Bihar ITI Counselling : Online Willingness Merit List

Bihar ITI Counselling :

Online Willingness Merit List

2021

Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB)

Bihar ITI Counselling : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा 2020 के आधार पर बिहार के सभी सरकारी ITI स्कूल में एडमिशन के लिए COVID 19 के चलते ऑनलाइन Bihar ITI Counselling कराया जा रहा है ITI औद्योगिक परीक्षण संस्थान पर योग्यता परीक्षा की आयोजित परीक्षा में शामिल अभ्यार्थी को मेधा सूची प्रकाशित करते हुए मेघा क्रम प्राप्त करने की ऑफिशियल वेबसाइट BCECBORD.BIHAR.GOV.IN पर मेघा सूची उपलब्ध करा दी गई है सभी सरकारी आईटीआई के विभिन्न सीटों के लिए निर्धारित सीट हेतू आयोजित की जाने वाली प्रथम ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए आईटीआई 2020 में शामिल सभी योग्य छात्र अभिभावक संबंधित संस्थानों को सूचित किया जाता है।

BiharHelp App

Bihar ITI Counselling

➡ आईटीआई 2020 का परीक्षा फल के आधार पर प्राप्त सभी अभ्यर्थी पार्षद के वेबसाइट पर जाकर मेरिट ऑफ़ आईटीआई कैट 2020 लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर में जन्मतिथि डालकर रेंक कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar ITI Counselling Online कैसे करें ?

Bihar ITI Counselling के लिए अभ्यार्थी को ऑनलाइन काउंसलिंग पोर्टल ऑफ आईटीआई 2020 पर क्लिक करना होगा उसके बाद ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए नए रजिस्ट्रेशन पर चॉइस भरने के लिए सर्वप्रथम लिखेगा टीनू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर कंप्यूटर स्क्रीन पर मांगे गए सूचनाओं को प्रविष्ट कर अपना रजिस्ट्रेशन करें। न्यू रजिस्ट्रेशन उपरांत अभ्यार्थी अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से अपने अकाउंट में लॉगिन कर अपनी प्राथमिकता अनुसार अधिक से अधिक इंस्ट्यूट और ट्रेड का चॉइस भरें। चॉइस भरने के बाद अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि तक अपने चॉइस को एडिट कर सकते हैं दिए गए सिविल के अनुसार अभ्यार्थी अपने द्वारा भरे गए चॉइस चॉइस से अगर संतुष्ट नहीं है तो अपने चॉइस को एडिट कर सुधार कर लें।




➡ अगर अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि तक अपने चॉइस लॉक नहीं करते हैं तो उसका चॉइस निर्धारित अंतिम तिथि के तुरंत बाद अपने आप लॉक हो जाएगा चॉइस लॉकिंग के बाद आप उसमें कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं।

➡ नोट – चॉइस लॉकिंग वालों की की प्रक्रिया को टीपीओ टेस्ट करने के माध्यम से की जाएगी जिससे अभ्यार्थी के पंजीकृत रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा साथ ही यह भी सूचित किया जाता है कि पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी को किसी भी शर्त पर बदला नहीं जा सकता।

➡ Bihar ITI Counselling ऑनलाइन के लिए रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया वन टाइम है। इसलिए अगर कोई अभ्यार्थी फर्स्ट राउंड में रजिस्ट्रेशन कर अपना चॉइस फिलिंग नहीं करते हैं तो वैसे अभी आती को दोबारा रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग का मौका नहीं दिया जाएगा। अभ्यार्थी अपना सीट आवंटन रिजल्ट देखने के लिए निर्धारित तिथि से अपने अकाउंट में लॉगिन कर अपना सीट आवंटन रिजल्ट देख सकते हैं अगर कोई अभ्यार्थी अपने आवंटित कॉलेज एवं ब्रांच से संतुष्ट नहीं है तो प्रोविजनल एलॉटमेंट ऑर्डर डाउनलोड कर क्रम में अगले राउंड के लिए ऑपरेशन हेतु अपनी इच्छा व्यक्त करें अगर कोई अभ्यार्थी अगले राउंड की काउंसलिंग के लिए अपग्रेडिंग हेतु अपनी इच्छा व्यक्त नहीं करते हैं तुम्हें अगले राउंड की काउंसलिंग के लिए विचार किया जाएगा।

Bihar Board 12th Admit Card 2021 : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

Document verification के लिए प्रमाण पत्र की सूची।

  • ✓मैट्रिक के समकक्ष परीक्षा में मूल प्रवेश पत्र मूल अंक पत्र तथा मूल प्रमाण पत्र
  • ✓जाति प्रमाण पत्र
  • ✓आवासीय प्रमाण पत्र
  • ✓चरित्र प्रमाण पत्र विवरण पुस्तिका के पृष्ठ 1 एवं 2 मैं वर्णित अन्य प्रमाण पत्र जहा लागू हो
  • ✓ इकोनॉमिकल वर्कर सेक्शन ews प्रमाण पत्र
  • ✓आधार कार्ड ✓Passport size photo 6pic
  • ✓ओरिजिनल एडमिट कार्ड
  • ✓रैंक कार्ड
  • ✓ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग के लिए ट्राय स्लिप की प्रति।
  • ✓Download print आवेदन का हार्ड कॉपी
  • ✓वेरिफिकेशन स्लिप




time time desk date

1. seat matrix and organization rule posting on internet site ………………………………………………………… : 12.01.2021
2. starting date of on line registration and desire filling for seat allotment …………………….. : 15.01.2021
Three. last date of on-line registration, choice filling for seat allotment and locking. ………………. : 24.01.2021
4. 1st round provisional seat allotment cease result e-bookDate………………………………………… : 29.01.2021
Five. downloading of allotment order (1st spherical) ……………………………………………………………… : 29.01.2021 to 05.02.2021
6. documents verification and admission (1st spherical) ……………………………………………………. : 30.01.2021 to 05.02.2021
7. second round provisional seat allotment end result ebook date ……………………………………… : 09.02.2021
8. Eight. downloadingOf allotmentorder (second spherical) ……………………………………………………………. : 09.02.2021 to fourteen.02.2021
9. documents verification and admission (2d round) ………………………………………………….. : 10.02.2021 to 14.02.2021

Note: सभी मूल प्रमाण पत्र के साथ पूर्व में कराया जाए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन साथ लाना होगा

Important Useful Links




Willingness Merit List Download 
Fill Up Online Willingness
2nd Round Allotment
Online Counselling
Click Here

 

Rank Card of ITICAT-2020

Click Here

Admit Card Download 

Re – Active On 27.11.2020

Notice

Click Here

Click Here

Click Here

 

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

अजीत कुमार Digital Creator: Blogger | YouTuber Founder & CEO: Www.BiharHelp.iN मैं बिहार का रहने वाला हूँ और मेरी पहचान एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर, और यूट्यूबर के रूप में है। मैंने www.BiharHelp.in की स्थापना की है, जो लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। मेरा मकसद है कि हर व्यक्ति को डिजिटल जानकारी और संसाधनों का लाभ मिल सके, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। मैंने इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिहार और अन्य जगहों के लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपने राज्य और देश के विकास में इस छोटे से योगदान के माध्यम से मदद कर पा रहा हूँ। धन्यवाद!

4 Comments

Add a Comment
  1. SIR CHOICE NAHI HO RAHA HAI KAY KARE

    1. Mera sir councelling nahi huwa h kya kare

  2. 2nd round counselling of ITI not came upto. please suggest 2nd round counselling when will come and what i will do?

  3. Mera allotment latter nhi nikal raha h

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *