Bihar Nal Jal Yojna Anurakshan Agency Online Registration 2021: नल जल योजना के मरम्मत और अनुरक्षण भर्ती

Bihar Nal Jal Yojna Anurakshan Agency Online Registration 2021: मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना (प्रखंड स्तरीय) अनुरक्षण एजेन्सी के Online Empanelment हेतु रेजिस्ट्रेशन | बिहार में प्रखंड स्तर पर अनुरक्षण की बहाली के लिए एजेंसी का चयन किया जाना है एजेंसी के माध्यम से बिहार में चल रहे सभी वार्डों की नल जल का अनुरक्षण एजेंसी के माध्यम से किया जाएगा जिसमें प्रत्येक वार्डों में चल रही नल जल योजना में किसी भी प्रकार की समस्या मेंटेनेंस की समस्या समय पर पानी ना आना इन सभी समस्याओं का निराकरण के लिए प्रखंड स्तर पर एजेंसी का चयन किया जाना है।

BiharHelp App

Bihar Nal Jal Yojna Anurakshan Agency Online Registration 2021

Bihar Nal Jal Yojna Anurakshan Agency Online Registration 2021: नल जल योजना के मरम्मत और अनुरक्षक भर्ती 2021

Name of service:- बिहार मुख्यमंत्री नल जल योजना के लिए अनुरक्षण एजेंसी भर्ती
Post Date:-18/07/2021
Post NameBihar Nal Jal Yojna Anurakshan Agency Online Registration 2021
Yojana Name:-Bihar Gramin Nishay Jal Yojana
Beneficiary:-People Of Bihar
Apply Mode:-Online/Offline




Bihar Nal Jal Yojna Anurakshan Agency Online Registration Documents

Bihar Nal Jal Yojna Anurakshan Agency Online Registration : बिहार नल जल योजना के लिए प्रखंड स्तरीय अनुरक्षण एजेंसी का चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। एजेंसी लेने के लिए आवेदक के पास जलापूर्ति कार्य अनुभव, संस्थान का कार्य अनुभव, मानव बल की संख्या, आधार नंबर, PAN number, GST number, बैंक का नाम, खाता संख्या, और साथ ही साथ आपके संस्थान में मानव बल का विवरण भी अपलोड करना है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना को सुचारु रुप से चालू रखने के लिए बिहार मुख्यमंत्री नल जल योजना मरम्मत और अनुरक्षक के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस योजना की देखभाल के लिए प्रखंड स्तर पर एजेंसी का चयन किया जाना है जिसके माध्यम से चयनित एजेंसी के द्वारा सभी वार्ड में चल रही नल जल योजना को सुचारू रूप से चलाया जा सके।

अनुरक्षक बहाली : नल जल योजना के लिए सभी वार्डों में अनु रक्षक की बहाली अलग से नहीं ली जाएगी इसके लिए वर्तमान वार्ड सदस्य अनुरक्षक के रूप में कार्य करेंगे यदि वार्ड सदस्य इस कार्य को करने से इनकार करते हैं तो वार्ड सभा के माध्यम से चयनित वार्ड सचिव या गांव के किसी भी व्यक्ति को चयन किया जा सकता है।

नल जल योजना अनुरक्षण: बिहार नल जल योजना अनुरक्षण के लिए प्रखंड स्तरीय अनुरक्षण एजेंसी चयनकिया जाएगा जिसमें सभी वार्डों में चल रहे नल जल योजना की मरम्मत ही कार्य इसी एजेंसी के द्वारा किया जाएगा।

Bihar Nal Jal Yojna Anurakshan Agency Online Registration कैसे करें

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए Bihar Nal Jal Yojna Anurakshan Agency Online Registration 2021 लिंक के माध्यम से ऑनलाइन एंप्लॉयमेंट हेतु रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदक को प्रखंड स्तर पर अनुरक्षण एजेंसी के रूप में निबंधन होने के लिए इस पोर्टल पर निम्नलिखित जानकारी उपलब्ध करानी होगी।

  • अपने जिला या प्रखंड का नाम जहां के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
  • अपने संस्था का नाम आवेदक का नाम जलापूर्ति कार्य का अनुभव मानव बल की संख्या मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी।
  • पहचान पत्र विवरण -आधार नंबर PAN नंबर GST नंबर
  • बैंक प्रमाण विवरण- बैंक खाता संख्या आईएफएससी कोड
  • मानव बल का विवरण- नाम पता एवं कार्य अनुभव
  • आवेदक द्वारा कुशल मानव बल सामग्री एवं आने जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था के लिए शपथ पत्र अपलोड किया जाएगा। शपथ पत्र का प्रारूप वेबसाइट के होमपेज से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • अभी तक को आधार पैन GST बैंक खाता का प्रथम पृष्ठ कैंसिल चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करना अनिवार्य है।
  • पोर्टल पर जरूरी डाटा की इंट्री एवं जरूरी कागजात अपलोड करने के बाद से बटन पर क्लिक करें और Bihar Nal Jal Yojna Anurakshan Agency Online Registration आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

Bihar Nal Jal Yojna Anurakshan Agency Online Registration 2021

नल जल योजना अनुरक्षण एजेंसी 

बिहार पंचायती राज विभाग द्वारा जलापूर्ति योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए समय-समय पर मरम्मत करने की आवश्यकता पड़ जाती है जिसमें संबंधित वार्ड सदस्यों के द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है और इसकी मरम्मत नहीं हो पाती है। इस समस्या को देखते हुए सरकार के तरफ से प्रखंड स्तरीय अनुरक्षक एजेंसी का चयन किया जाएगा। अनुरक्षण एजेंसी के माध्यम से सभी वार्डों में चल रही योजनाओं को मरम्मत के लिए वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के द्वारा चयनित एजेंसी के माध्यम से कराया जाएगा। Bihar Nal Jal Yojna Anurakshan Agency Online Registration 2021

एजेंसी के द्वारा निम्न कार्य किए जा सकते हैं।

  • मोटर रिपेयरिंग
  • Starter repairing
  • Voltage stabilizer
  • बोरिंग या चेंबर की मरम्मती
  • डिलीवरी मैन का रीस्टोरेशन
  • जल वितरण pipe की लीकेज
  • 100 मीटर से कम क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत।
  • वॉल्भ मरम्मत
  • वोल्वो चेंबर मरमत
  • पानी टंकी मरमत
  • आरसीसी स्ट्रक्चर की मरम्मती कराया जाएगा।




प्रखंड स्तरीय अनुरक्षण एजेंसी के पास उपलब्ध मानव बल तथा सामग्री।

Plumber, electrician, fitter welder, mechanic, skilled, motion, helper के साथ परिवहन व्यवस्था एजेंसी के द्वारा किया जाना है। वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति से सूचना प्राप्त होने के तुरंत बाद कुशल मानव बल को मरम्मती के लिए रिपेयरिंग टूल्स के साथ स्थल पर भेज कर जल्द से जल्द त्रुटियों का समाधान करना होगा। 

कार्य संपन्न हो जाने के बाद प्रखंड स्तरीय अनुसरण एजेंसी के द्वारा योजना अस्थल पर 3री स्वामी एवं तकनीकी सहायक से कार्य संतुष्टि का प्रमाण पत्र को प्राप्त करेंगे और अपने लेटर हेड पर बाजार दर पर वितरण सामग्री की रेट लिस्ट वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को प्रस्तुत करेंगे।

वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा प्राप्त भाव चर के आधार पर अनुरक्षण एजेंसी को उनके खाते में भुगतान करेंगे एवं वार्ड के लिए एवं प्रबंधन समिति की स्वतंत्रता होगी वह जिले में चयनित किसी भी प्रखंड अनुरक्षण एजेंसी के माध्यम से कार्य करवा सकते हैं। 

प्रखंड स्तरीय एजेंसी छोटी मरम्मत कार्य
  • मोटर की रिपेयरिंग
  • वोल्टेज स्टेबलाइजर की रिपेयरिंग
  • पारुल मर मति या नया क्रय करने का कार्य
  • पाइप लाइन में बिछाए गए व्यास एचडीपीई पाइप में लीकेज की रिपेयरिंग
  • स्टार्टर की रिपेयरिंग
  • बोरिंग या चेंबर की रिपेयरिंग
  • चेक वाल्व स्टॉप वॉल गेट वाल्व का रीइंस्टॉलेशन।
  • पाइप लाइन में लगाया गया गेट वाल्व और स्लाइस वॉल चेंबर कि रिपेयरिंग।
  • स्‍टील या आरसीसी स्ट्रक्चर का रिपेयरिंग कार्य।
प्रखंड स्तरीय अनुरक्षक एजेंसी की बड़ी कार्य
  • टंकी लगाने के लिए नए स्ट्रक्चर आरसीसी स्टील वर्क का निर्माण कार्य।
  • आपदा एवं किसी विकट स्थिति में क्षतिग्रस्त जन वितरण प्रणाली का पुनः स्थापना।
  • नए मोटर पंप को रिपेयर कर लगाने का कार्य।
  • बोरिंग फेल होने की स्थिति में नए बोरिंग निर्माण कार्य।
  • यदि अतिरिक्त पानी टंकी की आवश्यकता होने पर पानी की टंकी का व्यवस्था करना।
  • गांव में या उस क्षेत्र में नए घर बनने की स्थिति में अतिरिक्त पाइपलाइन और उस घर में जल कनेक्शन देना।
  • पहले से निर्मित पाइप लाइन में किसी प्रकार की समस्या को मरम्मत कर पूर्ण रूप से संचालित करना।
प्रखंड स्तरीय अनुरक्षक के कार्य
  • बिहार में चल रही नल जल योजना के लिए यदि आप अनुरक्षक के रूप में कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इन सभी कार्यों को करना होगा।
  • वार्ड के दो महिला लाभुकों का हस्ताक्षर लेना है।
  • अनुरक्षक को निर्धारित समय पर प्रतिदिन सुबह-शाम मोटर चालू करना एवं बंद करना साथ ही लॉग बुक में प्रतिदिन मोटर चालू करने का समय और बंद करने का समय को लिखना।
  • प्रत्येक उपभोक्ता परिवार से उपभोक्ता शुल्क के रूप में ₹30 प्रति माह वसूल करना एवं वसूली गई राशि को वार्ड क्रिया एवं एवं प्रबंधन समिति के खाते में जमा करना।
  • उपभोक्ता शुल्क संग्रहण पंजी का संधारण करना।
  • जलापूर्ति योजना को निरीक्षण कर पाई गई त्रुटियों को समाधान के लिए वार्ड क्रियान्वयन समिति एवं तकनीकी सहायक एवं विभाग के अनुश्रवण इकाई को सूचना प्रदान करना।
  • लॉग बुक आगंतुक पंजी एवं शिकायत पंजी का संधारण करना।

यह भी पढ़े 

Important Link For Bihar Nal Jal Yojna Anurakshan Agency Online Registration 2021




Bihar Nal Jal Yojna Anurakshan Agency Online RegistrationClick Here
Har Ghar Nal Ka Jal Log InClick Here
Check Your StatusClick Here
Maintenance Services Official NotificationClick Here
Bihar Mukhyamantri Nal Jal YojanaClick Here

FAQ. Bihar Nal Jal Yojna Anurakshan Agency Online Registration 2021

Nal Jal Yojana Bihar Official Website?

http://neernischay.bgsys.co.in/

नल जल योजना बिहार Tender?

मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना (प्रखंड स्तरीय) अनुरक्षण एजेन्सी के Online Empanelment हेतु रेजिस्ट्रेशन

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

मेरा नाम अजीत कुमार है (Digital Creator: Blogger | YouTuber (2 Lakh+ Sub.), founder and CEO:- Www.BiharHelp.iN ) और मैं बिहार का रहने वाला हूं | मेरा सिर्फ एक ही मकसद है | लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार के ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराना 'धन्यवाद'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *