 Guide to Success
- कमाल के Used Textile Business Ideas – पुराने कपड़ों से शुरू करें जीरो वेस्ट बिजनेस (₹5000) में
सामान को भेजने से पहले ध्यान देने वाली महत्वपूर्ण बातें : Apne Ghar Se Courier Kaise Karen
- कागज, बॉक्स या कार्टून के द्वारा सामान बहुत अच्छे से पैक करना है।
- जो सामान टूटने वाला है उसको ट्रांसपोर्ट के क्षति से बचने हेतु डबल पैकिंग करना है।
- गैर कानूनी या वर्जित सामान भेजने से बचना है।
Delhivery Direct: Courier App से Courier Kaise Kare
एप्लीकेशन इंस्टॉल करें :-
- सर्वप्रथम तो आपको अपने डिवाइस के Play Store या App Store पर आ जाना है।
- आ जाने के बाद Direct Delivery Courier App टाइप करके सर्च कर लेना है।

- जिसके बाद Install Delhivery app कर लेना है।
- अब आप लोगों को यह एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
एप्लीकेशन लॉगिन करें:
- एप्लीकेशन डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाने के बाद ओपन जैसे ही करते हैं तो नया पेज में मोबाइल नंबर भरना है।

- मोबाइल पर प्राप्त हुआ ओटीपी दर्ज करके एप्लीकेशन में लॉगिन करना है।
- फिर इंटरफेस कुछ इस प्रकार से नजर आयेगा :-

- अब एप्लीकेशन में प्रत्येक अनुमति को Allow कर देना है।
कूरियर भेजने की प्रक्रिया अब शुरू करें:

पिकप ऐड्रेस (जहां से सामान उठाना है) दर्ज करें:
- एप्लीकेशन के डैशबोर्ड पर आ जाना है।
- तथा “Send A Package” नामक ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

- “Pickupe Address” विकल्प पर चले जाना है।
- “Add New Address” ऑप्शन का चयन करना है।

- नया पेज में तमाम लोगों को नाम, चालू मोबाइल नंबर, पुरी ऐड्रेस, पिन कोड, इत्यादि व्यक्तिगत विवरण को भरना है।
- भरे गए सभी एड्रेस सही है यह सुनिश्चित करना है,
- ऐसा इसलिए क्योंकि सामान यहीं से उठाया जाएगा।
- दिए गए ऐड्रेस होम या ऑफिस है इसका चयन कर लेना है।
डिलीवरी एड्रेस (जहां सामान पहुंचाना है) दर्ज करें:
- अब Add Delivery Address बटन का चयन कर लेना है।

- जिस व्यक्ति को सामान भेजना चाहते हैं,
- उनका पूरा नाम, चालू मोबाइल नंबर, सामान भेजने का पूरी एड्रेस अच्छी तरह से भरना है।
- दिए गए ऐड्रेस होम या ऑफिस है इसका चयन कर लेना है।
दर्ज किए गए दोनों एड्रेस कंफर्म करें:
- डिस्प्ले के स्क्रीन पर पिक अप तथा डिलीवरी दोनों एड्रेस दिखने लगेगा।
- दर्ज किया गया दोनों एड्रेस का अच्छी तरह से जांच कर लेना है।
- सभी जानकारी सही पाए जाने पर Next बटन पर क्लिक कर देना है।

पैकेज का जानकारी अच्छी तरह से दर्ज करें:
- एप्लीकेशन आपसे पूछने वाला है कि,

- आप क्या भेजना चाह रहे हैं?
- बैग, बॉक्स, कार्टून लैपटॉप, बैग, किताब इत्यादि में से सामान किस प्रकार का है।

- ऊपर दिए गए कैटिगरी में से कोई सामान नहीं है तो Other ऑप्शन का चयन कर लेना है।
- और सामान का नाम दर्ज कर देना है।
- एप्लीकेशन में सामान का साइज तथा वजन भी दर्ज करना है।

डिलीवरी स्लॉट तथा फीस :
- कब सामान पिकअप करना है इस प्रकार का सवाल एप्लीकेशन आपसे पूछने वाला है।
- तो आपको समय के साथ ही साथ दिन का चयन करना होगा।

- चयन किए गए आधार पर एप्लीकेशन के द्वारा डिलीवरी फीस दिखाया जाएगा यह दूरी वजन तथा टाइमिंग पर निर्भर करता है।
- यदि इसमें आपका सहमति है तो बुकिंग कंफर्म करें।

ऑनलाइन भुगतान एवं बुकिंग कंफर्म करें :
- आप लोगों के सामने भुगतान का कई सारे विकल्प, जैसे डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यूपीआई दिखेगा तो अपने आवश्यकता अनुसार एक विकल्प का चयन करना है।

- और ऑनलाइन के द्वारा पेमेंट जमा कर देना है।
- यह जमा करते ही आपका ऑर्डर बुक कंफर्म हो जाएगा।

- अंत में डिलीवरी बॉय दरवाजे पर आने वाला है तथा सामान ले जाने वाला है।

ऑनलाइन ऑर्डर ट्रेक कैसे करें:
- दोस्तों आप सभी ट्रैकिंग आईडी या ऑर्डर आईडी के जरिए अपनी कूरियर की स्थिति को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।

- ट्रैक के जरिए पता लगा सकते हैं कि पार्सल कहां तक पहुंचा है और कब तक निर्धारित स्थान पर पहुंच जाएगा।
कौन सा सामान घर बैठे भेज कर सकते हैं : Courier Kaise Kare Ghar Se In 2025
- किताबें तथा कपड़े,
- मोबाइल, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स,
- किचन के सभी आइटम्स,
- गिफ्ट जैसे सभी आइटम्स,
- कागजात (दस्तावजे)
- कुछ शर्तों के अंतर्गत दवाइयां भी भेजा जा सकता है।
महत्वपूर्ण सावधानियां : Courier Kaise Kare Ghar Se In 2025
- सामान को अच्छे से मजबूत पैक करना है।
- राशिद या डिजिटल स्लिप डिलीवरी से पहले जरूर प्राप्त करना है।
- गलत या प्रतिबंधित वस्तु नहीं भेजना है।
- बुक करते वक्त संपूर्ण जानकारी सही दर्ज करना है।
निष्कर्ष
दोस्तों अभी के इस वर्तमान समय में लगभग अधिकतर चीज ऑनलाइन हो चुका है। आप सभी लोग चाहे तो कूरियर भी ऑनलाइन के जरिए भेज सकते हैं जिसके लिए पूरी प्रक्रिया इस ब्लॉग के माध्यम से समझाया गया है।
जिसे पढ़कर ऑनलाइन घर बैठे कूरियर भेजना आसान हो जाएगा, तथा अंत में बताते चले कि इस ब्लॉग को आप पढ़ चुके हैं तो अपने ग्रुप में जरूर साझा करें।
Important Link
FAQs – Courier Kaise Kare Ghar Se In 2025
कूरियर कैसे करें घर से 2025 में?
Direct Delivery Courier App की मदद से कूरियर घर से कर सकते हैं।
आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।
Related Posts
- Bihar Daroga (SI) Rejected List 2025: BPSSC Releases Photo & Signature Discrepancy List – Re-upload Documents
- RRB JE Recruitment 2025 (Apply Date Extended): Apply Online for 2569 Junior Engineer, DMS & CMA Posts — Eligibility, Age Limit, Salary & Selection Process
- Bihar Election Result 2025 Live Update: Check Bihar Assembly Election Results Online @results.eci.gov.in
- India Post Self Service Portal: अब घर बैठे करें डाक बुकिंग, डाक विभाग की नई ‘डिजिटल क्लिक एन बुक’ सेवा से आसान हुआ पार्सल भेजना
- Aadhar Card Se Phone Pe Account Kaise Banaye 2025: अब बिना ATM Card के घर बैठे फोन पे अकाउंट बना सकते है, और UPI Pin सेट कर सकते है।
- Bihar Ration Dealer Vacancy 2025 Application Started in September 2025, District-wise Full Vacancy Details, Eligibility & How to Apply for Ration Shop Licence
- UPPSC Assistant Professor Recruitment 2025 – आवेदन तिथि पात्रता और कैसे करें आवेदन
- RRB NTPC Result 2025 Date: Check Expected Cut Off, Merit List, Scorecard Download Link @rrbapply.gov.in
- CG Vyapam Amin Vacancy 2025: आवेदन तिथि, वैकेंसी, परीक्षा की तारीख, और पात्रता
- Bihar Udyog Vibhag Bharti 2025: BIADA में 71 पदों पर भर्ती, 27 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन | योग्यता, आयु सीमा, सैलरी व चयन प्रक्रिया
