Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Apply – Graduation Scholarship 2023 Bihar

Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Apply : राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत अविवाहित Graduation परीक्षा पास लड़कियों के लिए Scholarship राशि  रु 50,000 कर दी है। इससे पहले Graduation की परीक्षा पास करने वाली लड़कियों के लिए यह समकक्ष डिग्री हासिल करने पर उनके लिए रु.25,000 था और इसीलिए हम, आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Apply  के बारे में बतायेगे।

BiharHelp App

बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री मंडल के द्वारा फैसला लिया गया और इसे पारित किया गया कि जो भी लड़की Graduation की परीक्षा पास करेंगे | उच्च शिक्षा के लिए लड़कियों को बढ़ावा देना है और बाल विवाह को रोकने के लिए Bihar Graduation Scholarship दिया जाये । इससे प्रदेश की करीब 16 करोड़ लड़कियों को फायदा होने की संभावना है।

Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Apply

कैबिनेट ने मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के 33,666 छात्रों को प्रोत्साहन और भत्ते देने के लिए बिहार आकस्मिकता निधि से 34 करोड़ रुपये तत्काल जारी करने को भी मंजूरी दे दी। सरकार ने अलग-अलग विभागों में नियुक्ति में संविदा कर्मचारियों को वेटेज देने का भी फैसला किया है। साथ ही वे 60 साल की उम्र तक अपनी सेवाएं देते रहेंगे।

कैबिनेट ने कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में कुछ बदलाव लाने के गृह विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। बैठक में बिहार पुलिस रेडियो (वायरलेस) और तकनीकी सेवा नियम, 2021 में कुछ संशोधन लाने के एक अन्य गृह विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

Read Also – CM Kanya Utthan Yojana 2023:- बिहार सरकार दे रही स्नातक पास छात्राओं को 50,000 रुपयो की प्रोत्साहन राशि, देर किस बात की फटाफट करें आवेदन

Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Apply

Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Apply – Overview

Name of the Scheme Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2023
Name of the Article Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Apply
Type of Article Scholarship
New Update? All those Girls Who Passed thier graduation after 2021, now they will get 50,000 Rs as Scholarship
Amount of Scholarship? Previous – ₹ 25,000

Now – ₹ 50,000 

पुरानी आवेदन की अन्तिम तिथि? 30 जून,2023
नई आवेदन की अन्तिम तिथि? 23 जुलाई, 2023
Mode of Application? Online
Official Website Click Here

2019 व 20 बैच की छात्राओं के लिए ₹25,000 की स्कॉलरशिप हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि बढ़ाई गई, जाने क्या है नई तिथि व आवेदन प्रक्रिया – Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Apply?

अपने इस आर्टिकल में, हम आप सभी  छात्राओं  का हार्दिक स्वागत करना चाहते है जिन्होने साल  2019/ 20 मे स्नातक पास किया था  और उन्हें बताना चाहते मुख्यमंत्री बालिका ( स्नातक ) प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया गाय है  और  इसीलिए  हम, आपको Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Apply  के बारे में बतायेगे।

साथ ही साथ हम, आपको बता दें कि, Bihar Graduation Scholarship 50000 हेतु अप्लाई करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाना होगा जिसमे आपको कोई समस्या ना हो इसके लिए हम, आपको पूरी आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इस योजना मे  अप्लाई कर सके तथा

लेख के अन्त में हम, आपको क्विक लिंक्स  प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023-24 Online Apply, List, Date | Bihar Board 10th 1st Division Scholarship 2023

महत्वपूर्ण तिथियां – Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Apply?

कार्यक्रम तिथि
ऑनलाइन आवेदन की पुरानी अन्तिम तिथि 30 जून, 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की नई अन्तिम तिथि 23 जुलाई, 2023
अन्य विद्यार्थियो का रिजल्ट अपलोड किया जायेगा? 1 अप्रैल, 2023 से लेकर  30 सितम्बर, 2023 के बीच

1 अप्रैल से लेकर 30 सितम्बर के बीच बचे हुए विद्यार्थियों का रिजल्ट होगा अपलोड, कर पायेगे स्कॉलरशिप हेतु आवेदन – Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Apply

हम, आप सभी  विद्यार्थियों  का  हार्दिक स्वागत  करना चाहते है जिनका  रिजल्ट 1 अप्रैल, 2023  के बाद जारी हुआ है क्योंकि  उच्च शिक्षा विभाग  द्धारा 30 सितम्बर, 2023 के बीच रिजल्ट  को  अपलोड  किया जायेगा ताकि हमारे ये सभी विद्यार्थी जो कि,  पहले बिहार मुख्यमंत्री बालिका ( स्नातक  ) प्रोत्साहन योजना में आवेदन  करने चूक गये थे वे भी आवेदन कर सके और इस योजना का लाभ प्राप्त करके अपना  शैक्षणिक विकास सुनिश्चित  कर सकें।

Required Eligibility For Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Apply?

इस  स्कॉलरशिप योजना  मे  अप्लाई करने के लिए आपको कुछ योग्यताओं  की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक, अनिवार्य तौर पर  छात्रा   होनी चाहिए,
  • आवेदक  छात्रा, अनिवार्य तौर पर  बिहार राज्य  के मूल निवासी होनी चाहिए,
  • छात्रा  ने  साल 2019 व 2020  मे  स्नातक पास किया गया हो आदि।

उपरोक्त सभी  योग्यताओं की पूर्ति करके आप आसानी से इस  स्कॉलरशिप योजना  हेतु  अप्लाई  कर सकती है और इसका लाभ प्राप्त कर सकती है।

    Required Documents For Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Apply?

    हमारी सभी मेधावी छात्राओं  को इस योजना के तहत अप्लाई करने के लिए कुछ  दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

    • आवेदक  छात्रा का आधार  कार्ड,
    • शैक्षणिक योग्यता को दर्शाने वाले सभी  प्रमाण पत्रो  की स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रति,
    • Income Certificate
    • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ,
    • निवास प्रमाण पत्र,
    • जाति प्रमाण पत्र,
    • Mobile No
    • Inter Registration No
    • Date Of Birth सर्टिफिकेट आदि।

    उपरोक्त सभई दस्तावेजो की पूर्ति करके आप आसानी से इस छात्रवृत्ति योजना  मे  अप्लाई करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

    Required Eligibility For Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Apply?

    हमारी सभी छात्रायें  जो कि, इस  स्कॉलरशिप योजना  मे  अप्लाई करना चाहती है उन्हें कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैें –

    • The applicant must be a resident of Bihar State.
    • The applicant must be studying in a post-matric class.
    • An applicant must be studying a recognized course.
    • The applicant must belong to the category of SC or ST category और
    • The annual income of the family may not exceed 2.5 lakhs आदि।

    उपरोक्त सभी योग्यताओं की पूर्ति करके आप आसानी से इस स्कॉलरशिप योजना  मे अप्लाई कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

    How to Apply For Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2022?

    आप सभी मेधावी छात्राये जो कि, इस  स्कॉलरशिप योजना  मे  अप्लाई  करना चाहती है उन्हें कुछ स्टेप्स को फॉलो करके  अप्लाई करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

    • Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2022 मे,  ऑनलान आवेदन  करने के लिए सबसे पहले आपको इसके   Official Websit के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

    CM Kanya Utthan Yojana 2023

    • होम – पेज पर आने के बाद  आपको Student Registration – Click here for Student Registration  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
    • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसके  दिशा – निर्देशो  वाला पेज खुलेगा जहां पर आपको सभी  स्वीकृतियों  को देते हुए  प्रोसीद  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
    • क्लिक करने के बाद आपके सामने  रजिस्ट्रैशन फॉर्म  खुल जायेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

    CM Kanya Utthan Yojana 2023

    • अब आपको इस रजिस्ट्रैशन फॉर्म  को ध्यानपूर्वक भरना होगा,
    • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को  स्कैन करके अपलोड  करना होगा औऱ
    • अन्त मे, आपको  सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके  आवेदन की रसीद  दे दी जायेगी जिसे आपको डाउनलोड  करके  प्रिंट  कर लेना होगा आदि।

    उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो  करके आप आसानी से इस  स्कॉलरशिप योजना  मे  अप्लाई  करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

    सारांश

    आप सभी मेधावी छात्राओं  को समर्पित इस आर्टिकल मे हमने आपको विस्तार से ना केवल Bihar Graduation Scholarship 50000  के बारे में बताया बल्कि  हमने आपको विस्तार से  पूरी  ऑनलाइन आवेदन  प्रक्रिया की जानकारी  प्रदान की ताकि आप आसानी से इस  स्कॉलरशिप  मे अप्लाई कर सके और इसका लाभ प्राप्त करके अपना  शैक्षणिक सशक्तिकऱण  कर सकें।

    इसी के साथ हम उम्मीद है कि, आप सभी  छात्राओं  को हमारा यह आर्टिकल बेेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को  लाईक, शेयर व कमेटं करेगे।

    “Important Links” For Graduation Pass Scholarship 2023 Bihar

    Online Apply Reg | Login
    List of Candidates who have to Apply Online Click Here
    Forget User Id and Password Click Here
    View Application Status of Student Click Here
    Payment Done Information Click Here
    Official Link Click Here
    Bihar All Scholarship Full Details Visit Now

    F️AQ’s – Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Apply

    Q. What is E-Kalyan Bihar Portal?

    A.ई-कल्याण बिहार पोर्टल बिहार सरकार द्वारा अपने विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए शुरू किया गया एक समर्पित ऑनलाइन पोर्टल है। इसमें शिक्षा विभाग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्तियों को भी सूचीबद्ध किया गया है । जो छात्र खुद को छात्रवृत्ति के लिए पात्र पाते हैं, वे इस पोर्टल के माध्यम से उनके लिए आवेदन कर सकते हैं । इन छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को मुख्य रूप से पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा ।

    Q.Who can apply for Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana?

    A.मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एक अंब्रेला योजना है जिसमें कक्षा 10 2 बालिकाओं के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना और स्नातक छात्रों के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना नाम से दो प्रकार की छात्रवृत्तियां शामिल हैं। ये दोनों छात्रवृति बिहार की उन छात्राओं के लिए हैं, जिन्होंने अपनी कक्षा 12 और स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं पास की हैं।

    Q.What is the scholarship amount for girls?

    A.उद्देश्य- लड़कियों के लिए यह छात्रवृत्ति उन महिला छात्रों को 10,000 USD की एक बार छात्रवृत्ति राशि प्रदान करती है जो स्नातक या कंप्यूटर विज्ञान, कंप्यूटर इंजीनियरिंग या संबंधित तकनीकी विषय के क्षेत्र में मास्टर कार्यक्रमों में नामांकित हैं।

    HelpDesk: Bihar Graduation Scholarship

    Adarsh Abhishek –
    +91-8292825106
    2. Raj Kumar –
    +91-7004360147
    3. Kumar Indrajeet –
    +91-9570646070
    4. IP Phone (For NIC) –
    23323

    Mail Id dbtbiharapp@gmail.com

    Above All Details Are Copied from the official website.

    If you have any questions regarding Bihar Graduate Girl Scholarship Please leave a comment below. Our Expert Team will help you.

    tags..

    bihar graduation 50000 online apply, bihar graduation 50000 online apply ,bihar graduation pass 50000, bihar graduation pass 50000, bihar graduation scholarship 50000 online apply, bihar graduation scholarship 50000 online apply, graduation pass 25000 apply online, graduation pass 25000 apply online, graduation pass scholarship 50000, graduation pass scholarship 50000, kanya utthan yojana bihar online graduation, graduation pass scholarship 2021, bihar graduation pass scholarship 2021, Graduation Pass Scholarship 2021 Bihar

    BiharHelp App :

    आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

    The Author

    Ajit Kumar

    अजीत कुमार Digital Creator: Blogger | YouTuber Founder & CEO: Www.BiharHelp.iN मैं बिहार का रहने वाला हूँ और मेरी पहचान एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर, और यूट्यूबर के रूप में है। मैंने www.BiharHelp.in की स्थापना की है, जो लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। मेरा मकसद है कि हर व्यक्ति को डिजिटल जानकारी और संसाधनों का लाभ मिल सके, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। मैंने इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिहार और अन्य जगहों के लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपने राज्य और देश के विकास में इस छोटे से योगदान के माध्यम से मदद कर पा रहा हूँ। धन्यवाद!

    30 Comments

    Add a Comment
    1. Tq

      1. Thanku.
        Sir.

    2. Archana Rathour

      I’m bihar residential student but I’m pursuing graduation from Banaras Hindu university Varanasi, UP. So can I apply for any scholarship which is given to bihar girl students

      1. Rohit kumar Singh

        Same problem …

        Plz guide any body..

    3. Sudarshan kumar

      Sudarshan online

    4. Graduation pass scholarship ka form kb se apply hoga….??
      Session: 2017-20
      Registration year:2018
      Result out: 18th May 2021

      1. Abhi tak koi information nahi hai wait kijiye information aane tak.

    5. sir mera bhi form bhar de

    6. sir mera bhi form bhar de OK

    7. Kya 50000 ke liye first division hona jaruri h , mera 6 no km h first division me kya University meri help kr skti h kuchh

    8. First division hai scholarship ka from kab file hoga

    9. 2021 graduation pass ka scholarship form kab bharayega? Abhi tk to link hi nhi h?

    10. Sir jab maine bihar k University me addmission liya tha us time meri shadi nhi hue thi lekin final year pass krne se pehle meri shadi ho gyi hai to kya kya documents ki jrurat hai mujhe is scholarship ko lene k liy ????🙏plz help me

      1. Graduation me.

      2. Likha Hua h

    11. Sir mai abhi graduation fainal howa hai 2018-2021.scholarship from kab filap hoga.

    12. Hello I’m from 2020- 2023 batch , results came in 2023 July , kab form ayega hmlog ke liye

      1. wait kijiye

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *