Bihar Online FIR Portal 2025: How to File FIR Online on the Bihar Citizen Service Portal, Services, Features, Helpline & Full Guide

Bihar Online FIR Portal: अगर आप भी बिहार के रहने वाले हैं और पुलिस स्टेशन आपके घर से दूर है, तो आपके लिए एक बड़ी राहत वाली खबर आ गई है। आपको बता दें कि बिहार सरकार ने हाल ही में Citizen Services Portal लॉन्च किया है, जिसके जरिए आप घर बैठे ऑनलाइन FIR दर्ज या फिर अन्य थाने से जुड़ा हुआ जितना भी काम है वो अब आप ऑनलाइन ही कर सकते हैं।

BiharHelp App

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने 6 दिसंबर 2025 को सरदार पटेल भवन, पटना में इस पोर्टल का उद्घाटन किया। अब आप सभी प्रदेश निवासी वाहन चोरी, गुमशुदा सामान या व्यक्ति, किराएदार/घरेलू नौकर/ड्राइवर का सत्यापन, गुप्त सूचना देना, जुलूस की अनुमति जैसे सारे काम ऑनलाइन Bihar Citizen Services Portal के माध्यम से आसानी से कर सकेंगे। यह पोर्टल Crime & Criminal Tracking Network System (CCTNS) से जुड़ा है, तो आपकी शिकायत सीधे थानाध्यक्ष या SP तक पहुंचेगी।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Bihar Online FIR Portal

यह सुविधा पूरे बिहार के हर जिले और थाने में उपलब्ध होगी। आपको बस पोर्टल पर रजिस्टर करना है, और बिना थाने जाए FIR दर्ज करवा कर FIR की कॉपी फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी आपको आगे लेख में मिल जाएगी। आवेदन के लिए कोई भी फीस नहीं लगेगी। इस लेख में हम आपको Bihar Online FIR Portal की पूरी जानकारी बताएंगे। जैसे सुविधाएं क्या हैं, कैसे इस्तेमाल करें, हेल्पलाइन नंबर आदि। तो लेख को अंत तक पूरा पढ़ें।

Bihar Online FIR Portal: Overview

Particulars Details
Portal Name Bihar Citizen Services Portal (CCTNS Integrated)
Launched By Deputy CM & Home Minister Samrat Chaudhary
Launch Date 06 December 2025
Official Website https://citizenservicesportal.bihar.gov.in/portal/
Main Services
  • Online FIR Registration,
  • Missing Property/Person Report,
  • Secret Information,
  • Verification (Tenant/Driver/Domestic Help),
  • FIR Copy Download,
  • Procession Permission,
  • Senior Citizen Registration
Target Users All Bihar Residents
Helpline 0612-2294319, 0612-2294323; WhatsApp: +91 9431818999, +91 9431005982; Email: dgpcr.pat-bih@gov.in
Fee Free for All Services

Bihar Citizen Service Portal: Details

अगर आप भी बिहार के निवासी हैं तो आपको Bihar Citizen Service Portal के बारे में पता होना बहुत जरुरी है। अगर आप इस पोर्टल की डिटेल्स जानना चाहते हैं तो आपका हमारे इस लेख में स्वागत है। आपको बता दें कि बिहार पुलिस ने यह पोर्टल ई-गवर्नेंस के तहत लॉन्च किया है, ताकि आम लोग पुलिस सेवाओं को आसानी से इस्तेमाल कर पाएं। पहले पुलिस के किसी भी काम के लिए थाने जाना पड़ता था, लेकिन अब सब Bihar Citizen Service Portal पर ऑनलाइन कर दिया गया है।

पोर्टल पर दो तरह की सेवाएं हैं एक लॉगिन रहित यानि (बिना अकाउंट के) और दूसरी लॉगिन वाली जिसमें पहले आपको अकाउंट बनाना होगा। बिना अकाउंट लॉगिन के आप FIR कॉपी डाउनलोड, गुप्त सूचना देना, इनामी अपराधियों की लिस्ट देखना यह सब चीज़े कर सकते हैं। लॉगिन के बाद वेरिफिकेशन, रिपोर्टिंग आदि की सेवाएं मिलेगी। साथ ही शिकायत रेफरेंस नंबर मिलेगा, जिससे आप FIR आदि का स्टेटस चेक कर सकेंगे। ये सुविधा हर थाने में काम करेगी, और कोई भी बिहार निवासी इस्तेमाल कर सकता है।

Newspaer notice for Bihar Online FIR Portal Citizen Service Portal Bihar

Also Read…

Important Features of Bihar Citizen Service Portal

Service Description
Online FIR Registration वाहन चोरी, गुम सामान/व्यक्ति या अन्य चीज़ों की रिपोर्ट कर पाएँगे। जिला/थाना चुनें, अपनी डिटेल्स भरें, और सबमिट करें। रेफरेंस नंबर मिलेगा।
FIR Copy Download FIR नंबर/तारीख डालकर फ्री में FIR कॉपी डाउनलोड कर पाएँगे। मोबाइल नंबर और OTP वेरीफाई करना होगा।
Secret Information अपराध/संदिग्ध की गुप्त टिप बिना नाम/डिटेल्स बताए दे पाएँगे।
Verification Services किराएदार, घरेलू नौकर, ड्राइवर का कैरेक्टर वेरिफिकेशन। इसका फॉर्म भरें, अपलोड करें सब ऑनलाइन कर पाएँगे।
Procession Permission जुलूस/रैली/यात्रा की ऑनलाइन ही अनुमति ले पाएँगे।
Senior Citizen Registration बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन पुलिस सुरक्षा के लिए।
Other गिरफ्तार/लापता व्यक्ति डिटेल्स चेक, खोया-बरामदा सामान रिपोर्ट आदि सब ऑनलाइन पोर्टल से हो जाएगा।
नोट: पोर्टल हिंदी/अंग्रेजी में है। रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, रिश्तेदार का नाम, ईमेल, मोबाइल डालें।

How to Use Bihar Citizen Service Portal: Step-by-Step Process

पोर्टल इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको Citizen Service Portal Bihar की वेबसाइट citizenservicesportal.bihar.gov.in/portal/ पर आना होगा। इस वेबसाइट का लिंक आपको नीचे डायरेक्ट लिंक्स में या आप बिहार पुलिस की साइट biharpolice.bih.nic.in पर चेक कर सकते हैं:

  • Citizen Service Portal Bihar की वेबसाइट citizenservicesportal.bihar.gov.in/portal/ पर आने के बाद आपको होमपेज पर ही ‘हमारी सेवाएं’ सेक्शन में आपको ‘लॉग इन रहित उपलब्ध सेवाएं’, ‘लॉग इन के पश्चात की उपलब्ध सेवाएं’ और ‘पुलिस से संबंधित पोस्ट लॉगिन सेवाएँ’ सेक्शन मिल जाएंगे।

Citizen Service Portal Bihar website home page for Bihar Online FIR Portal

  • ‘लॉग इन रहित उपलब्ध सेवाएं’ में जितने भी ऑप्शन हैं जैसे FIR प्राथमिकी की प्रति प्राप्त करें, Secret Information गुप्त जानकारी, proclaimed offender
    उद्घोषित अपराधी/इनामी अपराधी को आप बिना अकाउंट बनाय यूज़ कर सकते हैं।

All option in Citizen Service Portal Bihar for Bihar Online FIR Portal

  • ‘लॉग इन के पश्चात की उपलब्ध सेवाएं’ में आपको पहले अकाउंट बनाना होगा। जिसमें अज्ञात व्यक्ति का विवरण, अज्ञात शव का विवरण, गिरफ्तार व्यक्ति/वांछित अपराधी का विवरण, खोई/बरामद संपत्ति की जानकारी, लापता/अपहृत व्यक्ति का विवरण शामिल हैं।
  • और ‘पुलिस से संबंधित पोस्ट लॉगिन सेवाएँ’ में भी आपका अकाउंट होना चाहिए इसमें आप गुम / खो गई संपत्ति की रिपोर्ट करे, लापता व्यक्ति की रिपोर्ट करें, घरेलू सहायक का पूर्व चरित्र सत्यापन, चालक का पूर्व चरित्र सत्यापन, ई-शिकायत की रिपोर्ट करें,वरिष्ठ नागरिक का पंजीकरण, किरायेदार का पूर्ववर्ती सत्यापन आदि काम कर सकते हैं।

Bihar Online FIR Portal option 'लॉग इन के पश्चात की उपलब्ध सेवाएं'

  • Login वाली सेवाओं को यूज़ करने के लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। होमपेज पर आपको ‘पंजीकरण’ पर क्लिक करना होगा। नाम, रिश्तेदार का नाम (यानि पिता/पति/माँ का नाम डालना होगा), संबंध, ईमेल, मोबाइल डालें। पासवर्ड सेट करें, OTP वेरीफाई करें। आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

Registration form for Bihar Online FIR Portal Citizen Service Portal Bihar

  • फिर जिस लॉगिन रहित सेवा को आप यूज़ करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें अपना नाम और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें। और मांगी गई जानकारी डाल कर फॉर्म शिकायत या अन्य फॉर्म भरें।

login form for Bihar Online FIR Portal Citizen Service Portal Bihar

  • और ‘लॉगिन रहित उपलब्ध सेवाएं’ के लिए जैसे FIR कॉपी के लिए आपको ‘प्राथमिकी की प्रति प्राप्त करें’ ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर जिला/थाना चुनें, FIR नंबर/तारीख डालें, कैप्चा भरें, ‘रिपोर्ट जनरेट’ क्लिक। PDF डाउनलोड के लिए मोबाइल + OTP।

Form for Fir Copy download in Bihar Online FIR Portal Citizen Service Portal Bihar

  • लॉगिन वाली सेवाएं के लिए लॉगिन करें। ‘हमारी सेवाएं’ के नीचे जैसे ‘पुलिस संबंधित पोस्ट लॉगिन सेवाएं’ में ऑप्शन चुनें। वेरिफिकेशन के लिए फॉर्म भरें (नाम, पता, फोटो अपलोड), सबमिट। रेफरेंस नंबर नोट करें।
  • FIR दर्ज कराने के लिए ‘ई-शिकायत’ पर क्लिक। जिला/थाना चुनें, डिटेल्स (घटना, तारीख, जगह) भरें, सबमिट। रेफरेंस मिलेगा, स्टेटस चेक करें।
  • समस्या हो तो हेल्पलाइन कॉल करें या ईमेल भेजें।

Conclusion

Bihar Online FIR Portal बिहार पुलिस को डिजिटल बनाने का बड़ा कदम है। अब छोटी-मोटी शिकायतें घर से ही सॉल्व हो जाएंगी। अगर आपको कोई दिक्कत हो, तो हेल्पलाइन नंबर नीचे टेबल में दिए हैं। आप उनकी हेल्प से अधिक जानकरी ले सकते हैं।

यह Bihar Citizen Service Portal बिहार निवासियों के लिए एक नई पहल है। अगर आपको इसकी जानकरी पसंद आई है और आपको लेख अच्छा लगा है तो इसको आपने दोस्तों और रिस्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें।

संपर्क सहायता विवरण (Contact Support Details)

संपर्क प्रकार (Contact Type) विवरण (Details) अतिरिक्त जानकारी
पुलिस हेल्पलाइन (Police Helpline) 0612-2294319 24×7 सहायता
पुलिस हेल्पलाइन (Police Helpline) 0612-2294323 आपातकालीन सहायता
व्हाट्सऐप नंबर (WhatsApp Numbers) +91 9431818999 शिकायत/सहायता
व्हाट्सऐप नंबर (WhatsApp Numbers) +91 9431005982 त्वरित प्रतिक्रिया
ईमेल आईडी (Email ID) dgpcr.pat-bih@gov.in लिखित शिकायत/संपर्क

क्विक लिंक्स

Bihar Citizen Service Portal Website Link Click Here
Biharhelp Official Website Link Visit Now
Join Our Telegram Channel Join Now

FAQs – Bihar Online FIR Portal

Bihar Online FIR Portal में क्या-क्या सुविधाएं हैं?

ऑनलाइन FIR, FIR कॉपी डाउनलोड, गुप्त सूचना, वेरिफिकेशन (किराएदार/ड्राइवर), जुलूस अनुमति, सीनियर सिटीजन रजिस्ट्रेशन।

Bihar Online FIR Portal कैसे इस्तेमाल करें?

क्या FIR कॉपी फ्री मिलेगी?

हां, फ्री डाउनलोड। जिला/थाना/FIR नंबर डालें, OTP वेरीफाई।

हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?

0612-2294319, 0612-2294323। WhatsApp: +91 9431818999। ईमेल: dgpcr.pat-bih@gov.in।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *