Bihar SCC Sachivalaya Sahayak Recruitment 2021 : Best 4000 Post Notification BSSC Vacancy

Bihar SCC Sachivalaya Sahayak Recruitment 2021 : बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा दूसरे इंटर स्तरीय व तीसरे ग्रेजुएट परीक्षा का विज्ञापन जारी करने जा रही है जिसमें अलग-अलग पद वैकेंसी जारी किया जाएगा लगभग 4000 पदों पर नियुक्ति होगा और Bihar SCC Sachivalaya Sahayak Recruitment 2021 लिए आप अगर इच्छुक है तो आवेदन भी कर पाएंगे इस पोस्ट में हम आपको सभी जानकारी बताएंगे अतः आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें

BiharHelp App

Bihar SCC Sachivalaya Sahayak Recruitment 2021

इन दोनों परीक्षाओं के लिए अब लगभग एक दर्जन विभागों से इंटर स्तरीय सहायक लिपिक, आशुलिपिक, निम्न वर्गीय लिपिक, सहायक राज्य भाषा निर्देश के 2649 पदों पर नियुक्ति के लिए रिक्तियां आई है | आयोग के सूत्रों की मानें तो तृतीय ग्रेजुएट परीक्षा के लिए लगभग डेढ़ हजार तक रिक्त आने की संभावना है

Bihar SCC Sachivalaya Sahayak Recruitment 2021

Organization Name Bihar Staff Selection Commission(BSSC)
Post Name विभिन्न है ( निचे दिया गया है )
Total Vacancy 4000
Pay Scale Rs. 44,900 – 1,42,000/-
Job Location Bihar
Official Website https://www.vidhansabha.bih.nic.in/ or https://bssc.bih.nic.in/




Bihar SCC Sachivalaya Sahayak Recruitment 2021 की दो स्तरों की परीक्षा होगी :- 

➡ पिछले परीक्षाओं के अनुभव को ध्यान में रखे तृतीय ग्रेजुएट स्तरीय परीक्षा में चार-पांच लाख आवेदन आने की संभावना है जबकि द्वितीय परीक्षा में है या संख्या 5 से 10 लाख तक पहुंचने की संभावना है ऐसे में दोनों परीक्षा के लिए पीटी का लिए जाना है क्योंकि आयोग के नियम के अनुसार 40 से अधिक आवेदन आने पर दोस्तों की परीक्षा प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा लेने की प्रावधान है इंटर परीक्षा में उसके बाद की जरूरत के अनुरूप टंकण, आशु लेखन या फिजिकल जांच परीक्षा भी ली जाएगी

Post Wise Recruitment Details

विभाग  पद  रिक्त (Total)
श्रम संसाधन आशुलिपिक 16
पर्यवारण, वन एवं जलवायु परिवर्तन आशुलिपिक 12
मंत्रिमंडल सचिवालय राज्यसभा सहायक राज्यभा अनुदेशक 1
स्वास्थ्य फाइलेरिया निरीक्षक 69
मंत्रिमंडल सचिवालय, राज्यसभा सहायक अनुदेशक 7
मंत्रिमंडल सचिवालय, राज्यसभा अनुदेशक 7
श्रम संसाधन निम्नवर्गीय लिपिक 54
मंत्रिमंडल सचिवालय, राज्यसभा टंकक सह लिपिक 4
अभियोजन निर्देशालय, गृह निम्नवर्गीय लिपिक 69
अल्पसंख्यक कल्याण निम्नर्गीय लिपिक 75
परिवहन निम्नवर्गीय लिपिक 89
खान एवं भूतत्व निम्नवर्गीय लिपिक 58
नगर विकास सह आवास निम्न वर्गीय लिपिक 2188

Bihar SCC Sachivalaya Sahayak Recruitment 2021 Important Date

Event Date
Opening Date इसी महीनें July में 
Closing Date अभी तय नहीं
Fee Payment Last Date
Exam Date
Result Date




Bihar SCC Sachivalaya Sahayak Recruitment 2021 Notification PDF

Bihar SCC Sachivalaya Sahayak Recruitment 2021

Qualification

अगर आप इंटर पास कर चुके हैं तो इंटर स्तरीय फॉर्म भरना होगा और जो स्नातक पार कर चुके हैं वह स्नातक स्तरीय फॉर्म को आवेदन कर सकते हैं | एक व्यक्तिगत आवेदक जिसने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय में  स्नातक  पूरा किया है

Age Limit

Bihar SCC Sachivalaya Sahayak Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने के लिए नौकरी आवेदकों की न्यूनतम आयु 18-21 वर्ष है और अधिकतम 42 वर्ष है

Selection Process

  1. Prelims Exam
  2. Mains Exam
  3. Merit List
  4. Document Verification

Bihar SCC Sachivalaya Sahayak Recruitment 2021 Application Fee

  • GEN, OBC, BC – Rs. 400
  • ST, SC ( महिला एवं दिव्यांग ) – Rs. 100
  • Payment Mode – Online

Bihar SCC Sachivalaya Sahayak Recruitment 2021 Online Apply कैसे करें 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, आधिकारिक साइट पर जाएं
  • और जिस बीएसएससी भर्ती या कैरियर के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, उसकी जांच करें।
  • उसके बाद नीचे दिए गए लिंक से ऑनलाइन अप्लाई पर आप क्लिक करें
  • यह फॉर्म भरने से पहले आपको यह देख लेना है इसका लास्ट डेट बचा हुआ है या नहीं
  • यदि आप Eligibility हैं, तो बिना किसी गलती के आवेदन फॉर्म भरें
  • सबसे पहले आवेदन करने के बाद एक बार अपने आवेदन का प्रीव्यू जरूर चेक कर ले अगर कुछ गलती होता है तो सुधार करके तभी आवेदन फाइनल करें




दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इस वैकेंसी से जुड़ी सभी जानकारी आगे भी जानने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं और जैसे आवेदन शुरू होगा सबसे पहले आपको नोटिफिकेशन मिल सके !

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

अजीत कुमार Digital Creator: Blogger | YouTuber Founder & CEO: Www.BiharHelp.iN मैं बिहार का रहने वाला हूँ और मेरी पहचान एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर, और यूट्यूबर के रूप में है। मैंने www.BiharHelp.in की स्थापना की है, जो लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। मेरा मकसद है कि हर व्यक्ति को डिजिटल जानकारी और संसाधनों का लाभ मिल सके, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। मैंने इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिहार और अन्य जगहों के लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपने राज्य और देश के विकास में इस छोटे से योगदान के माध्यम से मदद कर पा रहा हूँ। धन्यवाद!

1 Comment

Add a Comment
  1. Mujhe job chahye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *