Career in Computer Networking: आज के समय में जिस तरह से टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है जिससे लोगों के जीवन शैली में पूरी तरह बदलाव आ गई है लोग के पास चुटकियों में कोई भी सूचना पहुंच जाती है. जिससे इन क्षेत्र का डिमांड काफी है ज्यादा बढ़ चुकी है अगर आप भी अपना करियर Computer Networking क्षेत्र में बनाना चाहते हैं तो आज का आर्टिकल आप सभी के लिए बेहद ही खास होने वाला है जिसके लिए आपको हमारा आर्टिकल ध्यान पूर्वक लास्ट तक पढ़नी होगी.
अगर आप भी अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और एक ऐसे करियर ऑप्शन की तलाश में है। जिसमें आप अच्छी खासी सैलरी वाली जॉब का सकते हैं और जिसका डिमांड अभी के समय में बेहद ही ज्यादा हो तो आपके लिए आज के आर्टिकल में हम Career in Computer Networking के बारे में बताने वाले हैं जो आपके लिए बेहद ही सही साबित हो सकता है। तो आप हमारा आर्टिकल ध्यान पूर्वक लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Career in Computer Networking – Overview
Article Name | Career in Computer Networking |
Article Type | Career |
Qualification | 12th |
Average Salary | 20k – 30k |
Year | 2024 |
कंप्यूटर नेटवर्किंग में बनाएं करियर, नौकरियों की नहीं है कमी –
आज के आर्टिकल में आप सभी का हार्दिक स्वागत है आज का आर्टिकल उन सभी छात्रों के लिए बेहद ही खास होने वाला है जो कि अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और एक ऐसे करियर ऑप्शन की तलाश में है जिससे वह भविष्य में एक अच्छी सैलरी वाली जॉब का सके। तो आप सभी के लिए आज हम Career in Computer Networking बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं जिसका अभी के समय में काफी डिमांड है। अगर आप भी इन्हें विस्तार में जानना चाहते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल के लास्ट तक जुड़े रहे।
Read Also..
What is Computer Networking?
सबसे पहले हमको यह जानना बेहद जरूरी है कि आखिर कंप्यूटर नेटवर्किंग क्या होता है। आप सभी को बता दे की सभी कंप्यूटर को एक दूसरे से जोड़ने की प्रक्रिया को हम कंप्यूटर नेटवर्किंग करते हैं इसमें इंटरनेट के माध्यम से आप एक कंप्यूटर के जरिए दूसरे कंप्यूटर में अपना डाटा शेयर करते हैं एक जगह से बैठकर आप दूसरे जगह की जानकारी आसानी से हासिल कर सकते हैं इसका उसे ऑफिस,, बैंकिंग, पेमेंट, एस म्यूजिक वीडियो गेम जैसे कार्य के लिए किया जाता है
Qualification For Computer Networking –
अगर आप भी अपना करियर Computer Networking के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 12वीं पास होना बेहद ही जरूरी है आप चाहे तो ग्रेजुएशन के बाद भी आप इन क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं 12वीं के बाद आप कंप्यूटर साइंस या फिर कंप्यूटर नेटवर्किंग से अपना कोर्स करके कंपनी की मांग को पूरी कर सकते हैं जिससे आपको आसानी से किसी भी अच्छी कंपनी में जॉब मिल सकती है।
Network Administrator –
अगर आप भी अपना करियर Network Administrator के रूप में बनाना चाहते हैं तो आपको Network analysis, installation and configuration including network performance monitoring, troubleshooting and network scrutiny के लिए जिम्मेदारी निभा सकते हैं। जिसमें आप आप आसानी से अच्छा सैलरी के साथ जब पा सकते हैं आपके अनुभव के अनुसार आपकी सैलरी बढ़ा दी जाएगी।
Network Programmer –
अगर आप चाहे तो अपना करियर Network Programmer के रूप में भी बना सकते हैं जिसका डिमांड आप ही काफी ही ज्यादा है इसमें आपको प्रोफेशनल थर्ड पार्टी प्रोडक्शन के अलावा नेटवर्क एनवायरनमेंट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी अपग्रेड की पूरी जिम्मेदारी आपके ऊपर होती है।
Network Engineer –
आप चाहे तो अपना करियर Network Engineer क्षेत्र में भी बना सकते हैं जिसमें आपको Configuration- Router, VPN, Proxy Server, Switch, WAN Accelerator and Load Balancer करने की पूरी टी जिम्मेदारी होती है जिसके लिए आपको अच्छी खासी सैलरी दी जाती है
Information System Manager –
अगर आप चाहे तो अपना करियर Information System Manager के रूप में बना सकते हैं जिसमें आपको एडमिनिस्ट्रेटर इंजीनियरिंग तकनीशियन और प्रोग्रामर की देखरेख के अलावा मानेसर प्लानिंग की जिम्मेदारी होती है।
Network Technician –
आप चाहे तो अपना करियर Network Technician के रूप में भी बना सकते हैं जिसका डिमांड अभी के समय में बेहद ही ज्यादा है। जिसके लिए आपको सॉफ्टवेयर सॉफ्टवेयर प्रोडक्शन का सेटअप इत्यादि कामों की जिम्मेदारी लेनी होती है जिसके आपको अच्छी खासी सैलरी दी जाती है।
Salary Package –
आप सभी को बता दें कि अगर आप भी अपना करियर Computer Networking के क्षेत्र में बनाते हैं तो आपको शुरुआती दिन में 25k से 30k की सैलरी प्रति महीना दी जाती है और साथ में यह भी डिपेंड करती है कि आप किस संस्थान से अपनी यह डिग्री प्राप्त की है अगर आप सर्टिफिकेशन डिप्लोमा डिग्री करते हैं तो आपको 20k से 25k की राशि दी जाती है अनुभव के अनुसार आपकी राशि बढ़ा दी जाती है।
Leading Institute for the Course –
- Delhi University, New Delhi
- Jamia Millia Islamia, Delhi
- Sharda University, Greater Noida
- All Indian Institute of Management Studies, Chennai
- Andhra University College of Engineering, Andhra Pradesh
- School of Media and Communication, Pondicherry University
Conclusion –
आज के आर्टिकल में हमने Career in Computer Networking के बारे में विस्तार पूर्वक बताएं हैं और साथ में वह सारी जॉब्स के बारे में भी बताएं हैं जिसे आप आसानी से पा सकते हैं जिसमें आपको अच्छी सैलरी दी जाएगी और इसका डिमांड भविष्य में काफी ज्यादा है।
आशा करते हैं कि आज का जानकारी आप लोगों को बेहद ही पसंद आया होगा टीन अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और आपके मन में कोई सवाल हो तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं।