BRBNMPL Recruitment 2025: 88 Posts for Deputy Manager & Process Assistant – Apply Dates, Qualification, Salary

BRBNMPL Recruitment 2025 – भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रा प्राइवेट लिमिटेड (BRBNMPL) ने Advt.No 02/2025 जारी किया है जिसमें 88 रिक्तियां है। Deputy manager और Process Assistant, Grade I trainee के पदों के लिए भर्ती निकली है। आपको बता दें की BRBNMPL Recruitment (Advt.No 02/2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 10 अगस्त 2025 से हुई है तथा अंतिम तिथि 29 सितंबर 2025 कर दी गई है। इस नौकरी के लिए कोई भी ग्रेजुएट, डिप्लोमा, आईटीआई या 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। पद वार (post-wise) योग्यता अलग हो सकती है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। आज इस लेख में हम आपको vacancies की पूरी जानकारी, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, और चयन प्रक्रिया जैसी आवश्यक जानकारी के बारे में बताने वाले हैं।

BiharHelp App

BRBNMPL Recruitment 2025

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

BRBNMPL Recruitment 2025 – Overview

विषय (Topic) विवरण (Details)
भर्ती नाम (Recruitment Name) BRBNMPL Advt. No 02/2025 – Deputy Manager & Process Assistant Grade-I (Trainee) Posts
कुल रिक्तियाँ (Total Vacancies) 88 पद
पदों का विभाजन (Post wise breakup) Deputy Manager: 24 पद, Process Assistant: 64 पद
आवेदन शुरू होने की तिथि (Apply Start Date) 10 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date to Apply) 29 सितंबर 2025
योग्यता (Qualification) Any Graduate / Diploma / ITI / Matric (पद-वार विवरण अलग)
आयु सीमा (Age Limit) पद-वार आयु सीमा अलग है; Process Assistant: 18-28 वर्ष आदि (notification देखें)
आवेदन शुल्क (Application Fee) ₹600 (Deputy Manager), ₹400 (Process Assistant) सामान्य श्रेणियों के लिए; SC/ST etc. को छूट
चयन प्रक्रिया (Selection Process) लिखित परीक्षा + स्किल-टेस्ट (शॉर्टलिस्टिंग के बाद)
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) brbnmpl.co.in / Career Section

Also Read

BRBNMPL Recruitment 2025 | Notification Out

BRNMPL Notification

Bhartiya Reserve Bank Note Mudran PVT LTD के तहत एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करने को कहा गया है। डिप्टी मैनेजर और प्रक्रिया असिस्टेंट के पद पर नौकरी के लिए आवेदन 29 सितंबर तक किया जाएगा। अगर आप एक इच्छुक और योग्य उम्मीदवार है तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आप इस परमानेंट सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Important Dates for BRBNMPL Recruitment 2025

Event Date
Apply Start Date 10-08-2025
Last Date to Apply 29-09-2025
Admit Card Release To be notified
Written Exam Date Expected Sep/Oct 2025

BRBNMPL Vacancy 2025 – Full Details

अगर आप इस नौकरी के आवेदन करना चाहते हैं तो बता दे कि कुल कृतियों की संख्या 88 रखी गई है। इसमें 24 पद ड्यूटी मैनेजर के लिए और 64 पद प्रक्रिया अस्सिटेंट ग्रेड I के लिए रखी गई है।

Name of Posts Total Vacancies SC ST OBC EWS Unreserved (UR)
Deputy Manager – Printing Engineering (Post Code 1) 10 1 1 3 1 4
Deputy Manager – Electrical Engineering (Post Code 2) 3 1 0 0 0 2
Deputy Manager – Computer Science Engg (Post Code 3) 2 0 0 0 0 2
Deputy Manager – General Administration (Post Code 4) 9 1 0 3 1 4
Process Assistant Grade-I (Trainee) (Post Code 5) 64 9 4 17 6 28

 BRBNMPL Recruitment 2025 Eligibility Criteria

BRNMPL में नौकरी पाने के लिए आपको कुछ निर्धारित एलिगिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा जिसकी जानकारी निचे दी गई है –

Deputy Manager पदों के लिए योग्यता (Qualification for Deputy Manager Posts)

Subject/ Discipline Candidates के लिए योग्यता
Printing Engineering / Printing Technology B.Tech / B.E. में Printing Technology/Engineering में 60% अंक (SC/ST को 55%) + न्यूनतम 2 वर्ष की प्रिंटिंग इंडस्ट्री में अनुभव, विशेष रूप से security printing organization में काम।
Electrical Engineering / Electrical & Electronics / Power Engineering B.Tech / B.E. / AMIE में सम्बंधित क्षेत्र में 60% (SC/ST 55%) + 2 वर्ष का अनुभव उद्योग / PSU में; HT/LT substation, switchgear, PLC/SCADA से परिचित होना चाहिए।
Computer Science Engineering B.Tech / B.E. / AMIE Computer Science; 60% (SC/ST 55%) + 2 वर्ष का सॉफ़्टवेयर/उद्योग में अनुभव।
General Administration / Management / Business Administration / Materials Management स्नातक + Master’s Degree / PG Diploma in Management / Business Administration / Personnel / Materials Management; 60% (SC/ST 55%) + 2 वर्ष का संबंधित अनुभव उत्पादन / manufacturing यूनिट में या संबंधित विभाग में सेवा।

Process Assistant Grade-I (Trainee) पदों के लिए योग्यता

Section Candidates की योग्यता
Engineering / Technical Diploma / ITI / NAC / Trades Diploma in Printing / Mechanical / Electrical / Electronics / Chemical Engineering में 55% (SC/ST 50%) या ITI/NAC trades (Letter Press / Offset / Plate Making / Graphic Arts / Mechanic / Fitter / Electrician / Air Conditioning) में समान अंक; साथ ही उत्पादन / रख-रखाव (production / maintenance) इंडस्ट्री में कम-से-कम 1 वर्ष का अनुभव।
Apprenticeship किसी NAC Trade में यदि NAC / ITI trade हो तो apprenticeship training को अनुभव की आवश्यकता के हिस्से के रूप में माना जाएगा।

Age limit

  • इस नौकरी को प्राप्त करने के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • इसके अलावा सरकार की तरफ से जो age relaxation दिया जाता है वह कैटिगरी के अनुसार दिया जाएगा।
Job Post Minimum Age Maximum Age Relaxation
Deputy Manager (Post Codes 1-4) 21 वर्ष 31 वर्ष (जिनका जन्म 01/09/1994 या उसके बाद हो) SC/ST को 5 वर्ष, OBC को 3 वर्ष, PwBD को 10 वर्ष की अतिरिक्त राहत; Ex-Servicemen को सेवा अवधि + 3 वर्ष की छूट, लेकिन कुल अधिकतम उम्र सीमा के अधीन।
Process Assistant Grade-I (Trainee) 18 वर्ष 28 वर्ष (01/09/1997 से 31/08/2007 के बीच जन्म) समान छूट SC/ST/OBC/PwBD के लिए।

Application Fees

अगर आप इस नौकरी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आवेदन शुल्क ₹600 से ₹400 के बीच होगा इसके अलावा ST /SC और महिला कैटिगरी के लोगों के लिए शुल्क माफ होगा जिसकी जानकारी एक टेबल के रूप में दी गई है –

Category / Post Fee (₹)
Deputy Manager – सामान्य श्रेणियाँ ₹600
Process Assistant – सामान्य श्रेणियाँ ₹400
SC / ST / PwBD / Women आदि शुल्क माफ / छूट

Selection Process for BRBNMPL Recruitment 

अगर आप इस नौकरी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आपका चयन प्रक्रिया सूचीबद्ध तरीके से होगा –

  • सबसे पहले लिखित परीक्षा उसके बाद जरूरत के अनुसार स्किल टेस्ट की प्रक्रिया होगी।
  • लिखित परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से होगी।
  • स्किल टेस्ट केवल shortlisted उम्मीदवारों के लिए होगा और qualifying होगा।
Stages Description
लिखित परीक्षा (Written Test)
  • Objective type प्रश्नों आधारित,
  • ऑनलाइन परीक्षा होगी
  • पाठ्यक्रम (Syllabus) की जानकारी निचे दी गई है
दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  • केवल सफल लिखित परीक्षा देने वालों का डॉक्कोयूमेंट वेरिफिकेशन होगा
  • अपनी योग्यता, पहचान पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र आदि सत्यापित करवाने होंगे।
कौशल / प्रायोगिक परीक्षा (Skill / Practical Test) उन पदों के लिए जहाँ तकनीकी / प्रायोगिक की जरूरत हो (जैसे प्रेस / प्रिंटिंग / मशीन ऑपरेशन)।
साक्षात्कार / इंटरव्यू (Interview) यदि पद की आवश्यकता हो, उम्मीदवारों से व्यक्तिगत बातचीत की जा सकती है

BRNMPL Recruitment 2025 Syllabus & Exam Pattern

Deputy Manager: परीक्षा पैटर्न

  • Language: सभी सेक्शन द्विभाषी (हिंदी/अंग्रेज़ी) होंगे, सिवाय General English के।

  • Total Time: 70 मिनट | कुल प्रश्न & अंक: 100 & 100 | Negative Marking: No।

Section Total No. of Questions Total Marks Time Limit
Reasoning & Analytical Ability 30 30 20 मिनट
Quantitative Aptitude 30 30 20 मिनट
General English 20 20 15 मिनट
General Awareness 20 20 15 मिनट
कुल 100 100 70 मिनट

Process Assistant (Grade-I Trainee): परीक्षा पैटर्न

  • Language – सभी सेक्शन द्विभाषी (हिंदी/अंग्रेज़ी)।

  • Total Time – 70 मिनट | कुल प्रश्न & अंक: 100 & 100 | Negative Marking: No।

Sections Total No. of Questions Total Marks Time Limit
Reasoning 30 30 20 मिनट
Numerical Ability 30 30 20 मिनट
General Science (10वीं CBSE का भौतिकी+रसायन) 20 20 15 मिनट
General Knowledge 20 20 15 मिनट
कुल 100 100 70 मिनट

Salary Structure or Pay Scale in BRBNMPL

  • ट्रेनिंग अवधि के दौरान या ट्रेनिंग अवधि में stipend दिया जाएगा और जब ट्रेनिंग खत्म हो जाएगी तो आपकी तनख्वाह बढ़ा दी जाएगी।
  • Probation के बाद आपको बेसिक पे और अन्य भत्ते दिए जाएंगे।
Post Name Salary / Pay Scale Details
Process Assistant Grade-I (Trainee) ₹24,000/- प्रति माह (training दौरान) + अन्य भत्ते
Deputy Manager Pay level / Basic + Allowances (notification में दिया होगा)

How to Apply for BRBNMPL Recruitment 2025

अगर आप इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा –

BRNMPL Apply

  • इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट के करियर के विकल्प में आपको इस नौकरी के लिए आवेदन करने का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप अगर पहली बार इस संस्था के लिए आवेदन कर रहे है तो आपको “Click Here for New Registration” के विकल्प पर क्लिक करना है.

BRNMPL Apply

  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन के फॉर्म को ध्यान से भर कर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है.

BRNMPL Apply

  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुलेगा जिसे ध्यान से भर कर सबमिट करना है, इसमें बहुत साडी जानकारी पूछी जाएगी जिसे एक बार भरने के बाद यह संस्था उस जानकारी को सेव करके रखेगी और आप इसके किसी अन्य फॉर्म में इस रजिस्ट्रेशन का इस्तेमाल कर सकते है.

BRNMPL Apply

  • इसके बाद आपको login करना है अपने registration number की मदद से और आपके पास आवेदन फॉर्म खुल जायेगा.

BRNMPL Apply

  • इसे आपको ध्यानपूर्वक भरना है और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के फोटो को अपलोड करना है।
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फीस का भुगतान करेंगे और आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
  • इसके बाद आप आवेदन फॉर्म preview check करके और डाउनलोड करके रख सकते हैं।

Important Links

Apply Online Click Here
Official Notification  Notification
Official Website  Click Here
Reopen Apply Notice  Reopen Notice

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q. BRBNMPL में कितनी रिक्तियां मौजूद है?

इस नौकरी में 88 पदों की वैकेंसी निकाली गई है इसमें 24 पद ड्यूटी मैनेजर और 64 पद प्रोसेस असिस्टेंट का है।

Q. इस नौकरी के लिए कितनी योग्यताएं चाहिए?

अगर आप इस नौकरी को प्राप्त करना चाहते हैं तो मैनेजर के पद हेतु भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा प्रक्रिया असिस्टेंट के पद के लिए आईटीआई, डिप्लोमा और 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

Q. इस नौकरी की चयन प्रक्रिया किस तरह की होगी?

अगर आप इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी और जिन लोगों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा उनका स्किल टेस्ट पद के अनुसार लिया जाएगा और उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए नियुक्ति होगी।

निष्कर्ष

BRBNMPL Recruitment 2025 एक शानदार अवसर है उन सभी उम्मीदवारों के लिए जो करेंसी प्रिंटिंग मैन्युफैक्चरिंग या इस तरह के टेक्निकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। आवेदन तिथियां को नजर अंदाज न करें समय रहते आवेदन करें ताकि आपको किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या से न जूझना पड़े। इसके अलावा पूरी जानकारी को पढ़ने के बाद ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें और आवेदन के बाद अपनी तैयारी शुरू करें।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *