Bihar D.El.Ed Syllabus 2026: Complete New CBT Exam Pattern, Subject-Wise Topics, Qualifying Marks & Latest BSEB Update for D.El.Ed Admission 2026-28

Bihar D.El.Ed Syllabus 2026: अगर आप भी बिहार में प्राइमरी टीचर बनने के लिए Diploma in Elementary Education (D.El.Ed) कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, और उसके लिए Bihar D.El.Ed Entrance Exam 2026 की तैयारी कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। इस आर्टिकल में हम आपको परीक्षा के नए सिलेबस और पैटर्न की पूरी जानकारी देंगे। जिससे आपकी परीक्षा की तैयारी और अच्छे से हो सकें। और आपको अच्छे नंबर लाने में मदद मिले।

BiharHelp App

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Bihar School Examination Board (BSEB) ने Bihar D.El.Ed 2026-28 session के लिए पूरा शेडूल जारी कर दिया है। जिसके अनुसार जल्द ही आवेदन शुरू हो जाएंगे। और इसकी परीक्षा अगले महीने 19 जनवरी 2026 से शुरू हो जाएगी। Bihar D.El.Ed 2026 की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी, जिसमें 120 सवाल पूछे जाएंगे। जो उम्मीदवार पास होंगे, उन्हें 2 साल के D.El.Ed कोर्स में एडमिशन मिलेगी। तो आज से ही अपनी तैयारी शुरू कर दें।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

इस आर्टिकल में हम आपको Bihar D.El.Ed Syllabus 2026 की पूरी डिटेल्स बतायंगे। जैसे पैटर्न, सब्जेक्ट-वाइज टॉपिक्स, क्वालिफाइंग मार्क्स और तैयारी टिप्स आदि। तो आर्टिकल को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें। और लास्ट में हम आपको Bihar D.El.Ed Syllabus की pdf का लिंक भी देंगे।

Bihar D.El.Ed Syllabus 2026

Bihar D.El.Ed Syllabus 2026: Overview

Particulars Details
Exam Conducting Body Bihar School Examination Board (BSEB)
Course Name Diploma in Elementary Education (D.El.Ed)
Session 2026-28
Total Questions 120 MCQs
Total Marks 120
Exam Duration 150 Minutes (2 Hours 30 Minutes)
Exam Mode Computer Based Test (CBT)
Negative Marking No
Qualifying Marks 35% (General), 30% (Reserved)
Official Website secondary.biharboardonline.com

Bihar D.El.Ed Entrance Exam Pattern and Syllabus 2026

अगर आप Bihar D.El.Ed Entrance Exam 2026 की तैयारी कर रहे हैं, और Bihar Deled 2026 की होने वाली प्रवेश परीक्षा मे बैठने वाले हैं, तो सबसे पहले आपको एग्जाम का पैटर्न समझना होगा। आपको बता दें कि यह एग्जाम मैट्रिक लेवल पर होने वाला है, जिसमें 6 सब्जेक्ट्स से सवाल आएंगे। कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है, इसलिए सभी सवाल को ट्राई करें, सवालों के उतर दे कर आए। परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों में होगी। पास करने के बाद काउंसलिंग से एडमिशन मिलेगी।

Bihar D.El.Ed Selection Process 2026

चयन सिर्फ एंट्रेंस एग्जाम पर बेस्ड होगा:

  • Entrance Exam: एंट्रेंस एग्जाम में 120 MCQs प्रश्न आएँगे, जो 120 मार्क्स के होंगे।
  • Counseling: जो उम्मीदवार एंट्रेंस एग्जाम में पास होंगे, उनकी मेरिट लिस्ट के अनुसार काउन्सलिंग होगी।
  • Document Verification: एडमिशन के समय आपके डॉक्यूमेंट चेक होंगे।

Bihar Deled Entrance Exam 2025  – Details

परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटा 30 मिनट
परीक्षा का प्रकार कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट ( सीबीटी )
प्रश्न का प्रकार बहु विकल्पी प्रश्न / Multiple Choice Questions (MCQs)
परीक्षा का माध्यम हिंदी व अंग्रेजी
कुल प्रश्न 120
कुल अंक 120
क्या नेगेटिव मार्किंग लागू होगी? नहीं।

Bihar D.El.Ed Preliminary Exam Pattern 2026

परीक्षा CBT मोड में होगी। कुल 120 सवाल, हर सही जवाब पर 1 मार्क। समय 2 घंटे 30 मिनट।

Subject No. of Questions Maximum Marks
General Hindi/Urdu 25 25
Mathematics 25 25
General Science 20 20
Social Studies 20 20
General English 20 20
Logical & Analytical Reasoning 10 10
Total 120 120

मुख्य बातें:

  • प्रश्न प्रकार: MCQs।
  • नेगेटिव मार्किंग: नहीं।
  • भाषा: हिंदी/इंग्लिश।
  • क्वालिफाइंग: जनरल 35%, रिजर्व्ड 30%।

Bihar D.El.Ed Syllabus 2026

सिलेबस मैट्रिक लेवल का है। नीचे सब्जेक्ट-वाइज टॉपिक्स दिए हैं। रोज 2-3 घंटे पढ़ाई करें, पिछले पेपर सॉल्व करें।

General Hindi/Urdu Syllabus

Topics Details
संधि प्रकार सहित, जैसे विलोपन, रूपांतरण।
समास रचना और प्रकार, जैसे द्वंद्व, तत्पुरुष।
संक्षेपण गद्यांशों का सार लिखना।
पारिभाषिक शब्द वाक्यों में तकनीकी शब्द पहचानें।
मुहावरे-लोकोक्तियां वाक्य शुद्धि, पदबंध, वाच्य भेद।
साहित्यशास्त्र शब्द-शक्ति, व्यंजना, अलंकार (उपमा, रूपक)।
छंद-रस वार्णिक छंद, काव्य-गुण।

General English Syllabus

Topics Details
Tenses Sequence in speech।
Reported Speech Extended texts में।
Passive Voice Use of non-finites।
Prepositions Clauses: Conditional।
Phrases & Idioms Phrasal verbs, prepositional phrases।
Subject-Verb Agreement Punctuation (semicolon, colon)।
Cloze Test Synonyms, Antonyms।
Error Correction One-word substitution।

Mathematics Syllabus

Topics Details
संख्या पद्धति वास्तविक संख्या।
बीजगणित बहुपद, रैखिक समीकरण, द्विघात।
व्यवसायिक गणित शेयर, बट्टा, चक्रवृद्धि ब्याज।
ज्यामिति रेखाएं, कोण, त्रिभुज, वृत्त।
क्षेत्रमिति क्षेत्रफल, आयतन।
सांख्यिकी औसत, प्रतिशत।
त्रिकोणमिति अनुपात, तादात्म्य।

General Science Syllabus

Topics Details
भौतिकी गति, बल, ऊर्जा, ध्वनि।
रसायन तत्व-यौगिक, अम्ल-क्षार, धातु।
जीव विज्ञान कोशिका, उत्तक, विविधता।
पर्यावरण प्रदूषण, संसाधन संरक्षण।
मानव शरीर पोषण, श्वसन, उत्सर्जन।

Social Studies Syllabus

Topics Details
इतिहास प्राचीन/मध्यकालीन भारत, विश्व युद्ध।
भूगोल अपवाह, जलवायु, संसाधन।
राजनीति संविधान, लोकतंत्र, चुनाव।
अर्थशास्त्र कृषि, उद्योग, वैश्वीकरण।
बिहार विशेष इतिहास, संसाधन, जनसंख्या।

Logical & Analytical Reasoning Syllabus

Topics Details
Analogy समानता-भिन्नता।
Classification श्रृंखला, कोडिंग।
Series संख्या/अक्षर श्रृंखला।
Blood Relations रिश्ते, दिशा परीक्षण।
Coding-Decoding कूट लेखन।
Arithmetical Reasoning समस्या समाधान।

Minimum Qualifying Marks for Bihar D.El.Ed 2026

Category Qualifying Marks (%)
General/Unreserved 35%
All Reserved Categories 30%

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने Bihar D.El.Ed Syllabus 2026 की पूरी जानकारी सरल हिंदी में दी है। आप इस सिलेबस के हिसाब से टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें। रोज प्रैक्टिस पेपर सॉल्व करें और कमजोर टॉपिक्स पर फोकस करें। इससे आप एग्जाम में अच्छा स्कोर ला पाएंगे। और आपका एडमिशन अच्छे सस्थान में होगा।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। कोई सवाल हो तो कमेंट करें।

Quick Links

Download Bihar Deled Syllabus 2026 PDF Click Here
Join Our Telegram Channel Website
Bihar DELED 2026 Online Apply Link Website (Active Soon)
Full Notification Download (Active Soon)
Official Website Website

FAQs – Bihar D.El.Ed Syllabus 2026

Bihar D.El.Ed Entrance Exam 2026 कौन आयोजित करेगा?

Bihar School Examination Board (BSEB)।

परीक्षा में कुल कितने सवाल होंगे?

कुल 120 MCQs।

परीक्षा का समय क्या है?

150 मिनट (2 घंटे 30 मिनट)।

क्या नेगेटिव मार्किंग है?

नहीं।

क्वालिफाइंग मार्क्स क्या हैं?

जनरल 35%, रिजर्व्ड 30%।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *