ऑनलाइन बिहार पंचायत चुनव चिन्ह कैसे देखे | Bihar Panchayat Chunav Chinh 2021 – Download Now

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Bihar Panchayat Chunav Chinh 2021: बिहार में, चुनावी धमासान बस शुरु होने ही वाला है इसलिए अभी से ही राजनीतिक समीकरण बनने और टूटने लगे है और इसी क्रम में, बिहार राज्य निर्वाचन आयोग द्धारा आधिकारीक तौर पर Bihar Panchayat Chunav Chinh 2021 को भी ऑऩलाइन जारी कर दिया गया है जिस आप आसानी से ऑनलाइन जाकर देख सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया आपको इस आर्टिकल में प्रदान की जायेगी।

BiharHelp App

बिहार चुनाव चिन्ह 2021 – कितने चरणो में होगा चुनाव?

हम, अपने सभी बिहारवासियों को बताना चाहते है कि, त्रि स्तरीय चुनावी प्रक्रिया को कुल 11 चरणो में आयोजित किया जायेगा और इसी के संदर्भ में, बिहार राज्य निर्वाचन आयोग द्धारा आधिकारीक तौर पर पूरी जिम्मेदारी के साथ Bihar Panchayat Chunav Chinh 2021 को अपलोड कर दिया गया है जिसमें मुखिया, सरपंज, पंचायत समिति, जिला परिषद्, वार्ड सदस्य और पंच सदस्यों के लिए कप प्लेट से लेकर कलम दवात तक के चुनाव चिन्ह शामिल है जिनकी पूरी जानकारी हम, आपको इस आर्टिकल में प्रदान करेंगे।

Bihar Panchayat Chunav Chinh 2021 - Download Now

ऑनलाइन बिहार पंचायत चुनव चिन्ह कैसे देखे | Bihar Panchayat Chunav Chinh 2021 

ArticleBihar Panchayat Chunav Chinh 2021
राज्यबिहार
Authority / DepartmentState Election Commission, Bihar
चुनाव का चरण11 चरणों में होगा
न्यू अपडेटचुनाव चिन्ह जारी हुए
मुखिया के लिए कितने चुनाव चिन्ह जारी हुए?36 चुनाव चिन्ह जारी हुए
वार्ड सदस्य के लिए कितने चुनाव चिन्ह जारी हुए?20 चुनाव चिन्ह जारी हुए
पंचायत समिति सदस्य के लिए कितने चुनाव चिन्ह जारी हुए?10 चुनाव चिन्ह जारी हुए
जिला परिषद् सदस्य के लिए कितने चुनाव चिन्ह जारी हुए?20 चुनाव चिन्ह जारी हुए
कितने चुनाव चिन्हों को सुरक्षित रखा गया है?12 चुनाव चिन्हों को सुरक्षित रखा गया है।
राज्य निर्वाचन आयोग की आधिकारीक वेबसाइट का लिंक क्या है?यहां पर क्लिक करे



Bihar Panchayat Chunav Chinh 2021 – मुखिया के लिए कितने व कौन से चुनाव चिन्ह जारी हुए?

आइए अब सबसे पहले हम, आपको बता दें कि, बिहार पंचायत चुनाव चिन्ह 2021 के तहत मुखिया के लिए कुल 36 चुनाव चिन्ह जारी किये गये है जो कि, इस प्रकार से हैं-

मोरगाजरमोतियों की माला
कलम और दवातपुलब्रश
कैमराचिमनीब्लैक बोर्ड
बाल्टीसेवकेतली
काठ की गाड़ीकुआंट्रॉफी
बैंगनछड़ीमोबाइल
उगता हुआ सूरजकिताबवायुयान
खजूर का पेड़पपीताऊंट
जंजीरसिटी

 

Bihar Panchayat Chunav Chinh 2021 – वार्ड सदस्य के लिए कितने और कौन से चुनाव चिन्ह जारी हुए?

वार्ड सदस्य के लिए कुल 20 चुनाव चिन्ह जारी किये गये है जो कि, इस प्रकार से हैं-

पीपल का पत्ताचश्मा
टेबल फैनदीवार घड़ी
स्कूटरआम
चम्मचघड़ा
कुल्हाड़ीरी
रोड रोलरनाव
कारतबला
तितली



Bihar Panchayat Chunav Chinh 2021 – पंचायत समिति सदस्य के लिए कितने व कौन से चुनाव चिन्ह जारी हुए?

हम, आपको बताना चाहते है कि, 2021 बिहार चुनाव चिन्ह के अनुसार पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल 10 चुनाव चिन्ह जारी किये गये है जो कि, इस प्रकार से हैं –

नारियलचारपाई
कप-प्लेटडोली
कुदालजीप
गैस सिलिंडरकंघा
फ्रॉक

 

Bihar Panchayat Chunav Chinh 2021 – जिला परिषद् सदस्य हेतु कितने व कौन से चुनाव चिन्ह जारी हुए?

बिहार चुनाव चिन्ह 2021 के अनुसार जिला परिषद् सदस्य हेतु कुल 20 चुनाव चिन्ह जारी किये गये है जो कि, इस प्रकार से हैं-

पतंगलेडी पर्सलेटर बॉक्स
मक्कारेल का इंजनअंगूर का गुच्छा
स्लेटमछलीसिला मशीन
प्रेसर कुकरतालाचाबी
टैबल का लैम्पहारमोनियमजलता हुआ दिया

यह भी पढ़ें: Bihar Ration Card Online Apply 2021 : – New Update- अब होगा राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन

Bihar Panchayat Chunav Chinh 2021 – सरपंज के लिए कौन से रोचक चुनाव चिन्ह जारी हुए है?

हम, अपने सभी बिहारवासियों को बताना चाहते है कि, Bihar Panchayat Chunav 2021 को देखते हुए बिहार निर्वाचन आयोग द्धारा सरपंज के लिए कई रोचक चुनाव चिन्ह जारी किये गये है जो कि, इस प्रकार से हैं-

चौका बेलननलबल्ब
जोड़ा बैलबगुलाछाता
चरखापानी का जहाबांसुरी
हरटमटम



Bihar Panchayat Chunav Chinh 2021 – कितने चुनाव चिन्हों को सुरक्षित रखा गया है और कब इनका प्रयोग होगा?

यहां पर हम, अपने सभी पाठको व बिहारवासियों को सूचित करना चाहते है कि, Bihar Panchayat Chunav 2021 के संदर्भ में बिहार निर्वाचन आयोग द्धारा कुल 12 चुनाव चिन्हों को सुरक्षित रखा गया है जिसका प्रयोग तब किया जायेगा जब उम्मीदवारों की संख्या निर्धारित चुनाव चिन्ह से अधिक हो जायेगी।

सुरक्षित 12 चुनाव चिन्ह में शामिल है – अँगूठी, जोड़ा हिरण, मुर्गा व कुछआ आदि।

Bihar Panchayat Chunav Chinh Kaise Dekhe – पद के अनुसार चुनाव चिन्ह ऑऩलाइन कैसे देखें?

आइए अब हम, आपको उस प्रक्रिया के बारे मे बतायेंगे जिसकी मदद से आप अपने क्षेत्र के और अपने पसंदीदा पद के लिए निर्धारित चुनाव चिन्ह को आसानी से ऑनलाइन देख सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं-

  • सबसे पहले आपको इस लिंक – https://claim-objection.secin/ParPatra9Download.aspx पर क्लिक करके बिहार राज्य निर्वाचन आयोग की आधिकारीक वेबसाइट पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

Bihar Panchayat Chunav Chinh 2021

  • यहां पर आने के बाद आपको कुछ जानकारीयों को दर्ज करना होगा जैसे कि –
  • मतदान चरण का चयन करना होगा,
  • पद का चयन करना होगा,
  • अपने जिले का चयन करना होगा,
  • अपने प्रखंड / ब्लॉक का चयन करना होगा और
  • अन्त में अपने पंचायत का चयन करना होगा आदि।

Bihar Panchayat Chunav Chinh 2021 Download

  • उपरोक्त जानकारीयों को दर्ज करने के बाद आपको ’’ Show ’’ के विकल्प पर क्लिक कर देना जिसके बाद आपके सामने उस पद के लिए जारी चुनाव चिन्ह की सूची आ जायेगी जो कि, इस प्रकार की होगी –

अन्त, इस प्रकार आप सभी बिहारवासी आसानी से घर बैठे – बैठे आसानी से Bihar Panchayat Chunav Chinh 2021 के तहत जारी चुनाव चिन्ह को ऑनलाइन देख सकते है और Bihar Panchayat Chunav Chinh Download कर प्रिंट – आउट प्राप्त कर सकते है।

Important Link



चुनाव चिन्ह CheckClick Here
Counting ReportClick Here
Bihar Panchayat Election ResultClick Here
Voter ListClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Us TelegramClick Here

सारांश

इस प्रकार हमने, अपने इस आर्टिकल में अपने सभी पाठको व बिहारवासियों को बिहार राज्य निर्वाचन आयोग द्धारा अलग – अलग चरण के लिए जारी चुनाव चिन्हों अर्थात् Bihar Panchayat Election Chinh 2021। बिहार पंचायत चुनाव चिन्ह 2021 की पूरी जानकारी प्रदान की और साथ ही साथ बिहार चुनाव चिन्ह 2021 को ऑनलाइन देखने की पूरी प्रक्रिया की भी जानकारी प्रदान की ताकि आप अपनी सुविधानुसार घर पर बैठे – बैठे ही अपने पसंदीदा पद के लिए जारी चुनाव चिन्ह देख सकते है और इसका प्रिंट – आउट लेकर सुरक्षित रख सकते है और जरुरतनुसार इसका प्रयोग कर सकते है और यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य हैं।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

मेरा नाम अजीत कुमार है (Digital Creator: Blogger | YouTuber (2 Lakh+ Sub.), founder and CEO:- Www.BiharHelp.iN ) और मैं बिहार का रहने वाला हूं | मेरा सिर्फ एक ही मकसद है | लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार के ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराना 'धन्यवाद'

9 Comments

Add a Comment
    1. Gram Jab Di Thana Parihar jila Sitamarhi post Sargam Bihar

    2. 11 बा चरण के क्यों नहीं बता रहा है चिन्ह

  1. 2 number wade sadsh

    1. Mandip Kumar Patel

      Ranju devi ka ward sadashy ka

  2. NR kaise nikale ple hlep me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *