CBI Officer Salary 2023 – जानिए सीबीआई ऑफिसर कितना कमाते है

CBI Officer Salary in 2023 – आज बहुत सारे नवयुवक देश की सीबीआई संस्था के साथ जुड़कर कार्य करना चाहते है। जैसा कि हम सब जानते है यह एक प्रचलित सरकारी संस्था है जो किसी मुद्दे पर खास जांच पड़ताल के लिए आती है। एक बड़ा प्रश्न सभी नवयुवक मन में चलता है कि CBI Salary क्या है। इस वजह से आज के लेख में CBI Officer Salary Details के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है।

BiharHelp App

CBI सरकारी नौकरी के में आपको सरकार की तरफ से अच्छी तनख्वाह और हाउस अलाउंस, ट्राफिक अलाउंस, महंगाई भत्ता जैसी अलग-अलग प्रकार के अन्य सुविधा भी दी जाती है। आज के लेख के हम आपको CBI Job Profile से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले है, जिसे पढ़ कर आप CBI Officer Salary, और 7वां वेतन आयोग के अंतर्गत TA, DA, HRA, कितना मिलता है यह भी बताया जाएगा।

CBI Officer Salary 2023

CBI Officer Salary in 2023

7th pay commission के अंतर्गत सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह को बढ़ाने का ऐलान किया गया है। मगर वर्तमान समय में एक अनुमान के मुताबिक सीबीआई ऑफिसर की तनख्वाह ₹40000 प्रति माह से ₹100000 प्रति माह के बीच होती है।

Staff Selection Commission के द्वारा हर साल CGL परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है और काबिल नव जवानों को CBI officer के रूप में नियुक्त किया जाता है। अगर आप CBI Officer Salary Quora, Salary Slip Of CBI Officer, CBI Officer Salary and Facilities जैसी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा। 

Must Read

CBI Department क्या है?



CBI एक प्रचलित डिपार्टमेंट है जो केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्य करती है और देश के किसी भी गहन मुद्दे पर जांच पड़ताल करने का कार्य करती है। इसका फुल फॉर्म Central Bureau of Investigation होता है।

इसे सबसे पहले Special Police Establishment के नाम से 1941 में स्थापित किया गया था उसके बाद 1963 में इसका नाम बदलकर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन कर दिया गया। तब से लेकर आज तक यह संस्था सीधे केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्य कर रही है और देश में होने वाले किसी भी गहन मुद्दे पर विचार विमर्श करने का कार्य करती है।

CBI Officer Salary after 7th Pay Commission

वर्तमान समय में देश के सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग के अंतर्गत तनख्वाह दी जाती है। एक सीबीआई अधिकारी को किस प्रकार से तनख्वाह मिलती है उसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है – 

Post Grade Pay HRA TA DA Approx in Hand Salary
CBI Officer 4200 11% of Basic Salary 3% to 7% of Basic Salary 2% increment every 6 month ₹60,000 to ₹64,000

 

  • DA = Dearness Allowance (महंगाई भत्ता) – हर छह महीने पर 2% बढ़ता है।
  • TA = Travelling Allowance – आपका ट्रांसफर जी से लाकर में हुआ है उसके अनुसार मिलता है।
  • HRA = House Rental Allowance – अगर आप सरकार का क्वार्टर नहीं लेते तो जितने बड़े शहर में नौकरी करते हैं उतना अधिक मिलता है।

Sub Inspector CBI Job Profile

सीबीआई ऑफिसर की सारी नौकरी में Sub Inspector का पद सबसे ज्यादा डिमांड में रहता है। क्योंकि सब इंस्पेक्टर एक सीबीआई पुलिस चौकी का लीडर होता है और उसके नेतृत्व में लोगों को काम करना होता है। एक बहुत बड़ी टीम सीबीआई सब इंस्पेक्टर के साथ फील्ड पर जाकर जांच पड़ताल करती है।

एक सीबीआई ऑफिसर के कार्य का कोई टाइम नहीं होता है उसे केस हल करना होता है और इसके लिए उसे 24 घंटे में कभी भी कहीं भी जाना पड़ सकता है। इस वजह से सीबीआई इंस्पेक्टर की तनख्वाह काफी अच्छी रखी गई है और सरकार की तरफ से अलग-अलग प्रकार की सुविधा भी दी जाती है।

Other CBI Officer Salary Details

एक सीबीआई पद पर बैठे हुए व्यक्ति की सैलरी उसके पद के अनुसार अलग-अलग होती है। किस कर्मचारी की सैलरी कितनी होती है इसके बारे में नीचे सूचीबद्ध जानकारी दी गई है – 

Name of Post CBI Details
Crime Asstt Rs.9300-34800/- Grade Pay-4200/-
Administrative Officer Rs.15600-39100/- Grade Pay-6600/-
Jr. Accounts Officer Rs.9300-34800/- Grade Pay-4200/-
Office Supdt Rs.9300-34800/- Grade Pay-4600/-
Personal Asstt Rs.9300-34800/- Grade Pay-4200/-
Steno Gr.D/ Sr. Clerk Steno Rs.5200-20200/- Grade Pay-2400/
Steno Grade ‘A’ / Sr. PS Rs.9300-34800/- Grade Pay-4800/-
Steno Grade ‘B’/ Private Secretary Rs.9300-34800/- Grade Pay-4600/-



CBI Officer Rank

सीबीआई डिपार्टमेंट में कौन से पद पर लोग कार्य करते हैं और किस तरह का पद होता है इसे समझाने के लिए CBI Officer Posts को बढ़ते क्रम में सजाया गया है – 

  • Sipahi 
  • constable 
  • assistant sub Inspector 
  • sub Inspector 
  • Inspector 
  • Deputy commissioner 
  • additional commissioner 
  • superintendent of police
  • Senior superintendent Police
  • Duty Inspector general 
  • Inspector general 
  • Director General 

Advantages as a CBI Officer

अगर आप सीबीआई ऑफिसर के रूप में कार्य करना चाहते हैं तो आपको सरकार की तरफ से तनख्वाह के साथ-साथ कुछ अलग अलग प्रकार की सुविधा मिलेगी जिसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है – 

  • एक सीबीआई ऑफिसर के रूप में आपकी तनख्वाह काफी अधिक होती है।
  • सरकार की तरफ से आपको एक अच्छा घर दिया जाता है।
  • कहीं भी घूमने के लिए सरकार की तरफ से आपको एक गाड़ी दी जाती है।
  • आपके बच्चों की पढ़ाई का कुछ खर्चा सरकार उठाती है वही आपके पति या पत्नी और बच्चों के इलाज का खर्चा भी सरकार उठाती है।
  • आप इसमें अच्छी तंखा के साथ साथ अच्छा इंक्रीमेंट और अन्य सुविधा प्राप्त कर पाते हैं।



 निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको CBI Officer Salary के बारे में जो लेख लिखा गया है जिसे पढ़कर आप समझ गए होंगे कि एक सीबीआई अधिकारी को कितनी तनख्वाह दी जाती है और किस प्रकार इस पद पर व्यक्ति तारे करते हैं अगर हमारे द्वारा साझा जानकारियों को पढ़ने के बाद आप सीबीआई डिपार्टमेंट से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Join Our Telegram Group Click Here

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *