Career in Financial Analyst: अगर आप भी 12वीं कॉमर्स या साइंस विषय से पास कर चुके हैं और एक अच्छे करियर की तलाश में है। आप सब अपना करियर Financial Analyst के क्षेत्र में बना सकते हैं। जिसका डिमांड अभी के समय में बहुत ही ज्यादा है। तो आज हम Career in Financial Analyst के बारे में पूरी विस्तार से बताने वाले हैं तो आप हमारे आर्टिकल को लास्ट तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।
अगर आप 12वीं क्लास पास कर चुके हैं और अपना करियर अपने इंटरेस्ट के अनुसार बैंकिंग सेक्टर में बनाना चाहते हैं तो आप सभी के लिए Financial Analyst एक अच्छा करियर ऑप्शन साबित हो सकता है। तो आज हम पूरी विस्तार से जानेंगे इसके बारे में और वह सारी जानकारी बताने वाले हैं जिसे पढ़ने के बाद आप आसानी से अपना करियर डिसाइड कर पाएंगे। उसके लिए आपको हमारे साथ आर्टिकल के लास्ट तक बने रहना है।
Career in Financial Analyst-
Article Name | Career in Financial Analyst |
Article Type | Career |
Qualification | 12th |
Who Can Eligible | Commerce & Science Students |
Year | 2024 |
फाइनेंशियल एनालिस्ट कैसे बनें? जरूरी स्किल्स क्या हैं , कहां मिलेगी नौकरी, जानें पूरी जानकारी –
आज के आर्टिकल में आप सभी का हार्दिक स्वागत है आज के आर्टिकल उन सभी स्टूडेंट के लिए खास होने वाला है जो की अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी कर चुकी है और अपने एक अच्छी करियर की तलाश में है उन सभी को आज हम Career in Financial Analyst के बारे में पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं। अगर आपका भी इंटरेस्ट फाइनेंस सेक्टर में है तो आप हमारे साथ आर्टिकल के लास्ट तक जुड़े रहे।
अगर आप भविष्य में चाहते हैं कि आपका कैरियर एक अच्छी दिशा में जाए तो सबसे पहले यह डिसाइड करनी होती है कि ऐसी कौन सी करियर ऑप्शन छूने की आगे चलकर अच्छा जीवन जी सके। अगर आप भी कॉमर्स या साइंस से अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं तो आप के लिए Financial Analyst वेस्ट करियर ऑप्शन हो सकता है। इसके बारे में हमने पूरी विस्तार में बताएं हैं तो आप आर्टिकल को लास्ट तक ध्यान पूर्वक पढ़ें।
Read More….
Financial Analyst Job
आप सभी को बता दे की Financial Analyst क्या काम होता है कि किसी भी बैंक ब्रोकरेज, धन प्रबंधन फॉर्म फर्म के साथ जुड़कर अन्य प्रीतिभूतियों और स्टॉक ब्रांड आदि का विश्लेषण करते हैं। साथ साथ आंतरिक वित्तीय सभी आंकड़ों का विश्लेषण कर वित्तीय योजना, राजस्व और व्यय अनुमान कंपनियों के लिए तैयार करते हैं। और भी बहुत तरह का जिम्मेदारी उनके ऊपर रहता है।
Financial Analyst Require Skills –
- Strong Quantitative Skills
- Mathematical Skills
- Financial Management Skills
- Expert problem-solving abilities
- Adeptness in logic
- Above-average communication skills.
Financial Analyst Qualification
अगर आप अपना करियर Financial Analyst के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से 12वीं कॉमर्स या साइंस विषय से पास होना अनिवार्य है। इसके बाद आप आसानी से अपना बैचलर डिग्री फाइनेंशियल एनालिस्ट में कर सकते हैं अगर आप मास्टर डिग्री करना चाहते हैं तो किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में बैचलर डिग्री आपके पास होना अनिवार्य है।
Job Options for Financial Analyst –
अगर आप अपना करियर Financial Analyst के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं तो आप सभी के लिए हमने ऐसे जॉब्स ऑप्शन के बाद बारे में बताए हैं जिन्हें आप आसानी से कर सकते हैं और अच्छी खासी सैलरी का सकते हैं यह सारी लिस्ट निम्नलिखित हैं-
- Finance Controller
- Finance Officer
- Risk Manager
- Credit Manager
- Financial Analyst
- Financial Auditor
- Investment Banking Analyst
- Accountant
- Cash Manager
- Risk and Insurance Manager
- Finance Manager
- Financial Planner
Conclusion –
आज के आर्टिकल में हम न केवल Career in Financial Analyst के बारे में पूरी विस्तार से बताएं हैं और साथ में इनसे जुड़ी वह सारी जानकारी जब स्किल क्वालिफिकेशन के साथ-साथ करियर ऑप्शन के बारे में भी विस्तार से बताएं हैं जिसे आप पढ़ने के बाद आसानी से अपना करियर एक इन क्षेत्र में बना सकते हैं और अच्छी खासी सैलरी का सकते हैं।
आशा करता हूं कि आज का हमारा आर्टिकल आप सभी को बेहद ही पसंद आया होगा तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं।