Bihar Police Constable Exam Pattern 2025 – Complete Details on Marks, Time & Selection Process

Bihar Police Constable Exam Pattern 2025: वे सभी अभ्यर्थी जो Bihar Police Constable Exam 2025 देने वाले हैं और इसकी Preparation के लिए Bihar Police Constable Exam Pattern की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए यह लेख बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस लेख में हम आपको Bihar Police Constable Exam का पूरा Syllabus और Exam Pattern की Detail में जानकारी देने वाले हैं।

BiharHelp App

जिन अभ्यर्थियों को Bihar Police Constable Exam की भर्ती के बारे में जानकारी नहीं है, उन्हें बता दें कि बिहार सरकार के द्वारा 19,838 पदों पर Police Constable की भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए आवेदन 18 मार्च 2025 से शुरू किया जाएगा।

Bihar Police Constable Exam Pattern 2025

Bihar Police Constable Exam 2025 – Overview Table

Exam Name Bihar Police Constable Exam 2025
Conducting Body Bihar Police Department
Total Vacancies 19,838
Application Start Date 18 March 2025
Application Mode Online
Exam Level 10th (Matriculation) Level
Exam Mode Offline (OMR Based)
Total Questions 100
Official Website Website

Bihar Police Constable Exam Pattern 2025

जैसा कि हमने आपसे Intro में कहा था कि इस लेख में हम आपको बिहार कांस्टेबल Exam Pattern और Syllabus की पूरी जानकारी देंगे। इसी कारण हमने नीचे आपके लिए Step-by-Step Process बताया है कि किस तरह से आपका Exam होगा, कैसे आपका Selection होगा, कितने नंबर का Exam होगा – सभी जानकारी हमने नीचे दी है।

यदि आप नीचे दिए गए Exam Pattern की जानकारी को पढ़ते हैं, तो आपको कोई भी अन्य लेख पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी।

1. लिखित परीक्षा (Written Exam)

  • यह परीक्षा सिर्फ Qualifying होगी, यानी इसके नंबर Merit List में नहीं जोड़े जाएंगे।
  • इसमें 100 Questions होंगे और हर सवाल 1 Mark का होगा।
  • परीक्षा का स्तर (Exam Level): 9th And 10th Class के बराबर
  • समय (Time Duration): 2 Hours
  • Negative Marking नहीं होगी।
  • Minimum 30% Marks लाना जरूरी है, वरना अगले चरण में नहीं जा सकेंगे।

Subject and Total Marks

Subject Number of Questions Total Marks
Hindi 20 20
English 20 20
Mathematics 20 20
Social Science (History, Geography, Civics, Economics) 20 20
Science (Physics, Chemistry, Biology) 20 20
Total 100 100

2. शारीरिक परीक्षा (Physical Efficiency Test – PET)

  • Written Exam पास करने के बाद Physical Test देना होगा।
  • इसमें Running (दौड़), High Jump (ऊँची कूद) और Shot Put (गोला फेंक) जैसी परीक्षाएँ शामिल होंगी।
  • PET के 100 Marks दिए जाएंगे, जो Merit List में जोड़े जाएंगे।
  • कोई भी टेस्ट Fail होने पर अभ्यर्थी बाहर कर दिया जाएगा।

 PET में क्या-क्या करना होगा?

Activity Male Candidates Female Candidates
Running (Race) 1.6 km in 6 minutes 1 km in 5 minutes
Shot Put (गोला फेंक) 16-pound Shot – 16 feet 12-pound Shot – 12 feet
High Jump (ऊँची कूद) 4 feet 3 feet

Bihar Police Constable Pattern for Running

Gender Distance Covered Total Duration Total Marks
Male Candidates 1 mile [1.6 km] less than 5 min Maximum 6 min 50
5min to 5 min 20sec 40
5min 20 sec to 5min 40sec 30
5min 40 sec to 6min 20
more than 6 min not qualified
Female Candidates 1 km less than 4 min 5 min 50
5min to 5 min 20sec 40
5min 20 sec to 5min 40sec 30
5min 40 sec to 6 mins 20
more than 6 min not qualified

Bihar Police Constable Pattern for Long Jump

Gender Overall Distance Total Distance Total Marks
Male 4 ft. 4 to 4ft. 4 inch 13
4ft. 4 inch to 4ft. 8 inch 17
4ft. 8 inch to 5ft. 21
more than 5ft. 25
less than 4 ft. not qualified
Female Not mentioned 3 to 3ft. 4 inches 13
3ft. 4 inches to 3ft. 8 inches 17
3ft. 8 inches to 4ft. 21
more than 4ft. 25
less than 3ft. not qualified

3. मेडिकल टेस्ट (Medical Test)

  • अगर कोई अभ्यर्थी Physical Test पास कर लेता है, तो उसका Medical Test होगा।
  • इसमें Eyesight (आँखों की रोशनी), Hearing Ability (सुनने की क्षमता), Physical Fitness (शारीरिक फिटनेस) आदि चेक किए जाएंगे।
  • Medical Test में Fail होने पर नौकरी नहीं मिलेगी।

4. अंतिम चयन (Final Selection)

  • Merit List केवल PET के Marks के आधार पर बनेगी।
  • Written Exam सिर्फ Qualifying होगी, इसके Marks Merit में नहीं जुड़ेंगे।
  • Medical Test और Document Verification (दस्तावेज़ सत्यापन) के बाद ही नौकरी पक्की होगी।

 Bihar Police Constable Exam Pattern Important Points

  • Written Exam में सिर्फ 30% Marks लाना जरूरी है, Final Merit PET के आधार पर बनेगी।
  • Physical Test सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी के Numbers से Selection होगा।
  • हर Candidate को सभी PET Tests (Running, Shot Put, High Jump) पास करने होंगे।
  • गलत जानकारी देने या Documents में गड़बड़ी होने पर Application Reject हो जाएगा।

Bihar Police Constable Syllabus 2025 (Chapter-wise in Detail)

विषय कक्षा 9 कक्षा 10
गणित वास्तविक संख्याएँ, बहुपद, दो चरों वाले रैखिक समीकरण, त्रिभुज, वृत्त, त्रिकोणमिति, सांख्यिकी एवं प्रायिकता, क्षेत्रमिति वास्तविक संख्याएँ, बहुपद, द्विघात समीकरण, समान्तर श्रेणी, त्रिभुजों की समानता, वृत्त, त्रिकोणमिति, क्षेत्रमिति, सांख्यिकी एवं प्रायिकता
विज्ञान पदार्थ, परमाणु एवं अणु, कोशिका संरचना, गति के नियम, ध्वनि, कार्य एवं ऊर्जा, गुरुत्वाकर्षण, ऊतक, जीवों में विविधता रासायनिक अभिक्रियाएँ, अम्ल-क्षार, धातु एवं अधातु, जीवन प्रक्रियाएँ, नियंत्रण एवं समन्वय, विद्युत, चुम्बकीय प्रभाव, अनुवांशिकी एवं विकास, प्रकाश एवं मानव नेत्र
सामाजिक विज्ञान भारत एवं समकालीन विश्व (फ्रांसीसी क्रांति, नाजीवाद), लोकतांत्रिक राजनीति (संविधान, निर्वाचन प्रक्रिया), अर्थशास्त्र (मानव संसाधन, गरीबी), भूगोल (भौतिक संरचना, जलवायु, जनसंख्या) भारत में राष्ट्रवाद, संसाधन एवं विकास, जल संसाधन, कृषि, सत्ता का बंटवारा, लोकतंत्र और विविधता, मुद्रा एवं ऋण, वैश्वीकरण एवं अर्थव्यवस्था
अंग्रेजी शब्द उच्चारण एवं स्वराघात, समूह चर्चा, गद्य बोध, लघु कथाएँ, निबंध लेखन, कविता वाचन, लेखन एवं व्याकरण शब्द उच्चारण एवं स्वराघात, समूह चर्चा, गद्य बोध, लघु कथाएँ, निबंध लेखन, लेखन एवं व्याकरण (उपवाक्य, वाच्य, मुहावरे, पूर्वसर्ग)
हिंदी अपठित गद्यांश, संधि-विच्छेद, रस, अलंकार, निबंध लेखन, पत्र लेखन, काव्य एवं गद्य अपठित काव्यांश, समास, उपसर्ग-प्रत्यय, मुहावरे, व्याकरण, औपचारिक पत्र, निबंध लेखन

 

निष्कर्ष

वह सभी अभ्यर्थी जो बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन करने वाले हैं और अभी तक उन्हें Exam Pattern और Syllabus की जानकारी नहीं थी, उनके लिए यह लेख बहुत महत्वपूर्ण था क्योंकि इस लेख में मैंने Bihar Police Constable Exam Pattern & Syllabus की पूरी जानकारी बताई है। मुझे उम्मीद है कि Constable भर्ती के उम्मीदवारों के लिए यह लेख बहुत उपयोगी रहा होगा। यदि उपयोगी लगा हो तो इसे अपने दोस्तों से भी Share करिए। धन्यवाद!

Quick Links

Download Bihar Police Constable Exam PDF Notes (6000+ VVI Questions with Answers for Best Revision) PDF Visit Official Website Now
Download Direct Download Bihar Police Constable Syllabus 2025 Now Join Our Telegram Channel
Bihar Police Constable Official Website Visit
Bihar Police Constable Notification Download official Notification

FAQs – Bihar Police Constable Exam Pattern

बिहार पुलिस न्यू वैकेंसी 2025 कब आएगी?

जो अभ्यर्थी पुलिस वैकेंसी का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए बिहार पुलिस कांस्टेबल की भर्ती बिहार सरकार के द्वारा जारी कर दी गई है। इस फॉर्म के लिए अभ्यर्थी 18 मार्च 2025 से आवेदन कर सकते हैं।

बिहार पुलिस में कितने एग्जाम होते हैं?

बिहार पुलिस भर्ती में दो एग्जाम लिए जाते हैं। पहले Written Test होता है, जिसमें आपको Qualify करना होता है और उसके बाद आपकी Physical Test होती है। उसके बाद Vacancy के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Golioffical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *