Bihar Death Certificate Online Apply 2021 | Bihar में death Certificate के लिए अप्लाई कैसे करे?

Bihar Death Certificate Online Apply: हेलो दोस्तों आपको आज में बताने वाला हु की Death Certificate Apply online कैसे करें। क्योंकी दोस्तों जैसे दूसरे सर्टिफिकेट हमारे लिए जरुरी होते है। वैसे ही अगर हमारे परिवार मे किसी का मृत्यु हो जाता है, तो उनका Death Certificate बनवाना अनिवार्य हो जाता है।

BiharHelp App

Bihar Death Certificate Online Apply

Bihar Death Certificate Online Apply | Bihar में death Certificate के लिए अप्लाई कैसे करे?

आज हम इस आर्टिकल की सहायता से आज हम जानेंगे की death certificate क्या होता है? Death certificate को हम कैसे बनावा सकते। Bihar Death Certificate Online Apply के लिए कोनसे दस्तावेज जरुर होते है।




Death Certificate Apply online क्या है?

जैसे किसी भी जन्म होता है, तो उसके परिवार वाले उस बच्चे के लिए Birth Certificate बनावते है। वैसे ही अगर परिवार में किसी की मृत्यु हो जाए तो उसके घर वाले उसके लिए Death Certificate बनावते है।

Bihar Polytechnic Online Form 2021 – Eligibility, Date & Online Apply Polytechnic Application form 2021

Death certificate के भी बहुत सारे importance होती। अगर हमे किसी व्योक्ति का अस्तित्व दिखाना हो की उसकी मृत्यु हो गई है ऐसा दिखाना हो तो आप आसानी से death Certificate ke जरिए साबित कर सकतें हो।

Bihar Death Certificate Online Apply बनवाने के लिए आपके पास जरुर दस्तावेज़ होने चाहिए हमने इसी article में नीचे बताया है। मृत्यु के 30 दिन बाद आप Death Certificate के लिए आवेदन कर सकतें हो।

Bihar Death Certificate Online Apply

Service Name: Bihar Death Certificate Online Apply
Apply Mode: Mode:Online and Offline
Short info: जब आपके घर मे किसी की मृत्यु हो जाति है। तब Death Certificate बनवाना पड़ता है। जिसकी पूरी जानकारी इस post में दी गई है।

Death Certificate Kyu Jaruri Hota Hai

Death Certificate बहुत ही जरुर होता है। उसके लिए डेथ certificate बनावा ही लेना चाहिए। चलिए जानते है क्यों जरुर है death Certificate की।

  • अगर किसी व्योक्ति का मृत्यु हो गया हो और उसके बैंक account से पैसे। निकाल ने हो तो आपको death Certificate की जरूरत पड़ेगी।
  • पति के death Certificate को दिखाने पर उनकी पत्नी को विधवा पेंशन योजना की सहाय मिल सकती है।
  • अगर किसी की मृत्यु हो गई और उसकी वाशिहत उसके बच्चो के नाम करनी हो तब भी आप death Certificate के जरिए वाशिहत उसके बच्चो के नाम पर कर सकतें हो।
  • Death Certificate ke जरिए ही मृत्यु होने वाले व्यक्ति के जमीन का बटवारा हो सकता है। इसके पुत्री और पुत्रो में बटवारा हो सकता है।
  • उस मृत्यु हुए व्यक्ति की जगह उसके death Certificate का उपयोग कर सकतें हो।
  • अगर मृतक ने विमा ले रखा था तो, बीमा के पैसे भी आप death certificate के जरिए ले सकते हो।
  • राशन कार्ड से मृतक का नाम हटाने के लिए भी आप Death Certificate का उपयोग कर सकतें हो।
  • मृतक का बैंक खाता बंद करवाने के लिए भी Death Certificate की जरूरत पड़ती है।

यह सारे फायदे है अगर आपके पास आपके घर के किसी मृतक के death certificate है तो।

बिहार में घर बैठे ही करे FIR दर्ज | Bihar Police FIR Online Kaise Kare 2021




Bihar Death Certificate Online Apply के लिए Documents

अगर आपको भी किसी मृतक का Death Certificate बनावाना है तो आपके पास नीचे बताए गए दस्तावेज जरुर होने चाहिए।

  • Repoting Form
  • Email id
  • Adhar card
  • Mobile Number
  • ID proof
  • Photo

Bihar Death Certificate Online Apply Important links

Death Certificate Online registration Check Now
Official website Visit now
Death Certificate Online Apply Visit now
Bihar Death Certificate Form PDF Download pdf

Bihar Death Certificate Online Apply Kaise Kare?

अगर आप भी Bihar Death Certificate Online Apply बनवाना चाहते हो तो हम अपको यह जानाकरी भी देंगे की आप कैसे Death Certificate घर बैठे कैसे बनाए। उसके लिए नीचे दिए गए steps follow करना होगा।

Step 1:-

उपर दी गईं लिंक के जरिए आप सीधे ही उसी website पर पहोंच जाएंगे। जब आप उस वेबसाइट पर जाएंगे तो अपको नीचे फोटो में दिखाया गया है वैसा ही home page दिखाई देगा।

Death Certificate Apply online

Step 2:-

🔹उसके बाद अपको इस website पर sign up process complete कर देना है।

🔹 उसके बाद आपकों e-mail और password डाल कर login करना है।

Step 3:-

उसके बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी उसे अच्छे से और सही सही भर कर submit botton पर click कर देना है।

तो चलिए हम यही process aur अच्छे से समझते है।

🔹 सबसे पहले अपको Birth & Death Registration की official website पर जाना है। जिसकी लिंक हमने उपर दी है आप वहा से भी सीधे जा सकते है।

🔹 उसके बाद उस website के अंदर आपको General Public signup का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।

Death Certificate Apply online

🔹 उसके बाद आपके सामने इक form खूल कर आ जाएगा। आपको उसमे मांगी गई सारी जानाकरी अच्छे से भरनी होगी। और जरुर दस्तावेज़ को भी अच्छे से अपलोड करना होगा। दस्तावेज़ की लिस्ट हमने ऊपर ही आपकी दी है। वहा से आप देख सकते हो।

इसके बाद आप सबमिट botton पर क्लिक कर दीजिए आपका रजिस्ट्रेशन complete हों गया है।

🔹 आपके रजिस्टर email पर mail गया होगा वहहासे आपको email activate kar लेना है।

उसके बाद आपको official website पर जाकर login कर लेना है।

🔹Login करने के बाद आपके सामने इक नया window ओपन हो जायेगा।  वहा आपको death registration का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक कर दे।

🔹 Click करने के बाद आपके सामने इक form open हो जाएगा उसमें बताई गई सारी जानकारी अच्छे से भर देनी है।

Death Certificate Apply online

और continue पर क्लिक कर दीजिए।

🔹 उसके बाद आपने जो form भरा है उसकी सारी जानाकारी आपके पास आएगी उसे अच्छे से चेक कर लीजिए।

Death Certificate Apply online

🔹 उसके बाद submit botton पर क्लिक कर दीजिए।

और आपको फॉर्म प्रिंट करने को पूछा जायेगा आप चाहे तो उसे बाद में भी प्रिंट कर सकतें हो।

इस तरह आप इन सभी steps को फॉलो करके आसानी किसका भी Death Certificate बना सकते हो।




Death Certificate Status Check Kaise Kare?

हमने यह तो जान लिया की कैसे हम Death Certificate के लिए apply करे अब हम जानते है की कैसे आप Death Certificate का online स्टेटस चेक कर सकतें हो।

🔹सबसे पहले आपको उपर दी गई लिंक से official website पर जाना है। और login कर लेना है।

🔹 उसके बाद दूसरा interface आ जाएगा उसमें आपको Application stetus पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको मृतक का certificate चुन लेना है।

🔹 उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करते समय एक नंबर प्राप्त हुआ होगा उस नंबर को डालिए। उसके बाद आपके सामने Death Certificate की रजिस्टर date आ जाएगी।

🔹 इस तरह आप आसानी से Death Certificate स्टेटस चेक कर सकते हो वो भी घर बैठे।

Death Certificate Download Bihar

दोस्तो हमने Death Certificate कैसे रजिस्टर करते है, यह भी देखा उसके बाद हमने यह जाना की कैसे आप Death Certificate का स्टेट्स चेक कर सकतें हो। अब हम जानते है। कैसे आप Death Certificate Download कर सकतें है।

🔹 सबसे पहले आपको official website पर जाना होगा।

🔹 उसके बाद आपकों login करना होगा।

🔹Login करने के बाद आपके सामने Dashboard ओपन हो जायेगा।

🔹 उसके बाद आपको Death Certificate का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर click कर देना है।

🔹 उसके बाद आप देख सकते हो की आपका Death Certificate अच्छे से तैयार हुआ या नहीं।

🔹 अगर आपको Death Certificate में कोई गलती नजर नही आती तो आप उसे Download कर सकतें हो।

इस तरह से आप घर बैठे ही आसानी से Death Certificate Download और Bihar Death Certificate Online Apply कर सकते हो।

FAQ

Death Certificate कोन बनावा सकता है?

जिसके घर में मृत्यू हुई हो वही लोग।

क्या किसीको बिना Death Certificate के दफनाया जा सकता है।

जी हा आप किसी भी मृतक के sub को बिना किसी परेशानी के Death Certificate बिना दफना सकतें हो। क्युकी Death Certificate आप मृत्यू के 30 दिन बाद बनावा सकते हो।

Death Certificate बनवाने में कितना पैसा लगता है?

कोई पैसा नही लगता। यह प्रक्रिया फ्री है।

Death Certificate खो जाए तो?

उसके लिए आप फिरसे आवेदन कर सकतें हो।

Conclusion:

आज हमने इस आर्टिकल की सहायता से जाना की कैसे आप किसी भी मृतक के Bihar Death Certificate Online Apply के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हो।

अगर आपको हमारी दी गईं जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने तक ही सीमित ना रखे इसे अपने परिवार और दोस्तों तथा सोशल मीडिया पर भी share करे।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

अजीत कुमार Digital Creator: Blogger | YouTuber Founder & CEO: Www.BiharHelp.iN मैं बिहार का रहने वाला हूँ और मेरी पहचान एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर, और यूट्यूबर के रूप में है। मैंने www.BiharHelp.in की स्थापना की है, जो लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। मेरा मकसद है कि हर व्यक्ति को डिजिटल जानकारी और संसाधनों का लाभ मिल सके, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। मैंने इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिहार और अन्य जगहों के लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपने राज्य और देश के विकास में इस छोटे से योगदान के माध्यम से मदद कर पा रहा हूँ। धन्यवाद!

1 Comment

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *