Bihar Chief Minister’s Fellowship Scheme 2025 (Apply Start): 2-Year Fellowship, Eligibility, Required Qualifications & Application Process

Bihar Chief Minister’s Fellowship Scheme 2025: जो भी बिहार के युवा सरकारी कार्यालयों में नौकरी चाहते हैं, उनके लिए एक खुशखबर आ गई है। बिहार सरकार ने हालही में एक नई योजना को मंजूरी दी है। बिहार सरकार ने Good Governance Program के तहत मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना 2025 को जल्द ही जारी करने का एलान किया है। यह योजना कम से कम दो साल की होने वाली है, जिसमें छात्रों की मदद से राज्य के अलग – अलग सरकारी कार्यालयों के जितने भी प्रशासनिक कार्य हैं उनको अच्छे से चलने में अधिक सहयता मिलेगी।

BiharHelp App

इसके लिए लगभग 31,85,88,900 रुपये का खर्च होने वाला है, जो सामान्य प्रशासन विभाग के बजट के तहत ही आएगा। इस योजना के लिए 121 फेलो छात्र चुने जाएंगे, जो नए – नए सरकारी कामों और राज्य के फायदे के लिए चलाई योजनाओं में सहायता करेंगे। इस योजना के लिए लगभग 31,85,88,900 रुपये का खर्च होने वाला है, जिसमे से 3.50 करोड़ रुपए IIM Bodh Gaya को फीस के रूप में दिए जायेंगे। और लगभग 1.15 करोड़ Administrative Assistance Fund को योजना चलने के लिए मिलेंगे। आप इसके लिए IIM Bodh Gaya की वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Bihar Chief Minister's Fellowship Scheme 2025

हम आपको बता दें कि यह योजना सामान्य प्रशासन विभाग और IIM Bodh Gaya दोनों मिल कर चलाएंगे। फेलोशिप प्रोग्राम की अवधि 2 साल की होगी, अगर ये योजना अच्छे से काम करती है तो इसकी अवधि को और भी बढ़ा दिया जाएगा। जब भी यह प्रोग्राम पूरा हो जाएगा, तब सभी युवाओं को IIM Bodh Gaya की तरफ से एक पब्लिक पॉलिसी और गुड गवर्नेंस का जो सर्टिफिकेट है वो दिया जाएगा, इस सर्टिफिकेट का मतलब होगा कि आपने सरकारी काम और अच्छे से राज्य में काम करने की ट्रेनिंग ली है। यह योजना सिर्फ बिहार के लिए ही है। अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो लेख की अंत तक जरूर पढ़े।

Bihar Chief Minister’s Fellowship Scheme 2025: Overview

Particulars Details
Scheme Name Chief Minister’s Fellowship Scheme (CMFS)
Implementing Department General Administration Department, Bihar (through Bihar Prashasnik Sudhar Mission Society)
In Collaboration With IIM Bodh Gaya
Duration 2 Years
Total Fellows 121
Eligibility Bihar Domicile only, Post Graduate with 55% marks, Age up to 45 years
Total Estimated Expenditure Rs. 31,85,88,900/-
IIM Bodh Gaya Fee Rs. 3,50,98,000/-
Administrative Assistance Fund Rs. 1,51,70,900/-
Honorarium Rs. 80,000 to Rs. 1,50,000 per month (based on office level & experience)
Certificate On Completion Post Graduate Certificate in Public Policy and Good Governance by IIM Bodh Gaya + Work Experience Letter from GAD, Bihar
Approval Date 09-09-2025 (Council of Ministers Meeting, Item No. 10)
Application Portal Live Now – iimbg.ac.in/cmfs/
Official Website General Administration Department, Bihar / iimbg.ac.in/cmfs/

Bihar Chief Minister’s Fellowship Scheme 2025 – Details

09 सितंबर 2025 को हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस Bihar Chief Minister’s Fellowship Scheme 2025 यानि बिहार मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को मंजूरी दी है। इस योजना में बिहार सरकार गुड गवर्नेंस प्रोग्राम के तहत अच्छे पढ़े-लिखे युवाओं को इस काम में जोड़ कर नए – नए तरीकों से राज्य के लिए कुछ अच्छा करना चाहती है। इस योजना के लिए तेज और योग्य युवाओं को मौका मिलेगा, जो की बड़े-बड़े सरकारी अधिकारियों और सरकारी कार्यालओं के साथ काम करेंगे। ये युवा अपनी पढ़ाई की स्किल और नई जानकारीयों का इस्तेमाल करके सरकार की नीतियां (प्लान) बनाने और उन्हें लागू करने में मदद करेंगे।

आप सभी को यह भी बता दें कि योजना के तहत राज्य सरकार सबसे पहले आरक्षण वर्ग के लोगों को प्राथमिकता देगा। नोटिफिकेशन के अनुसार इसमें शामिल होने वाले युवाओं की उम्र कितनी होनी चाहिए, यह चीज़े बाद में बताई जाएँगी। योजना में Seclection कैसे होगा और बाकी Rules क्या होंगे, इसकी पूरी जानकारी समय-समय पर दी जाएगी।

Official Notification of Bihar Chief Minister's Fellowship Scheme 2025

Also Read…

Mukhyamantri Fellowship Yojana 2025 क्या है?

Mukhyamantri Fellowship Yojana 2025 को हालही में मंजूरी मिली है, यह योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली एक नई योजना है। इस योजना के तहत बिहार राज्य के पोस्ट-Graduate युवा जो अपने विषय में निपुण हो, तो उनकी विशेषताओं और अनुभव को सरकारी कार्यालयों के काम में उपयोग किया जाएगा।इच्छुक और योग्य युवाओं के लिए ये एक अच्छा मौका हो सकता है। इस योजना में युवाओं को फेलो (Fellow) के रूप में रखा जाएगा, जो अलग – अलग सरकारी कार्यालयों में दो साल के लिए नियुक्त होंगे।

इस योजना में युवाओं को सरकारी प्रशासन के कार्य के बारे में सीधा अनुभव मिलेगा और बिहार प्रशासन में गुणवत्ता एवं दक्षता को बढ़ाना मतलब बिहार सरकार के जो कार्य हैं वे अच्छा से हो और जो योग्य उम्मीदवार हैं वे काम को जल्दी से करने के बारे में सिखाए। जो भी उम्मीदवार चयन किए जाएंगे उनको सरकारी कार्यालयों में ऐसे ही काम करने का मौका मिलेगा।

Fellowship Yojana के दौरान युवाओं को हर महीने ₹80,000 से ₹1,50,000 तक मानदेय भी दिया जाएगा। जो हर चुने उम्मीदवार की योग्यता और अनुभव के अनुसार ही मिलेगा। जब दो साल पुरे हो जाएगें उसके बाद आपको पब्लिक पॉलिसी और गुड गवर्नेंस का सर्टिफिकेट मिलेगा। जो आपको अच्छा करियर बनाने में बहुत मदद करेगा।

Important Dates of Bihar Mukhyamantri Fellowship Yojana 2025

Events Dates
Scheme Approval Date 09-09-2025
Fellowship Duration 2 Years (Start after selection)
Cycle 1 Application Deadline 17 December 2025
Cycle 1 Interview Dates 27-28 December 2025
Cycle 2 Application Deadline 31 December 2025
Cycle 2 Interview Dates 10-11 January 2026
Cycle 3 Application Deadline 15 January 2026
Cycle 3 Interview Dates 24-25 January 2026
Cycle 4 Application Deadline 31 January 2026
Cycle 4 Interview Dates 07-08 February 2026
Final Results Declaration Second Week of February 2026
Application Portal Live Now – iimbg.ac.in/cmfs/

Features of Bihar Chief Minister’s Fellowship Scheme 2025

मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित हैं:

  • यह योजना सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा IIM Bodh Gaya के साथ मिल कर जारी की जाएगी।
  • यह फेलोशिप 2 साल की होगी। जिन युवाओं को सेलेक्ट किया जाएगा, उन्हें हर महीने सैलरी (मानदेय) मिलेगी, जिससे वे अब अपना खर्च आराम से चला पाएंगे।
  • जब सभी युवा 2 साल का काम अच्छे से पूरा कर लेगें, तो उन्हें IIM Bodh Gaya द्वारा पब्लिक पॉलिसी और गुड गवर्नेंस का सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
  • यह योजना सिर्फ बिहार के उन लोगों के लिए है जो बिहार में पैदा हुए हैं या बिहार में रह रहे हैं। मलतब बिहार निवासी होने का जिनके पास प्रमाण है।
  • कुल 121 फेलो IIM Bodh Gaya के द्वारा ही सेलेक्ट किए जाएंगे, जो निगम निगम, जिला कलेक्ट्रेट, मंडलायुक्त कार्यालय, सचिवालय के सभी विभागों, विकास आयुक्त कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय, उप-मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय के लिए सेलेक्ट होंगे और उनमे काम करेंगे।

Bihar Chief Minister’s Fellowship Scheme 2025: Fellows Details

Office Name No. of Fellows
Chief Minister’s Office (मुख्यमंत्री कार्यालय) 4
Deputy Chief Minister’s Office (उप-मुख्यमंत्री कार्यालय) 2
Chief Secretary’s Office (मुख्य सचिव कार्यालय) 2
Development Commissioner’s Office (विकास आयुक्त कार्यालय) 2
Secretariat Departments (सचिवालय विभाग) 45
Divisional Commissioner’s Office (मंडलायुक्त कार्यालय) 9
District Collectorate (जिला कलेक्ट्रेट) 38
Municipal Corporation Commissioner’s Office (नगर निगम आयुक्त कार्यालय) 19

Fellowship Positions and Details: Qualification, Honorarium and Experience

इस योजना के तहत विभिन्न पदों पर फेलोशिप प्रदान की जाएगी। नीचे दी गई तालिका में पद, संख्या, मानदेय, अनुभव और शैक्षणिक योग्यता का विवरण दिया गया है:

Affiliation Level Office Total Fellows Honorarium (Per Month) Experience Education Qualification
Chief Minister’s Office Chief Minister’s Office 4 Rs. 1,50,000/- 10+ Years Post Graduate in Management/ Policy/ Development/ Public Administration/ Regional Planning and allied areas from a reputed Institution.
Deputy Chief Minister’s Office Deputy Chief Minister’s Office 2 Rs. 1,50,000/- 10+ Years Post Graduate in Management/ Policy/ Development/ Public Administration/ Regional Planning and allied areas from a reputed Institution.
Chief Secretary Office Chief Secretary Office 2 Rs. 1,25,000/- 8+ Years Post Graduate in Management/ Policy/ Development/ Public Administration/ Regional Planning and allied areas from a reputed Institution.
Development Commissioner Office Development Commissioner Office 2 Rs. 1,25,000/- 8+ Years Post Graduate in Management/ Policy/ Development/ Public Administration/ Regional Planning and allied areas from a reputed Institution.
Secretariat Department 1 Per Department 45 Rs. 1,00,000/- 6+ Years The above qualification or post graduation from a reputed institute in the subject to the said department.
Divisional Commissioner’s Office 1 Per Division 9 Rs. 80,000/- 3+ Years The above qualification or post graduation from a reputed institute in the subject to the said department.
District Collectorate (D.M. Office) 1 Per District 38 Rs. 80,000/- 3+ Years Post Graduate from a reputed Institution in Management/ Policy/ Development/ Public Administration/ Regional Planning and allied areas.
Municipal Corporation Commissioner’s Office 1 Per Unit 19 Rs. 80,000/- 3+ Years Post Graduate in Regional Planning and Allied Field.

Benefits of Bihar Chief Minister’s Fellowship Scheme 2025

  • सरकार में काम करने का मौका: तुम्हें सरकारी दफ्तरों में काम करने का सीधा अनुभव मिलेगा।
  • हर महीने सैलेरी: तुम्हें हर महीने अच्छे-खासे पैसे मिलेंगे, जो 80 हज़ार से 1.5 लाख रुपये तक हो सकते हैं।
  • 2 साल की खास ट्रेनिंग: दो साल तक तुम्हें सिखाया जाएगा कि सरकारी काम कैसे होते हैं और कैसे फैसले लिए जाते हैं।
  • सर्टिफिकेट: जब आप यह 2 साल का काम अच्छे से पूरा कर लोगे, तो तुम्हें एक सर्टिफिकेट मिलेगा। यह सर्टिफिकेट बहुत काम का होगा।
  • Future opportunity: यह सर्टिफिकेट और काम का अनुभव तुम्हें आगे नौकरी ढूंढने में या अपना करियर बनाने में बहुत मदद करेगा।

इस योजना पर कितना खर्च होगा?

इस पूरे 2 साल की योजना पर बिहार सरकार लगभग 31 करोड़ 85 लाख रुपये खर्च करेगी। इसमें से कुछ पैसे लगभग 3.5 करोड़ रुपये IIM Bodh Gaya को फीस के तौर पर मिलेंगे और कुछ पैसे लगभग 1.5 करोड़ रुपये योजना को चलाने में लगेंगे।

Implementation and Guidelines

  • ‘सामान्य प्रशासन विभाग’ ही इस पूरी योजना की देख-रेख करेगा। वही बताएगा कि इस योजना में कैसे बदलाब होंगे, ये योजना कैसे काम करेंगी आदि।
  • यह योजना अच्छे से काम करती रहे, इसके लिए ‘सामान्य प्रशासन विभाग’ और ‘IIM Bodh Gaya’ का एक समझौता होगा।
  • 2 साल बाद सरकार देखेगी कि यह योजना ने जितना काम किया है वे ठीक है। अगर इस योजना से राज्य को लाभ होता है, तो सरकार इसे आगे भी चला सकती है।
  • योजना को चलाने के लिए जो खास नियम बनाए जाएंगे, उन्हें ‘सामान्य प्रशासन विभाग’ IIM Bodh Gaya दोनों मिल कर ही बनाएंगे। और जहाँ जरूरत पड़ेगी वहां नियम बदले भी जा सकते हैं।

Bihar Chief Minister’s Fellowship Scheme 2025: Required Document for Apply

Chief Minister’s Fellowship Scheme 2025 के तहत जब भी आवेदन शुरू होगें, उम्मीदवारों को जो जरुरी डॉक्यूमेंट चाहिए वो इस प्रकार हैं:

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)

  • मैट्रिक/इंटरमीडिएट की मार्कशीट (Matric/Intermediate Marksheet)

  • ग्रेजुएशन एडमिट कार्ड (Graduation Admit Card)

  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)

  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) — (if applicable)

  • निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (Passport Size Photograph)

  • चालू मोबाइल नंबर (Active Mobile Number)

  • ईमेल आईडी (Email ID)

  • बैंक खाता पासबुक (Bank Account Passbook) — (Bank account must be linked with Aadhaar)

Apply process for Bihar Chief Minister’s Fellowship Scheme 2025?

इस नई Fellowship Scheme के लिए अभी तक आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, पर हम आपको बता दें जल्द ही IIM Bodh gaya द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। और साथ ही आवेदन के लिए नोटिस जारी होगा, जिसमें आवेदन करने की प्रक्रिया, पात्रता और अन्य चीज़ों की जानकारी दी होगी। आवेदन IIM Bodh Gaya की वेबसाइट के जरिए ही होंगे, आवेदन प्रक्रिया के लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको IIM Bodh Gaya की वेबसाइट iimbg.ac.in/cmfs/ पर आना होगा।

IIMBG website homepage for Bihar Chief Minister's Fellowship Scheme 2025

  • यहाँ पर आपको Overview के साथ अप्लाई और अन्य ऑप्शन भी दिख जाएगी, ‘Apply Online’ पर क्लिक करें।

Apply option for Bihar Chief Minister's Fellowship Scheme 2025

  • फिर सबसे ऊपर आपको ‘Application portal is live Now… Click here to apply’ की ऑप्शन दिखेगी, उस पर क्लिक करें।
  • नया पेज ओपन होगा, रजिस्ट्रेशन के लिए ‘Click Here to register’ पर क्लिक करें।
  • फिर नाम, ईमेल डालें और पासवर्ड क्रिएट करें।

Registration page for Bihar Chief Minister's Fellowship Scheme 2025

  • रजिस्टर के बाद , ईमेल ID और Password से लॉगिन करें, और अपना फॉर्म भरें। ‘Personal Details’, ‘Academic’, ‘Eligibility’, ‘Experience’ डाल कर फॉर्म को अच्छे से भरना होगा।

apply login for Bihar Chief Minister's Fellowship Scheme 2025

  • मांगे गए ‘Documents’ अपलोड करें।
  • ‘Personal Statement’ भरें (अपनी स्टोरी बताएं)।
  • ‘Declaration and Submit’ पर प्रीव्यू चेक करें, सबमिट करें।

नोट: 4 साइकल्स में अप्लाई करें। फाइनल रिजल्ट फरवरी 2026 में आएगा।

Conclusion

इस लेख में हमने आपको बिहार मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना 2025 के बारे में सारी जानकारी बताई हैं। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो, हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें जैसे ही आवेदन शुरू होंगे। आपको सबसे पहले हमारे ग्रुप से पता चल जायेगा। हमें उम्मीद है कि यह सारी जानकारी बिहार के उन सभी नौजवानों के लिए बहुत काम की होगी जो सरकार के कामों में अपना योगदान देना चाहते हैं।

अगर तुम्हें यह जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करो। और अपनी योग्यता चेक करते रहना और सरकारी वेबसाइट पर नई जानकारी देखते रहना।

Important Links

Official Website Click Here // Click Here (IIM BG)
Apply Direct Link Click Here
Official Notice Download
Telegram Channel Click Here
Homepage Click Here

Bihar Chief Minister’s Fellowship Scheme FAQs

बिहार मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना कब मंज़ूर हुई थी?

यह योजना 09 सितम्बर 2025 को मंत्रिपरिषद की बैठक में आइटम नंबर 10 के रूप में मंज़ूर की गई थी।

इस योजना में कुल कितने फेलो चुने जाएंगे?

कुल 121 फेलो चुने जाएंगे, जिन्हें विभिन्न विभागों, जिलों और कार्यालयों में नियुक्त किया जाएगा।

फेलोशिप की अवधि कितनी होगी?

इस योजना के अंतर्गत फेलोशिप की अवधि 2 वर्ष तय की गई है।

क्या आरक्षण नियम लागू होंगे?

हां, इसमें राज्य सरकार के सभी प्रचलित आरक्षण नियम लागू होंगे।

इस योजना पर कुल कितना खर्च होगा?

इस योजना पर कुल अनुमानित खर्च ₹31,85,88,900 होगा, जिसका संचालन सामान्य प्रशासन विभाग करेगा।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *