Bihar Daroga (SI) Rejected List 2025: BPSSC Releases Photo & Signature Discrepancy List – Re-upload Documents

Bihar Daroga (SI) Rejected List 2025: अगर आपने भी बिहार पुलिस दरोगा (सब-इंस्पेक्टर) भर्ती 2025 का फॉर्म भरा है और अब आप चेक करना चाहते है की आपका फॉर्म अच्छे से सबमिट हो गया है या आपका आवेदन रद्द तो नहीं हुआ है, तो आपके लिए एक जरूरी खबर आ गई है। Bihar Police Subordinate Service Commission (BPSSC) ने आज यानि 26 नवंबर 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में उम्मीदवारों लकी लिस्ट जारी की है, जिनके फॉर्म में फोटो और हिंदी-अंग्रेजी सिग्नेचर में कुछ इशू आ गए हैं या ये चीज़े फॉर्म में अस्पष्ट हैं।

BiharHelp App

आपको बता दें कि इस लिस्ट में दिए गए नाम अभी तक पूरी तरह से रिजेक्ट नहीं किए गए हैं। आप इनको ठीक करके फॉर्म को re-submit कर सकते हैं। आप अगर आपका भी नाम इसमें है तो 26 नवंबर से 3 दिसंबर 2025 तक वेबसाइट पर जाकर डॉक्यूमेंट री-अपलोड कर सकते हैं। जिसकी पूरी जानकरी आपको आगे लेख में मिल जायगी।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Bihar Daroga (SI) Rejected List 2025 जिन भी उम्मीदवारों के नाम हैं। अगर उन्होंने फॉर्म में सुधार नहीं किया तो बिना किसी सूचना के आपका फॉर्म रद्द हो जाएगा। यह लिस्ट रिजेक्टेड लिस्ट नहीं है, इससे जरिए उम्मीदवारों को सुधार का मौका दिया जा रहा है। इस लेख में हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे, जैसे लिस्ट कैसे चेक करें, स्टेटस कैसे देखें, री-अपलोड कैसे करें और क्या हो अगर नाम न हो। तो लेख को अंत तक पूरा पढ़ें।

Bihar Daroga Rejected List 2025: Overview

Details Information
Recruitment Board Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC), Patna
Post Name Police Sub-Inspector (Daroga)
Advertisement Number 05/2025
Total Posts (Original)

1,799 (SI Posts)

Issue Type Unclear Photo & Hindi/English Signatures in Application Forms
Affected Candidates Thousands (List Out)
Re-Upload Period 26 November 2025 to 03 December 2025
Official Website https://bpssc.bihar.gov.in
Helpline BPSSC Helpline: 0612-2233443 or Email: bpssc@gmail.com

Bihar Daroga Rejected List 2025: Details

अगर आपने भी Bihar Police SI 2025 का फॉर्म भरा है, और आप अब अपने स्टेटस चेक या फॉर्म को अपडेट करना चाहते हैं, तो आपका हमारे इस लेख में स्वागत है। BPSSC ने आज यानि 25 नवंबर को एक नोटिफिकेशन जारी की है। जिसमें उन उम्मीदवारों के नाम बताए हैं जिनकी फॉर्मों में फोटो और सिग्नेचर साफ़ नहीं आए हैं। यह पीडीऍफ़ आपको नीचे लेख के एन्ड में मिल जाएगी। या फिर आप BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। अच्छी बात ये है कि यह फॉर्म पूरी तरह रिजेक्टेड नहीं हुए हैं, आप इनमें सुधार कर सकते हैं।

उम्मीदवार आज यानि 26 नवंबर 2025 से अपनी Registration ID से लॉगिन करके डॉक्यूमेंट re-upload कर सकते हैं। अगर समय पर अपलोड नहीं किया, तो फॉर्म पूरी तरह से रिजेक्ट हो सकता है। तो आप 03 दिसंबर 2025 तक अपने डोक्युमें तजरुर अपलोड कर दें, किसी पूरी प्रोसेस आपको आगे लेख में मिल जायगी। और अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है, तो भी आप डिटेल्स चेक कर सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

Notification of Bihar Daroga (SI) Rejected List 2025

Also Read…

Important Dates of Bihar Daroga Recruitment 2025

Events Dates
Notification Release Date 23 September 2025
Online Application Start Date 26 September 2025
Online Application Last Date 26 October 2025
Discrepancy Notice Release 25 November 2025
Re-upload Photo/Signature Start 26 November 2025
Re-upload Last Date 03 December 2025
Prelims Exam Date (Expected) To be Notified
Mains Exam Date (Expected) To be Notified

Bihar Daroga Vacancy Details 2025

BPSSC ने कुल 1,799 SI पदों की घोषणा की है। कैटेगरी-वाइज वैकेंसी नीचे है:

Post Name Vacancies
Police Sub-Inspector (SC) 210
Police Sub-Inspector (ST) 15
Police Sub-Inspector (EBC) 273
Police Sub-Inspector (BC) 222
Police Sub-Inspector (BC Women) 42
Police Sub-Inspector (UR) 850
Police Sub-Inspector (EWS) 180
Police Sub-Inspector (Transgender) 7
Total 1,799

Documents Required for Re-upload & Verification

री-अपलोड के समय ये डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके रखें। वेरिफिकेशन में ओरिजिनल ले जाएं:

  • पासपोर्ट साइज फोटो (व्हाइट बैकग्राउंड, क्लियर, 3.5×4.5 सेमी)।
  • हिंदी और अंग्रेजी सिग्नेचर (ब्लैक इंक, व्हाइट पेपर पर)।

अन्य डॉक्यूमेंट अगर मांगे गए हैं:

  • 10वीं मार्कशीट (जन्मतिथि प्रूफ)।
  • ग्रेजुएशन डिग्री/मार्कशीट।
  • जाति प्रमाणपत्र (SC/ST/OBC/EWS)।
  • आधार कार्ड/वोटर आईडी (ID प्रूफ)।
  • ईमेल और मोबाइल नंबर (OTP के लिए)।

नोट: फोटो-सिग्नेचर हाई क्वालिटी का हो, धुंधला न हो। अपलोड साइज: फोटो 20-50 KB, सिग्नेचर 10-20 KB (JPG)।

How to Check Bihar Daroga Rejected List 2025 & Re-upload Photo/Signature?

Check Bihar Daroga Rejected List 2025

जो उम्मीदवार Bihar Daroga Rejected List 2025 (डिस्क्रेपेंसी लिस्ट) चेक करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए स्टेप को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आपको BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।

BPSSC website homepage image for Bihar Daroga (SI) Rejected List 2025

  • यहाँ पर आपको ‘Bihar Police’ सेक्शन में ‘Important Notice-Ref.:Advt. No.-05/2025: Regarding discrepancies found in Candidate’s Photo and Signature on Application Received’ नोटिफिकेशन दिखेगी, उस लिंक पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप नोटिफिकेशन पर क्लिक करेंगे, Bihar Daroga Rejected List 2025 को PDF ओपन हो जाएगी।
  • इस PDF को आप डाउनलोड या फिर ऐसे ही चेक कर सकते हैं। कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं।
  • या फिर आ नीच हमारी वेबसाइट पर आपको डायरेक्ट लिंक मिल जाएगा।
  • अगर आपका नाम लिस्ट में है, तो आपको आपने डॉक्यूमेंट re-upload करने होंगे।

Process For Re-upload Photo/Signature

जो उम्मीदवार Bihar Daroga Re-upload Photo/Signature 2025 के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए स्टेप को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट https://bpssc.bihar.gov.in पर जाएं।

Bihar Daroga (SI) Rejected List 2025 reupload document link

  • होमपेज पर आपको ‘Bihar Police’ सेक्शन में ‘Ref.:Advt. No.-05/2025: Click here to re-upload your photo/signature‘ का लिंक दिखेगी, उस लिंक पर क्लिक करें।
  • अगला पेज ओपन होगा, यहाँ आपको आपनी Registration ID/Mobile Number और DOB डाल कर, कैप्चा डालकर सबमिट करें। अगर इश्यू है, तो “You are Eligible to Re-upload” दिखेगा।

login page for Bihar Daroga (SI) Rejected List 2025 - upload document

  • फिर आपका फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपको ‘Upload Photo & Signature’ सेक्शन में आपने नया फोटो (व्हाइट बैकग्राउंड, क्लियर) और सिग्नेचर (हिंदी-अंग्रेजी, ब्लैक इंक) अपलोड करना होगा।
  • अपलोड करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें। कन्फर्मेशन मैसेज/ईमेल आएगा।

नोट: अगर “You are Not Eligible to Re-upload” दिखे, तो आपका फॉर्म सेफ है। आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरूरत नहीं है।

Important Links

Download Rejected List Download Now
Direct Link to Upload Document Click Here
Official Website Open Official Website
Telegram Channel Visit Channel
Homepage BiharHelp

FAQs – Bihar Daroga Rejected List 2025

Bihar Daroga Rejected List 2025 में मेरा नाम है, क्या फॉर्म कैंसल हो गया?

नहीं, ये डिस्क्रेपेंसी लिस्ट है। 26 नवंबर से 3 दिसंबर तक री-अपलोड करें, तो फॉर्म सेफ रहेगा। समय निकलने पर कैंसल।

री-अपलोड कैसे चेक करें कि जरूरी है या नहीं?

वेबसाइट पर 'View Application Status' से रजिस्ट्रेशन नंबर/DOB डालें। अगर अपलोड ऑप्शन दिखे, तो करें।

फोटो-सिग्नेचर अपलोड का साइज क्या हो?

फोटो: 20-50 KB (JPG, व्हाइट बैकग्राउंड)। सिग्नेचर: 10-20 KB (ब्लैक इंक, क्लियर)। धुंधला न हो।

अगर समय निकल गया तो क्या होगा?

फॉर्म बिना नोटिस कैंसल। फिर नई भर्ती का इंतजार। जल्दी चेक करें।

कुल कितने पद हैं Bihar Daroga 2025 में?

कुल 1,799 SI पद। UR-850, EBC-273, BC-222 आदि। चयन प्रीलिम्स, मेन्स, PET से।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *