Clinical Radiologist 2024: Career Guide, Courses, After 12th, Eligibility, Colleges, Jobs, Scope, Salary 2024

Clinical Radiologist kaise bane: यदि आपका सपना Clinical Radiologist बनने का है तो आपके लिए हमारा आर्टिकल काफी मददगार साबित हो सकता है क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको Clinical Radiologist kaise bane उसके बारे में डिटेल जानकारी प्रदान करेंगे जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि मेडिकल क्षेत्र में करियर के कई विकल्प मौजूद है और आने वाले दिनों में इसमें नौकरी की असीम संभावना है यही वजह है कि वह का रुझान विशेष तौर पर जो साइंस की पढ़ाई करते हैं वह मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बना चाहते हैं।

BiharHelp App

Clinical Radiologist 2024

ऐसे में जो भी युवा अपना भविष्य, Clinical Radiologist क्या फील्ड में बनाना चाहता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की क्लीनिकल रेडियोलॉजिस्ट का मतलब होता है कि ऐसे डॉक्टर जो कंप्यूटर के माध्यम से व्यक्ति को कौन सा गंभीर बीमारी है उसके बारे में पता लगते हैं इसलिए यदि आप भी क्लीनिकल रेडियोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं तो हमारा आर्टिकल पूरा ध्यान से पढ़ेंगे-

Read Also – Engineering Courses After 10th: 10वीं के बाद करना चाहते है इंजीनियरिंग की पढ़ाई तो ये है आपके लिए बेस्ट कोर्स, जाने कैसे मिलता है दाखिला?

Clinical Radiologist kaise bane – Overview

Article Name Career In Clinical Radiologist
Article Type Career
Qualification 12th
Average Salary 2 lakh – 4 lakh
Year 2024

Clinical Radiologist kya hai

जब किसी व्यक्ति को कोई गंभीर चोट लग जाती है तो उसे चोट का पता लगाने के लिए डॉक्टर कई प्रकार के टेस्ट कमेंट करते हैं ऐसे में उन टेस्ट को जो व्यक्ति करता है उन्हें हम लोग के निकल रेडियोलॉजिस्ट करते हैं यह प्रकार का एक्सपर्ट चिकित्सक होता है जो शरीर के अंदर छिपी अंदरूनी बीमारी का पता लगाने का काम करता है इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति को कोई गंभीर चोट लग जाए तो वह चोट कितना घातक है उसके बारे में पता लगाने का काम भी क्लीनिकल रेडियोलॉजिस्ट के द्वारा किया जाता हैं।

Clinical Radiologist लोगों के एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, कंप्यूटेड टोमोग्राफी (सीटी), एमआरआई, पॉज़िट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (पीईटी) इत्यादि  टेस्ट के माध्यम से रोगी के अंदर किस प्रकार की गंभीर बीमारी है उसका पता लगते हैं। Clinical Radiologist ह्रदय रोगियों की मेडिकल संबंधित सहायता और  डिसीजन लेने में उनकी सहायता करते हैं ताकि हृदय संबंधित बीमारी से पीड़ित रोगी अपना उपचार अच्छी तरह से करवा सके

 Clinical Radiologist Main Work

क्लीनिकल रेडियोलॉजिस्ट कौन-कौन से प्रमुख काम करते हैं उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

  • अल्ट्रासाउंड करना
  • एक्सरे करना
  • सीटी स्कैन
  • एमआरआई करना
  • सीटी या एमआरआई के साथ पॉज़िट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी
  • ऑप्टिकल इमेजिंग
  • फ्लोरोस्कोपी करना
  • मैगनेटिक रेजोनेंस इमेजिंग टेस्ट करना
  • एंजियोग्राफी टेस्ट करना




Clinical Radiologist Skills

एक सफल क्लीनिकल रेड लिस्ट बनने के लिए आपके अंदर कुछ विशेष प्रकार के स्किल होने जरूरी है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

  • रिटेन और कम्युनिकेशन स्किल
  • मरीजों के रिकार्ड्स मेंटेन करना
  • सतर्कता, धैर्य
  • , हार्डवर्किंग होना
  • मशीनों की नॉलेज और रख रखाव की जिम्मेदारी
  • एक्स- रे करते समय रेडियो एक्टिव किरणों से बचाव करना
  • रेडियोग्राफिक उपकरणों की देखभाल करना
  • मशीनों की देखभाल करना
  • किरणों का साइड इफेक्ट न हो, उसके बारे में मरीज को जानकारी देना
  • डाक्टर्स के निर्देश का पालन करना
  • हर समय काम करने के लिए तैयार रहना
  • मरीज को समझने की क्षमता
  • टेक्नोलाॅजी फ्रैंडली

Clinical Radiologist bane ke liye Eligibility

क्लीनिकल रेडियोलॉजिस्ट बनने के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वींं साइंस (पीसीबी) स्ट्रीम से अभ्यर्थी का पास होना जरूरी है इसके अलावा हम आपको बता दें कि  Neet Score की भी जरूर कुछ-कुछ संस्थानों में मांगी जाती है होगा। विदेश में कुछ यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के लिए SAT or ACT एग्जाम भी पास करना होगा। इंग्लिश लैंग्वेज की दक्षता के लिए TOEFL/IELTS/PTE/Duolingo English test अभ्यर्थी का पास होना जरूरी है तभी जाकर आपको विदेश के संस्थानों में एडमिशन मिल पाएगा

Read Also – Top 5 Easiest Courses of India: 12वीं के बाद करना चाहते है सबसे आसान कोर्स तो ये है टॉप 5 कोर्सेज जो आपको डिग्री के साथ दिलायेगें हाई सैलरी जॉ़ब

Clinical Radiologist kaise bane

Clinical Radiologist Course List

  • Post Graduate Diploma in diagnostic and imaging science
  • Sc(Hons.)in Medical Radiotherapy Technology
  • BSc Medical Radiography and Imaging Technology
  • Post Graduate Diploma in Radiotherapy Technology
  • PG Diploma in Radiology
  • Certificate in Radiography
  • Diploma in Radio-diagnostic Technology
  • Certificate in Radio-diagnostic
  • Diploma in Radiography and Radiotherapy
  • Diploma in Radiodiagnosis (DMRD)
  • Certificate in Radiology Assistant
  • Post Graduate Diploma in Radio-diagnosis and Imaging Sciences
  • Post Graduate Diploma in X-ray Radiography and Ultrasonography
  • MSc Radiology
  • MSc Medical Radiation Physics
  • Master of Magnetic Resonance Technology
  • Certificate in Radiography and Imaging Technology
  • Certificate in Ultrasonography
  • Certificate in Radiology Assistant
  • Master of RadioPharmaceutical Science
  • Master of Medical Radiation –Nuclear Radiation
  • PGD ​​in Radiotherapy Technology
  • PGD ​​in X-ray Radiography
  • PGD ​​in UltraSonography




Top Indian Institute for clinical Radiologist Courses

  • एम्स दिल्ली
  • किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
  • डी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, दिल्ली
  • इरा मेडिकल कॉलेज, लखनऊ
  • बीआरडी मेडिकल, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
  • टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई.
  • मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल, कोलकाता,
  • अपोलो इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटल
  • संजीविनी इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल कोर्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस 2, चंडीगढ़
  • क्रिश्चियन मेडिकल स्कूल, वैल्लूर, तमिलनाडू
  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
  • मेडिकल कालेज, पटियाला, पंजाबचेन्नई, तमिलनाडु
  • रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज, बरेली
  • तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद
  • दरभंगा मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल, दरभंगा,
  • बीजे मेडिकल कॉलेज, गुजरात
  • क्रिश्चियन कॉलेज, बैंगलोर
  • SRMCRI चेन्नई – श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट
  • ब्रेनवेयर यूनिवर्सिटी, कोलकाता
  • यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस ऐंड
  • बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, बरेली
  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पटियाला

Read Also – Remote Job Websites In India: क्या आप भी घर बैठे रिमोट जॉब करके लाखों की कमाई करना चाहते है तो ये है टॉप 5 रिमोट जॉब्स देने वाली वेबसाइट्स लिस्ट

Top Foreign Institute for Clinical Radiologist Courses

विदेश में से यदि आप क्लीनिकल  रेडियोलॉजिस्ट का कोर्स करना चाहते हैं तो कई प्रकार के बेहतरीन संस्थान विदेश में स्थित है जिसका विवरण नीचे दे रहे हैं

  • सेंट्रल क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी
  • सैलफोर्ड यूनिवर्सिटी
  • आरएमआईटी यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी कॉलेज डबलिन
  • क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी कॉलेज कॉर्क
  • कील यूनिवर्सिटी
  • एडिलेड यूनिवर्सिटी
  • कोलंबिया यूनिवर्सिटी
  • बोसटन यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ वाॅशिंगटन
  • यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्साॅस
  • नेशनल काॅलेज ऑफ आयरलैंड
  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर
  • जेम्स कुक यूनिवर्सिटी
  • कर्टिन यूनिवर्सिटी
  • डबलिन सिटी यूनिवर्सिटी
  • कॉनकॉर्डिया कॉलेज

Clinical Radiologist Courses Entrance Exam

यदि आपके निकाल कर रेडियोलॉजिस्ट कोर्स में दाखिला ले रहे हैं तो उसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा तभी जाकर आपका दाखिला हो पाएगा कौन-कौन से एंट्रेंस एग्जाम आपको देने पड़ सकते हैं उसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

  • AIIMS EE
  • JNUEE
  • IPU CET
  • BITSAT
  • BHU PET
  • OUCET
  • Manipal University Radiography Entrance Exam
  • Andhra University Radiography Entrance Exam




Clinical Radiologist Career Option

क्लीनिकल रेडियोलॉजिस्ट कोर्स करने के बाद आपके सामने कौन-कौन से करियर ऑप्शन है तो हम आपको बता दे कि आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में क्लीनिकल  रेडियोलॉजिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं क्योंकि वहां पर उनकी डिमांड से ज्यादा है इसके अलावा आप चाहे तो अपना खुद का भी कोई क्लीनिक खोल सकते हैं जहां पर आप क्लीनिकल रेडियोलॉजिस्ट के  तौर पर काम कर  अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं

Clinical Radiologist Salary

अपनी पढ़ाई क्लीनिकल रेडियोलॉजिस्ट के तौर पर पूरी करने के बाद आप किसी भी  प्राइवेट संस्थान में काम करते हैं तो आपको 20000 से ₹30000 शुरुआती दिनों में सैलरी दी जाएगी इसके अलावा सरकारी संस्थानों में काम करने पर आपकी शुरुआती दिनों में सैलरी ₹1 Lakh  से लेकर 2.5 Lakh रुपए हो तक सकती हैं।

सारांश

अपने सभी स्टूडेटंस् सहित युवाओं को समर्पित इस आर्टिकल मे हमने आपको विस्तार से ना केवल Clinical Radiologist kaise bane  के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से  Clinical Radiologis प्रदान की ताकि आप अपनी योग्यता के अनुसार,  मनचाहा  कोर्स  करके अपने  करियर  को बूस्ट व सिक्योर  कर सकते है तथा

आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपसे उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आय़ा होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को  लाईक, शेयर व कमेंट  करेगें।

क्विक लिंक्स

Join Our Telegram Group Click Here

 

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

sabby

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *