BSSC CGL Cut Off Last 5 Years: Category Wise Analysis और Selection Strategy

BSSC CGL Cut Off Last 5 Years – बिहार एसएससी सीजीएल बिहार की सबसे ज्यादा कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। हर साल बड़े पैमाने पर लोग इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं लेकिन उनमें से कुछ हजारों का चयन हो पता है। आज लंबे समय के बाद सरकार की तरफ से 2025 में बिहार एसएससी सीजीएल की भर्ती को निकाला गया है। अगर इस भर्ती में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको कट ऑफ की अच्छी समझ होनी चाहिए। BSSC Cut Off न सिर्फ क्वालिफिकेशन तय करता है बल्कि यह दिखाता है की कंपटीशन का लेवल क्या है। इसके अलावा आप यह समझ पाएंगे कि किस साल किस तरह का सवाल पूछा गया था तो किस तरह का कट ऑफ गया था। आपको यह समझना चाहिए कि केवल सिलेबस की पढ़ाई करने से सिलेक्शन नहीं होता है बल्कि कट ऑफ को समझते हुए सही स्ट्रेटजी के साथ अगर तैयारी की जाए और आप safe score लाने में सक्षम होते हैं तभी आपका सिलेक्शन होता है. 

BiharHelp App

BSSC CGL Cut Off Last 5 Years

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

BSSC CGL Cut Off Last 5 Years – Overview

विवरण जानकारी
परीक्षा का नाम BSSC Combined Graduate Level (CGL)
आयोजन संस्था Bihar Staff Selection Commission (BSSC)
परीक्षा स्तर राज्य स्तर (बिहार)
पदों का प्रकार Group-B & Group-C
प्रमुख पद Secretariat Assistant, Auditor, Planning Assistant, Data Entry Operator, Lower Division Clerk आदि
चयन प्रक्रिया Prelims → Mains → Document Verification
परीक्षा मोड ऑनलाइन / ऑफलाइन (अधिसूचना अनुसार)
योग्यता स्नातक (Graduate)
Prelims पूर्णांक 600 अंक
Mains पूर्णांक 1000 अंक
प्रतियोगिता स्तर बहुत अधिक
Cut Off निर्भर करता है Category, Vacancy, Paper Difficulty, Normalization

Also Read

BSSC CGL Cut Off – All Previous Exams

Bihar SSC CGL (4.o) वर्तमान समय में अपनी चौथी स्तर की परीक्षा ले रही है अर्थात इससे पहले तीन बार यह परीक्षा आयोजित करवाई जा चुकी है। हमने इसके अंतर्गत आयोजित हुए सभी परीक्षाओं की सूची नीचे दी है और उसके कट के बारे में बताया है। आपको बता दे कि यह परीक्षा 600 अंक का होता है इस वजह से इसमें ज्यादा से ज्यादा अंक लाना आसान होता है लेकिन कट ऑफ भी बहुत ज्यादा जाता है जिसके बारे में नीचे जानकारी यह टेबल के रूप में दी गई है। 

BSSC CGL Prelims Cut Off — 2023

साल 2023 मे इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको कितना अंक चाहिए होता और इस दौरान सवाल कैसा था इसे देख कर आप कॉम्पटिशन और तयारी के बारे मे अच्छे से समझ सकते है।

Category Cut Off (Percentile)
Unreserved (UR) 99.5
Unreserved (Female) 94.6
Economically Weaker Section (EWS) 98.6
EWS (Female) 90.4
Backward Class (BC) 99.1
BC (Female) 91.7
Very Backward Class (EBC) 98.3
Extremely Backward Class (Female) 86.4
Scheduled Caste (SC) 93.5
SC (Female) 67.9
Scheduled Tribe (ST) 94.2
Visually Impaired 82.9
Deaf-Mute Disabled 72.5
Mobility Impaired 93.5
Psychotic/Multiple Disabilities 48.0
Freedom Fighter Dependent 85.9

BSSC CGL Prelims Cut Off — 2022

अगर आप साल 2022 मे इस परीक्षा को पास करते तो आपको कितना अंक लाना होता और इसके लिए आपको कितना पैसा प्राप्त करना होता, इसके बारे मे पूरी जानकारी दी गई है।

Category Cut Off (Marks)
General 87.1
OBC 85.3
MBC 80.8
SC 72.3
ST 71.1
WBC 78.8

BSSC CGL EXAM (Information)

बिहार एसएससी में अगर सीजीएल की परीक्षा को पास करना है तो आपको इस परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए इसके बारे में नीचे बताया गया है – 

  • सबसे पहले इस परीक्षा में कुल 150 ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाते हैं। 
  • इस परीक्षा में जनरल साइंस गणित रीजनिंग और करंट अफेयर के सवाल पूछे जाते हैं। 
  • यह पूरी परीक्षा 600 अंक की होती है मतलब एक सवाल 4 अंक का होता है और जब आप गलती करते हैं तो 1 अंक काटता है।
  • इस परीक्षा के लिए आपको दो घंटा 15 मिनट का समय दिया जाएगा। 
  • हमने आपको जो भी कट ऑफ बताया है वह प्रीलिम परीक्षा का है जब आप इस परीक्षा को पास करते हैं तब आपको मेंस परीक्षा देना होता है। 
  • मेंस परीक्षा भी बिल्कुल ऐसी ही होती है बस इसमें एक हिंदी की परीक्षा जुड़ जाती है जिसे पास करना क्वालीफाइंग होता है। 

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको बताया कि बिहार BSSC CGL Cut Off 2025 से यह साफ होगा की कंपटीशन का लेवल कितना है और आपको कितनी तैयारी करने की जरूरत है। केवल कट ऑफ के आसपास स्कोर लाने से आपका सिलेक्शन नहीं होता है बल्कि आपको यह मन कर चलना चाहिए कि आपको क्यूट से 10 15 अंक ज्यादा लेकर आना है। इसके बाद जब आप प्रीलिम की परीक्षा पास कर लेते हैं तब आपको मांस की परीक्षा भी पास करनी होती है इस वजह से बिहार सीजीएल की परीक्षा काफी टॉप परीक्षा में से एक मानी जाती है।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *