Bihar KCC Loan 2022: यदि आप भी लाख कोशिशो के बाद अपना किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवा पाये हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका जारी कर दिया गया है क्योंकि अब आप आसानी से Bihar KCC Loan 2022 के तहत अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है जिसकी पूरी जानकारी हम, आपको इस आर्टिकल में प्रदान करेंगे।
यदि आप भी बिहार के रहने वाले एक सामान्य दुग्घ उत्पादक / पशु – पालक किसान है और अभी तक अपना किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है तो हम, आपको बता दें कि, बिहार के सभी जिलो मे, 15.02.2022 तक मैगा कैम्पो का आयोजन किया जायेगा जिसमें आप अपने किसान क्रेडिट कार्ड / के.सी.सी के लिए आवेदन करके अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है।
हमारे सभी किसान भाई – बहन इस कार्ड की पूरी जानकारी प्राप्त करने केे लिए सीधे इस लिंक – https://eseva.csccloud.in/kcc/Default.aspx पर क्लिक कर सकते है।
Bihar KCC Loan 2022 – Overview
मंत्रालय का नाम | मस्त्य, पशुपालन व डेयरी मंत्रालय |
विभाग का नाम | पशुपालन एंव डेयरी विभाग, बिहार सरकार |
आर्टिकल का नाम | Bihar KCC Loan 2022 |
आर्टिकल का प्रकार | सरकारी योजना |
मैगा कैम्प का आयोजन कब तक किया जायेगा | 15.02.2022 तक |
मैगा कैम्प का आयोजन कहां किया जायेगा | प्रत्येक जिले में प्रति सप्ताह आयोजन किया जायेगा. |
Official Website | Click Here |
Bihar KCC Loan 2022
यदि आप भी बिहार के रहने वाले एक सामान्य दुग्घ उत्पादक / पशु – पालक किसान है और अभी तक अपना किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है तो हम, आपको बता दें कि, बिहार के सभी जिलो मे, 15.02.2022 तक मैगा कैम्पो का आयोजन किया जायेगा जिसमें आप अपने किसान क्रेडिट कार्ड / के.सी.सी के लिए आवेदन करके अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है।
हमारे सभी किसान भाई – बहन इस कार्ड की पूरी जानकारी प्राप्त करने केे लिए सीधे इस लिंक – https://eseva.csccloud.in/kcc/Default.aspx पर क्लिक कर सकते है।
Read Also – E Shram Card For Student 2022: क्या स्टूडेंट भी बनवा सकते हैं ई-श्रम कार्ड, जाने सभी गाइडलाइंस
( Latest Update ) मैगा कैम्प का होगा आयोजन – Bihar KCC Loan 2022
आइए अब हम, यहां पर अपने सभी बिहार के किसान भाई – बहनो को Bihar KCC Loan 2022 के तहत जारी लेटेस्ट अपडेट्स की जानकारी प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –
- ताजा जानकारी के अनुसार भारत सरकार के दिशा – निर्देशो के तहत राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति व पशु और मस्त्य संसाधन ( गव्य ) विभाग, बिहार सरकार के अधीन प्रत्येक सप्ताह अर्थात् 15.02.2022 तक जिला स्तर पर किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन हेतु मैगा कैम्प का आयोजन किया जायेगा,
- हम, आपको किसान भाई – बहनो को बता दें कि, इन मैगा कैम्पो में, किसान दुग्ध उत्पादको व पशु – पालको के किसान क्रेडिट कार्ड को स्वीकृति प्रदान करने की कार्यवाही की जायेगी आदि।
इस प्रकार हमने आपको कुछ बिंदुओं की मदद से Bihar KCC Loan 2022 के तहत जारी लेटेस्ट अपडेट्स की जानकारी प्रदान की।
Bihar KCC Loan 2022: गौ पालन किसान के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना आवेदन शुरू#KCC pic.twitter.com/kEG5Oc6x4X
— Bihar Help (@BiharHelp) December 30, 2021
Bihar KCC Loan 2022 – लाभ व विशेषतायें
हम, अपने सभी किसान भाई – बहनो को कुछ बिंदुओं की मदद से Bihar KCC Loan 2022 के तहत प्राप्त होने वाले लाभों व विशेषताओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –
- हम आपको बता दें कि, के.सी.सी ऋण योजना के तहत बिहार के सभी दुग्ध उत्पादको व पशु-पालको को न्यूनतम ब्याद दरो पर योजना के तहत लोन / ऋण प्रदान किया जायेगा,
- बिहार के किसानों को उनके दुग्ध उत्पादन व पशु – पालको को उनके सामाजिक – आर्थिक विकास के लिए ऋण प्रदान किया जायेगा ताकि वे अपने व्यवसाय को विकसित करके बेहतर मुनाफा कमा सकें,
- इससे बिहार राज्य के दुग्ध उत्पादन क्षेत्र में, क्रान्ति आयेगी,
- वहीं दूसरी तरफ बिहार राज्य के पशुधन में भी वृद्धि होगी और
- साथ ही साथ बिहार के सभी किसान भाई- बहनो का सतत व सर्वांगि विकास होगा जिससे वे एक संतोषपूर्ण व बेहतर जीवन जी पायेगे आदि।
इस प्रकार हमने आपको विस्तार से कुछ बिंदुओं की मदद से किसान क्रेडिट कार्ड ऋण योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभों व विशेषताओं की जानकारी प्रदान की ताकि आप जल्द से जल्द आवेदन कर सकें।
Required Document For Bihar KCC Loan 2022?
इस योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन / ऋण प्राप्त करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –
- बिहार के सभी किसानो को अपने आवेदन फॉर्म के साथ कोई एक पहचान पत्र ( आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आई.डी कार्ड या फिर ड्राईविंग लाइसेंस की स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रति / फोटोकॉपी ),
- मूल व स्थायी निवास प्रमाण पत्र को प्रमाणित करते हुए हेतु किसान का टेलीफोन बिल, वर्तमाम बिजली बिल, सक्षम अधिकारी द्धारा निवास प्रमाण पत्र, सम्पत्ति की रसीद, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड या पासपोर्ट में से किसी एक दस्तावेज की स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रति / फोटोकॉपी और
- आवेदक किसान भाई / बहन के दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।
उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति के बाद हमारे सभी किसान भाई – बहन आसानी आसानी से इस योजना के तहत अपने किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
How to Apply Offline For Bihar KCC Loan 2022?
बिहार के हमारे सभी किसान भाई – बहन आसानी से अपने किसान क्रेेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –
- Bihar KCC Loan 2022 में, ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप सभी किसानो को सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक में सम्पर्क करना होगा,
- बैंक अधिकारी से बात करके आपको किसान क्रेडिट कार्ड ऋण योजना के तहत जारी आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा,
- मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो की छायाप्रतियो / फोटोकॉपियो को इसके साथ अटैच करना होगा और
- अन्त मे, आपको अपने इस आवेदन फॉर्म की 2 कॉपियो को अपने जिले के जिला गव्य विकास कार्यक्रम / जिला पशुपालन कार्यक्रम ( गया प्रकोष्ठ ) ( भोजपुर, बक्सर, बेगुसराय, सहरसा, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, शिवहर, समस्तीपुर, वैशाली, दरभंगा, कैमुर, रोहतास, गया, जहानाबाद व खड़िया ) में जमा करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।
इस प्रकार हमारे बिहार के सभी किसान इस योजना के तहत अपने किसान क्रेडिट कार्ड / के.सी.सी के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।
निष्कर्ष
हमने अपने इस आर्टिकल में, आप सभी बिहार के किसान भाई – बहनो को विस्तार से Bihar KCC Loan 2022 के तहत किसान क्रेडिट कार्ड हेतु ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी किसान भाई – बहन जल्द से जल्द ऑफलाइन आवेदन कर सकें और इस कार्ड का लाभ प्राप्त कर सकें।
अन्त हम, उम्मीद व आशा करते है कि, हमारे सभी बिहार के किसान भाई – बहनो को हमारा ये आर्टिकल बेहद पसंद आय़ा होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को ना केवल लाइक करेगे, शेयर करेंगे बल्कि साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी सांक्षा करेंगे ताकि हम, इसी प्रकार के आर्टिकल आपके लिए लाते रहें।
Bihar KCC Loan 2022 – महत्वपूर्ण लिंक्स
Join Our Telegram Group | Click Here |
Official Website | Click Here |
FAQ’s – Bihar KCC Loan 2022
How to apply for KCC loan?
You can visit the concerned bank and apply for loan directly by using your KCC card.
Is there any fixed rate of interest applicable for loan on KCC?
No, there is no fixed rate of interest and it is decided by the concerned bank. However, RBI also keeps on checking the ceiling of rate of interest offered by the bank to the farmers.
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कितनी जमीन होनी चाहिए?
Kisan Credit Card : जिन किसानों के पास अपनी जमीन है, वह किसान क्रेडिट कार्ड यानी केसीसी बनवा सकते हैं, KCC के जरिए बैंक से अधिकतम पांच लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है, Kisan Credit Card के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है, आवेदन के 15 दिनों के भीतर किसान क्रेडिट कार्ड बन जाता है
केसीसी लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?
केसीसी के लिए पूरी जानकारी के सात भरा हुआ आवेदन, पहचान पत्र- जैसे वोटर आईडी, आधार और पैन कार्ड आदि. इसके अलावा एक एफीडेविड की भी जरूरत पडे़गी, जो साबित करेगा कि आपने किसी और बैंक से कर्ज नहीं ले रखा है. इसके अलावा आवेदनकर्ता एक पासपोर्ट साइज फोटो की भी जरूरत पड़ती है.
किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन पत्र कैसे भरें?
चरण 1- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। ✅चरण 2- अब आपको होमपेज पर,“किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) फॉर्म डाउनलोड करें विकल्प दिखाई देगा उस पर ” क्लिक करें। ✅चरण 3- आवेदन पत्र पीडीएफ वेब ब्राउज़र पर प्रदर्शित होगा और इसका एक प्रिंटआउट ले लें।
Mujhe BH I kisan credit card lena hai
मेरा नाम भाग्यनारायण है में एक किसान हु
पिछले कुछ सालो से मुर्गी पणन करताहु
लेकिन मुग्घे लोन की आवश्कता हे
Bihar nawada rajoali
Mujhe bhi kisan credit card chahiye