Career Tips for Students – कई बार career चुनने में बच्चों से गलती हो जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका निर्देश अनुसार पालन करते हुए आप अपने करियर को बेहतर बना सकते है। अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए आपको कुछ खास नियमों का हमेशा पालन करना चाहिए। अगर हमारे द्वारा बताए गए निर्देशों को आप याद रखते हैं तो करियर में आगे बढ़ाने में आपको कभी परेशानी नहीं होगी और आप कभी भी गलत करियर में नहीं फसेंगे।
आज के समय में सभी बच्चों के समक्ष इतने सारे विकल्प आ चुके हैं कि कई बार करियर में गलत रास्ता चुना जाता है। एक ऐसा कैरियर जिसमें आपका मन नहीं लग रहा है और अपना पैसा और समय बर्बाद करते जा रहे हैं इससे भयानक कुछ नहीं हो सकता है।
Career Tips for Students – Overview
Name of Post | Career Tips for students |
Which Career is Best | Choose According to Tips |
Eligibility | Anyone can follow these tips (especially for 12th pass) |
Benefits | You get best Career for Mental Peace |
Year | 2023 |
Must Read
- How To Make Career In Digital Marketing
- Best Career Option After 12th
- 12वीं के बाद B.A / B.Sc की जगह ये कोर्स कर लिया तो पाये …
Career Tips – कैरियर चुनते समय क्या नहीं करना चाहिए
कैरियर चुनते समय क्या करना चाहिए आपको बहुत सारे जगह पर पता चलेगा लेकिन क्या नहीं करना चाहिए यह भी जानना बहुत जरूरी है। अगर आप अपने career को बेहतर बनाना चाहते हैं तो आपको कभी भी कुछ काम नहीं करना चाहिए इसके बारे में नीचे सूचीबद्ध जानकारी दी गई है।
कभी भी पैरेंट या किसी बड़े के दबाव में कैरियर नहीं चुनना चाहिए
अगर कोई व्यक्ति आपको कहता है कि कोई एक कैरियर बहुत अच्छा है तो इसका मतलब है कि उसने दुनिया को केवल एक ही रास्ते से देखा है। कभी भी जीवन में सफल होने का एक रास्ता नहीं होता है। career वह हिस्सा है जो आपके जीवन का सबसे अधिक समय लेने वाला है। अगर आप एक सही कैरियर चुनते हैं तो आपका आने वाला जीवन बहुत आसान हो जाता है लेकिन अगर आप किसी व्यक्ति के बहकावे में आकर कोई ऐसा कैरियर चुनते हैं जिसमें आपका मन नहीं लगता है तो आप खुदकुशी के रास्ते पर भी जा सकते हैं।
हम मानते हैं की माता-पिता या आपका कोई बड़ा आपका बुरा नहीं चाहता है। लेकिन वह अपने जीवन के अनुभव से आपके जीवन को बनाने की कोशिश कर रहा है जो बहुत गलत है। आपको हमेशा इससे सतर्क रहना चाहिए और किसी भी करियर को चुने से पहले अपने अंदर उसके प्रति रुचि को जरूर जानना चाहिए।
किसी करियर को चुनने में जल्दबाजी न करें
लोग अक्सर जल्दी एडमिशन लेने के लिए अपने करियर को चुनने में जल्दबाजी कर बैठते है। आप इस बात को समझिए की परीक्षा हर साल होती है सिलेक्शन प्रोसेस बार-बार इसी तरीके से होगा। लेकिन अगर एक बार आपने कोई गलत करिए और चुन लिया तो आपका तीन से चार साल बर्बाद हो सकता है और उसके बात भी आपके आगे की जिंदगी खराब हो सकती है।
अगर आप अपने चारों तरफ देख तो आप इस चीज को देख पाएंगे और समझ पाएंगे कि किस तरह लोग इंजीनियरिंग करने के बाद किसी पेड़ के नीचे बैठे रहते है। बहुत सारे ऐसे कोर्स है जिसे करने के बाद बच्चा कुछ नहीं कर पता है। जिन लोगों ने उसे सलाह दी होती है वह लोग भी उसे वक्त नजर नहीं आते है। आपको समझना होगा कि जल्दबाजी नहीं करनी है आपको ध्यान से सोचना है कि आपको किस चीज में रुचि है और किस चीज को आप लंबे समय तक पढ़ सकते हैं यह केवल सोचकर नहीं करके भी देखना होगा।
ट्रेंड या जमाना ना देखें
आजकल ज्यादातर लोग यह देखकर अपना कैरियर चुन रहे हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का समय आ गया है और आने वाले भविष्य में इस क्षेत्र में कैरियर होने वाला है। इसमें कोई गलत बात नहीं है जब कोई चीज ट्रेंड में होती है तो आने वाले समय में उसका करियर बेहतर होता है। लेकिन इसका मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आपका कोई दूसरा career बेहतर नहीं हो सकता है।
- Computer Course After 12th for High Salary: कंप्यूटर के इस कोर्स को करके जल्दी मिलेगी नौकरी और ज्यादा तनख्वाह
- Nanotechnology for Future Job: आने वाले समय में नैनोटेक्नोलॉजी के स्केल पर मिलेगी नौकरी
- Tips for Self Discipline: तरक्की के लिए जरूरी है खुद पर नियंत्रण, जानिए सेल्फ डिसिप्लिन का तरीका
- MBA Syllabus: MBA करके पाना चाहते है लाखों का सैलरी पैकेज तो जाने क्या है MBA का पूरा सिलेबस और एग्जाम पैर्टन?
internet की वजह से आज के समय में जमाना और ट्रेंड इतनी तेजी से बदल रहा है कि आप इसकी कल्पना नहीं कर सकते। आने वाले समय में यह ट्रेंड या जमाना और भी तेजी से बदलने लगेगा। इसलिए अब जमाने को देख कर या ट्रेंड को देखकर अपना फैसला नहीं ले सकते है। कभी भी इंटरनेट के दो-चार वीडियो देखकर और किसी एक व्यक्ति की सफलता को देखकर उसे करियर में कदम न रखें।
बहुत ज्यादा उम्मीदें लगाकर ना बैठे
आज के समय में कंपटीशन इतना ज्यादा हो गया है कि किसी भी क्षेत्र में आप जाएंगे तो असफल होने की संभावना बहुत अधिक होती है। इस बात को हमेशा याद रखें कि आप चाहे दुनिया का कोई भी करियर चुन ली और चाहे आप कितना भी ज्यादा पढ़ाई कर ले आपके असफल होने की संभावना बहुत अधिक होने वाली है।
इस बात पर पहले विश्वास करें कि आपकी मेहनत से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। लेकिन आपको कुछ मेहनत करना है ताकि आप अपने करियर में बेहतर कर सकें। ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि आपकी मेहनत का फल हमेशा अच्छा ही मिलेगा। इसलिए ज्यादा उम्मीदें ना पहले जिंदगी में कुछ करने की कोशिश करें लेकिन आप जैसा सोच रहे हैं वैसा होगा इसकी कोई गारंटी नहीं है।
करियर काउंसलिंग करें
भारत में किसी चीज की काउंसलिंग या कंसल्टेंसी करना बहुत खराब माना जाता है। लोग किसी भी चीज के लिए राय सलाह लेना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं बल्कि खुद को ही सबसे बड़ा एक्सपर्ट मानकर उल्टे-पल्ट फैसला करते हैं।
करियर काउंसलर एक ऐसा व्यक्ति होता है जो करियर चुनने के विषय में विशेषज्ञ होता है। इस वजह से आपको अपने करियर काउंसलर से संपर्क करना चाहिए और एक ऐसा करियर चुनने की कोशिश करनी चाहिए जहां आपका मन लगे और आपके लिए काम करना आसान हो।
पेरेंट्स की मदद से विचार करें कि भविष्य में क्या करना चाहिए
पेरेंट्स के साथ बैठकर यह मत सोचिए कि आप भविष्य में क्या बन जाएंगे तो बनने पर कैसा लगेगा। अक्सर हम अपने पेरेंट्स के साथ बैठकर अपने भविष्य के बारे में सोच सोच कर खुश होते हैं। आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना है आपको कुछ सवाल पूछने हैं कि कौन सा करियर आपके लिए बेहतर हो सकता है।
इस सवाल का जवाब आपको तब मिलेगा जब आप अपने आप से पूछेंगे कि आपको कौन सा काम करने में अच्छा लगता है। इसका जवाब प्रूफ के साथ होना चाहिए मन के आधार पर नहीं। उदाहरण के तौर पर उसे काम को अपना करियर बनाने की कोशिश करें जिसमें अपने 100 घंटे या 500 घंटे दिए हैं। अगर आपने आज तक ऐसा कोई काम नहीं किया है तो पहले जाकर 10 अलग-अलग काम करें और हर काम में काम से कम 100 घंटे दीजिए उसके बाद आपको पता चलेगा कि आपको कौन सा काम करने में ज्यादा अच्छा लग रहा है और कहां आप अपना एक बेहतर career बना सकते हैं।
निष्कर्ष
इस लेख में Career Tips for students या करियर चुनने की गलती के बारे में बताया गया है जिसे पढ़कर आप आसानी से समझ सकते हैं कि अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और किस तरह आप आसानी से एक बेहतर करियर का चुनाव कर सकते है। हमने आपको सरल शब्दों में यह समझाने का प्रयास किया है कि आप किस प्रकार अपने करियर को बेहतर बना सकते हैं अगर यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे साझा करें।