Bihar EWS Certificate Online 2021 Apply Now | EWS Certificate के लिए आवेदन कैसे करे

आज हम इस आर्टिकल की सहायता से जानेंगे की Bihar EWS certificate online 2021 के लिए आप घर से ही कैसे इसके लिए आवेदन कर पाएंगे इसके बारेमे अच्छे विस्तार में बताया है। इसके अलावा आप EWS certificate के बारेमे कुछ basic जानाकारी भी प्रदान की है।

BiharHelp App

Bihar ews certificate online 2021

अगर आप भी सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर की कैटेगरी में आते हो तो आप Bihar ews certificate online 2021 आवेदन कर सकते हो। इसके लिए आवेदक को किसी भी प्रकार की कोइ fees नही चुकानी होगी आप इसके लिए मुफ्त में ही आवेदन कर सकते हो।

तो चलिए जानते है की आप इसके लिए आवेदन कैसे कर पाओगे और सर्टिफिकेट से संबंधित जानकारी। जो आपको यह form भरने में मदद करेगी। इसके लिए इस आर्टिकल को पुरा अंत तक पढ़े।

EWS certificate क्या है?

बिहार राज्य में को भी लोग सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कोमजोर है। वो सभी लोग इसके लिए आवेदन दे सकतें है। EWS certificate की सहायता से सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कोमजोर कैटेगरी के लोगो को सरकारी नौकरी और पढ़ाई में 10% की छूट मिलती है।

जिससे वे अपने परिवार को चला सके या अपनी मनचाही पढ़ाई तक पहोंच सके।



EWS certificate क्या काम आता है?

आपने यह तो जान लिया की ews certificate क्या है इसके बारेमे पुरी जानकारी पढ़ी लेकीन क्या आपको यह पता है की  ews certificate का आखिर काम क्या होता है या इसका उपयोग कहा होता है।

EWS certificate का काम उस समय पड़ता है जब आप कही सरकारी या खानगी नौकरी के लिए जाते हो तो आपको ews certificate के ज़रिए 10% की छूट मिल जाएगी।

इसके अलावा जब आप को पढ़ाई के लिऐ जना हो और आपके पास फीस कम पढ़ रही हो तो आप इस सर्टिफिकेट का लाभ ले सकते हो।

Bihar EWS Certificate Online Info

योजना का नामBihar EWS certificate
इसकी शुरूआत कब हुई थी2019
LocationBihar
Application Modeonline
FeesNo
EWS full fromEconomically Weaker Sections
रिजर्वेशन10%

ews certificate kaise banaye

दोस्तो वैसे तो ews certificate बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको जरुर दस्तावेज के साथ बिहार की official website पर जाना होगा जिसकी लिंक यहां निचे दी गई है। आप इस लिंक के ज़रिए जा कर ओनलाइन form open करके भर के आवेदन दे सकते हो।

जब आप यह सारी प्रक्रिया कर लोगे तो उसके बाद 15 दिन बाद आप अपने ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को  ले सकते हो। यानी की इसे बनने में 15 दिन का टाइम लगता है।

इसे भी पढ़े:

Bihar Police Driver Pet Admit Card 2021 Released Direct Link से करें Download Now

Bihar EWS Certificate Online Documents

अब हम जानेंगे की जब आप ews certificate के लिए आवेदन form भरोगे तब आपको कुछ दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी वह सारे डॉक्यूमेंट के नाम निचे बताए गए है।

  • Voter ID
  • Aadhar Card No
  • Email ID
  • Mobile Number
  • Photo
  • Total Income of Family

Bihar EWS Certificate Online Eligibility

हमने यह तो जान लिया की इसके लिए जरुरी दस्तावेज़ कोनसे है। लेकीन क्या आप जानतें है की आप इस Certificate के लिए Eligible हो या नही। तो यही अब हम जानेंगे।

  • जो भी इसके लिए आवेदन दे वो सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहीए तभी वो इसके लिए आवेदन दे सकते है।
  • आवेदक की वार्षिक आय 8 लाख से कम होनी चाहीए।
  • आवेदक की कृषि भूमि की जमीन 5 एकर से कम होनी चाहीए तभी वो आवेदन दे सकता हैं।
  • घर की भूमि या रहने की जमीन 100 फूट से कम होनी चाहिए।



Bihar EWS Certificate Online Apply के लिए प्रक्रिया

आपको पता ही चल गया होगा की ews certificate क्या है और इसका क्या इस्तेमाल है। लेकीन क्या आपको यह पता है कि आप यह ews certificate कैसे बनवा सकते हो वो भी ओनलाइन। आप बिलकुल जानना चाहते होंगे।

तो चलिए जानते हैं कि आप Bihar ews certificate online 2021 के लिए आवेदन कैसे दे सकते है, इसके लिए हमने step by step जानकारी दी है।

Step 1

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके official website पर जाना होगा। वहा आप सीधे ही गुगल पर सर्च करके भी जा सकते हो।

इसके अलावा आप निचे दी हुई लिंक की सहायता से भी जा सकते हो। जब आप इसके official website पर पोहोंच जाएंगे तो कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जो photo me बताया गया है।

Bihar ews certificate online 2021

Step 2

उसके बाद सबसे पहले आपको इस website पर Registration कर लेना है और आपना login ID और पासवर्ड बना लेना है। उसके बाद आप लॉगिन भी कर सकते हो। अगर आपने इस website पर पहले भी किसी योजना का लाभ लिया है तो आप सीधा लॉगिन ही कर सकतें है।

Bihar ews certificate online 2021

Step 3

उसके बाद आप निचे स्क्रॉल करेगें तो आपको वहा आर्थिक रूप से कमजोर’ का Option मिलेगा उसमे जो ‘राज्योस्व के अधिकारित स्तर पर’ option आयेगा उस को select कर लीजिए।

Bihar ews certificate online 2021

Step 4

जैसे आप उस form पर क्लीक करोगे आपके सामने एक दुसरे पेज पर form open हो जाएगा। उस form में आपको अपनी सही जानकारी भरनी है। इस फॉर्म में आपको जिन सभी दस्तावेज का काम पड़ेगा उन सभी दस्तावेज के नाम हमने ऊपर बताए है।

जैसे ही आप इस form को पुरा भर लेंगे उसके बाद आपको एक बार अच्छे से आपकी form में दी हुई जानाकारी को चैक कर लेना है।

Bihar ews certificate online 2021

और submit कर दीजिए।

Step 5

उसके बाद आपको इक रिसीप्ट मिलेंगी उसका आप Screenshot ले ले या फिर उसका प्रिंट निकाल ले।

आवेदन करने के 15 दिन बाद आवेदक ने को अपना ईमेल अड्रेस और मोबाइल नंबर दीया होगा उस आपका ews certificate भेज दिया जाएगा।

आपका ews certificate कुछ इस प्रकार से आएगा जो image में बताया गया है।

Bihar ews certificate online 2021

तो इस तरह से आप अपने Bihar EWS Certificate Online के लिए आवेदन दे सकते हैं और अपना ews certificate बनवा सकते है।

Important link For Bihar EWS Certificate Online



Official websiteVisit now
Registration NowClick here
Download CertificateDownload now
TelegramJoin Now

FAQ

Bihar ews certificate क्या है?

यह एक तरह का certificate है, जिसमें पछात वर्ग को जॉब या नौकरी में 10% की छूट मिलती है।

Bihar ews certificate online 2021 की शुरुआत कब हुई थी?

इस योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी।

Bihar ews certificate online 2021 आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज़

Voter ID Aadhar Card No Email ID Mobile No Photo (350Kb) Total Income of Family

Bihar ews certificate बनाने में कितना समय लगता हैं?

15 दिन

Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल की सहायता से जाना की कैसे हम Bihar ews certificate online 2021 के लिए आवेदन दे सकें। कैसे हम हमारा ews certificate बनावा सकते है। Bihar ews certificate online 2021 के आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज़ और कुछ खास ध्यान में रखने वाली जानकारी को भी हमने इस आर्टिकल में समाविष्ट किया है।

अगर आपको यह हमारे ज़रिए दी गई जानकारी अच्छी लगी हों तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे।

 

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

मेरा नाम अजीत कुमार है (Digital Creator: Blogger | YouTuber (2 Lakh+ Sub.), founder and CEO:- Www.BiharHelp.iN ) और मैं बिहार का रहने वाला हूं | मेरा सिर्फ एक ही मकसद है | लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार के ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराना 'धन्यवाद'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *