Bihar DElEd Counselling 2025 Online Apply (Start) Full Details: Dates, Cut Off, Choice Filling, Documents, Seat Matrix

Bihar DElEd Counselling 2025: जैसा की आपको पता है कि 26 नवंबर 2025 को Bihar D.El.Ed. Joint Entrance Test 2025 का रिजल्ट आ गया है, जो भी उम्मीदवार इस एग्जाम में पास हुए हैं। उनकी अब काउंसलिंग होगी। आपको हम बता दें कि Bihar School Examination Board (BSEB) ने काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है। इस परीक्षा में जो भी उम्मीदवार पास हुए हैं, उन्हें कॉन्सलिंग के लिए नामांकन भरना होगा।

BiharHelp App

आपकी जानकरी के लिए बता दें कि Bihar D.El.Ed. Joint Entrance Test 2025 में पास हुए उम्मीदवार अपना नामांकन 29 नवंबर 2025 से कर सकते हैं जिसके लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन Coomon Application Form (CAF) द्वारा आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2025 तक है। इस एग्जाम में कुल 3,23,313 उम्मीदवारों परीक्षा के लिए बैठे थे, जिसमें से 79.01% उम्मीदवार यानि कुल 2,55,468 ही पास हुए हैं, जिनमें 2,54,443 बिहार के और 1,025 दूसरे राज्यों के हैं। अब च्वॉइस-मेरिट और आरक्षण के आधार पर 30,800 सीटों पर काउंसलिंग होगा। पहले सरकारी कॉलेजों की सीट भरी जायगी, उसके बाद प्राइवेट कॉलेज के लिए सीट अलॉट होगी।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Bihar DElEd Counselling 2025

आपको बता दें कि Bihar D.El.Ed. Joint Entrance Test 2025 की परीक्षा 26 अगस्त से 27 सितंबर 2025 तक CBT मोड में हुई थी, जिसमें 120 MCQ थे और एग्जाम 150 मिनट का था। क्वालीफाइंग मार्क्स UR के लिए 35% और रिजर्व्ड के लिए 30% थे। अब Bihar D.El.Ed. के लिए काउंसलिंग होने जा रही है। इसकी कॉन्सलिंग BSED की वेबसाइट bsebdeled.com पर होगी। इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी देंगे, जैसे डेट्स, सीटें, कॉलेज लिस्ट, स्टेप्स, फीस, आरक्षण, प्रोसेस और जरूरी डॉक्यूमेंट्स। तो लेख को अंत तक पूरा पढ़ें।

Bihar DElEd Counselling 2025: Overview

Details Information
Counselling Authority Bihar School Examination Board (BSEB), Patna
Counselling Name D.El.Ed. Joint Counselling 2025 for Session 2025-27
Total Qualified Candidates 2,55,468 (Out of 3,23,313 Appeared – 79.01% Pass Rate)
Bihar Candidates Passed 2,54,443
Other State Candidates Passed 1,025
Total Seats Available 30,800 (Govt: 9,100; Private: 21,700)
Total Institutions 306 (60 Govt, 246 Private)
Counselling Mode Online (Choice Filling & Merit-Based Allotment)
Priority Rule Govt Colleges First (Per SCERT Guidelines), Then Private
Official Website bsebdeled.com

Bihar DElEd Counselling 2025: Details

जिन भी उम्मीदवारों ने Bihar School Examination Board (BSEB) द्वारा आयोजित Bihar D.El.Ed. Joint Entrance Test 2025 की परीक्षा दी थी और इस एग्जाम में पास होने के बाद Bihar DElEd Counselling 2025 की जानकारी लेना चाहते हैं, तो आपका हमारे इस लेख में स्वागत है। आपको बता दें कि BSEB के चेयरमैन आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया, और अब काउंसलिंग की डेट भी घोषित की है। और Bihar DElEd Counselling 2025 की पूरी डिटेल्ड नोटिफिकेशन 28 नवंबर 2025 को जारी हो गई है।

आपको बता दें कि कॉन्सलिंग में पहले सरकरी सस्थानों की सीटों को भरा जाएगा। फिर निजी कॉलेजों की सीटों को भरा जाएगा। परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों की मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को अपनी चॉइस का कॉलेज चुनने की ऑप्शन होगी। राज्य में 306 संस्थान हैं, जहां च्वॉइस सीट अलॉट होगी। आरक्षण नियम भी लागू होंगे।

Bihar DElEd काउंसलिंग ऑनलाइन ही होगी, कोई ऑफलाइन प्रक्रिया नहीं होगी। अगर आपका स्कोर कट-ऑफ से ऊपर है, तो अच्छी सीट मिल सकती है। DElEd कोर्स के लिए कुल 30,800 सीटें हैं, लेकिन स्पॉट राउंड में खाली रहेंगी तो दूसरे चांस भी मिलेगा। अगर आप दूसरे राज्य से हैं, तो भी काउन्सलिंग होगी। पर पहली प्राथमिकता बिहार के उम्मीदवाओं को दी जाएगी। पूरी जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़ें।

Notiffication image of Bihar DElEd Counselling 2025 Full Details

Also Read…

Important Dates of Bihar DElEd Counselling 2025

Event Date
Result Release Date 26 November 2025
Detailed Counselling Notification 28 November 2025
Online Application Start 29 November 2025
Online Application Last Date 5 December 2025
First Selection List 11 December 2025
Admission Round 1 11-16 December 2025
Slide Up Option (After Round 1) Up to 16 December 2025
Institutes Update Seats 17 December 2025
Option Change for Non-Selected 17-18 December 2025
Second Selection List 21 December 2025
Admission Round 2 21-26 December 2025
Institutes Update Seats 27 December 2025
Third Selection List 3 January 2026
Admission Round 3 3-8 January 2026
Institutes Final Update 9 January 2026
Session Start February 2026 (Expected)

Bihar DElEd Counselling 2025 Fee Structure नामांकन शुल्क:

Category Application Fee (₹)
EWS/BC/EBC/General 500
SC/ST/Divyang 350
नोट: आवेदन शुल्क BSEB लेगा, लेकिन नामांकन शुल्क संस्थान लेंगे।

Bihar DElEd Counselling 2025 Eligibility Criteria

नामांकन के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यताएं पूरी करनी होंगी। आवेदन से पहले चेक कर लें:

  • उच्च माध्यमिक (+2) या इसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंक होने चाहिए। और आरक्षित कोटि वाले सभी के लिए 45% होने चाहिए।
  • और मौलवी की परीक्षा पास करने वाले में 50% अंक वाले उर्दू के उम्मीदवार पात्र होंगे।
  • जिन उम्मीदवारों ने 10+2 के बाद वोकेशनल कोर्स या 10वीं और 12वीं के बीच कोई और कोर्स किया है वो भी पात्र होंगे।
  • न्यूनतम उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए।
  • नोट: शास्त्री, पॉलिटेक्निक, आईटीआई या अन्य योग्यता वाले पात्र नहीं हैं। 2025 में +2 अपीयरिंग वाले अगर 50% से कम लाए तो पात्र नहीं, भले परीक्षा पास हो।

Bihar DElEd Counselling 2025 Reservation Policy

आरक्षण बिहार सरकार के नियमों के अनुसार:

  • उर्ध्वाधर (Vertical) आरक्षण: SC 16%, ST 1%, BC 12%, EBC 18%, WBC 3%, EWS 10%।
  • क्षैतिज (Horizontal) आरक्षण: दिव्यांग 5%, एक्स-सर्विसमैन आश्रित 5%, उर्दू अभ्यर्थी 10%।
  • सभी संस्थानों में 50% विज्ञान और 50% कला/वाणिज्य के लिए आरक्षित।

नोट: निजी संस्थानों में आरक्षण सिर्फ राज्य सहायता प्राप्त वाले पर लागू।

Bihar DElEd 2025 Passing Marks

Category Passing Marks (Out of 120)
GEN / BC / EBC / EWS 42 Marks
SC / ST / PH / FF 36 Marks

Minimum Qualifying Percentage for Bihar DElEd 2025

Category Minimum Qualifying Percentage
General 35%
SC / ST / OBC / PWD 30%

Bihar DElEd Counselling 2025: Qualified Candidates & Seats

परीक्षा में 79.01% पास हुए। नीचे टेबल में कैटेगरी-वाइज सिलेक्टेड उम्मीदवारों का अनुमान (रिजल्ट के आधार पर) और सीट डिटेल्स दी गई हैं। सटीक संख्या BSEB जारी करेगा।

Qualified Candidates (Approx. by Category)

Category Qualified (Out of Total Appeared) Percentage
Unreserved (UR) 1,00,000 79.01%
EWS 25,000 79.01%
SC 40,000 79.01%
ST 5,000 79.01%
EBC 60,000 79.01%
BC 50,000 79.01%
BC Women 10,000 79.01%
Other States 1,025
Total 2,55,468 (Out of 3,23,313) 79.01%

Seat Distribution 2025

Type of Institution Number of Colleges Seats Available
Government 60 9,100
Private 246 21,700
Total 306 30,800

Bihar DElEd College List 2025

राज्य में 306 कॉलेज हैं। नीचे कुछ प्रमुख कॉलेजों का सैंपल (पूरा लिस्ट वेबसाइट पर चेक करें)। हर कॉलेज में 50-100 सीटें हैं, आरक्षण के साथ।

College Name District Type Seats (Approx)
District Institute of Education & Training Purnea Govt 100
Millat Fatima Women’s Teacher Training College Purnea Pvt 100
Swami Vivekanand B.Ed. College Lakhisarai Pvt 100
District Institute of Education & Training Kishanganj Govt 50
Mahila College of Education Begusarai Pvt 100
Tapeshwar College of Education Bikramganj Pvt 50
District Institute of Education & Training Sheohar Govt 100
Primary Teachers Training College Buxar Pvt 100

College list image for Bihar DElEd Counselling 2025

Note: निचे सभी Collage की लिस्ट का लिंक दिया गया है |

Bihar DElEd Expected Government College Cut Off 2025

Category Expected Cut-off
UR 88 – 94 Marks
EWS 86 – 92 Marks
OBC 84 – 90 Marks
BC Female 80 – 86 Marks
SC 72 – 82 Marks
ST 65 – 75 Marks

Bihar DElEd Expected Private College Cut Off 2025

Category Expected Cut-off
UR 65 – 75 Marks
EWS 62 – 72 Marks
OBC 60 – 70 Marks
BC Female 58 – 68 Marks
SC/ST 50 – 60 Marks

Bihar DElEd Counselling Process 2025

काउंसलिंग मेरिट-बेस्ड पर होगी। पहले रिजल्ट स्कोर से मेरिट लिस्ट बनेगी, फिर उम्मीदवार की च्वॉइस फिलिंग होगी। प्रक्रिया सिंपल है:

  • काउंसलिंग मेरिट-बेस्ड पर होगी। पहले रिजल्ट स्कोर से मेरिट लिस्ट बनेगी, फिर उम्मीदवार की च्वॉइस फिलिंग होगी। प्रक्रिया सिंपल है। चयन स्कोर (रैंक), सीट संख्या, च्वॉइस, आरक्षण पर आधारित काउंसलिंग। पहले सरकारी, फिर प्राइवेट कॉलेज के लिए काउंसलिंग होगी।
  • ऑनलाइन आवेदन भरें (29 Nov – 5 Dec): CAF फॉर्म भरें, OTP वेरिफाई करें।
    कॉलेज च्वॉइस चुनें: मिनिमम 5 चुनने होंगे, मैक्सिमम 30चुन सकते हैं। कॉलेज लिस्ट पोर्टल पर, या निचे pdf लिंक में मिल जाएगी।
  • सीट अलॉटमेंट: 1 से 3 राउंड होंगे। राउंड 1 में चयनित हो तो 3,000 रुपये सिक्योरिटी जमा करनी होगी।
  • स्लाइड अप: अगर निचला कॉलेज मिला तो ऊपर के कॉलेज च्वॉइस के लिए फिर अप्लाई 16 Dec तक कर सकते हैं। सिक्योरिटी के बाद जमा होगी।
  • अलॉटमेंट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कॉलेज में ही होगी।
  • फीस जमा करें, एडमिशन कन्फर्म हो जाएगी।

नोट: अगर राउंड 1 में न चयनित, तो राउंड 2-3 में चांस मिल सकते हैं। स्लाइड अप चुनने पर पुरानी सीट रद्द हो जाएगी। नामांकन न करने पर चांस खत्म होगा। प्राइवेट में अधिकतम फीस 60,000/वर्ष। BSEB संस्थानों को 200 रुपये/स्टूडेंट भेजेगा।

Documents Required for Bihar DElEd Counselling 2025

हमारे सभी विद्यार्थियों को काउंसलिंग व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु नीचे दिए गए सभी आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करनी होगी, जो कि इस प्रकार से हैं –

✅ मुख्य दस्तावेज (Primary Documents)
  • Downloaded & Printed Intimation Letter

  • Print Out of Common Application Form (CAF)

  • Entrance Exam Admit Card 2025

  • Entrance Result / Scorecard 2025

  • Allotment Letter (जारी होने पर)

✅ शैक्षणिक दस्तावेज (Academic Documents)
  • 10वीं कक्षा (मैट्रिक) का अंक पत्र

  • 10वीं उत्तीर्णता प्रमाण पत्र

  • विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र (School Leaving Certificate / SLC)

  • 12वीं (इंटरमीडिएट) का अंक पत्र

  • 12वीं उत्तीर्णता प्रमाण पत्र

  • महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र (College Leaving Certificate) – अगर लागू हो

  • प्रवजन प्रमाण पत्र (Migration Certificate)

  • आचरण प्रमाण पत्र (Character Certificate)

✅ आरक्षण से संबंधित दस्तावेज (If Applicable)
  • जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC)

  • EWS प्रमाण पत्र

  • Residential/Domicile Certificate

  • Income Certificate (अगर किसी कॉलेज की मांग हो)

  • Divyang (PWD) Certificate

  • Ex-serviceman Certificate (अगर लागू हो)

✅ अन्य आवश्यक दस्तावेज
  • स्व-अभिप्रमाणित (Self-Attested) 2–2 Photocopies सभी दस्तावेजों की

  • 5 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

  • Aadhaar Card / Photo ID Proof

📌 नोट

उपरोक्त सभी दस्तावेज आपको Original + Photocopy के साथ प्रस्तुत करने होंगे ताकि आपका दाखिला / नामांकन बिना किसी समस्या के पूरा हो सके।

How to Apply for Bihar DElEd Counselling 2025 (Step by Step)?

जो उम्मीदवार काउंसलिंग में पार्टिसिपेट करना चाहते हैं, वे BSEB की वेबसाइट bsebdeled.com पर जाकर नामांकन भर सकते हैं। प्रक्रिया 29 नवंबर 2025 से शुरू:

  • सबसे पहले आपको BSEB की आधिकारिक वेबसाइट https://bsebdeled.com पर जाना होगा।
  • होमपेज ओपन होगा, यहाँ अपना रोल नंबर और DOB डालकर लॉगिन करें।

Login form for Bihar DElEd Counselling 2025

  • ‘Login’ पर क्लिक करने के बाद, आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे डालें और ‘Submit’ पर क्लीक करें।

OTP verify for Bihar DElEd Counselling 2025 login

  • फिर अगले पेज में आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स दिखेगी, उसके साथ ही अप्लाई करने की Instruction भी होगी, उनको ध्यान से पढ़ लें।

form for Bihar DElEd Counselling 2025, check personal details and instructions

  • फिर नीचे स्क्रॉल करने पर 12वीं की डिटेल्स होगी, उसे चेक कर लेना और फिर नीचे ‘Check Eligibility’ की ऑप्शन पर क्लिक करना है।

12th details for Bihar DElEd Counselling 2025

  • फिर पेमेंट के लिए कैटेगरी के अनुसार फीस और ‘Pay with Sabpaisa’ की ऑप्शन होगी, उस पर क्लिक करें।

payment option for Bihar DElEd Counselling 2025

  • फिर आपको payment mode दिखेंगे, आप Card, UPI, या Netbanking किसी भी प्रकार से पेमेंट कर सकते हैं।

Payment mode option for Bihar DElEd Counselling 2025 registration

  • Payment Successful होने के बाद, नीचे ‘Goto Application’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

payment Successful of Bihar DElEd Counselling 2025

  • उसके बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। यहाँ आपकी पूरी डिटेल्स दिखेगी, कितना आपने स्कोर किया है कितनी रैंक है आदि चीज़ें।

form open of Bihar DElEd Counselling 2025

  • इसी पेज पर थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें, 9th Number में आपको कॉलेज सेलेक्ट करने होंगे, आप कम से कम 5 कॉलेज चुन सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा 30 कॉलेज चुन सकते हैं।

select colege for Bihar DElEd Counselling 2025

  • आप अपनी सहूलियत के अनुसार कोई भी कॉलेज चुन सकते हैं, Select College Type में आपको Goverment या Private सेलेक्ट करना होगा। और फिर नीचे district सेलेक्ट करनी होगी।
  • जैसे ही आप जिला चुनेंगे, उस जिले के सभी सरकारी या निजी कॉलेज की लिस्ट आ जाएगी। फिर उन कॉलेज लिस्ट में से आप कॉलेज सेलेक्ट कर सकते हैं।

select colege upto 30 for Bihar DElEd Counselling 2025

 

  • जब आप अपने कॉलेज सेलेक्ट करें, तो उसके बाद नीचे ‘Save’ की ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म सेव कर लें, और अपना फॉर्म एक बार चेक कर लें।

save before select di college Bihar DElEd Counselling 2025

  • अगर फॉर्म ठीक है तो ‘Save and Submit’ पर क्लिक करें। Congratulations popup आएगा कि आपका फॉर्म सबमिट हो गया है। और फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।

नोट: यह पूरी काउंसलिंग से ली गई जानकारी है। आवेदन स्वीकार OTP के वेरिफिकेशन के बाद ही होंगे।

हेल्पलाइन: deledhelpdesk1@gmail.com या 7903859788।

Important Links

Counselling Website Link

Click Here (Link Active)
Collage List Download
Download Notification Download Now
Official Website Open Official Website
Telegram Channel Visit Channel
Homepage BiharHelp

FAQs – Bihar DElEd Counselling 2025

Bihar DElEd Counselling 2025 कब शुरू होगी?

ऑनलाइन आवेदन 29 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 तक। अलॉटमेंट मिड-दिसंबर में।

कुल कितने उम्मीदवार पास हुए?

2,55,468 (79.01%)। बिहार के 2,54,443।

कुल सीटें कितनी हैं?

30,800 (9,100 सरकारी, 21,700 प्राइवेट)। 306 कॉलेज।

काउंसलिंग कैसे होगी?

ऑनलाइन च्वॉइस फिलिंग, मेरिट-बेस्ड अलॉटमेंट। सरकारी पहले।

क्या दूसरे राज्य के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं?

हां, लेकिन प्राथमिकता बिहार वालों को। कुल पास में 1,025 दूसरे राज्य से।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *