Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2020-22 :- जिला एवं शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान पटना एकेडमिक सेशन 2020 22 के लिए NCTE द्वारा स्वीकृत सीटों के लिए 2 वर्षीय प्रशिक्षण डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन में नामांकन हेतु महिला एवं पुरुष अभ्यार्थी से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।
Important Dates :-
➡ ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि :- 21/12/2020
➡ ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :- 04/01/2021
➡ बृहत मेधा सूची का प्रकाशन :- 11/01/2021
➡ मेधा सूची पर अभ्यर्थी द्वारा आपत्ति प्राप्त करना :- 20/01/2021
➡ प्राप्त आपत्ति के निराकरण उपरांत अंतिम मेधा सूची तैयार करना
नामांकन हेतु सूचना :- 29/01/2021
➡ नामांकन प्रक्रिया बंद :- 16/02/2021
➡ कक्षा संचालन की तैयारी :- 17/02/2021
➡ शिक्षण कार्य प्रारंभ करना :- 19/02/2021
नामांकन हेतु योग्यता
नामांकन हेतु सामान्य अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटर टेन प्लस टू में 50% अंकों की होगी तथा अनुसूचित जाति जनजाति और निशक्त के लिए 5% की छूट होगी।
कुल सीटों में से 50% सीटों पर नामांकन का लाभ वाणिज्य विषयों के अभ्यर्थियों का तथा से 50% सीटों पर नामांकन विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों के लिए लिया जाएगा उर्दू विषय की गणना कला एवं वाणिज्य विषय की सीटों के विरोध किया जाएगा।
➡ नामांकन में आरक्षण :-
आगे पीछे नामांकन में बिहार राज्य के आरक्षण नियम का पालन किया जाएगा तथा कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार सामान्य प्रशासन विभाग के वर्तमान में प्रभावी नियम परिणाम आदि का पालन आवश्यक होगा स्वीकृत सीट का 5% निशक्त अभ्यर्थी के लिए आरक्षित होगा निशक्त एवं उर्दू अभ्यर्थी के लिए क्रमशः 5% एवं 10% आरक्षण लागू होगा।
Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2020-22 चयन का आधार
नामांकन हेतु चयन आधार 10वीं एवं 12वीं कक्षा से प्राप्त प्राप्त अंकों का प्रतिशत होगा दोनों का छांव के प्राप्त प्राप्त अंकों का प्रतिशत का औसत निकालने हेतु मेधा सूची का निर्माण कोटि वार किया जाएगा प्राप्त अंको के प्रतिशत का औसत सामान रहने पर अधिक में योग्यता धारी अभ्यर्थी का चयन की प्राथमिकता दी जाएगी प्राप्त अंको के प्रतिशत का औसत योग्यता तथा जन्मतिथि समान रहने पर अभ्यार्थी के अंग्रेजी वर्णमाला में लिखे गए नाम के अक्षर के आधार पर जो नाम वर्णमाला में पहले आएंगे उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
Bihar DElEd Admission 2020 Docoment
➡ जाती प्रमाण पत्र
➡ मैट्रिक मार्कसीट
➡ इंटर मार्कसीट
➡ फ़ोटो
➡ हस्ताक्षर
➡ Email id & Mobile Number
➡ उम्र सीमा :-
नामांकन हेतु नामांकन वर्ष के जनवरी माह की 1 तारीख को अभ्यार्थी का न्यूनतम उम्र 17 वर्ष होगी तथा अधिकतम सीमा नहीं रखी जाएगी।
➡ Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2020-22 नामांकन शुल्क :-
प्रशिक्षण हेतु प्रति अभ्यार्थी ₹11500 की राशि शुल्क के रूप में ली जाएगी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं निशक्त अभ्यार्थी के लिए यह राशि ₹7000 मात्र होगी उपयुक्त राशि प्रशिक्षक के मासिक भोजन एवं छात्रावास शुल्क छोड़कर निर्धारित है।
➡ आवेदन शुल्क :-
आवेदकों को आवेदन मत में कुल ₹100 का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से संस्थान के वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट डीटीपी पटना डॉट कॉम पर प्रदर्शित निर्देशों के अनुसार करना होगा जिसे वापस नहीं किया जाएगा।
Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2020-22 News
Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2020-22 For Final Merit List 2021
आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।
अजीत कुमार
Digital Creator: Blogger | YouTuber
Founder & CEO: Www.BiharHelp.iN
मैं बिहार का रहने वाला हूँ और मेरी पहचान एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर, और यूट्यूबर के रूप में है। मैंने www.BiharHelp.in की स्थापना की है, जो लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। मेरा मकसद है कि हर व्यक्ति को डिजिटल जानकारी और संसाधनों का लाभ मिल सके, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो।
मैंने इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिहार और अन्य जगहों के लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपने राज्य और देश के विकास में इस छोटे से योगदान के माध्यम से मदद कर पा रहा हूँ।
धन्यवाद!
Supaul
new hai
Ptec sukhasan madhepura Ka final merit Nahi Aya hai.
Hostel charge kya hai deker ka one month ka