Bihar BPSC TRE 4.0 Notification 2025 – BPSC will announce soon – Exam Date Out, Eligibility, Vacancy Details & Online Apply Update

BPSC TRE 4 2025: BPSC TRE-4 की Notification आ गई है, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा का इंतजार कर रहे थे, उनको हम बता दे की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 4) की तारीखें अब आधिकारिक रूप से घोषित कर जाएगी। और परीक्षा की तिथि को घोषित कर दिया गया है। हालही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि सभी रिक्त पदों का बयोरा बिहार लोक सेवा आयोग को भेज दिया गया है।

BiharHelp App

इसके बाद और जानकारी देते हुई कहाँ बिहार के सरकारी स्कूलों के करीब 26 से 27 हजार पदों को भरने के लिए 16 दिसंबर 2025 से परीक्षा शुरू होने वाली है, जो 19 दिसंबर 2025 तक चलेगी। यह परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा ली जाएगी।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

हम, इस लेख मे हम, आपको विस्तार से ना केवल BPSC TRE 4 Vacancy 2025 के बारे मे बतायेगे कि, कैसे आप इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं और इन भर्तियों का रिजल्ट कब तक आएगा। लेख के अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

BPSC TRE 4.0 Notification 2025

BPSC TRE 4.0 Notification 2025: Overview

Category

Details

Name of the Commission

Bihar Public Service Commission (BPSC)

Name of the Article

BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025

Type of Article

Latest Update

Version

4.0

Who Can Apply?

All India Applicants Can Apply

No Of Vacancies

28,000 पद (अपेक्षित, और रिक्तियां बढ़ सकती हैं)

Online Application Starts For BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025?

October (expected)

Last Date of Online Application For BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025?

Announced Soon

Exam Date

16 December 2025 to 19 December 2025

Job Location

Bihar

Official Website

https://bpsc.bihar.gov.in/

Detailed Information of BPSC TRE 4.0 Notification 2025?

Please Read The Article Completely

 BPSC TRE 4.0 Notification 2025?

जो भी उम्मीदवार Bihar TRE-4 2025 की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी आ गई है, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रेस से वार्ता करते हुए बताया की प्रदेश में जितनी भी रिक्तयाँ है उनका बयोरा बिहार लोक सेवा आयोग को भेज दिया गया है। और जैसी ही TRE-4 की भर्तियाँ खतम होगी उसके बाद TRE-5 की भर्तियाँ निकली जाएगी। बिहार लोक सेवा आयोग जल्द ही आने वाले पांच से दस दिनों में भर्तियाँ निकल देगा।

बिहार शिक्षा बोर्ड की तरफ से नोटिफिकेशन जारी हो गया है जिसमें Bihar TRE-4 2025 की परीक्षा की तिथि बताई गई है, यह परीक्षा 16 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 तक होने वाले हैं। अभी तक आवेदन की तिथि नहीं आई है पर आवेदन भरने की तिथि जल्द ही जारी कर दी जाएगी।

साथ ही इस नोटिफिकेशन में TRI-4 की परीक्षा के रिजल्ट की तिथि भी बताई गई है, जो 20 जनवरी 2026 से 24 जनवरी 2026 के बीच में आ जाएगा। ये परीक्षा लगभग 28,000 पदों के लिए होने वाली है, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि एक-दो जिलों से और कुछ रिक्तियां अभी आनी बाकी हैं। जिसकी जानकरी भी आपको हमारी वेबसाइट पर मिल जाएगी और इस आर्टिकल में हम आपको आगे यह भी बताएँगे कि Bihar TRE 4 का Online Form कैसे भरना होगा।

Bihar TRE 4 2025 Notification press note

Read Also –

BPSC TRE 4.0 2025 Date – तारीखें घोषित – 

Event Dates
ऑनलाइन आवेदन शुरू

अभी अपडेटेड नहीं

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

अभी अपडेटेड नहीं

Bihar TRE 4 2025 Exam Schedule – परीक्षा तिथि

16 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025

परिणाम जारी होने की तिथि

20 जनवरी 2026 से 24 जनवरी 2026

Bihar BPSC Teacher TRE 4.0 Exam Date 2025 Notice

बिहार TRE 4.0 रिक्तियां 2025

BPSC TRE 4.0 परीक्षा 2025 के माध्यम से बिहार में शिक्षा विभाग और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के तहत 27,910 रिक्तियों को भरा जाएगा। एक-दो जिलों से और कुछ रिक्तियां अभी आनी बाकी हैं।

पद का नाम

रिक्तियां

शिक्षक पद

27,910

बिहार TRE 4.0 पात्रता मानदंड 2025

आवेदन जमा करने से पहले, उम्मीदवारों को शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा के पात्रता मानदंडों से अवगत होना चाहिए। जो उम्मीदवार इन मानदंडों को पूरा नहीं करते, उनकी फॉर्म स्वीकार नहीं की जाएगी।

शैक्षिक योग्यता

पद

शैक्षिक योग्यता

प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1-5)

12वीं (50% अंक) + 2 वर्ष डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन / 4 वर्ष बी.ईएल.एड / 12वीं (45% अंक) + 2 वर्ष डिप्लोमा / स्नातक (50% अंक) + बी.एड

मध्य विद्यालय शिक्षक (कक्षा 6-8)

12वीं (50% अंक) + 2 वर्ष डिप्लोमा / स्नातक (50% अंक) + बी.एड / मास्टर डिग्री (55% अंक) + 3 वर्ष बी.एड-एम.एड + बी.एड + CTET/TET

माध्यमिक शिक्षक (कक्षा 9-10)

स्नातक (45% अंक) + बी.एड (50% अंक) + CTET/TET (विषयवार – गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भाषा, संगीत, कला, नृत्य, विशेष शिक्षा, शारीरिक शिक्षा)

उच्च माध्यमिक शिक्षक (कक्षा 11-12)

स्नातक/पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री + बी.एड (विषयवार – भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, गणित, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, संगीत, कृषि, कंप्यूटर साइंस)

आयु सीमा

पद का नाम

न्यूनतम आयु

अधिकतम आयु

प्राथमिक शिक्षक

18 वर्ष

37 वर्ष

माध्यमिक शिक्षक

21 वर्ष

37 वर्ष

उच्च माध्यमिक शिक्षक

21 वर्ष

37 वर्ष

TRE 4 का एग्जाम लेवल औऱ पैर्टन क्या होगा – BPSC TRE 4.0 Notification 2025?

  • कहा जा रहा है कि, टीआरई 4 का पेपर कहीं ना कहीं टीआरई 1, 2 और 3 से कठिन होने वाला है जिसमे भाषा पर खासतौर पर ध्यान दिया जाने वाला है,
  • अंगेजी व्याकरण, शब्दावली, समझ औऱ अंग्रेजी मे लिखने की क्षमता क परीक्षण होगा,
  • हिंदी व्यापकरण, शब्दावली, समझ और हिंदी मे लिखने की क्षमता का परीक्षण होगा औऱ
  • गणित व विज्ञान पर भी खास ध्यान रहेगा आदि।

कब से कब तक होगा आवेदन और कब आएगा रिजल्ट – BPSC TRE 4.0 Requirement 2025?

अभी तक शिक्षा विभाग की तरफ से आवेदन की कोई भी तारीख नहीं आई है पर आवेदन जल्द ही शुर हो जायेंगे क्युकी परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है कुछ बिंदुओं की मदद से BPSC TRE 4.0 को लेकर जारी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे मे बतायेगें जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –

आवेदन प्रक्रिया को शुरु किया जाएगा – सितंबर 2025 (अभी अपडेटेड नहीं)
भर्ती परीक्षा का आय़ोजन किया जाएगा – 16 दिसंबर 2025 से
रिजल्ट जारी किया जाएगा – 20 जनवरी 2026 से 24 जनवरी 2026

 BPSC TRE 4.0 Application Fees Category Wise Required ?

Category Application Fees
Gen / UR ₹ 750
SC and ST ₹ 200
All Female Applicants of Reserved Or Un – Reserved ₹ 200
PwD Application With 40% of Disability ₹ 200
All Other Applicants ₹ 750

BPSC TRE 4.0 Salary Details?

Level Post Pay Scale with Level (₹)
Primary Teacher Class 1 to 5 Teacher ₹25,000 – ₹35,400 (Level 4)
Middle School Teacher Class 6 to 8 Teacher ₹29,200 – ₹37,800 (Level 5)
Secondary Teacher (TGT) Class 9 to 10 Teacher ₹35,400 – ₹44,900 (Level 6)
Higher Secondary Teacher (PGT) Class 11 to 12 Teacher ₹44,900 – ₹56,100 (Level 7)

हालांकि, कुछ स्रोतों के अनुसार, इन पदों के लिए कुल मासिक वेतन, भत्तों सहित, निम्नलिखित हो सकता है:

  • प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1 से 5): ₹48,880 प्रति माह
  • मध्य विद्यालय शिक्षक (कक्षा 6 से 8): ₹54,370 प्रति माह
  • माध्यमिक शिक्षक (कक्षा 9 से 10): ₹59,860 प्रति माह

कृपया ध्यान दें कि ये आंकड़े विभिन्न स्रोतों से प्राप्त हैं और आधिकारिक अधिसूचना में वेतनमान से भिन्न हो सकते हैं। अतः, सटीक जानकारी के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित आधिकारिक अधिसूचनाओं की जाँच करना उचित होगा।

बिहार TRE 4.0 परीक्षा पैटर्न 2025

बिहार शिक्षक परीक्षा में 3 पेपर होंगे:

पार्ट

विषय

प्रश्नों की संख्या

अंक

अवधि

भाग I – भाषा पेपर

अंग्रेजी/हिंदी/उर्दू/बंगला

30 30

2.30 घंटे

भाग II – सामान्य अध्ययन

प्राथमिक गणित, तर्कशक्ति, सामान्य जागरूकता, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन

120 120

कुल

150 150
  • परीक्षा में वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

  • नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

  • परीक्षा की अवधि 2.30 घंटे होगी।

BPSC tre 4.0 documents required?

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक का मैट्रिक प्रमाण पत्र / अंक पत्र( जन्मतिथि साक्ष्य हेतु ),
  • विज्ञापन के अनुरुप शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक योग्यता एंव शिक्षक पात्रता / दक्षता परीक्षा उत्तीर्णता के अनुरुप सक्षम प्राधिकार के द्धारा निर्गत  प्रमाण पत्र,
  • विज्ञापन के अनुरुप शैक्षणिक योग्यता के अनुरुप अकं प्रमाण पत्र,
  • पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों हेतु लिए क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र ( महिला उम्मीदवारो हेतु पिता के नाम एंव पते से निर्गत क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र ) ( दावा करने की स्थिति में ),
  • पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों हेतु लिए क्रीमीलेयर रहित घोषणा पत्र,
  • अनुसूचित जाति एंव जनजाति के उम्मीदवारो हेतु जाति एंव स्थायी निवासी प्रमाण पत्र  ( महिला उम्मीदवारो हेतु पिता के नाम एंव पते से निर्गत क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र ),
  • आर्थिक रुप से कमजोर वर्गे के  उम्मीदवारों हेतु  तत्संबंधी प्रमाण पत्र,
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र,
  • भूतपूर्व सैनिक संबंधी प्रमाण पत्र,
  • नियोजित शिक्षक संबंधी दस्तावेजे,
  • स्वतंत्रात सेनानी के पोता / पोती / नाती / नातिनी संबंधी प्रमाण  पत्र,
  • फोटोयुक्त पहचान पत्र ( आधार कार्ड ),
  • हाल का खींचा हुआ 2 फोटो,
  • लिखित परीक्षा हेतु भरे एंव डाउनलोड किये गये आवेदन की प्रति,
  • लिखित परीक्षा के लिए निर्गत Admit Card की प्रति आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको पूरी अपडेट प्रदान की ताकि आप आसानी से अपने दस्तावेजो को अपलोड करके  शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर सकें।

BPSC TRE 4.0 eligibility criteria 2025 – Class Wise Required Qualification? in Detail

कक्षा अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता
कक्षा 1 से 5 तक
  • CTET Paper-I या BTET Paper-I पास होना अनिवार्य।

शैक्षणिक योग्यता:

  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (10+2) और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (D.El.Ed)।
  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (10+2) और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा, जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) 2002 के विनियमों के अनुसार हो।
  • 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक और 4 वर्षीय स्नातक (B.El.Ed)।
  • 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक और 2 वर्षीय शिक्षा स्नातक (B.Ed)।
Class  6th To  8th सभी आवेदक व उम्मीदवार

  • CTET Paper-II या BTET Paper-II उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

शैक्षणिक योग्यता:

  • स्नातक के साथ प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (D.El.Ed/B.Ed)।
  • या कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर और B.Ed।
  • या न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक और शिक्षा शास्त्र में 1 वर्षीय स्नातक (B.Ed)।
  • या 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक और 4 वर्षीय B.El.Ed।
  • या 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक और 4 वर्षीय B.A./B.Sc.Ed. या B.A.Ed./B.Sc.Ed.।
  • या 50% अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्षीय B.Ed. (विशेष शिक्षा)।
  • या 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर और 3 वर्षीय एकीकृत B.Ed.-M.Ed.।
Class 9th To  10th  For General Subjects
  • STET 1 उत्तीर्ण: सभी उम्मीदवारों को STET 1 परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।

शैक्षिक योग्यताएँ:

  • स्नातक/पोस्टग्रेजुएट: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से निर्दिष्ट विषय/विषय समूह में कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर (या इसके समकक्ष) डिग्री।
  • B.Ed. डिग्री: राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE) से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (B.Ed.) डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
  • वैकल्पिक योग्यता: यदि स्नातक/पोस्टग्रेजुएट में कम से कम 45% अंक हैं, तो 13 नवंबर 2002 और 10 दिसंबर 2007 को अधिसूचित NCTE विनियमों के अनुसार B.Ed. डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
  • चार वर्षीय डिग्री: NCTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से B.A. B.Ed. या B.Sc. B.Ed. जैसी चार वर्षीय डिग्री भी मान्य होगी।
Class 9th To  10th  For Physical Education सभी उम्मीदवार STET 1 उत्तीर्ण होने चाहिए

एक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ 50 प्रतिशत अंकों सहित शारीरिक शिक्षा में स्नातक उपाधि । अथवा

45 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक उपाधि तथा राष्ट्रीय अथवा राज्य अथवा अन्तर- विश्वविद्यालयी खेलकूद अथवा खेल प्रतियोगिताओं अथवा ऐथलिटिक्स में सहभागिता । अथवा

45 प्रतिशत अंकों सहित शारीरिक शिक्षा में स्नातक। अथवा

एक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक। अथवा

(और अन्य योग्यता के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे। )

Class  9th to 10th Music Teachers सभी उम्मीदवार STET 1 उत्तीर्ण होने चाहिए

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ से संगीत शिक्षा में स्नातक उपाधि अथवा उसके समकक्ष अर्हता मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा।

Class 9th To 10th Lalitkala Teachers सभी उम्मीदवार STET 1 उत्तीर्ण होने चाहिए

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ से ललित कला विषय में स्नातक उपाधि अथवा उसके समकक्ष अर्हता मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा।

Class 9th To 10th Dance Teacher सभी उम्मीदवार STET 1 उत्तीर्ण होने चाहिए

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ नृत्य शिक्षा में स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष अर्हता मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा।

Class 9th To 10th Special School Teacher सभी उम्मीदवार STET 1 उत्तीर्ण होने चाहिए

(क) न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि एवं

(ख) भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में बी.एड. के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद् के वैध सी.आर.आर. नं. धारित हो या

बी.एड. के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट / डिप्लोमा जो विशेष शिक्षा में बी.एड. के समकक्ष हो एवं भारतीय पुनर्वास परिषद् के वैध सी.आर.आर. नं. धारित हो एवं

(ग) अन्तर दिव्यांगता क्षेत्र में 06 माह का अध्यापन प्रशिक्षण ।

Class 11th To  12th
  • शैक्षणिक योग्यता (Academic Qualification):
    ✔ स्नातक (Graduation) / परास्नातक (Post Graduation) संबंधित विषय में

  • प्रशिक्षणिक योग्यता (Training Qualification):
    B.Ed. या M.Ed. अनिवार्य

  • पात्रता परीक्षा (Eligibility Test):
    ✔ STET Paper 2 — संबंधित विषय से उत्तीर्ण होना आवश्यक

bpsc tre 4.0 eligibility criteria 2025

BPSC TRE 4.0 Exam Pattern 2025 – In Detail

Level Section Details 
Primary Teacher
  • Language (Paper I)= 30
  • General Studies=120
  • 150,Total Question
  • 150, total Marks
  • Duration 2 hrs 30 mins
Middle School Teacher Section 1: 30 Marks – Language (Hindi/ English)

Section 2: 40 Marks – General Studies (GK, Current Affairs)

Section 3: 80 Marks – Subject-Specific (Bachelor’s Degree Level)

  • 150,Total Question
  • 150, Total Marks
  • Duration 2 hrs 30 mins
Secondary (TGT) & Higher Secondary (PGT) Teacher Section 1: 30 Marks – Language (Hindi/English)

Section 2: 40 Marks – General Studies (General Knowledge, General Science)

Section 3: 80 Marks – Subject-Specific (Graduate/Post Graduate Degree Level)

  • 150,Total Question
  • 150, Total Marks
  • Duration 2 hrs 30 mins

BPSC TRE 4.0 Selection Process

  • Written Examination
  • Document Verification

How To Apply Online BPSC TRE 4.0 2025?

आप सभी उम्मीदवार जो कि, बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 4.0  मे आवेदन करना चाहते है तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

Step 1: Registration

  • BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025  मे, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी  आधिकारीक वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

BPSC TRE 4.0 Notification 2025

  • होम – पेज पर आने के बाद आपको BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025 ( आवेदन लिंक जल्द ही सक्रिय जायेगा ) के आगे ही आपको Apply Online का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका  रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुल जायेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

BPSC TRE 4.0 Notification 2025

  • अब आपको इस  रजिस्ट्रैशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक  भरना होगा  और
  • अन्त में, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपका लॉगिन आई.डी एंव पासवर्ड  प्राप्त हो  जायेगा जिसे आपको प्रिंट  करके सुरक्षित रखना होगा।

Step 2: Login And Apply Process

  • पोर्टल पर सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद आपको पोर्टल मे लॉगिन  करना होगा,
  • पोर्टल में लॉगिन करन के बाद आपके सामने इसका एप्लीकेशन फॉर्म  खुल जायेगा जिसे आपको  ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड  करना होगा,
  • इसके बाद आपको  आवेदन शु्ल्क  का ऑनलाइन पेमेंट  करना होगा और
  • अन्त मे, आपको  सबमिट  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके  आवेदन की रसीद  मिल जायेगी जिसे आपको  प्रिंट करके सुरक्षित रखना होगा आदि।

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करेक आप आसानी से इस भर्ती मे आवेदन कर सकें और इसमें  करियर बनाने का  सुनहरा अवसर पर प्राप्त कर सकें।

 निष्कर्ष

शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं सहित आवेदको को हमने इस आर्टिकल मे विस्तार से ना केवल BPSC TRE 4.0 Notification 2025 के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से  बीपीएससी टीआरई 4.0 2025 मे अप्लाई करने की पूरी – पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकें और शिक्षक भर्ती परीक्षा मे हिस्सा ले सकें तथा

लेख के अन्तिम चरण में हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए  आप हमारे इस आर्टिकल को  लाईक, शेयर व कमेंट  करेगे।

Quick Links

Apply Online In BPSC TRE 4.0  Download Official Advertisement ( Link Will Active Soon )
Download BPSC TRE 3.0 Notification PDF BPSC Bihar Official Website
Go To Bihar Help Homepage Join Our Telegram Group
Check Latest Jobs Check Here All India Jobs

FAQ’s – BPSC TRE 4.0 Notification 2025

TRE 4.0 परीक्षा कब होगी?

हम, आपको यह खुशखबरी देना चाहते हैं कि, TRE 4.0 परीक्षा 16 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। हम, आपको सलाह देंगे कि, इन तारीखों को नोट कर लें और अपनी तैयारी समय रहते शुरू कर दें ताकि आप बिना तनाव के परीक्षा दे सकें।

TRE 4.0 का रिजल्ट कब तक आएगा?

TRE 4.0 का परिणाम 20 जनवरी 2026 से 24 जनवरी 2026 तक घोषित होगा। हम, आपको सुझाव देंगे कि, ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर रखें और परिणाम की तारीखों का इंतजार करें ताकि आगे की प्रक्रिया में देरी न हो।

TRE 4.0 के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?

TRE 4.0 के लिए आवेदन करते समय 12वीं, स्नातक या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, बी.एड प्रमाण पत्र, और यदि लागू हो तो जाति/दिव्यांगता प्रमाण पत्र तैयार रखें। हम, आपको कहेंगे कि, इन दस्तावेजों को स्कैन करके रख लें ताकि आवेदन प्रक्रिया आसान हो जाए।

TRE 4.0 के लिए पात्रता क्या है?

TRE 4.0 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष है (पद के अनुसार), साथ ही शैक्षिक योग्यता 12वीं/स्नातक/पोस्ट ग्रेजुएट के साथ बी.एड होना जरूरी है। हम, आपको सुझाव देंगे कि, अपनी योग्यता चेक करें और आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें ताकि कोई गलती न हो।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

अरुणोदय सरकार

पिछले 6 व अधिक सालों से जीवित, सजीव, बेबाक और ठोस लेखनी की छाप छोड़ते आये अरुणोदय सरकार, जिला बेगुसराय, बिहार के रहने वाले है। दिल्ली विश्वविघालय से B.A ( Prog ) और इग्नू से राजनीतिक विज्ञान में M.A करने के बाद आजकल बेगुसराय, बिहार मे रहते हुए स्वतंत्र लेखन कार्य के प्रति प्रतिबद्ध व समर्पित है।

सरकारी नौकरी, प्राईवेट नौकरी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, सरकारी योजना, सरकार की नई नीतियों व योजनाओं सहित अन्य सभी विषयों पर गंभीर, जुझारू और आलोचनात्मक / समीक्षात्मक लेखनी के लिए अरुणोदय सरकार कई बार विवादों का शिकार होते हुए निडरतापूर्वक लेखन करने के लिए जाने जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *