CAPF AC Cut Off Last 5 Years (2020–2024): Category Wise Trend & Safe Score

CAPF AC Cut Off – UPSC CAPF Assistant Commandant की परीक्षा होती है जिसके जरिए आप पैरामिलिट्री फोर्स में ऑफिसर लेवल की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। हर साल हजारों उम्मीदवार CAPF AC की परीक्षा देते हैं ताकि वह असिस्टेंट कमांडेंट की नौकरी प्राप्त कर सके लेकिन यह नौकरी आसानी से नहीं मिलती है। सिर्फ सिलेबस को पूरा करने से आप इस नौकरी को नहीं प्राप्त कर पाएंगे इस वजह से आपको कट ऑफ की अच्छी जानकारी होनी चाहिए जिसे समझने के लिए हमने बीते 5 वर्षों के कट ऑफ को आपके समझ आसान शब्दों में रखा गया है। 

BiharHelp App

CAPF AC Cut Off Last 5 Years (2020–2024)

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

CAPF AC Cut Off – Overview

विवरण जानकारी
परीक्षा का नाम Central Armed Police Forces (CAPF) AC
आयोजन संस्था Union Public Service Commission (UPSC)
पद का नाम Assistant Commandant
Forces BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSB
परीक्षा की आवृत्ति साल में 1 बार
चयन प्रक्रिया Written Exam → Physical Test → Interview → Medical
परीक्षा मोड Offline (Pen & Paper)
Written Exam Marks Paper-I (250) + Paper-II (200) = 450
Final Selection Marks 600
Job Type Group-A Gazetted Officer
Joining Rank Assistant Commandant
शुरुआती वेतन ₹56,100 + Allowances

Also Read

Factors Affecting AFCAT Cut Off 

अगर आप UPSC CAPF AC परीक्षा को देते हैं तो कौन सी चीजों पर कट ऑफ निर्भर करता है इसे समझना भी जरूरी है ताकि आप सभी चीजों को ध्यान में रखकर अपना टारगेट अंक अपने दिमाग में सेट कर सकें –

  • आवेदन करने वाले लोगों की संख्या अगर अधिक होगी तो कट ऑफ भी ज्यादा जाएगा। आप इस जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं कि कितने लोगों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है। इसके अलावा आप वैकेंसी को देखकर भी इसका अंदाजा लगा सकते हैं अगर पिछले साल से कम वैकेंसी है तो आवेदन काम होते हैं और जब पिछले साल से ज्यादा वैकेंसी होती है तो आवेदन भी ज्यादा होते हैं। 
  • इसके अलावा अलग-अलग कैटेगरी के लोगों के लिए अलग-अलग कट होता है इस वजह से आप अपने क्रांतिकारी के अनुसार कट ऑफ को ध्यान से समझे। 
  • इसके अलावा सवाल का डिफिकल्टी लेवल भी यह तय करता है कि कितना कट जाएगा। बीते 5 सालों के कट ऑफ को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सवाल किस तरह का पूछता है तो कट ऑफ कितना जाता है। इसके अलावा आप समझ सकते हैं कि किस टॉपिक से ज्यादा सवाल पूछने पर कट ऑफ ज्यादा जाता है और किस टॉपिक से सवाल पूछने पर काम कट जाता है। 

How to Get Official Cut Off of UPSC CAPF 

अगर आप ऑफिशल वेबसाइट से कट ऑफ की जानकारी को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा – 

  • सबसे पहले आप UPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे। 
  • इसके बाद Examination के section में जाना है।
  • वहां एक drop down देखने को मिलेगा जहां से आप Written Result या Final Result के विकल्प को चुनकर अपना कट ऑफ देख सकते हैं। 
  • यहां से आप अपने रिजल्ट या कट ऑफ का पीडीएफ प्राप्त कर पाएंगे जिसमें आपके मार्क्स और अन्य जानकारी होगी। 
  • आप इस पीडीएफ को डाउनलोड करके भी रख सकते हैं इसके अलावा अलग-अलग साल में कितना कट ऑफ गया है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।

UPSC CAPF Cut Off Last 5 Years

अगर आप इस परीक्षा को पास करना चाहते है तो पिछले कुछ सालों इस परीक्षा को कैसे पास किया जा रहा है इसके बारे मे पूरी जानकारी नीचे दी गई है –

UPSC CAPF AC Cut Off — 2025 (Expected)

अगर आप इस नौकरी को प्राप्त करना चाहते है तो आपको कितना अंक लाना जरूरी हो जाता है उसकी जानकारी एक टेबल के रूप मे नीचे दी गई है, और इसे अच्छे से समझाया गया है।

Category Paper-1 Cut Off (250) Written Stage Cut Off (450)
General 105-110 170-175
OBC 94-98 161-166
SC 80-85 140-145
ST 79-82 137-142
Ex-Servicemen 31-36 67-69

CAPF AC Cut Off — 2024 (Final)

साल 2024 मे पूरा फ़ाइनल रिज़ल्ट किस छेत्र मे कितना अंक लाने पर मिला है इसे समझने के लिए आप नीचे दिये टेबल को देख सकते है –

Category Paper-I (250) Written (450) Final Cut Off (600)
General 97.44 182 311
EWS 85.34 167 292
OBC 97.44 182 308
SC 84.68 164 283
ST 86.03 168 286
Ex-Servicemen 25.54 66 155

CAPF AC Cut Off — 2023

साल 2023 मे आप कितना अंक लाकर इस नौकरी को प्राप्त कर सकते है इसके बारे मे भी अच्छे से बताया गया है और इसे आप आसानी से समझ सकते है –

Category Paper-I (250) Written (450) Final Cut Off (600)
General 118.85 196 325
OBC 118.85 196 321
SC 109.28 186 307
ST 103.83 176 301
EWS 109.28 189 311
Ex-Servicemen 26.64 64 159

CAPF AC Cut Off — 2022

पहले 2022 मे इस नौकरी को पाने के लिए किस कैटेगरी मे कितना अंक लाना होता है इसके बारे मे अच्छे से बताया गया है –

Category Paper-I (250) Written (450) Final Cut Off (600)
General 135.08 221 345
OBC 135.08 221 344
SC 120.30 203 313
ST 112.90 196 314
EWS 135.08 221 329
Ex-Servicemen 25.54 57 139

CAPF AC Cut Off — 2021

अगर आप 2021 मे इस नौकरी पाने की कोशिश करते तो कितने अंक पर आपको नौकरी मिलती और इस साल के सवाल को देख कर आप बढ़े हुये कॉम्पटिशन का अंदाज़ा लगा सकते है –

Category Paper-I (250) Written (450) Final Cut Off (600)
General 117.34 205 325
OBC 117.34 205 319
SC 101.34 186 297
ST 99.34 181 293
EWS 110.00 197 305
Ex-Servicemen 25.34 59 159

CAPF AC Cut Off — 2020

इस नौकरी को पाने के लिए साल 2020 मे कितना अंक लाना पढ़ता है इसके बारे मे भी अच्छे से बताया गया है और इसे आप आसानी से समझ सकते है –

Category Paper-I (250) Written (450) Final Cut Off (600)
General 117.34 205 325
OBC 117.34 205 319
SC 101.34 186 297
ST 99.34 181 293
EWS 110.00 197 305
Ex-Servicemen 25.34 59 159

CAPF AC Cut Off — 2019

अगर आप 2019 मे इस नौकरी को पाना चाहते है तो आपको कितना अंक लाना होगा और इसके लिए आप कैसे अंक ला सकते है इसे भी अच्छे से बताया गया है –

Category Paper-I (250) Paper-II (450) Final Cut Off (600)
General 117.60 201 318
OBC 116.94 201 318
SC 108.87 196 303
ST 102.16 189 303
Ex-Servicemen 26.21 59 159

निष्कर्ष

पिछले 5 साल के CAPF AC Cut Off के बारे में पूरी जानकारी दी गई है इसके जरिए आप आसानी से समझ सकते हैं की कंपटीशन लगातार कितना बढ़ रहा है। इसके अलावा कम से कम कट ऑफ कितना होना चाहिए और आप कितना अधिक स्कोर कर सकते हैं इसके लिए पूरी कट ऑफ की जानकारी आपके समक्ष रखी गई है। आप आसानी से लिखित परीक्षा को पास करके समझ सकते हैं कि असिस्टेंट कमांडेंट बनने का लक्ष्य कैसे पूरा किया जा सकता है। 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *