अच्छे Career Opportunities और अच्छी Salary के लिए अच्छी डिग्री और पढ़ाई करना बहुत जरूरी है। मगर आज के समय में अच्छी नौकरी के लिए अच्छी डिग्री की आवश्यकता नहीं है। आज बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो कभी कॉलेज नहीं गए मगर बड़ी-बड़ी कंपनी में बड़े-बड़े ओहदे पर काफी अच्छा पैसा कमा रहे है।
अगर आप पढ़ाई में कमजोर है, और अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बताएंगे जिसे आप बिना किसी डिग्री के कर सकते हैं और काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।
Career Opportunities – Overview
Name of Post | Career Opportunities |
Eligibility for Post | No Education Qualification Need |
Benefits of Post | High Salary |
Apply Process | Online and Offline |
Job Location | All Over World |
Year | 2023 |
Must Read
- Courses After Graduation: ग्रेजुएशन के बाद लाखों की नौकरी पाने के लिए करे ये कोर्स
- LNMU UG Syllabus 2023-27 PDF Download For 4 Yr Programme Ba/Bsc/Bcom CBCS Course
- IIT Course: IIT मद्रास के इस कोर्स में बिना किसी प्रवेश परीक्षा के पाये दाखिला, सर्टिफिकेट मिलते ही लग जायेगी हाई सैलरी जॉब?
Career Opportunities: बिना डिग्री के लोगो के लिए पैसे कमाने का मौका
अगर आप किसी बड़े कॉलेज से अच्छी डिग्री करते हैं तो नौकरी मिलने की संभावना होती है। मगर जमाना बदल चुका है आज अगर आपके पास अच्छा ज्ञान है तो बिना किसी कॉलेज डिग्री के भी लोग आपको लाखों रुपए देने को तैयार हो जाएंगे।
दुनिया में जिस तरह से Internet तरक्की कर रही है उस तरह से हमारे पास Skilled Workers नहीं है। यही कारण है कि आज नौकरी डिग्री के आधार पर नहीं बल्कि आपके अनुभव और आपके ज्ञान के आधार पर मिलता है। इसलिए आज आपको कुछ ऐसे Skill Course के बारे में बता रहे हैं जिसे कर के आप काफी अच्छा कमाई कर सकते है।
Translator
हम मानते हैं कि आज के समय में गूगल और बहुत सारे ऐसे Application आ चुके हैं जो किसी भी भाषा को दूसरे भाषा में कन्वर्ट कर सकते है। मगर जब बड़े–बड़े ओहदे के लोग किसी के साथ बात करते हैं तो उस वक्त उनके बात को दूसरी भाषा में ट्रांसलेट करने के लिए आज भी किसी व्यक्ति की जरूरत होती है।
आज के समय में ऐसे ट्रांसलेटर मौजूद है जो एक बात को ट्रांसलेट करने के ₹25000 तक लेते है। आप अगर अपने Translation Skill को बेहतर बनाते हैं और किसी दो भाषा पर बहुत अच्छी पकड़ रखते हैं तो आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।
Website Developer
आज के समय में किसी भी व्यापार को बड़ा बनाने के लिए उसका इंटरनेट पर होना आवश्यक है। इस वजह से हर व्यवसाय को एक वेबसाइट की जरूरत होती है। यह एक बहुत ही आवश्यक Skill है, अगर आप इसे सीख लेते हैं तो बिना किसी डिग्री के आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Website Developer के कोर्स को आप किसी भी थर्ड पार्टी या यूट्यूब वीडियो से सीख सकते है। यह पूरा कोर्स आपके प्रैक्टिस पर बेहतर बनता है। आप जितनी अच्छी प्रैक्टिस करेंगे आपको उतना बेहतर रिजल्ट मिलेगा। इस फील्ड में आपको काफी अच्छी नौकरी मिल सकती है मगर इस क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि आपके Skill पर अच्छे पकड़ और अच्छे Practice की आवश्यकता होती है.
Social Media Manager
आज के समय में अगर किसी व्यवसाय को जल्दी प्रचलित होना है तो उसका Social Media Active होना आवश्यक है। एक बड़ा बिजनेस चलाने के साथ-साथ आप सोशल मीडिया पर खुद को एक्टिव नहीं रख सकते। इस वजह से Social Media Manager की मांग तेजी से बढ़ रही है।
ब्रांड के अनुसार आपको उसे प्रचलित करने के लिए अलग-अलग तरीके के पोस्ट और वीडियो अपलोड करने होंगे। कब किस तरह का पोस्ट और वीडियो अपलोड करना है यह Social Media Manager का चयन होता है। इसके बाद आप इस फील्ड में जितने अच्छे हो जाएंगे आप किसी भी अकाउंट के followers को उतनी तेज़ी से बढ़ा पाएंगे।
इस skill को सीखने के बाद आपको ₹30000 प्रति माह से ₹70000 प्रति माह की नौकरी बिना किसी डिग्री की मिल सकती है।
Event Manager
बड़े-बड़े इवेंट को मैनेज करने के लिए एक अच्छे Event Manager की आवश्यकता होती है। इसमें इवेंट मैनेजर कितना पढ़ा लिखा है यह नहीं देखा जाता है। आपको बड़े–बड़े इवेंट को मैनेज करने का कितना अनुभव है और कितनी आसानी से आप लोगों के खान-पान और उनके व्यवस्था को मैनेज कर सकते हैं यह देखा जाता है।
अगर किसी भी इवेंट को मैनेज करने का अनुभव बहुत अच्छा है तो आप आसानी से ₹100000 प्रति इवेंट का ले सकते है। इस क्षेत्र में न केवल आप किसी कंपनी के साथ जुड़कर इवेंट मैनेज कर सकते हैं बल्कि अपने खुद की भी Event Management Company बना सकते है।
Dog Trainer
आपको सोच कर आश्चर्य हो सकता है मगर कुत्तों को ट्रेनिंग देने वाले लोगों की तनख्वाह भी काफी अच्छी होती है। लोग अपने घर में कुत्ते पलते हैं और बहुत सारे लोग कुत्ते के शौकीन होते है। ऐसे में हर व्यक्ति चाहता है कि उसका कुत्ता पूरा Trained हो और मालिक की सारी बात सुने। अब इस तरह की Training हर कोई नही दे सकता, इस वजह से Dog Trainer की जरूरत होती है।
एक अच्छा Dog Trainer लोगों के घर जाकर भी कुत्तों को ट्रेनिंग देता है और Security Company या किसी इवेंट का हिस्सा बन कर भी काफी अच्छी Salary पता है। किसी के घर जाकर ट्रेनिंग देने पर हर महीने का ₹20000 तक चार्ज होता है। किसी कंपनी के साथ जुड़कर आप Security Purpose के लिए कुत्ते को training देते है तो उनकी मंथली सैलरी भी ₹30000 तक होती है।
Real Estate Agent
आमतौर पर रियल एस्टेट एजेंट बहुत ज्यादा पैसा कमाते है। इस तरह के एजेंट किसी भी प्रॉपर्टी को बेचवाने पर Seller और Buyer दोनो से 2% या उससे ज्यादा का commision लेते है। यह एक बहुत ही High Profit Business होता है।
इसमें आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। किसी कंपनी के साथ जुड़ कर Real estate deals करने पर सैलरी fix होती है। अगर आप खुद प्रॉपर्टी ढूंढ कर उसका डील करते हैं तो आप अपनी सुविधा के अनुसार हर Deal के ऊपर अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज इस लेख में Career Opportunities के बारे में जानकारी दी गई है। हमारे द्वारा आज की जानकारी को पढ़कर आप आसानी से समझ सकते है कि आप कितना पैसा कमा सकते है और किस तरह आप बिना किसी डिग्री के अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते है।