[₹25000 का अनुदान] बिहार छत पर बागवानी योजना: Chhat Par Bagwani Yojana 2021 आवेदन कैसे करें

Chhat Par Bagwani Yojana 2021: बिहार सरकार कृषि विभाग उद्यान निदेशालय के द्वारा छत पर बागवानी योजना की शुरुआत किया गया है ! इस योजना के अंतर्गत छत पर बागवानी योजना का लाभ उठाएं जैविक फल और सब्जी अपने छत पर लगाएं ! Chhat Par Bagwani Yojana का ऑनलाइन करने के बाद आपको ₹25000 का अनुदान मिल सकता है | इस पोस्ट में Chhat Par Bagwani Yojana का सभी जानकारी दिया गया है कृपया लास्ट तक जरूर पढ़ें !

BiharHelp App

बिहार छत पर बागवानी योजना 2021 

   Chhat Par Bagwani Yojana 2021

Department:- कृषि विभाग, Govt. of Bihar
Name of service:-  Chhat Par Bagwani Yojana 2021
Beneficiary:- People Of Bihar
Apply Mode:- Online

Chhat Par Bagwani Yojana

बिहार छत पर बागवानी योजना का लाभ :-

  • मकान के छत पर 300 sq. Ft खुला स्थान पर छत पर बागवानी लगाया जाएगा
  • प्रति इकाई (300sq. Ft.) का कुल लागत ₹50000 है
  • अनुदान ₹25000 (50% इकाई के लागत का)
  • अधिकतम 2 इकाई (निजी आवास) तथा 5 इकाई (शिक्षण संस्थान/अपार्टमेंट) में दे होगा


निष्कर्ष: इस योजना के अंतर्गत अगर आप 300 स्क्वायर फीट खुला स्थान छत पर बागवानी लगाते हैं तो आपको कुल लागत ₹50000 आएगा जिसमें आपको सरकार के द्वारा ₹25000 यानी की 50% अनुदान मिलेगा | अगर आप अपने निजी आवास पर लगाते हैं तो दो इकाई तक लगा सकते हैं और किसी शिक्षण संस्थान या अपॉइंटमेंट में लगाएंगे तो 5 इकाई तक लगा सकते हैं इकाई का मतलब यह होता है कितने बार या जगह पर लाभ उठा सकते हैं !

Chhat Par Bagwani Yojana में लगने वाले वस्तु का नाम:-

क्र.स. वस्तु का नाम संख्या (आकर)
1 पोर्टेबल ,फारमिंग सिस्टम 03
2 और्गानिक किट 04
3 फ्रूट बैंक 10
4 प्लास्टिक पोंट 15
5 खुरपी 02
6 हैण्ड स्पेयर 01
7 शेप्लींग ट्रे (100 सब्जी के पौधे) 03
8 ड्रीप सिस्टम
9 फल के पौधे 10

यह भी पढ़े.

बिहार छत पर बागवानी योजना किन शहरो में शुरू की गई है ?

दोस्तों छत पर बागवानी योजना का शुरुआत बिहार के 5 जिले में शुरूआत किया गया है जो निम्नलिखित है सिर्फ इसी जिला के लोग इस योजना के लाभ उठा सकते हैं

  • पटना :- पटना सदर, दानापुर,फुलवारी,समपत्चक,
  • गया :- गया शहरी,बोध गया,मानपुर,
  • मुजफ्फरपुर :- मुशहरी,काँटी
  • भागलपुर :- जगदीशपुर,नाथनगर,सबौर



Chhat Par Bagwani Yojana Documents Required

  • फोटोयुक्त पहचान पत्र (.jpg/.jpeg/.png)
  • आवेदक का फोटो (.jpg/.jpeg/.png)
  • खाली छत का फोटो(.jpg/.jpeg/.png)
  • नगरपालिका कर रसीद/घरेलू बिजली बिल (.jpg/.jpeg/.png/.pdf)

बिहार छत पर बागवानी योजना आवेदन कैसे करें ?

इच्छुक व्यक्ति आवेदन horticulture.bihar.gov.in पर कर सकते हैं

  • horticulture.bihar gov.in वेबसाइट पर जाने के बाद आपको डैशबोर्ड दिखेगा

Chhat Par Bagwani Yojana

 

  • डैशबोर्ड पर उपलब्ध “छत पर बागवानी” योजना के “आवेदन करे” लिंक पर क्लिक करें

बिहार छत पर बागवानी योजना आवेदन कैसे करें | Chhat Par Bagwani Yojana 2021

  • उसके बाद जरूरी विवरण की पुष्टि करते हुए आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है

Chhat Par Bagwani Yojana का दिशा-निर्देश 

छत पर बागवानी(Roof Top Gardening)

∎सरकार द्वारा चलाए गए इस योजना का उद्देश्य है शहरी क्षेत्र में छत फल फूल, फूल एवं सब्जी इत्यादि को बढ़ावा देना
∎राज्य के चार जिले पटना के पटना सदर,दानापुर,फुलवारी,समपत्चक, गया के गया शहरी,बोध गया,मानपुर, मुजफ्फरपुर के मुशहरी,काँटी तथा भागलपुर के जगदीशपुर,नाथनगर,सबौर प्रखण्डों में इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।
∎वैसे व्यक्ति जिनके पास अपना घर हो तथा वैसे व्यक्ति जो अपार्टमेन्ट में रहते है, जिनके पास अपना घर अथवा अपार्टमेनट में फ्लैट हो, वे इस योजना का लाभ ले सकते है।
∎स्वयं के मकान की स्थिति में छत पर 300 sq.ft. खाली स्थल जो किसी भी हस्तक्षेप से स्वतंत्र हो तथा अपार्टमेन्ट की स्थिति में अपार्टमेन्ट की पंजीकृत सोसाइटी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त हो।
∎स्वयं के मकान की स्थिति में एक इकाई तथा अर्पाटमेन्ट की स्थिति में अधिकतम 75% क्षेत्र तक के लिए इकाई यूनिट अर्थात अर्पाटमेन्ट में रहने वाले अलग-अलग लाभुक को योजना का लाभ दिया जायेगा।
∎चयन हेतु जिला के लक्ष्य अन्तर्गत 16% अनुसूचित जाति तथा 1% अनुसूचित जनजाति की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
∎कुल भागीदारी में 30% महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
∎योजना के लाभ हेतु उद्यान निदेशालय के Website: http//horticulture.bihar.gov.in के Dashboard पर जाकर Roof Top Gardening लिंक पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
∎आवेदन से योजना क्रियान्वयन तक की पूरी प्रक्रिया Online सम्पादित की जाएगी।
∎आवेदन करने के उपरांत प्राप्त रसीद पर लाभुक को अपने अंश की राशि मो० 25,000/- रूपये जमा करने हेतु बैंक खाता संख्या एवं विस्तृत विवरणी प्राप्त होगी। संबंधित खाता संख्या में लाभुक अंश की राशि जमा होने के उपरांत ही अग्रेतर कार्रवाई यथा-कार्यादेश निर्गत करने की कार्रवाई संचालित की जाएगी।
∎Individual आवेदन में अधिकतम 2 इकाई का लाभ लिया जा सकता है। Society के लिए अधिकतम 5 इकाई का लाभ लिया जा सकता है|
∎1 इकाई योजना के घटकों की संक्षिप्त जानकारी निम्न प्रकार है।

Important Link



Bihar Chhat Par Bagbani Yojna Online Apply Click Here
Roof Top Gardening Scheme Application Status Click Here
Download Application Form Click Here
Official Notification Click Here
Directorate of Horticulture Portal Click Here
Bihar Official Website Click Here

विशेष जानकारी के लिए संबंधित जिला के सहायक निर्देशक उद्यान के निम्नलिखित मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है :-

  •  पटना-9431818936
  • गया-9431818962
  • भागलपुर-9421818950
  • मुजफ्फरपुर-9431818952

FAQ. Chhat Par Bagwani Yojana

How to Apply Chhat Par Bagwani Yojana 2021?

Interested persons can apply at horticulture.bihar.gov.in

बिहार छत पर बागवानी योजना क्या है ?

सरकार द्वारा चलाए गए बिहार छत पर बागवानी योजना का उद्देश्य है शहरी क्षेत्र में छत फल फूल, फूल एवं सब्जी इत्यादि को बढ़ावा देना

Bihar Bagwani Yojana 2021 का Official Website क्या है ?

horticulture.bihar.gov.in

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

अजीत कुमार Digital Creator: Blogger | YouTuber Founder & CEO: Www.BiharHelp.iN मैं बिहार का रहने वाला हूँ और मेरी पहचान एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर, और यूट्यूबर के रूप में है। मैंने www.BiharHelp.in की स्थापना की है, जो लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। मेरा मकसद है कि हर व्यक्ति को डिजिटल जानकारी और संसाधनों का लाभ मिल सके, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। मैंने इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिहार और अन्य जगहों के लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपने राज्य और देश के विकास में इस छोटे से योगदान के माध्यम से मदद कर पा रहा हूँ। धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *