Bihar CSBC Constable Recruitment 2025 Apply Online for 4128 Post – Prohibition, Jail Warder & Mobile Squad Posts

Bihar CSBC Constable Recruitment 2025: बिहार में पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। केंद्रीय चयन परिषद (Central Selection Board) बिहार ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की है, इस अधिसूचना में मद्य निषेध सिपाही (Prohibition Constable), कक्षपाल (Warder) और चलंत दस्ता सिपाही (Mobile Squad Constable) के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती में कुल 4128 रिक्तियां को भरा जाने वाला है।

BiharHelp App

जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं वे इन पदों के लिए CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर 06 अक्टूबर 2025 से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। और इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 नवंबर 2025 तक की है। आवेदन की पूरी प्रोसेस और अन्य जरुरी चीज़े आगे लेख में बताई गई है।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Bihar Police Constable Recruitment 2025 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो लेख को अंत तक जरूर पढ़े। इस लेख में हम आपको सारी जानकारी डिटेल्स में देंगे जैसे पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, तिथियां आदि। अंत में आपको डायरेक्ट लिंक भी मिलेंगे जिससे आप सीधा अप्लाई कर सकते हैं।

Bihar CSBC Constable Recruitment 2025

Bihar CSBC Constable Recruitment 2025: Overview

Details Information
Recruitment Name Bihar CSBC Constable Recruitment 2025
Organization Central Selection Board of Constable (CSBC), Bihar
Post Name
  • Madhya Nishedh Sipahi (Prohibition Constable),
  • Jail Warder,
  • Mobile Squad Constable
Total Posts 4128
Advertisement Number 03/2025
Application Start Date 06 October 2025
Last Date to Apply 05 November 2025
Selection Process
  • Written Exam (Qualifying),
  • Physical Efficiency Test (PET),
  • Document Verification
Application Mode Online
Official Website csbc.bihar.gov.in

Bihar CSBC Police Constable Notification 2025: Details

अगर आप भी Bihar Police में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि Central Selection Board of Constable (CSBC) ने 26 सितंबर 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Bihar CSBC Constable Recruitment 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार Prohibition Constable, Warder और Mobile Squad Constable के 4128 पदों पर जल्द ही भर्तियाँ शुरू होने वाली है। यह भर्तियाँ अलग -अलग वर्गों के लिए है। जिसकी पूरी जानकारी आपको लेख में मिल जाएगी।

आपको बता दें कि इन पदों के लिए 06 अक्टूबर से आवेदन शुरू होने वाले हैं। और आवेदन प्रक्रिया 05 नवंबर 2025 तक चलेगी। यह भर्ती उन सभी युवाओं के लिए एक बहुत अच्छा मौका है जो बिहार पुलिस में Constable बनने की तैयारी कर रहे हैं। आधिकारिक अधिसूचना में इस भर्ती की सारी जानकारी दी गई है, जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में सरल हिंदी में बताएंगे। इसलिए लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।

Official Notification of Bihar CSBC Constable Recruitment 2025

Also Read…

Important Dates of Bihar CSBC Constable Recruitment 2025

Events Dates
Notification Release Date 26 September 2025
Online Apply Start Date 06 October 2025
Online Apply Last Date 05 November 2025
Admit Card Before Exam
Written Exam Date To be notified
PET Date To be notified
Result Date After Selection Process

Bihar Police Constable Vacancy Details

CSBC ने Bihar CSBC Constable Recruitment 2025 के तहत कुल 4128 पदों की घोषणा की है। इन पदों की जानकारी नीचे दी गई है:

Post Name Vacancies
Madhya Nishedh Sipahi (Prohibition Constable) 1603
Warder (Jail Warder) 2417
Chalant Dasta Sipahi (Mobile Squad Constable) 108
Total 4128

मध निषेध सिपाही वैकेंसी (Prohibition Constable Vacancy) – Details

Category Total Posts Women Horizontal Reservation
Unreserved (UR) 678 237
EWS 160 56
SC 242 85
ST 16 6
EBC 260 91
BC 196 69
BCW 51 0
Total 1603 545

कक्षपाल वैकेंसी (Warder Vacancy) – Details

Category Total Posts Women Horizontal Reservation
Unreserved (UR) 929 325
EWS 225 78
SC 518 154
ST 39 12
EBC 385 107
BC 301 105
BCW 20 0
Total 2417 781

चलंत दस्ता सिपाही वैकेंसी (Mobile Squad Constable Vacancy) – Details

Category Total Posts Women Horizontal Reservation
Unreserved (UR) 56 20
EWS 9 3
SC 22 8
ST 3 1
EBC 5 2
BC 0 0
BCW 13 0
Total 108 34

Bihar CSBC Constable Application Fee

Bihar CSBC Constable Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क नीचे दिया गया है:

Category Application Fee
All Categories (All Male/Female/Transgender) ₹100
Payment Mode Online (Net Banking / Credit Card / Debit Card / UPI)

Bihar CSBC Constable Eligibility Criteria 2025

Bihar CSBC Constable Recruitment 2025 के लिए जरूरी योग्यताएं नीचे दी गई हैं। आवेदन करने वाले लोगों के पास नीचे बताई गई सभी शैक्षणिक और अन्य योग्यताएं होनी चाहिए:

Educational Qualification

  • उम्मीदवार भारतीय नागरिक होने चाहिए। पुरुष, महिला और ट्रांसजेंडर सभी आवेदन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • चलंत दस्ता सिपाही के लिए: आवेदक के पास अधिसूचना की तिथि 26 सितंबर 2025 तक या इससे पहले का वैध Light Motor Vehicle (LMV) या Heavy Motor Vehicle (HMV) ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

Age Limit:

age limit 01 अगस्त 2025 के अनुसार पूरी होनी चाहिए:

Madhya Nishedh Sipahi & Chalant Dasta Sipahi

Category Age Limit
Minimum Age 18 Years
Maximum Age (Unreserved Male) 25 Years
Maximum Age (BC/EBC Male) 27 Years
Maximum Age (BC/EBC Female) 28 Years
Maximum Age (SC/ST Male/Female/Transgender) 30 Years

Warder (Direct Recruitment)

Category Age Limit
Minimum Age 18 Years
Maximum Age (Unreserved Male) 23 Years
Maximum Age (BC/EBC Male) 25 Years
Maximum Age (Unreserved/BC/EBC Female) 26 Years
Maximum Age (SC/ST Male/Female) 28 Years

Warder (Quota Based)

Quota Age Limit
Home Guard Quota 5 Years relaxation in maximum age
Ex-Servicemen Quota Maximum 45 Years (for all categories)

Age Relaxation (उम्र में छूट)

Category Relaxation
BC / EBC / Unreserved (Female) Up to 3 Years
SC / ST / Transgender Up to 5 Years
Ex-Servicemen 3 Years + Service Period (up to 57 Years)
Government Servants (Higher Post Exam) Up to 5 Years

Bihar CSBC Constable Selection Process 2025

बिहार CSBC Constable भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर किया जाएगा:

  • लिखित परीक्षा (Written Exam): यह क्वालीफाइंग एग्जाम होग। इस एग्जाम में आपको 30% से ज्यादा ही नंबर लाने होंगे तभी आप PET के लिए सेलेक्ट होंगे। और इस लिखित परीक्षा में नंबर अंतिम मेरिट के लिए नहीं जुड़ेंगे।
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test – PET): जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास होंगे वो PET एग्जाम में जायँगे। PET में दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक होंगे। हर एक event के बाद अंक मिलेंगे और कुल नंबर 100 होंगे। और अंतिम मेरिट PET के अंकों से बनेगी।
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification): PET में जो उम्मीदवारों पास होंगे उनका फिर दस्तावेज वेरिफिकेशन होगा।

नोट: कक्षपाल (होम गार्ड कोटा/ भूतपूर्व सैनिक कोटा) के लिए लिखित परीक्षा के अंकों से मेरिट बनेगी, PET नहीं होगी, केवल शारीरिक मापदंड (PST) और दस्तावेज चेक होंगे।

Written Exam Pattern

लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे, जो की 100 नंबर के होने वाले हैं। इसमें 100 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। परीक्षा का समय 2 घंटे का होगा। कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। क्वालीफाइंग मार्क्स 30% हैं। प्रश्न 10वीं कक्षा के स्तर के होंगे। मुख्य विषय इस प्रकार हैं:

  1. हिंदी
  2. अंग्रेजी
  3. गणित
  4. सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र)
  5. विज्ञान (भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान)
  6. सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक घटनाएं

Bihar CSBC Constable PET Details 2025

PET में तीन इवेंट्स पर अंक दिए जाएंगे। न्यूनतम मानदंड पूरा न करने वाले अयोग्य होंगे।

(i) दौड़ – अधिकतम 50 अंक

सभी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए – 1.6 किमी (अधिकतम 6 मिनट में):

समय अंक
5 मिनट से कम 50 अंक
5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकंड तक 40 अंक
5 मिनट 20 सेकंड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकंड तक 30 अंक
5 मिनट 40 सेकंड से अधिक एवं 6 मिनट तक 20 अंक
6 मिनट से अधिक समय लेने वाले अयोग्य

सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए – 1 किमी (अधिकतम 5 मिनट में):

समय अंक
4 मिनट से कम 50 अंक
4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकंड तक 40 अंक
4 मिनट 20 सेकंड से अधिक एवं 4 मिनट 40 सेकंड तक 30 अंक
4 मिनट 40 सेकंड से अधिक एवं 5 मिनट तक 20 अंक
5 मिनट से अधिक समय लेने वाली अयोग्य

(ii) गोला फेंक – अधिकतम 25 अंक

सभी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए – 16 पौंड का गोला (न्यूनतम 16 फीट):

दूरी अंक
16 फीट से 17 फीट तक 9 अंक
17 फीट से अधिक एवं 18 फीट तक 13 अंक
18 फीट से अधिक एवं 19 फीट तक 17 अंक
19 फीट से अधिक एवं 20 फीट तक 21 अंक
20 फीट से अधिक 25 अंक
16 फीट से कम दूरी अयोग्य

सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए – 12 पौंड का गोला (न्यूनतम 12 फीट):

दूरी अंक
12 फीट से 13 फीट तक 9 अंक
13 फीट से अधिक एवं 14 फीट तक 13 अंक
14 फीट से अधिक एवं 15 फीट तक 17 अंक
15 फीट से अधिक एवं 16 फीट तक 21 अंक
16 फीट से अधिक 25 अंक
12 फीट से कम दूरी अयोग्य

(iii) ऊंची कूद – अधिकतम 25 अंक

सभी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 4 फीट:

ऊंचाई अंक
4 फीट 13 अंक
4 फीट 4 इंच 17 अंक
4 फीट 8 इंच 21 अंक
5 फीट 25 अंक
4 फीट से कम अयोग्य

सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 3 फीट:

ऊंचाई अंक
3 फीट 13 अंक
3 फीट 4 इंच 17 अंक
3 फीट 8 इंच 21 अंक
4 फीट 25 अंक
3 फीट से कम अयोग्य

Documents Required for Bihar CSBC Constable Recruitment 2025

  • 10वीं/मैट्रिक प्रमाणपत्र (जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में)
  • इंटरमीडिएट (10+2) की मार्कशीट और प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाणपत्र (आरक्षित श्रेणियों के लिए)
  • स्थाई निवास प्रमाणपत्र
  • नॉन-क्रिमी लेयर प्रमाणपत्र (BC/EBC के लिए)
  • EWS प्रमाणपत्र (EWS के लिए)
  • स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित प्रमाणपत्र (FFW के लिए)
  • ट्रांसजेंडर पहचान प्रमाणपत्र (ट्रांसजेंडर के लिए)
  • हाल की पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • हस्ताक्षर (अंग्रेजी और हिंदी में)
  • आधार कार्ड/वोटर आईडी/पासपोर्ट
  • मोबाइल नंबर और ईमेल ID
  • ड्राइविंग लाइसेंस (चलंत दस्ता सिपाही के लिए)
  • एक्स-सर्विसमैन प्रमाणपत्र (एक्स-सर्विसमैन कोटा के लिए)
  • होम गार्ड प्रमाणपत्र (होम गार्ड कोटा के लिए)

How to Apply Online for Bihar CSBC Constable Recruitment 2025?

जो भी उम्मीदवार Bihar CSBC Constable Recruitment 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे CSBC की वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 06 अक्टूबर से शुरू होगी। फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको Central Selection Board of Constable की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर ही आपको ‘Prohibition Dept. या Home (Prison) Dept. या Transport Dept.’ सेक्शन में से किसी में भी जाए यहाँ आपको ‘Advt. No. 03/2025 Apply Online for the Post of Prohibition Constable, Jail Warder & Mobile Squad Constable’ नोटिफिकेशन दिखेगी, उस लिंक पर क्लिक करें। अप्लाई प्रोसेस 06 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी।

official website of CSBC for Bihar CSBC Constable Recruitment 2025

  • जैसे ही आप नोटिफिकेशन पर क्लिक करेंगे नया पेज ओपन होगा, फिर आपको ‘Apply Online’ पर क्लिक करना होगा। नेक्स्ट पेज में आपको महत्वपूर्ण निर्देश दिखेंगे। आप यहां सभी इंस्ट्रक्शन पढ़ सकते हैं।
  • अगर आपने पहले रजिस्ट्रेशन किया है, तो लॉगिन पर क्लिक करें, नहीं तो आपको पहले Register करना होगा। जिसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें। इसके बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
  • जो भी आपको Username और Password मिला है उससे पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी जैसे नाम, शैक्षणिक योग्यता, पता, श्रेणी आदि चीजों को ध्यानपूर्वक भरें।
  • अपनी फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और caste सर्टिफिकेट को पहले स्कैन कर लें और उनकी कॉपी अपलोड करें।
  • भरे हुए आवेदन फॉर्म की सभी जानकारियों को एक बार अच्छी तरह से चेक कर लें। इसके बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करके फॉर्म जमा करें।
  • शुल्क जमा करें: शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से करें।
  • फॉर्म का एक प्रिंटआउट अपने पास जरूर रखें ताकि बाद में काम आए।

निष्कर्ष (Conclusion)

जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं और जो Bihar पुलिस में Constable के पद पर नौकरी पाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है। तो इसके लिए आज से ही अपनी तैयारी शुरू कर दें। इस लेख में हमने आपको Bihar CSBC Constable Recruitment 2025 की पूरी जानकारी सरल हिंदी में दी है। जिसमें आवेदन का प्रोसेस, जरूरी योग्यताएं, तिथियां और चयन प्रक्रिया की डिटेल्स शामिल है।

अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो इसे आपने दोस्तों जो भी इन पदों को भरने वाले हैं उनके साथ जरूर शेयर करना। और कमेंट भी करें। जब भी आवेदन शुरू होगा डायरेक्ट लिंक आपको मिल जाएगा।

क्विक लिंक्स

Direct Apply Click Here (Active)
CSBC Official Website Click Here
Direct Link To Download Official Notification Download Now
Biharhelp Official Website Link Visit Now
Join Our Telegram Channel Join Now

FAQs – Bihar CSBC Constable Recruitment 2025

Bihar CSBC Constable Recruitment 2025 के लिए आवेदन कब शुरू हुए?

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 06 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी।

Bihar CSBC Constable Recruitment 2025 की अंतिम तिथि क्या है?

उम्मीदवार 05 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar CSBC Constable Recruitment 2025 में कुल कितने पद निकाले गए हैं?

कुल 4128 पद निकाले गए हैं, जो मद्य निषेध सिपाही, कक्षपाल और चलंत दस्ता सिपाही के हैं।

Bihar CSBC Constable Recruitment 2025 की चयन प्रक्रिया क्या होगी?

चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा (क्वालीफाइंग), शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर की जाएगी।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *