Bihar SDRF Vacancy 2026: 10th पास के लिए निकली 118 पदों पर भर्ती – Rasoiya, Jalvahak, Nai, Dhobi & Jhadukash Bharti | Offline Form, Salary & Selection Process

Bihar SDRF Vacancy 2026: अगर आप भी 10वीं पास हैं, और बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर आ गई है। आपको बता दें कि बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने 06 जनवरी 2026 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना में नियंत्रणाधीन राज्य आपदा मोचन बल यानि State Disaster Response Force (SDRF) में फॉलोवर श्रेणी के पदों जैसे रसोईया, जलवाहक, नाई, धोबी और झाड़ूकश के कुल 118 पदों पर भर्ती आवेदन मांगे हैं।

BiharHelp App

आपको बता दें कि यह भर्ती UR, SC, ST, OBC, EWS सभी रिजर्वेशन टेगरी के लिए होने जा रही है। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इस भर्ती के लिए आवेदन 06 जनवरी 2026 से शुरू हो गए हैं जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं वे विज्ञापन जारी होने के 30 दिनों के अंदर आवेदन ऑफलाइन माध्यम से जमा करवा सकते हैं यानि यह आवेदन 06 जनवरी से 05 फरवरी 2026 तक चलेंगे। और यह भर्ती बिहार SDRF के बिहटा, पटना में होने वाली है। सभी उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र डाक से कमांडेंट, SDRF, बिहटा, पटना-801103 पर भेज सकते हैं। आवेदन की पूरी जानकरी आपको आगे लेख में मिल जाएगी।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

इस लेख में हम आपको Bihar SDRF Vacancy 2026 से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी देंगे जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया आदि। और साथ ही लेख के अंत में हम आपको फॉर्म डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी देंगे जिससे आप सीधे फॉर्म डाउनलोड करके ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकें।

Bihar SDRF Vacancy 2026

Bihar SDRF Vacancy 2026: Overview

Particulars Details
Organization Bihar Disaster Management Department (SDRF)
Advertisement No. SDRF/02/2025
Total Posts 118 (Contract Basis)
Posts Included
  • Rasoiya (Cook),
  • Jalvahak (Water Carrier),
  • Nai (Barber),
  • Dhobi (Washerman),
  • Jhadukash (Sweeper)
Application Mode Offline Only
Application Start Date Publication Date of Advertisement 06.01.2026
Last Date to Apply 30 Days from Publication Date
Official Website https://state.bihar.gov.in/disastermgmt (Notification Section)
Selection Process
  • Document Verification,
  • Interview,
  • Skill Test
Application Portal Offline by Post to Commandant, SDRF, Bihta, Patna-801103

Bihar SDRF Vacancy 2026 Notification: Details

अगर आप भी Bihar SDRF Vacancy 2026 के इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, और इस भर्ती की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं, तो आपका हमारे इस लेख में स्वागत है। आपको बता दें कि बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने SDRF के फॉलोवर श्रेणी के कुल 118 रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। इस नोटिफिकेशन विज्ञापन संख्या SDRF/02/2025 के अनुसार आप इन पदों के लिए आप 06 जनवरी 2026 जब नोटिफिकेशन जारी हुई है उस दिन से अगले 30 दिनों तक आवेदन कर सकते हैं। और अगर 10वीं पास हैं और पोस्ट (पदों) के अनुसार आपको काम आता है तो आप आवेदन कर सकते हैं।

यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका हो सकता है जो बिहार में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। अगर आप इन भर्ती में सेलेक्ट होते हैं तो आपको पद के अनुसार मानदेय मिलेगा। रसोईया, जलवाहक आदि की सैलरी ₹22,000 प्रति माह तक बताई गई है। आधिकारिक अधिसूचना में सभी जरूरी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, और आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया गया है। जिसे हम आपको इस लेख में सरल तरीक़े से बताएंगे, तो आप इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ना।

Official Notification for Bihar SDRF Vacancy 2026

Also Read…

Important Dates of Bihar SDRF Vacancy 2026

Events Dates
Notification Release Date 06 January 2026
Application Start Date Publication Date of Advertisement (06 January 2026)
Last Date to Apply 30 Days from Publication Date
Document Verification After Application (To Be Notified)
Result Declaration After Selection Process

Bihar SDRF Vacancy 2026: Post Details

बिहार SDRF भर्ती 2026 के तहत कुल 118 पदों की घोषणा की गई है। इनमें रसोईया के 9, जलवाहक के 18, नाई के 37, धोबी के 32 और झाड़ूकश के 22 पद शामिल हैं।

पदनाम रिक्त पदों की सं.
रसोईया 9
जलवाहक 18
नाई 37
धोबी 32
झाड़ूकश 22
Total 118

Note: 118 में से आरक्षित वर्गों के लिए पद रिजर्व हैं। जिसकी जानकारी आपको नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।

Bihar SDRF Application Fee

बिहार SDRF भर्ती 2026 के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के लोगों के लिए नीचे दिया गया है:

Category Fee Amount
All Categories ₹100/- (Banker Cheque / Demand Draft / Postal Order)
Payment Mode / Payment for Offline (in favor of “Commandant, SDRF”)

‘COMMANDANT, SDRF, बिहटा पटना”

Bihar SDRF Eligibility Criteria 2026

आवेदन करने से पहले नीचे दी गई योग्यताएं अच्छे से चेक कर लें:

Educational Qualification

बिहार SDRF भर्ती 2026 के लिए जरूरी योग्यताएं नीचे दी गई हैं। अगर 10वीं पास हैं और पोस्ट (पदों) के अनुसार आपको काम आता है तो आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले लोगों के पास नीचे बताई गई सभी शैक्षणिक और अन्य योग्यताएं होनी चाहिए:

पदनाम Education Qualification
सभी पद (Rasoiya, Jalvahak, Nai, Dhobi, Jhadukash) Matric (10th) Pass + Skill in Respective Trade
Age Limit

बिहार SDRF भर्ती 2026 के लिए उम्र सीमा नीचे दी गई है। आयु की गणना 01.12.2025 के आधार पर की जाएगी:

विवरण आयु सीमा
न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 40 वर्ष

Bihar SDRF Selection Process 2026

बिहार SDRF भर्ती 2026 की चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:

  • दस्तावेज सत्यापन
  • साक्षात्कार
  • दक्षता परीक्षा (Skill Test in Trade)

Bihar SDRF Salary 2026

चयन पर पे स्केल के हिसाब से सैलरी मिलेगी और साथ ही DA, HRA, मेडिकल आदि भत्ते मिलेंगे।

पदनाम नियत मानदेय (प्रति माह)
सभी पद ₹22,000/-

Documents Required for Bihar SDRF Vacancy 2026

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास नीचे दिए डॉक्यूमेंट होने चाहिए:

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र
  • अनुभव प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र / आय एवं परिसंपत्ति प्रमाण-पत्र / भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी के पोता/पोती/नाती/नातीनी होने का प्रमाण-पत्र / निःशक्तता प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)
  • आधार कार्ड की छाया प्रति
  • दो हालिया पासपोर्ट साइज स्व-अभिप्रमाणित फोटो (एक आवेदन पर चिपका हुआ एवं दूसरा आवेदन के साथ संलग्न किया हुआ)
  • दो स्वपता लिखा लिफाफा

How to Apply for Bihar SDRF Vacancy 2026?

जो भी उम्मीदवार Bihar SDRF Vacancy 2026 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म भर पोस्ट के जरिए नीचे दिए एड्रेस पर भेजना होगा। आवेदन विज्ञापन जारी होने के बाद अगले 30 दिनों तक चलेंगे। फॉर्म भरने के लिए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको Bihar Disaster Management की आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in/disastermgmt पर जाना होगा।

Bihar DMD website image for Bihar SDRF Vacancy 2026

  • होम पेज पर निचे स्क्रॉल करने पर ‘Important Links’ सेक्शन में ‘Notification’ की ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Notification option for Bihar SDRF Vacancy 2026

  • अगला पेज ओपन होगा, यहाँ पर आपको ‘आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, पटना के नियंत्रणाधीन राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) में फॉलोवर श्रेणी के विभिन्न रिक्त पदों पर संविदा नियोजन हेतु विज्ञापन प्रकाशन के संबंध में’ के सामने ‘Download icon पर क्लिक करना होगा। आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।

Form Download Link For Bihar SDRF Vacancy 2026

  • या फिर आप नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी सीधे आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद लास्ट में 8th और 9th पेज को प्रिंट कर लें।

Form Image for Bihar SDRF Vacancy 2026

  • फिर फॉर्म को अच्छे से भरें सभी मांगी हुई डिटेल्स डालें जैसे नाम, पता, पढ़ाई-लिखाई आदि।
  • और फिर डॉक्यूमेंट्स अटैच करें जैसे Photo, Certificates आदि।
  • फीस ₹100 का DD/Banker Cheque/Postal Order “Commandant, SDRF” के नाम से अटैच करें।
  • सारी भरी हुई जानकारी को दोबारा जांच लें और लिफाफे पर पद का नाम लिखें।
  • फॉर्म को पंजीकृत डाक से – समादेष्टा, राज्य आपदा मोचन बल (SDRF), लई रोड, एच.पी.सी.एल. के पास, बिहटा, पटना – 801103 पर भेजें।

क्विक लिंक्स

Direct Form Download Link Click Here
Official Website Click Here
Direct Link To Download Official Advertisement Download Now
Bihar Help Official Website Link Visit Now
Join Our Telegram Channel Join Now

FAQs – Bihar SDRF Vacancy 2026

Bihar SDRF Vacancy 2026 में कुल कितने पद हैं?

कुल 118 पद (रसोईया 9, जलवाहक 18, नाई 37, धोबी 32, झाड़ूकश 22)।

अप्लाई की लास्ट डेट क्या है?

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिन तक।

क्या योग्यता जरूरी है रसोईया के लिए?

मैट्रिक पास + शाकाहारी/मांसाहारी भोजन बनाने में निपुणता। उम्र 18-40 साल।

फीस कितनी लगेगी?

सभी के लिए ₹100 DD/Postal Order। कोई छूट नहीं।

चयन कैसे होगा?

दस्तावेज सत्यापन, साक्षात्कार, दक्षता परीक्षा। मेरिट पर।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *