Bihar Vidhan Parishad Sachivalay Syllabus 2025: Complete Guide on Prelims Exam Pattern, Skill Test Structure, Subject-Wise Topics & Marking Scheme

Bihar Vidhan Parishad Sachivalay Syllabus 2025: अगर आप भी Bihar Vidhan Parishad PA, DEO, LDC & Stenographer Recruitment 2025 की भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, और इन पदों के लिए होने वाली परीक्षा का सिलेबस या पैटर्न के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है। इस लेख में हम आपको इस परीक्षा के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी देंगे। जिससे आपको इस परीक्षा में मदद मिले।

BiharHelp App

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार विधान परिषद सचिवालय की Personal Assistant, Stenographer, Data Entry Operator और Lower Division Clerk की प्रारंभिक परीक्षा फरवरी-मार्च 2026 में हो सकती है। और यह परीक्षा OMR आधारित होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन, विज्ञान-गणित और रीजनिंग से प्रश्न पूछे जाएंगे। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा पास करेंगे, उन्हें स्किल टेस्ट जैसे टाइपिंग, स्टेनोग्राफी और MS Office आदि के लिए बुलाया जाएगा।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Bihar Vidhan Parishad Sachivalay Syllabus 2025

इस लेख में हम आपको Bihar Vidhan Parishad Sachivalay Syllabus 2025 के बारे में पूरी जानकारी देंगे। अगर आप इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें। यह लेख आपकी परीक्षा की तैयारी में बहुत मदद करेगा।

Bihar Vidhan Parishad Sachivalay Syllabus 2025: Overview

Particulars Details
Exam Conducting Body Bihar Vidhan Parishad Sachivalay
Post Name
  • Personal Assistant (PA),
  • Stenographer,
  • Data Entry Operator (DEO),
  • Lower Division Clerk (LDC)
Job Location Bihar
Article Name Bihar Vidhan Parishad Sachivalay Syllabus 2025
Article Type Syllabus
Selection Process
  • Preliminary Exam,
  • Skill Test (Shorthand/Typing/Computer Proficiency),
  • Merit List
Total Vacancy 64 Vacancies
Exam Type Objective Type (Prelims) + Skill Based (Mains)
Exam Mode Offline (Prelims) + Computer Based (Skill Test)
Syllabus Download Mode Online
Official Website vidhanparishad.bihar.gov.in

Bihar Vidhan Parishad Sachivalay Exam Pattern and Syllabus 2025

अगर आपने भी Bihar Vidhan Parishad PA, DEO, LDC & Stenographer Recruitment 2025 के इन पदों के लिए आवेदन किया है, या करने वाले हैं और इस भर्ती से जुड़े Exam Pattern और Syllabus की जानकारी लेना चाहते हैं, तो आपका हमारे इस लेख में स्वागत है। आपको बता दें कि 28 नवंबर 2025 को बिहार विधान परिषद सचिवालय ने इन पदों के आवेदन के लिए Advertisement No. 02/2025 जारी किया है। अगर आपने अभी तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, तो आपको बता दें कि बिहार विधान परिषद के PA, Steno, DEO और LDC पदों के लिए आवेदन 28 नवंबर 2025 से ही आवेदन शुरू हो गए हैं।

आप Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2025 पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। और जो भी उम्मीदवार Bihar Vidhan Parishad Sachivalay Exam 2025 की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए इस लेख के जरिए हम आपको Exam Pattern और Syllabus 2025 के बारे में बताएंगे। इससे आप परीक्षा की अच्छी तैयारी कर पाएंगे। Exam Pattern और Syllabus की पूरी जानकारी के लिए लेख को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

Bihar Vidhan Parishad Sachivalay Selection Process 2025

Bihar Vidhan Parishad Sachivalay Recruitment 2025 के लिए चयन दो मुख्य स्टेप में होगा:

  • Preliminary Exam (Prelims): सबसे पहले OMR आधारित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान-गणित और मानसिक क्षमता से सवाल पूछे जाएंगे। और यह परीक्षा 400 नम्बरों की होगी।
  • Skill Test: अगर आप Prelims Exam में पास होते हैं, तो आपका स्किल टेस्ट होगा। यह पोस्ट के हिसाब से अलग होगा – जैसे PA और Steno के लिए स्टेनोग्राफी + टाइपिंग + MS Office, DEO और LDC के लिए टाइपिंग + MS Office का टेस्ट हो सकता है। यह क्वालिफाइंग राउंड होगा, लेकिन मेरिट इसके अंकों के साथ बनेगी।
  • Document Verification: फिर इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट चेक होंगे।

लास्ट में Prelims के नंबरों और स्किल टेस्ट में पास उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया जाएगा।

Bihar Vidhan Parishad Sachivalay Preliminary Exam Pattern 2025

Bihar Vidhan Parishad Sachivalay Exam 2025 की प्रारंभिक परीक्षा OMR आधारित होगी। इसमें कुल 100 बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न होंगे, और हर सही जवाब के लिए 4 नंबर मिलेंगे। परीक्षा की समय सीमा 2 घंटे की होगी। और इसमें नेगेटिव मार्किंग है – गलत उत्तर पर 1 अंक कटेंगे। हर कैटेगरी के लिए कट-ऑफ अलग-अलग होगी।

परीक्षा से संबंधित बिंदु (Exam Particulars) विवरण (Details in Full Sentence Style)
परीक्षा प्रकार (Exam Type) Bihar Vidhan Parishad Sachivalay Exam 2025 की प्रारंभिक परीक्षा OMR आधारित होगी।
प्रश्नों की संख्या (Total Questions) परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे।
कुल अंक (Total Marks) इस परीक्षा में कुल 400 अंक होंगे, प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का होगा।
अंकन प्रणाली (Marking Scheme) प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे, जबकि गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा, यानी नेगेटिव मार्किंग लागू होगी।
परीक्षा की अवधि (Exam Duration) परीक्षा की समय सीमा 2 घंटे (120 मिनट) होगी।
कट-ऑफ (Cut-Off) कट-ऑफ प्रत्येक कैटेगरी के लिए अलग-अलग निर्धारित की जाएगी।
परीक्षा मोड (Exam Mode) परीक्षा ऑफ़लाइन OMR मोड में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा भाषा (Exam Language) प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा।
परीक्षा भाग (Sections) परीक्षा को तीन मुख्य अनुभागों में विभाजित किया गया होगा — सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित, मानसिक क्षमता एवं तार्किक विचार।

परीक्षा को तीन भागों में बांटा गया है: सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित, मानसिक क्षमता जांच एवं तार्किक विचार। नीचे परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी दी गई है:

Section No. of Questions Maximum Marks
General Studies 40 160
General Science & Mathematics 30 120
Mental Ability Test & Logical Reasoning 30 120
Total 100 400
मुख्य बिंदु:
  • प्रश्नों की संख्या: 100
  • कुल अंक: 400
  • प्रश्न प्रकार: बहुविकल्पीय (MCQ)
  • प्रत्येक सही उत्तर: 4 अंक
  • नकारात्मक अंकन: 1 अंक प्रति गलत उत्तर
  • परीक्षा का माध्यम: हिंदी और अंग्रेजी
  • परीक्षा मोड: ऑफलाइन (OMR)
  • समय अवधि: 120 मिनट

Bihar Vidhan Parishad Sachivalay Syllabus 2025

बिहार विधान परिषद सचिवालय भर्ती 2025 के लिए सिलेबस को अच्छे से समझना बहुत जरूरी है। प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) में तीन मुख्य विषयों से सवाल पूछे जाएंगे: सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित, मानसिक क्षमता। नीचे हमने प्रत्येक विषय के विस्तृत सिलेबस को टेबल में बताया है:

Subject Detailed Topics
General Studies (सामान्य अध्ययन)
  • सम-सामयिक घटनाएं: राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटनाएं, वैज्ञानिक प्रगति, पुरस्कार, खेल
  • भारत और पड़ोसी देश: इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य, कृषि, प्राकृतिक संसाधन
  • बिहार विशेष: बिहार का इतिहास, संस्कृति, स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान
  • राजनीति: भारतीय संविधान, राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, पंचवर्षीय योजनाएं
General Science & Mathematics (सामान्य विज्ञान एवं गणित)
  • सामान्य विज्ञान: भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान (मैट्रिक स्तर)
  • गणित: संख्या पद्धति, पूर्ण संख्याओं का अभिकलन, दशमलव-भिन्न, प्रतिशत, अनुपात-समांनुपात, औसत, व्याज, लाभ-हानि
Mental Ability Test & Logical Reasoning (मानसिक क्षमता एवं तार्किक विचार)
  • शाब्दिक/गैर-शाब्दिक: समानता-भिन्नता, स्थान कल्पना, समस्या समाधान, विश्लेषण
  • दृश्य स्मृति, संबंध सिद्धांत, अंकगणितीय तर्क, संख्या श्रृंखला, कूट लेखन-कूट वर्णन
नोट:
  • प्रश्नपत्र मैट्रिक स्तर (10वीं कक्षा) का होगा।
  • सिलेबस के अनुसार अगर आप हर दिन नियमित अभ्यास करेंगे और टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करेंगे, तो परीक्षा तक सिलेबस पूरा कवर हो जाएगा।

Bihar Vidhan Parishad Sachivalay Syllabus 2025 officail notification image

Bihar Vidhan Parishad Sachivalay Skill Test Pattern 2025

प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद स्किल टेस्ट होगा। यह पोस्ट के हिसाब से अलग-अलग है। नीचे पोस्ट-वाइज डिटेल्स दी गई हैं:

Personal Assistant (PA) Skill Test

Test Type Marks Speed/Time छूट (Error Margin)
Hindi Stenography 100 100 WPM (5 min, 500 words) + 50 min translation 10%
Typing (Hindi/English) 100 (50 each) 30 WPM each (10 min each) 1.5%
MS Office Word Processing 100 (50 each language) 1 hour Qualifying
नोट: मेरिट स्टेनोग्राफी के अंकों पर बनेगी। टाइपिंग और MS Office पास करना जरूरी।

Stenographer Skill Test

Test Type Marks Speed/Time Error Margin
Hindi Stenography 100 80 WPM (5 min, 400 words) + 40 min translation 10%
Typing (Hindi/English) 100 (50 each) 30 WPM each (10 min each) 1.5%
MS Office Word Processing 100 (50 each language) 1 hour Qualifying
नोट: मेरिट स्टेनोग्राफी के अंकों पर। बाकी क्वालिफाइंग।

Data Entry Operator (DEO) Skill Test

Test Type Marks Speed/Time Error Margin
Typing (Hindi/English) 100 (50 each) 8000 Key Depressions/hour (10 min each) 1.5%
MS Office Word Processing 100 (50 each language) 1 hour Qualifying
नोट: मेरिट हिंदी टाइपिंग + MS Office पर।

Lower Division Clerk (LDC) Skill Test

Test Type Marks Speed/Time Error Margin
Typing (Hindi/English) 100 (50 each) 30 WPM each (10 min each) 1.5%
MS Office Word Processing 100 (50 each language) 1 hour Qualifying
नोट: मेरिट हिंदी टाइपिंग + MS Office पर।

Minimum Qualifying Marks for Bihar Vidhan Parishad Sachivalay 2025

प्रारंभिक परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम अंक:

Category Qualifying Marks (%)
General 40%
BC 36.5%
EBC 34%
SC/ST/Women/PwD 32%

Conclusion

इस लेख में हमने आपको Bihar Vidhan Parishad Sachivalay Syllabus 2025 की सारी जानकारी सरल हिंदी में दी है। आप इस सिलेबस के अनुसार अपनी पढ़ाई करते हैं तो आप जरूर इस परीक्षा में पास होगे। इस Syllabus के अनुसार आप अच्छा सा टाइम टेबल बना करके पढ़ाई करेंगे, तो परीक्षा में अच्छे अंक ला सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट vidhanparishad.bihar.gov.in पर जा कर चेक कर सकते हैं।

अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जो इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। अगर कोई सवाल हो, तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

क्विक लिंक्स

Apply Link Click Here
BLC Official Website Click Here
Direct Link To Download Official Advertisement of Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2025 Download Now
Biharhelp Official Website Link Visit Now
Join Our Telegram Channel Join Now

FAQs – Bihar Vidhan Parishad Sachivalay Syllabus 2025

बिहार विधान परिषद सचिवालय परीक्षा 2025 कौन आयोजित करेगा?

बिहार विधान परिषद सचिवालय।

परीक्षा का पहला चरण क्या है?

पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा (OMR आधारित) है।

परीक्षा में कितने प्रश्न होंगे?

कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

परीक्षा की समय सीमा क्या है?

परीक्षा की अवधि 120 मिनट (2 घंटे) है।

क्या नकारात्मक अंक है?

हां, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक कटेंगे।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *