Class 1 to 8 Annual Exam Routine 2025: नमस्कार दोस्तों, बिहार सरकार द्वारा संचालित सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम (Routine) जारी कर दिया गया हैं। सभी विद्यार्थी इस लेख के माध्यम से Class 1-8 Exam Date 2025 को देख पाएंगे। इसलिए इस लेख को ध्यान पूर्वक सभी विद्यार्थी अवश्य पढ़ें….
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Class 1 to 8 Annual Exam Routine 2025 ~ Overall
Post Category | Education |
Namd Of The School | Bihar School Examination Board, Patna |
Name Of The Article | Class 1 to 8 Annual Exam Routine 2025: बिहार स्कूल कक्षा पहली से आठवीं वार्षिक परीक्षा 2025 का रुटीन जारी, यहां से देखें @biharboardonline.com |
Exam Type | Annual Exam 2025 |
Exam Date | 10-20 March, 2025 |
Session | 2024-25 |
Exam Mode | Offline |
Exam Shift | 1st Shift & 2nd Shift |
Official Website | Click Here |
Bihar School Class 1 to 8 Annual Exam Routine 2025 – बिहार बोर्ड कक्षा पहली से आठवीं तक का परीक्षा रूटीन जारी, यहां से देखें
नमस्कार दोस्तों, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना (Patna) के द्वारा कक्षा 1ली से 8वीं तक के सभी विद्यार्थियों का परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया हैं। परीक्षा रूटीन की माने तो परीक्षा का आयोजन दो पालियों में की जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक होनी।
इस परीक्षा में सभी विद्यार्थी को शामिल होना बहुत जरूरी हैं, जो भी छात्र/छात्रा इस परीक्षा को नहीं देंगे उसे अगले कक्षा में नामांकन नहीं मिलेगी। तथा वैसे बच्चों का भी अगले कक्षा में नामांकन नहीं होगी जिसने कक्षा परीक्षा तो दिया परन्तु वो Fail हो गए।
इसलिए सभी बच्चों से अनुरोध हैं, कृपया करके अपने स्कूल में अवश्य परीक्षा को देने जाएगा। नीचे टेबल के माध्यम से परीक्षा का रूटीन विस्तार पूर्वक समझाया गया है –
तिथि | प्रथम पाली (10:00 पूर्वाह्न – 12:00 अपराह्न) | द्वितीय पाली (01:00 अपराह्न – 03:00 अपराह्न) |
---|---|---|
10.03.2025 (सोमवार) | पर्यावरण अध्ययन/ सामाजिक विज्ञान (कक्षा III-VIII) | विज्ञान (कक्षा VI-VIII) |
11.03.2025 (मंगलवार) | प्रथम भाषा हिन्दी (कक्षा I-VIII) | संस्कृत (कक्षा VI-VIII) |
12.03.2025 (बुधवार) | गणित (कक्षा III-VIII) | गणित (कक्षा VI-VIII) |
17.03.2025 (सोमवार) | द्वितीय भाषा (कक्षा III-V) | भाषा (कक्षा VI-VIII) |
18.03.2025 (मंगलवार) | द्वितीय भाषा (कक्षा III-V) | भाषा (कक्षा VI-VIII) |
19.03.2025 (बुधवार) | कक्षा I एवं II (अवलोकन आधारित मूल्यांकन परीक्षा) | कक्षा I एवं II (अवलोकन आधारित मूल्यांकन परीक्षा) |
20.03.2025 (गुरुवार) | भाषा (कक्षा III-V) | भाषा (कक्षा VI-VIII) |
नोट: विद्यालय प्रमुख को निर्देश दिया जाता है कि समस्त सह-शैक्षिक गतिविधियों एवं शिक्षक द्वारा संपूर्ण वर्ष किए गए अवलोकन के आधार पर छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन एवं ग्रेडिंग की जाएगी।
वार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र कहा बनता हैं ?
इस परीक्षा का प्रश्न पत्र बिहार सरकार के द्वारा पटना बोर्ड ऑफिस में तैयार करवाया जाता हैं। फिर सभी जिला शिक्षा कार्यालय गोपनीय रूप से भेजा जाता हैं। फिर सभी जिला शिक्षा अधिकारी सभी अपने अपने जिले के सभी स्कूल के प्रधान अध्यापक को निर्देश जारी करके परीक्षा का प्रश्नपत्र (Question Paper) दिया जाता हैं। ताकि सभी स्कूल के प्रधान अध्यापक अपने अपने स्कूल में परीक्षा का आयोजन निर्धारित तिथि के अनुसार कर सकें।
परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम क्या हैं?
- प्रत्येक विषय के लिए परीक्षा लिखित प्रारूप में होगी।
- प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ (MCQ), लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न शामिल होंगे।
- कुल अंक और पासिंग मार्क्स की जानकारी छात्रों को पहले से दी जानी चाहिए।
परीक्षा के बाद मूल्यांकन और ग्रेडिंग
- उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शिक्षकों द्वारा किया जाएगा।
- ग्रेडिंग प्रणाली के आधार पर अंक दिए जाएंगे।
- परीक्षा परिणाम की जानकारी विद्यालय द्वारा दी जाएगी।
परीक्षा में फेल हो गए तो क्या होगा ?
यदि आप परीक्षा में Fail हो गए तो आपका नामांकन अगले कक्षा में नहीं होगा। हालांकि, इस परीक्षा में बैठने वाले किसी भी छात्र/छात्रा को फैल नहीं करने का आदेश बिहार सरकार द्वारा खुद भी दिया जाता हैं
फिर भी किसी कारण वश परीक्षा में Fail हो गए या परीक्षा नहीं दे पाए तो घबराने की जरूरत नहीं हैं, आपके लिए बिहार सरकार के द्वारा विशेष परीक्षा का आयोजन करेंगे। जिस परीक्षा को देकर आप परीक्षा को पास कर सकते हैं।
1-8th Exam Routine 2024-25 ~ Download Routine
सारांश
अतः इस लेख के माध्यम से मैंने आप सभी को Bihar School Annual Exam 2025 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिया हूं। उम्मीद करते हैं, आपको यह लेख पसंद आया होगा। शुक्रिया।
दोस्तों के साथ परीक्षा के रूटीन को अवश्य शेयर करें।
BiharHelp App :
आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।