Bihar Graduation Admission 2025 Online Apply (Soon) : Date, Eligibility, Documents, and Application Process for UG Courses

Bihar Graduation Admission 2025: वे सभी 12वीं पास छात्र – छात्रायें जो कि, स्नातक / ग्रेजुऐशन अर्थात् UG (CBCS) B.A, B.Sc and B.Com की पढ़ाई करने हेतु बिहार की मनचाही यूनिवर्सिटी मे दाखिला लेना चाहते है उनके लिए बड़ी खबर है कि, जल्द ही बिहार की सभी यूनिवर्सिटीज मे त्र 2025-29 के तहत  यूजी एडमिशन प्रोसेस को शुरु किया जाने वाला है और इसीलिए हम, आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से Bihar Graduation Admission 2025 के बारे मे बतायेगें जिसके लिए आपको अन्त तक हमारे साथ बने रहना होगा ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

BiharHelp App

इस लेख मे हम, आपको ना केवल Bihar Graduation Admission 2025 के बतायेगे हम, आपको विस्तार से  बिहार स्नातक दाखिला 2025 हेतु जरुरी दस्तावेजों के साथ ही साथ जरुरी पात्रताओं / योग्यताओं के बारे मे बतायेगें जिसके लिए आपको धैर्यपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सके तथा

Bihar Graduation Admission 2025

लेख के अन्तिम चऱण मे हम, आपको  क्विक लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप सुविधापूर्वक इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सके।

Read Also – IGNOU Admission Last Date 2025: Extended Deadline, Eligibility, and Online Application Process

Bihar Graduation Admission 2025 – Overview

Name of the Article Bihar Graduation Admission 2025
Type of Article Admission
Article Useful For All Our Students of Bihar
Courses UG (CBCS) B.A, B.Sc and B.Com Etc.
Session 2025-29
Semester 1st Semester
Basic Qualification 12th Passed Only
Mode of Application Form Admission Online
Online Application Starts From April, 2025 ( Highly Expected )
Last Date of Online Application Announced Soon
Detailed Information of Bihar Graduation Admission 2025? Please Read The Article Completely.

12वीं पास हेतु बिहार ग्रेजुऐशन दाखिला प्रक्रिया जल्द होगी शुरु, जाने क्या चाहिए क्वालिफिकेशन, डॉक्यूमेंट्स और एप्लीेकेशन प्रोसेस – Bihar Graduation Admission 2025?

अपने इस लेख मे हम, आप सभी स्टूडेंट्स सहित छात्र – छात्राओं का उत्साहवर्धक स्वागत करना चाहते है जो कि, 12वीं पास करने के बाद सत्र 2025 – 2026 के तहत बिहार की मनचाही यूनिवर्सिटी मे ग्रेजुऐशन की पढ़ाई करने हेतु दाखिला लेना चाहते है उन्हें हम, बताना चाहते है कि, जल्द ही दाखिला हेतु आवेदन प्रक्रिया को शुरु किया जाएगा और इसीलिए हम, आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से Bihar Graduation Admission 2025 के बारे मे बतायेगें जिसके लिए आपको धैर्यपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

Bihar Graduation Admission 2025

इस समाचार के अनुसार, पटना और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालयों में स्नातक (UG) सत्र 2025-29 के लिए नामांकन प्रक्रिया अप्रैल में शुरू होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर का रिजल्ट जारी होने के बाद अब इंटर पास छात्र-छात्राएं अपने आगे की पढ़ाई के लिए इन विश्वविद्यालयों में आवेदन कर सकेंगे।

पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव होने के कारण नामांकन प्रक्रिया अप्रैल के अंत में शुरू होगी। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार मई तक चल सकती है। जुलाई-अगस्त से नए सत्र की कक्षाएं शुरू हो सकती हैं।

संक्षेप में, अप्रैल से स्नातक नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी, और विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही विस्तृत तिथियां जारी करेगा।

Admission कब शुरू होगा?

👉 बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन एडमिशन प्रक्रिया अप्रैल 2025 के बीच शुरू हो सकती है।
👉 सभी छात्र अपनी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नियमित रूप से चेक करें।

दूसरी तरफ हम, आपको बता देना चाहते है कि, Bihar Graduation Admission 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाना होगा जिसमे आपको कहीं पर कोई समस्या ना हो इसके लिए हम, आपको पूरी – पूरी प्रक्रिया के बारे मे बतायेगें ताकि आप सुविधापूर्वक आसानी से दाखिला हेतु आवेदन कर सके तथा

आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – Bihar Board 11th Admission 2025 Online Apply (Soon) – Application Process Start Date, Documents, Eligibility & Last Date

Bihar Graduation Admission 2025 – एक नज़र

12वीं पास सभी छात्र – छात्रायें जो कि, बिहार राज्य के रहने वाले है और शैक्षणिक सत्र 2025 – 2026 मे दाखिला लेना चाहते है उनके लिए Bihar Graduation Admission 2025 को लेकर न्यू अपडेट  जारी किया गया है जिसक पूरी  बिंदुवार जानकारी  हम,  आपको इस लेख मे प्रदान करेगे जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी  प्राप्त करने हेतु आपको धैर्यपूर्वक इस लेख को पढ़ना होगा ताकि आप पूरी जानकारी  प्राप्त कर सकें।

महत्वपूर्ण तिथियां – Bihar Graduation Admission Date 2025?

कार्यक्रम तिथियां
आवेदन प्रक्रिया को शुरु किया जायेगा अपनी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर चेक करें
Bihar Graduation Admission 2025 Last Date अपनी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर चेक करें

Application Fee Details of Bihar UG Admission 2025?

आवेदन शुल्क का प्रकार शुल्क
कम से कम शुल्क ₹ 600 रुपय

Note – यूनिवर्सिटी के अनुसार आवेदन शुल्क मे परिवर्तन हो सकता है।

ज्यादा से ज्यादा शुल्क ₹ 1,500 रुपय

Note – यूनिवर्सिटी के अनुसार आवेदन शुल्क मे परिवर्तन हो सकता है।

Category Wise Fee Details of Bihar B.A, B.Sc and B.Com Admission 2025?

वर्ग आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी वर्ग ₹600
एससी/एसटी वर्ग ₹300

Course Wise Required Qualification For Bihar Graduation Admission 2025?

कोर्स का नाम अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता
B.A / बी.ए सभी विद्यार्थियों ने , मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से I.A./ I.Sc./ I.Com or +2 पास किया हो।
B.Sc वे सभी विद्यार्थी जो कि, B.Sc Course मे दाखिला लेना चाहते है उनके लिए जरुरी है कि, उन्होेंने 12वीं अर्थात् I.Sc को कम से कम 45% अंको के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से पास किया हो।
B.Com वे सभी विद्यार्थी जो कि, B.Com Course मे दाखिला लेना चाहते है उनके लिए जरुरी है कि, उन्होेंने 12वीं अर्थात् I.Com को कम से कम 45% अंको के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से पास किया हो।

अप्लाई करने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरुरत – बिहार ग्रेजुऐशन एडमिशन 2025?

सभी स्टूडेंट्स व युवा जो कि, बिहार ग्रेजुऐशन एडमिशन 2025 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है उन्हें कुछ डॉक्यूमेंट्स को प्रस्तुत करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

📋 जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Documents Required):

  • 10वीं की मार्कशीट (High School Marksheet)

  • 12वीं की मार्कशीट (Intermediate Marksheet)

  • Migration Certificate – कॉलेज से लेना होगा

  • Caste Certificate (यदि लागू हो)

  • EWS Certificate (यदि लागू हो)

  • Domicile Certificate Number (निवास प्रमाण पत्र संख्या – वैकल्पिक)

  • Aadhaar Card Number

  • Passport Size Photo

    • साइज: 150×150 पिक्सल

    • फॉर्मेट: JPG

    • साइज: 20 KB से कम

  • Signature Image

    • साइज और फॉर्मेट वही जैसे फोटो में

  • Mobile Number (OTP आएगा)

  • Email ID (OTP आएगा)

  • आवेदक विद्यार्थी का आधार कार्ड,

10वीं का सर्टिफिकेट, 12वीं का सर्टिफिकेट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट ये कुछ university में मांग किया जाता है | 

उपरोक्त सभी दस्तावेजों  की पूर्ति करके आप आसानी से ग्रेजुऐशन हेतु अप्लाई कर सकते है और मनचाही यूनिवर्सिटी मे दाखिला प्राप्तक र सकते है।

फॉर्म भरते समय मांगी जाने वाली जानकारी:

  • 12वीं किस बोर्ड से पास किया

  • रोल कोड, रोल नंबर, पासिंग ईयर

  • नाम, पिता का नाम, माता का नाम

  • जन्म तिथि, जेंडर, धर्म, कैटेगरी

  • डोमिसाइल स्टेट और उसका सर्टिफिकेट नंबर (यदि हो)

  • स्थायी और वर्तमान पता

  • मोबाइल नंबर और ईमेल

  • 10वीं और 12वीं के सब्जेक्ट वाइज़ मार्क्स

  • गणित विषय लिया है या नहीं (Yes/No)

कॉलेज का चयन (College Preference):

  • आप कुल 20 कॉलेज तक सेलेक्ट कर सकते हैं।

  • हर मेजर सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग कॉलेज चुनना होगा।

  • कॉलेज को प्राथमिकता क्रम (Preference Order) में चुनें – जिस कॉलेज में सबसे ज़्यादा एडमिशन लेना चाहते हो, उसे पहले रखें।

बिलकुल भाई! अब मैं आपके लिए Patliputra University (PPU) में लागू NEP 2020 (4-year Graduation Course) के अनुसार सभी विषयों (B.A. Honours) के लिए एकदम साफ़, आसान और पूरा डेमो बना देता हूँ — जिससे कोई भी स्टूडेंट बिना गलती के फॉर्म भर सके।

NEP 2020 – 4 Year Course का Subject Selection Guide (सभी विषयों के लिए)

📚 1. Major Subject (मुख्य विषय / Honours Subject)

यह वो विषय है जिसमें आप Honors कर रहे हैं — इसे ही Major Subject कहा जाता है।

उदाहरण:

  • History
  • Geography
  • Political Science
  • Hindi
  • English
  • Sociology
  • Economics
  • Psychology
    (कोई एक चुनें)

📘 2. Minor Subject (सहायक विषय)

यह एक ऐसा विषय होगा जो आपके Major Subject से अलग होता है।

उदाहरण (Major के अनुसार Minor Subject):

Major Subject चुन सकते हैं ये Minor
History Political Science, Hindi, Sociology
Geography Economics, History, Sociology
Political Science History, Hindi, English
Hindi History, Sociology, Political Science
Psychology Sociology, Education

📝 नोट: Minor Subject वही चुनें जो कॉलेज ऑफर करता हो। सभी कॉलेज हर विषय उपलब्ध नहीं कराते।

🌍 3. Multidisciplinary Course (MD Course)

कुछ कॉलेज इसे GE (Generic Elective) भी कहते हैं।

यह एक ऐसा विषय होता है जो दूसरे संकाय (फैकल्टी) से जुड़ा होता है — जैसे कि:

Common Multidisciplinary Courses:

  • Environmental Studies 🌱
  • Sociology
  • Education
  • Philosophy
    (इनमें से एक चुनना होता है)

🗣️ 4. MIL (Modern Indian Language)

कोई एक भारतीय भाषा चुननी होती है:

Available MIL Options:

  • हिंदी (Hindi)
  • उर्दू (Urdu)
  • मैथिली (Maithili)

💡 5. SEC (Skill Enhancement Course)

यह स्किल-बेस्ड कोर्स होता है, जो आपकी communication या job skills बढ़ाता है।

Common SEC Subjects:

  • Communication Skills
  • Basics of Computer
  • Creative Writing
  • Public Speaking
  • Internet & Web Tech

💎 6. VAC (Value Added Course)

यह एक self-development टाइप का कोर्स होता है।

Common VAC Subjects:

  • Yoga 🧘
  • Personality Development
  • Leadership Skills
  • Human Values & Ethics
  • Stress Management

📝 एक डेमो भराव फॉर्म का उदाहरण: (अगर आपका Honours = History है)

Section चुना गया विषय
Major Subject History
Minor Subject Political Science
Multidisciplinary Environmental Studies
MIL हिंदी
SEC Basics of Computer
VAC Yoga

📌 ज़रूरी बातें:

  • हर स्टूडेंट को ये 6 सेक्शन भरना ज़रूरी है।
  • आप जो कॉलेज चुन रहे हैं, उसी के अनुसार विषय चुनें (क्योंकि हर कॉलेज हर subject offer नहीं करता)।
  • यदि आपके पास कॉलेज का विषय लिस्ट है, तो उसी से मिलाकर भरें।

How To Apply Online For Bihar Graduation Admission 2025?

यहां पर हम, आपको बताना चाहते है कि, वे सभी 12वीं पास स्टूडेंट्स जो कि, बिहार ग्रेजुऐशन एडमिशन 2025 लेने हेतु अप्लाई करना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Bihar Graduation Admission 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी मनचाही यूनिवर्सिटी की Official Website के होम – पेज पर आना होगा,
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Apply Online For Admission का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका Online Admission Application Form खुल जाएगा जिसे आपको धैर्यपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले दस्तावेजों को  स्कैन करके अपलोड  करना होगा.
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन फीस का पेमेंट करना होगा और
  • अन्त मे, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा करना होगा जिसके बाद आपको रसीद मिल जायेगी जिसे आपको प्रिंट कर लेना होगा।

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी बिहार की मनचाही यूनिवर्सिटी मे दाखिला ले सकें और ग्रेजुऐशन की पढ़ाई कर सकें।

सारांश

12वीं पास सभी स्टूडेंट्स को समर्पित इस आर्टिकल मे, हमने आपको विस्तार से ना केवल Bihar Graduation Admission 2025 के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से यूनिवर्सिटी मे दाखिला हेतु आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की ताकि आप सुविधापूर्वक आसानी से अपना – अपना रजिस्ट्रैशन करके बिहार की मनचाही यूनिवर्सिटी मे दाखिला लेकर ग्रेजुऐशन की पढ़ाई कर सके तथा

लेख के अन्तिम चऱण में हमे, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस  आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट  करेगे।

अलग – अलग यूनिवर्सिटी मे एडमिशन हेतु डायरेक्ट क्लिक करें – Bihar Graduation Admission 2025

University Name Online Direct Link 
Munger University Visit Now
Babasaheb Bhimrao Ambedkar University Muzaffarpur Visit Now
Patna University Visit Now
Patliputra University, Patna Visit Now
Purnea Univesity, Purnea Visit Now
Bhupendra Narayan Mandal University: BNMU Visit Now
Jai Prakash University – JPU Visit Now
Veer Kunwar Singh University, Ara (Bihar) Visit Now
Magadh University Bodhgaya Visit Now
Lalit Narayan Mithila University Kameshwaranagar, Darbhanga Visit Now
Tilka Manjhi Bhagalpur University Visit Now

Admission प्रक्रिया ऑनलाइन या ऑफलाइन?

👉 अधिकतर विश्वविद्यालय ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करेंगे।
👉 कुछ विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन आवेदन की सुविधा भी मिल सकती है।

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

👉 कई यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन देंगी।
👉 कुछ विश्वविद्यालयों में एंट्रेंस एग्जाम भी लिया जा सकता है।
👉 एडमिशन से जुड़ी मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ की जानकारी समय-समय पर जारी की जाएगी।

Reservation (आरक्षण व्यवस्था)

👉 बिहार सरकार के नियमों के अनुसार SC/ ST/ OBC/ EWS कोटा के तहत एडमिशन दिया जाएगा।
👉 आरक्षण का लाभ लेने के लिए सही जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) होना जरूरी है।

Hostel Facility (छात्रावास सुविधा)

👉 कुछ यूनिवर्सिटी में छात्रावास (Hostel) की सुविधा मिल सकती है।
👉 सीटें सीमित होती हैं, इसलिए जल्द आवेदन करना जरूरी है।

Scholarship (छात्रवृत्ति योजना)

👉 एडमिशन के बाद कई छात्रों को सरकारी स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा।
👉 इसके लिए छात्र Post Matric Scholarship (PMS) या अन्य योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जरूरी लिंक और हेल्पलाइन नंबर

👉 सभी यूनिवर्सिटी की एडमिशन वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक आर्टिकल में जोड़ें।
👉 छात्रों को हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी भी मिलनी चाहिए, जिससे वे किसी समस्या पर मदद ले सकें।

क्विक लिंक्स

Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Apply 2025 Join Our Telegram Channel For Latest Updates

FAQ’s – Bihar Graduation Admission 2025

What is the last date for BSc admission 2025 in Bihar?

The expected last date for BSc admission in Bihar is June 17, 2025 (tentative).

What is the last date for Bihar University admission 2025?

Admission at Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University is open for the undergraduate (UG) degree-level programmes for the academic year 2025-26. BRABU UG Admission 2025-26 last date to submit the application form will be 28 February 2025*.

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

अरुणोदय सरकार

पिछले 6 व अधिक सालों से जीवित, सजीव, बेबाक और ठोस लेखनी की छाप छोड़ते आये अरुणोदय सरकार, जिला बेगुसराय, बिहार के रहने वाले है। दिल्ली विश्वविघालय से B.A ( Prog ) और इग्नू से राजनीतिक विज्ञान में M.A करने के बाद आजकल बेगुसराय, बिहार मे रहते हुए स्वतंत्र लेखन कार्य के प्रति प्रतिबद्ध व समर्पित है। सरकारी नौकरी, प्राईवेट नौकरी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, सरकारी योजना, सरकार की नई नीतियों व योजनाओं सहित अन्य सभी विषयों पर गंभीर, जुझारू और आलोचनात्मक / समीक्षात्मक लेखनी के लिए अरुणोदय सरकार कई बार विवादों का शिकार होते हुए निडरतापूर्वक लेखन करने के लिए जाने जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *