Bihar Home Guard Clerk Vacancy 2026: Online Apply, Eligibility, Age Limit, Selection Process & Salary Details

Bihar Home Guard Clerk Vacancy 2026: Bihar Police Sub-Ordinate Services Commission (BPSSC) द्वारा वर्ष 2026 में बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग (Bihar Home Guard Service Cadre) के अंतर्गत अधिनायक लिपिक (Havildar Clerk) के पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। यह भर्ती विज्ञापन संख्या 01/2026 के अंतर्गत आयोजित की जा रही है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

BiharHelp App

यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो बिहार पुलिस/होम गार्ड सेवा में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। इस भर्ती के चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) शामिल है। इस होमगार्ड हवलदार क्लर्क भर्ती में आवेदन 02 जनवरी 2026 से शुरू होकर 02 फरवरी 2026 तक चलेंगे।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

आज के इस इस आर्टिकल में हम Bihar Home Guard Havildar Clerk Vacancy 2026 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी इस होम गार्ड Adhinayak Lipic के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसलिए आप इसे पूरे ध्यान से अंत तक जरूर ही पढ़ें।

Bihar Home Guard Clerk Vacancy 2026

Bihar Home Guard Clerk Vacancy 2026: Overview

Recruiting Authority Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC)
Advertisement No. 01/2026
Post Name Adhinayak Lipic (Havildar Cadre – Home Guard Service)
Service / Department Bihar Home Guard Service
Total Vacancies 64
Pay Level Level-4
Application Start Date 02 January 2026
Application Last Date 02 February 2026
Educational Qualification Intermediate (10+2) or equivalent (as of 01-08-2025)
Age Limit (as on 01-08-2025) 18 – 37 yrs (General Male)
Selection Process Written Competitive Exam + Physical Efficiency Test (PET)
Written Exam Level Equivalent to Class 10th (Matric)
PET Components Running, Shot Put, High Jump
Merit Basis PET Scores (Final Merit List)
Application Mode Online Only
Official Website bpssc.bihar.gov.in

Bihar Home Guard Havildar Clerk Recruitment 2026

वैसे सभी अभ्यर्थी जो बिहार गृह रक्षा वाहिनी के अंतर्गत अधिनायक लिपिक (Adhinayak Lipic) के पद पर सरकारी सेवा प्राप्त करने का सपना देख रहे हैं, उनका इस लेख में हार्दिक स्वागत है। इस लेख के माध्यम से हम आपको Bihar Home Guard Havildar Clerk Recruitment 2026 से संबंधित संपूर्ण, सही और भरोसेमंद जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं, ताकि आप बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन आवेदन कर सकें और चयन प्रक्रिया को सही ढंग से समझ सकें।

यदि आप Bihar Home Guard Clerk Vacancy 2026 Apply Online करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा। यहां आपको भर्ती से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियां विस्तार से दी जाएंगी, जैसे आधिकारिक अधिसूचना, महत्वपूर्ण तिथियां, कुल रिक्तियां, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, शारीरिक मापदंड, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, वेतनमानऔर आवेदन प्रक्रिया आदि। इन सभी जानकारियों की मदद से आप भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह समझ पाएंगे और समय पर सही तरीके से आवेदन कर सकेंगे।

Read Also…

यह भर्ती बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसमें चयन प्रक्रिया लिखित प्रतियोगिता परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के माध्यम से पूरी की जाएगी। अतः आपसे निवेदन है कि इस लेख को ध्यानपूर्वक और अंत तक अवश्य पढ़ें।

BPSSC Adhinayak Lipic Recruitment 2026: Important Dates

Event Date
Notification Release Date 01 January 2025
Online Application Start Date 02 January 2026
Online Application Last Date 02 February 2026

Bihar Home Guard Clerk Vacancy Details 2026

Bihar Home Guard Clerk Vacancy 2026 के अंतर्गत बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) द्वारा बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में अधिनायक लिपिक के पदों पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों को सरकारी सेवा में कार्य करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

यहां नीचे के टेबल में इस भर्ती के रिक्तियों का विवरण श्रेणीवार, महिलाओं के लिए आरक्षण, कुल पदों की संख्या और संबंधित नियमों के साथ स्पष्ट रूप से प्रस्तुत किया गया है, ताकि उम्मीदवार भर्ती की स्थिति को आसानी से समझ सकें और आगे की तैयारी सही दिशा में कर सकें।

Category Total Vacancies Women Reservation
General 26 09
SC 10 04
ST 01 00
EBC 11 04
BC 08 03
EWS 06 02
BC Women 02
Total 64 22

Bihar Home Guard Clerk Recruitment 2026: Application Fee

All Candidates ₹100 /-
Mode of Payment Online (Through Debit Card, Credit Card, Net Banking & UPI)

Bihar Home Guard Havaldar Clerk Eligibility Criteria 2026

BPSSC Police Home Guard Havaldar Clerk भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक पात्रता शर्तों को निर्धारित किया गया है। नीचे में शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, राष्ट्रीयता और शारीरिक मानकों से जुड़ी मुख्य आवश्यकताओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्हें पूरा करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है।

  • अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • पुरुष, महिला एवं थर्ड जेंडर सभी आवेदन के पात्र हैं।
  • दिनांक 01-08-2025 तक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता।

Educational Qualification

  • अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से इंटरमीडिएट (10+2) या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • शैक्षणिक योग्यता दिनांक 01 अगस्त 2025 तक पूरी होनी चाहिए।
  • समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन से पहले आधिकारिक अधिसूचना को अवश्य जांच लें।
  • शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी प्रमाण पत्र दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

Bihar Police Havaldar Age Limit

बिहार पुलिस होमगार्ड क्लर्क भर्ती 2026 के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा आयोग द्वारा निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी। केवल वही उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे जो निर्धारित आयु सीमा के अंतर्गत आते हों।

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 37 वर्ष (वर्ग अनुसार छूट)
Category Age Limit (as on 01-08-2025)
General (Male) 18 – 37 Years
General (Female) 18 – 40 Years
BC / EBC (Male & Female) 18 – 40 Years
SC / ST (Male & Female) 18 – 42 Years

आयु में छूट: बिहार सरकार के कर्मियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट (यदि 3 वर्ष की सेवा पूर्ण हो)।

Bihar Home Guard Havaldar Clerk Salary 2026

बिहार होमगार्ड क्लर्क भर्ती के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को बिहार सरकार के वेतन नियमों के अनुसार आकर्षक वेतनमान प्रदान किया जाएगा। इस भर्ती में नियुक्त होने वाले हवलदार क्लर्क (अधिनायक लिपिक) पद के उम्मीदवारों को पे लेवल–4 के अंतर्गत वेतन दिया जाएगा।

इस वेतनमान में मूल वेतन के साथ-साथ महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) एवं अन्य सरकारी भत्ते शामिल होंगे, जो समय-समय पर राज्य सरकार के नियमानुसार देय होंगे। इसके अलावा चयनित अभ्यर्थियों को सरकारी सेवा से जुड़े अन्य लाभ जैसे भविष्य निधि, पेंशन, चिकित्सा सुविधा और पदोन्नति के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे, जिससे यह नौकरी एक सुरक्षित और सम्मानजनक करियर विकल्प बनती है।

BPSSC Home Guard Havildar Clerk Selection Process 2026

BPSSC Home Guard Havildar Clerk Recruitment 2026 के अंतर्गत चयन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट आधारित रखा गया है। आयोग द्वारा अभ्यर्थियों का चयन कुल कई चरणों में किया जाएगा, जिसका विवरण नीचे क्रमवार दिया गया है—

  1. Written Competitive Examination
  2. PST & PET
  3. Medical Examination
  4. Document Verification
  5. Final Merit List (Based on PET)

BPSSC Home Guard Clerk Exam Pattern 2026

BPSSC Home Guard Clerk भर्ती की चयन प्रक्रिया में लिखित प्रतियोगी परीक्षा भी शामिल है। नीचे लिखित परीक्षा का विस्तृत और आधिकारिक परीक्षा पैटर्न प्रस्तुत किया गया है।

Particulars Details
Exam Level Class 10th (Matric) – Bihar School Examination Board level
Exam Mode Offline (OMR Based)
Question Type Objective (Multiple Choice Questions)
Subjects Hindi, English, Mathematics, Social Science, Science, General Knowledge, and Current Affairs
Total Questions 100
Total Marks 100 Marks
Time Duration 2 Hours
Marking Scheme +1 Mark for each correct answer
Negative Marking No
Qualifying Marks Minimum 30%
Purpose of Written Exam Qualifying for Physical Efficiency Test (PET)
Final Merit Basis PET Marks Only
OMR Answer Sheet Two copies (one carbon copy preserved by commission for 1 year)
Candidates Shortlisted for PET Category-wise 5 times of advertised vacancies

PET के लिए अभ्यर्थियों का चयन:

  • लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर, विज्ञापित रिक्तियों के आरक्षण कोटिवार 5 गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए चयनित किया जाएगा।
  • यदि किसी श्रेणी में पर्याप्त योग्य अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होते हैं, तो आयोग द्वारा यह अनुपात उपयुक्त रूप से कम किया जा सकता है।

Bihar Home Guard Havildar Havildar Clerk Physical Test Details 2025

बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा में हवलदार क्लर्क (Adhinayak Lipic) पद के लिए शारीरिक परीक्षा दो चरणों Physical Standards Test (PST) और Physical Efficiency Test (PET) में आयोजित की जाती है। यह चयन प्रक्रिया का अहम हिस्सा है और अंतिम मेरिट सूची में निर्णायक भूमिका निभाती है। बिहार होमगार्ड हवलदार क्लर्क भर्ती 2026 फिज़िकल टेस्ट की सम्पूर्ण जानकारी निम्नलिखित है:

Physical Standards Test (PST)

बिहार होम गार्ड हवलदार क्लर्क भर्ती 2026 में Physical Standards Test (PST) आयोजित की जाती है। यह चरण उम्मीदवारों की शारीरिक योग्यता और सामान्य फिटनेस सुनिश्चित करने के लिए अनिवार्य है। PST में उम्मीदवारों की ऊँचाई, सीना (पुरुषों के लिए) और वजन (महिलाओं के लिए) की जांच की जाती है।

  • PST केवल शारीरिक मानकों की जांच के लिए होती है।
  • उम्मीदवारों को न्यूनतम ऊँचाई, सीना और वजन के मानक पूरे करने होंगे।
  • सभी महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 48 किलोग्राम होने चाहिए।
  • PST में सफल होने वाले उम्मीदवार ही Physical Efficiency Test (PET) के लिए पात्र होंगे।

इसलिए उम्मीदवारों को PST से पहले अपनी शारीरिक तैयारी और फिटनेस पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।

ऊँचाई (Height)
Category Height
General / BC (Male) 165 cm
EBC / SC / ST (Male) 160 cm
All Female Categories 155 cm
सीना (Chest – केवल पुरुषों के लिए)
Category Without Expansion With Expansion
General / BC / EBC 81 cm 86 cm
SC / ST 79 cm 84 cm

Physical Efficiency Test (PET) – 100 Marks

Physical Efficiency Test (PET) कुल 100 अंकों की परीक्षा है और यह चयन प्रक्रिया में अंतिम मेरिट तय करने के लिए निर्णायक होती है। PET में उम्मीदवारों की दौड़, गोला फेंक और ऊँची कूद क्षमता का परीक्षण किया जाता है।

(i) दौड़ (Running – 50 Marks)
Category Distance Time Marks
Male 1.6 km < 5 min 50
5 – 5:20 40
5:20 – 5:40 30
5:40 – 6 min 20
Female 1 km < 4 min 50
4 – 4:20 40
4:20 – 4:40 30
4:40 – 5 min 20

नोट: निर्धारित समय से अधिक लेने पर अयोग्य घोषित किए जाएंगे।

(ii) गोला फेंक (Shot Put – 25 Marks)
Category Weight Minimum Maximum Marks
Male 16 Pound 16 Feet 25 Marks (20+ Feet)
Female 12 Pound 12 Feet 25 Marks (16+ Feet)
(iii) ऊँची कूद (High Jump – 25 Marks)
Category Minimum Full Marks
Male 4 Feet 5 Feet = 25
Female 3 Feet 4 Feet = 25

नोट: गोला फेंक व ऊँची कूद के लिए 3 अवसर मिलेंगे।

Documents Required for Bihar Home Guard Havildar Clerk Bharti 2026

Bihar Home Guard Havildar Clerk Vacancy 2026 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया और दस्तावेज सत्यापन के समय अभ्यर्थियों को कुछ आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे। सभी दस्तावेज मूल रूप में तथा उनकी स्व–अभिप्रमाणित (Self Attested) छायाप्रतियाँ साथ रखना अनिवार्य होगा।

बिहार होमगार्ड हवलदार क्लर्क भर्ती में लगने वाले सभी आवश्यक दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित है—

  • इंटरमीडिएट / 10+2 मार्कशीट व प्रमाण पत्र
  • मैट्रिक मार्कशीट व प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षण का लाभ ले रहे हों)
  • निवास प्रमाण पत्र (बिहार राज्य का)
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर (Signature)
  • आधार कार्ड / पहचान पत्र
  • सरकारी सेवक प्रमाण पत्र (यदि आयु में छूट का दावा कर रहे हों)
  • स्वतंत्रता सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

अभ्यर्थी ऊपर में दिए गये सभी आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करके इस बिहार होमगार्ड क्लर्क भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

How To Apply Online for Bihar Home Guard Clerk Vacancy 2026?

यदि आप Bihar Home Guard Adhinayak Lipic Vacancy 2026 Apply Online करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप इस भर्ती के लिए बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने का आधिकारिक लिंक BPSSC की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

  • Bihar Home Guard Clerk Vacancy 2026 Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

How To Apply Online for Bihar Home Guard Clerk Vacancy 2026?

  • वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद आपको मेनू के टैब में Home Guard सेक्शन में जाना होगा।
  • यहां आपको “Apply Online for the Post of Havildar Clerk (Direct Recruitment) in Bihar Home Guard under Home Dept. (Special), Govt. of Bihar ” से संबंधित लिंक मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

Bihar Home Guard Adhinayak Lipic Vacancy 2026 Apply Online

  • लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको New Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने Register Form दिखाई देगा, जिसमें आपको अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि जानकारी धैर्यपूर्वक और सही-सही भरनी होगी।
  • सभी विवरण भरने के बाद Proceed के विकल्प पर क्लिक करें, जिसके बाद अब आपके सामने Registration Preview पेज खुलेगा, जहां आप अपनी भरी हुई जानकारी को जांच सकते हैं।
  • सभी जानकारी सही पाए जाने पर Make Payment के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Payment Page खुलेगा, जहां आप उपलब्ध किसी एक ऑनलाइन भुगतान माध्यम का चयन करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • भुगतान सफल होने के बाद आपको Proceed to Fill Online Application Form का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करें।
  • अब Online Application Form खुल जाएगा, यहां आपको व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक विवरण और अन्य आवश्यक जानकारियां भरनी होंगी।
  • इसके बाद अपना पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर (Signature) स्कैन करके अपलोड करें।
  • सभी विवरण भरने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद Submit Application Form के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट होने के बाद Application Confirmation Page दिखाई देगा।
  • यहां से आप अपने Acknowledgement Slip को डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।

अंततः इस प्रकार ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप Bihar Home Guard Clerk Vacancy 2026 के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इस सरकारी नौकरी के सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

Conclusion

इस लेख में हमने आप सभी अभ्यर्थियों के साथ Bihar Home Guard Clerk Vacancy 2026 से जुड़ी प्रत्येक महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तृत रूप में साझा किया है। BPSSC द्वारा आयोजित यह भर्ती बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में स्थायी सरकारी सेवा प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसके माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों को सम्मानजनक पद, निश्चित वेतनमान और सुरक्षित भविष्य प्रदान किया जाता है।

भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां हमारे द्वारा इस लेख में शामिल किए गए हैं, ताकि उम्मीदवारों को किसी अन्य स्रोत पर निर्भर न रहना पड़े। लेकिन फिर भी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे इस अधिनायक लिपिक भर्ती 2026 से जुड़ी पूर्ण और स्पष्ट जानकारी के लिए BPSSC द्वारा जारी किए गये इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें और अधिकारिक वेबसाइट अवश्य ही विज़िट करें।

आपको आज के यह लेख पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ में शेयर अवश्य ही करें, इस बिहार होमगार्ड अधिनायक लिपिक भर्ती 2026 से संबधित अन्य कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे डायरेक्ट नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Important Links

Online Apply Link Click Here to Apply Online
Official Notification Download Notification
Online Portal Visit Online Portal
Official Website BPSSC Website
Our Telegram Channel Join Telegram Channel
Our Homepage BiharHelp

FAQs’ – BPSSC Home Guard Havildar Clerk Vacancy 2026

Bihar Home Guard Clerk Vacancy 2026 क्या है और यह भर्ती किस विभाग द्वारा आयोजित की जा रही है?

Bihar Home Guard Clerk Vacancy 2026 बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) द्वारा आयोजित की जा रही एक सीधी भर्ती है, जो बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग के अंतर्गत अधिनायक लिपिक (Havildar Clerk) पदों के लिए है। यह भर्ती विज्ञापन संख्या 01/2026 के अंतर्गत आयोजित हो रही है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को बिहार होम गार्ड सेवा में स्थायी सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी।

Bihar Home Guard Havildar Clerk Recruitment 2026 में कुल कितनी रिक्तियां निकाली गई हैं?

BPSSC Home Guard Clerk Recruitment 2026 के अंतर्गत कुल 64 पदों पर भर्ती की जा रही है। ये रिक्तियां विभिन्न आरक्षित और अनारक्षित श्रेणियों जैसे General, SC, ST, BC, EBC, EWS और BC महिला वर्ग के लिए निर्धारित की गई हैं, जिसमें महिलाओं के लिए भी उचित आरक्षण का प्रावधान किया गया है।

बिहार होम गार्ड क्लर्क भर्ती 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से कब तक किए जाएंगे?

Bihar Home Clerk Vacancy 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 02 जनवरी 2026 से शुरू होगी और 02 फरवरी 2026 तक चलेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय रहते BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।

Bihar Home Guard Havildar Clerk Vacancy 2026 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से इंटरमीडिएट (10+2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। शैक्षणिक योग्यता दिनांक 01 अगस्त 2025 तक पूरी होनी चाहिए, अन्यथा अभ्यर्थी आवेदन के पात्र नहीं माने जाएंगे।

Bihar Home Guard Clerk Recruitment 2026 के लिए आयु सीमा क्या निर्धारित की गई है?

इस भर्ती में आयु की गणना 01 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी। न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित है, जबकि अधिकतम आयु सीमा वर्ग के अनुसार अलग-अलग रखी गई है। सामान्य वर्ग के पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष, महिलाओं और BC/EBC के लिए 40 वर्ष तथा SC/ST वर्ग के लिए 42 वर्ष निर्धारित है।

क्या BPSSC Home Guard Havildar Clerk भर्ती में आयु में छूट का प्रावधान है?

हाँ, बिहार सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। इसके अतिरिक्त बिहार सरकार के कर्मियों को, यदि उन्होंने न्यूनतम 3 वर्ष की सेवा पूरी कर ली है, तो अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट भी प्रदान की जाती है।

Bihar Home Guard Clerk Vacancy 2026 में चयन प्रक्रिया क्या होगी?

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट आधारित होगी। चयन के लिए लिखित प्रतियोगी परीक्षा, Physical Standards Test (PST), Physical Efficiency Test (PET), मेडिकल परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और अंत में PET अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

BPSSC Home Guard Clerk लिखित परीक्षा का स्तर और पैटर्न क्या होगा?

लिखित प्रतियोगी परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा (मैट्रिक) के समकक्ष होगा। परीक्षा ऑफलाइन OMR आधारित होगी, जिसमें कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।

Bihar Home Guard Havildar Clerk लिखित परीक्षा में कौन-कौन से विषय पूछे जाएंगे?

लिखित परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

क्या लिखित परीक्षा के अंक अंतिम मेरिट में जोड़े जाएंगे?

नहीं, लिखित परीक्षा केवल क्वालिफाइंग नेचर की होगी। लिखित परीक्षा में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ही PET के लिए पात्र होंगे। अंतिम मेरिट सूची केवल Physical Efficiency Test (PET) में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

Bihar Home Guard Clerk PET के लिए कितने उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा?

लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर, प्रत्येक श्रेणी में विज्ञापित रिक्तियों के पांच गुना उम्मीदवारों को Physical Efficiency Test (PET) के लिए बुलाया जाएगा। यदि किसी श्रेणी में पर्याप्त योग्य उम्मीदवार उपलब्ध नहीं होते हैं, तो आयोग द्वारा यह अनुपात घटाया जा सकता है।

Bihar Home Guard Havildar Clerk PST में क्या-क्या जांच की जाती है?

Physical Standards Test (PST) में उम्मीदवारों की ऊँचाई, पुरुष उम्मीदवारों के लिए सीना और महिला उम्मीदवारों के लिए वजन की जांच की जाती है। PST केवल क्वालिफाइंग होता है और इसमें सफल उम्मीदवार ही PET में भाग ले सकते हैं।

Bihar Home Guard Clerk PET में कौन-कौन से शारीरिक परीक्षण होते हैं?

PET में दौड़, गोला फेंक और ऊँची कूद शामिल होती है। यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है और यही अंक अंतिम मेरिट सूची का आधार बनते हैं। प्रत्येक गतिविधि के लिए निर्धारित न्यूनतम और अधिकतम मानक तय किए गए हैं।

Bihar Home Guard Havildar Clerk भर्ती में वेतनमान क्या मिलेगा?

इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल–4 के अंतर्गत वेतन प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, यात्रा भत्ता और अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलेंगी, जिससे यह नौकरी आर्थिक रूप से सुरक्षित और आकर्षक बनती है।

Bihar Home Guard Clerk Vacancy 2026 के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

इस भर्ती के लिए सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 निर्धारित किया गया है। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के जरिए किया जा सकेगा।

Bihar Home Guard Havildar Clerk भर्ती में कौन आवेदन कर सकता है?

इस भर्ती के लिए भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं। पुरुष, महिला और थर्ड जेंडर सभी उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं, बशर्ते वे निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और शारीरिक मानकों को पूरा करते हों।

बिहार होमगार्ड हवलदार क्लर्क भर्ती में दस्तावेज सत्यापन कब होता है?

दस्तावेज सत्यापन PET और मेडिकल परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का किया जाएगा। इस दौरान उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता, आयु, जाति, निवास और अन्य संबंधित प्रमाण पत्रों के मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

Bihar Home Guard Havildar Clerk Vacancy 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन, शुल्क भुगतान, ऑनलाइन फॉर्म भरना, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना और अंत में आवेदन सबमिट करना शामिल है।

क्या Bihar Home Guard Clerk भर्ती में मेडिकल परीक्षा अनिवार्य है?

हाँ, PET में सफल उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षण से गुजरना होगा। मेडिकल परीक्षा में उम्मीदवार की शारीरिक और मानसिक फिटनेस की जांच की जाएगी, ताकि वह होम गार्ड सेवा के लिए पूर्णतः उपयुक्त हो।

Bihar Home Guard Havildar Clerk Vacancy 2026 की आधिकारिक जानकारी कहां से प्राप्त करें?

इस भर्ती से संबंधित सबसे सही और अपडेटेड जानकारी BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे केवल आधिकारिक नोटिफिकेशन और वेबसाइट पर दी गई जानकारी पर ही भरोसा करें।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *