Bihar Police Constable Result 2025 Out: Check CSBC Written Exam Merit List, Download PDF Link – PET Exam Details

Bihar Police Constable Result 2025: जिन भी उम्मीदवारों ने Central Selection Board of Constable (CSBC) द्वारा आयोजित बिहार पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा दी थी, उनके लिए एक अच्छी खबर आ गई है। Central Selection Board of Constable (CSBC) ने आज यानि 26 सितंबर 2025 ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Bihar Police Constable और Bihar Special Armed Police के Written Exam का रिजल्ट जारी कर दिया है।

BiharHelp App

यह परीक्षा लाखों युवाओं ने दी थी। अब रिजल्ट के माध्यम से सभी उम्मीदवार अपने लिखित परीक्षा के परिणाम को देख सकते हैं और आगे आने वाले physical test की तैयारी शुरू कर सकते हैं। इस रिजल्ट को देखने ले लिए आपको Central Selection Board of Constable (CSBC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा क्र डाउनलोड करना होगा।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Bihar Police Constable Result 2025 से जुड़ी सभी ज़रूरी जानकारी डिटेल्स से देंगे। और बताएगे की आप आपका रिजल्ट कैसे देखा सकते हैं। इसलिए लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़े।

Bihar Police Constable Result 2025

Bihar Police Constable Result 2025: Overview

Details Information
Recruitment Board Central Selection Board of Constable (CSBC), Bihar
Post Name Constable
Advertisement Number 01/2025
Total Vacancies 19,838
Exam Type Written (Objective)
Exam Dates 13, 16, 20, 23, 27, 30 July & 03, 06 August 2025
Result Release Date 26 September 2025
Selection Process
  • Written Exam
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Document Verification
  • Final Selection
Official Website https://csbc.bih.nic.in

Bihar Police Constable Result 2025: Details

CSBC ने आज अपनी अधिकारीक वेबसाइट पर Bihar Constable 2025 के लिए रिजल्ट की PDF जारी कर दी है। यह जानकारी 26 सितंबर 2025 को जारी की गई। अगर आप इस लिखित परीक्षा में पास होते हैं तभी आप आगे physical test दे सकते हैं। तो जल्दी से अपना रिजल्ट देखें।

यह रिजल्ट उन सभी लोगों के लिए एक अच्छा मौका है जो पुलिस में रह कर देश की सेवा करना चाहते हैं। आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रोसेस आगे बताई गई है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

Official Notification of Bihar Police Constable Result 2025

Important Date of Bihar Police Constable Vacancy 2025

Event Date
Online Application Start Date 18 March 2025
Online Application Last Date 25 April 2025
Last Date for Fee Payment 25 April 2025
Exam City Details Release 20 June 2025
Admit Card Release Date 09 July – 27 July 2025 (as per exam date)
Written Exam Result 26 September 2025
PET Exam Date December 2025 (Expected)

Bihar Police Constable Vacancy Details For PET Exam

CSBC ने Bihar Police Constable Recruitment 2025 के तहत कुल 19,838 पदों को अब PET एग्जाम में भरा जाना है जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है। :

आरक्षण कोटि

आरक्षण कोटि कोड

सिपाही

सामान्य वर्ग (गैर आरक्षित) (GEN)

01 7935

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)

07 1983

अनुसूचित जाति (SC)

02 3174

अनुसूचित जनजाति (ST)

03 199

अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)

04 3571

पिछड़ा वर्ग (BC) (53 ट्रांसजेन्डर सहित)

05 2381

पिछड़े वर्गों की महिलाएँ (BCW)

06 595

योग

19,838

Number of Candidates Selected for PET (By Category)

आरक्षण कोटि (Category) PET हेतु चयनित अभ्यर्थियों की कुल संख्या (Total Selected for PET)
गैर आरक्षित वर्ग (UR) 19,835 (395 FFW सहित)
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 4,955 (100 FFW सहित)
अनुसूचित जाति (SC) 7,930 (155 FFW सहित)
अनुसूचित जनजाति (ST) 495 (10 FFW सहित)
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 8,925 (175 FFW सहित)
पिछड़ा वर्ग (BC) 5,945 (11 FFW एवं 30 Transgender सहित)
पिछड़े वर्गों की महिलाएं (BCW) 1,485 (30 FFW सहित)
कुल (Total) 99,190 (980 FFW एवं 30 Transgender सहित)

Bihar Police Constable PET Details 2025

Written Exam में जो भी उम्मीदवार पास हुए है उनका अब Physical Test होगा। Bihar Police Constable Physical Test 2025 भर्ती प्रक्रिया का अगला चरण है। इसमें दो मुख्य चरण हैं Physical Standard Test (PST) और Physical Efficiency Test (PET) जिनमे आपको शामिल होन होगा। PST में उम्मीदवारों की ऊँचाई, छाती (केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए) और महिलाओं का वजन मापा जाएगा।
वहीं पर PET में उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमता को चेक किया जाएगा जैसे दौड़, गोला फेंक और ऊँची कूद होगी जिसे आपको पास करना होगा। Physical Efficiency Test (PET) की तिथि अभी नहीं आई है, तिथि, समय और स्थान के लिए अलग से नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जल्द ही जारी की जाएगी। PET एग्जाम के लिए दिसम्बर, 2025 में एग्जाम हो सकता है।

Physical Standards Test (PST) – Details

Category Height Chest (Unexpanded/Expanded) Weight
Male – General/OBC 165 cm 81 cm / 86 cm
Male – SC/ST 160 cm 79 cm / 84 cm
Female – All Categories 155 cm 48 kg

Physical Efficiency Test (PET) – Details

Activity Male Standard Female Standard
Running 1.6 km in 6 minutes 1 km in 5 minutes
Shot Put 16-pound shot, 16 feet 12-pound shot, 12 feet
High Jump 4 feet 3 feet

Documents Required for Bihar Police Constable PET 2025

Physical Efficiency Test (PET) के दिन सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दिए समय पर आना होगा और अप्लाई करते समय जो भी डॉक्यूमेंट अपलोड किए थे। वे सभी डॉक्यूमेंट आपको लेन होंगे उनकी लिस्ट निचे दी गई है:

  • कोई भी वाइल्ड photo ID proof जैसे आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान-पत्र, आदि।
  • जन्म तिथि प्रमाण-पत्र (मैट्रिक या vaild सर्टिफिकेट जिस पर जन्म तिथि दी हो।)
  • इण्टरमीडिएट (12वीं) या इसके जैसी कोई भी परीक्षा पास की हो उसका प्रमाण-पत्र।
  • इण्टरमीडिएट (12वीं) या समकक्ष परीक्षा के नंबर का प्रमाण-पत्र।
  • अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST) आरक्षण वर्ग के उम्मीदवार के लिए vaild जाति प्रमाण-पत्र, एवं स्थायी आवास प्रमाण-पत्र।
  • पिछड़ा वर्ग (BC) एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) आरक्षण वर्ग के उम्मीदवार के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा vaild जाति प्रमाण-पत्र, एवं स्थायी आवास प्रमाण-पत्र, एवं सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र (Non-Creamy Layer Certificate)।
  • स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित (FFW) उम्मीदवारों के लिए जिला पदाधिकारी/ प्राधिकृत पदाधिकारी के हस्ताक्षर से निर्गत प्रमाण-पत्र, एवं स्थायी आवास प्रमाण-पत्र।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र, एवं स्थायी आवास प्रमाण-पत्र।
  • ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत ट्रांसजेन्डर होने सम्बन्धी पहचान प्रमाण-पत्र, एवं स्थायी आवास प्रमाण-पत्र।
  • गृह रक्षक अभ्यर्थियों के लिए केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान से निर्गत बुनियादी प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र, एवं होम गार्ड का वैध आई कार्ड, एवं स्थायी आवास प्रमाण-पत्र।

Note: दस्तावेज सत्यापन का कार्य PET के दिन ही सम्पादित किया जाएगा।

How to Check Bihar Police Constable Result 2025?

जो भी उम्मीदवार Bihar Police Constable Result 2025 चेक करना चाहते हैं, वे CSBC की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले Central Selection Board of Constable की आधिकारिक वेबसाइट https://csbc.bih.nic.in पर जाना होगा।
  • फिर होमपेज पर ही आपको ‘Bihar Police’ सेक्शन में ‘Result for Constable Exam Advt. No. 01/2025’ का लिंक दिख जाएगा, उस पर क्लिक करें।

Result for Constable Exam Advt. No. 01/2025 for Bihar Police Constable Result 2025

  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे PDF ओपन होगी उसमे आपका रिजल्ट आप देख सकते हैं।

Important Links

Result Download Link Download Here
Official Website csbc.bihar.gov.in
Join Our Telegram Channel Join Now

FAQs – Bihar Police Constable Result 2025

Bihar Police Constable Result 2025 कब जारी हुआ?

इस रिजल्ट को 26 सितंबर 2025 को जारी किया गया है।

Bihar Police Constable Result 2025 कैसे चेक करें?

उम्मीदवार csbc.bih.nic.in पर जाकर रोल नंबर से चेक कर सकते हैं।

Bihar Police Constable Result 2025 में कुल कितने पद थे?

कुल 19,838 पद थे।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *