Bihar Bhumi Portal: भूमि संबंधी सभी शिकायतोें व वादोें का शांतिपूर्ण निपटारा के साथ ही साथ आम जनता को भूमि संबंधी हर जानकारी अब एक ही सिंगल विंडो पोर्टल पर अर्थात् बिहार भूमि पोर्टल पर प्रदान की जाएगी जिसे राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार द्धारा जारी किया जाएगा और इसीलिए आपको इस लेख मे प्रमुखता के साथ Bihar Bhumi Portal के बारे मे जानकारी प्रदान की जाएगी।
आर्टिकल मे आपको Bihar Bhumi Portal के तहत प्रत्येक सेवा के तहत दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं की विंदुवार जानकारी प्रदान की जाएगी ताकि आप पोर्टल पर उपलब्ध अलग – अलग सेवाओं के तहत अलग – अलग सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकें तथा

आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकते है।
Read Also – Bihar Asha Vacancy 2025 Notification Out: Bihar Asha Worker Eligibility, Selection Process, Required Documents & Application
Bihar Bhumi Portal – Overview
| Name of the Portal |
Bihar Bhumi Portal |
| Type of Article |
Latest Update |
| Portal Useful For |
All of Us |
| Detailed Information of Bihar Bhumi Portal? |
Please Read The Article Completely. |
बिहार सरकार ने बिहार भूमि का सिंगल विंडो पोर्टल किया लांच, जाने इस पोर्टल पर कौन से मिलेगें सुविधायें और सेवायें – Bihar Bhumi Portal?
अपने इस आर्टिकल मे हम आप भी पाठको सहित नागरिकोें का हार्दिक स्वागत करते हुए आपको विस्तार से तैयार रिपोर्ट के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
Read Also – Bihar PRD Technical Assistant Vacancy 2025 Apply Online (Start) for 942 Posts, Eligibility, Selection Process, Last Date & Notification
Bihar Bhumi Portal – संक्षिप्त परिचय
- इस आर्टिकल मे आप सभी पाठको सहित युवाओं का स्वागत करते हुए आपको बताना चाहते है कि, राजरस्व एंव भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार की तरफ से विभाग द्धारा दी जाने वाली तमाम सेवाओं और सुविधाओं के लिए सिंगल विंडो के तौर पर Bihar Bhumi Portal को लांच किया गया है जिस पर आपको अलग – अलग प्रकार की सेवायें प्रदान की जाएगी जिनका लाभ आप सभी आम नागरिक प्राप्त कर पायेगें।
Bihar Bhumi Portal का लाभ आम नागरिक कैसे प्राप्त कर सकते है?
- दूसरी तरफ आप सभी पाठको सहित युवाओं को बताना चाहते है कि, Bihar Bhumi Portal पर उपलब्ध सेभी सेवाओं और सुविधाओं का लाभ आप सभी आम नागरिक आसानी से biharbhumi.bihar.gov.in पर जाकर आसानी से विभाग की सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है जिनकी जानकारी आपको इस आर्टिकल मे प्रदान की जाएगी।
बिहार भूमि पोर्टल पर किन सेवाओं व सुविधाओं का मिलेगा लाभ – Bihar Bhumi Portal?
यहां पर हम, आप सभी को एक तालिका की मदद से Bihar Bhumi Portal पर मिलने वाली सेवाओं व सुविधाओं के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
| सेवा का नाम |
सेवा के तहत दी जाने वाली सुविधायें |
| जमाबंदी देखने की सुविधा |
- राज्य की सभी 4.4 करोड़ जमाबंदी को ऑनलाइन देखा जा सकेगा,
- सभी ऑनलाइन नागरिक सेवायें प्रदान करने हेतु मूल अभिलेख का लाभ मिलेगा,
- दाखिल – खारिज के बाद स्वत -अघतन का लाभ मिलेगा,
- SMS Alert की सेवा चुनने की सुविधा प्रदान की जाएगी ताकि आप अपनी जमाबंदी मे होने वाले अन्तरण / अपडेट से नियमित रुप से परिचित रहें औऱ
- जमाबंदी मे हुए बदलराव संबंधी जानकारी तथा इस पर लम्बित भू बंधक ऋण तथा राजस्व न्यायालय मे लम्बित वाद देखने की सुविधा आदि।
|
| दाखिल – खारिज संबंधी सेवा |
- पूर्णत ऑनलाइन व पेपरलेस,
- आवेदन संवीक्षा के उपरान्त त्रुटि सुधार तथा दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा,
- वाद के विरुद्ध ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने का विकल्प,
- आवेदन संख्या का क्रमवार निष्पादन की बाध्यता,
- मोबाइल SMS के माध्यम से सूचना निर्गत किया जाना आदि।
|
| भूमि दखल – कब्जा प्रमाण पत्र संबंधी सेवा |
- भूमि बंधक ऋण / सरकारी लाभ लेने हेतु जरुरी
- आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्णत जमाबंदी आधारित,
- प्रमाण पत्र जमाबंदी रैैयत के नाम से निर्गत,
- संयुक्त जमाबंदी के मामले मे अपने हिस्से का भूमि प्रमाण पत्र लेने हेतु बंटवारा दाखिल – खारिज करायें आदि।
|
| भू – मापी पोेर्टल संबंधी सेवा |
- भू – मापी हेतु जमीन की ऑनलाइन बुकिंग हेतु पोर्टल,
- मापी फीस का ऑनलाइन भुगतान व सुविधानुसार संभावित तिथि चुनने का विकल्प,
- मापी की तिथि तथा अमीन संबंधी सूचना SMS के माध्मय से,
- मापी प्रतिवेदन ऑनलाइन पोर्टल से देखने की सुविधा,
- मापी से असंतुष्ट पक्ष DCLR न्यायालय मे अपील दायर कर सकता है।
|
| भू – संपरिवर्तन पोर्टल संबंधी सेवा |
- कृषि भूमि का गैर कृषि कार्य के उपयोग हेतु भू – संपरिवर्तन प्रमाण पत्र आवश्यक होगा,
- भू – संपरिवर्तन हेतु आवेदन करने तथा इसके निष्पादन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी,
- भू – संपरिवर्तन आवेदन देने. संपरिवर्तन शुल्क जमा करने की प्रक्रिया ऑनलाइन,
- ऑनलाइन पोर्टल से संपरिवर्तन प्रमाण पत्र प्राप्त करने की सुविधा आदि।
|
| राजस्व शिकायत प्रंबधन प्रणाली |
- राजस्व प्रणाली संबंधी शिकायतोें को ऑनलाइन दर्ज करने की सुविधा,
- ऑनलाइन सेवा संबंधी तथा आम शिकायत दर्ज करने की सुविधा,
- सभी संबंधित पदाधिकारी को शिकायत ऑनलाइन अग्रसारित करने की सुविधा,
- शिकायत के आलोक मे की गई कार्यवाही को ऑनलाइन दर्ज करने की सुविधा,
- आवेदक, पोर्टल से अपनी शिकायत के आलोक मे की गई से अवगत हो सकते है आदि।
|
| SMS Alert संबंधी सेवा |
- किसी भी जमाबंदी के खेसरा पर SMS Alert सेवा चुनने का विकल्प,
- SMS Alert सेवा चुनने से खेसरा पर होने वाले बदलाव संबंधी सूचना SMS से दी जाएगी,
- जमाबंदी / खेसरा मे बदलाव केवल दाखिल – खारिज / परिमार्जन प्लस से संभव होगा,
- खेसरा से दाखिल – खारिज / परिमार्जन प्लस की प्रक्रिया शुरु होते तथा प्रक्रिया पूर्ण होने पर SMS Alert आदि।
|
| भू लगान भुगतान संबंधी सेवा |
- पूर्णत : ऑनलाइन तथा सरल प्रक्रिया,
- अन्तिम भुगतान किए गये लगान के आधार पर भुगतेय लगान की स्व – गणना,
- Internet Banking, Debit & Credit Card तथा UPI से भुगतान की सुविधा औऱ
- भुगतान के बाद तुरन्त लगान रसीद निर्गत आदि।
|
| परिमार्जन प्लस संबंधी सेवा |
- डिजिटाईज्ड जमाबंदी पंजी मे अशुद्धियों के सुधार / छूट हुई जमाबंदी को ऑनलाइन किए जाने हेतु पोर्टल,
- साक्ष्य के साथ सुधार हेतु आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया,
- आवेदन गलत पाए जाने पर सुधार हेतु पुन – आवेदक को भेजने की सुविधा औऱ
- आवेदन निष्पादन के हर स्तर की जानकारी आदि।
|
| भू – अभिलेख पोर्टल संबंधी सेवा |
- भू – अभिलेखोें की ऑनलाइन डिजिटल लाईब्रेरी,
- अभिलेखोें ( खतियान, जमाबंदी पंजी, दाखिल – खारिज अभिलेख इत्यादि ) की डिजिटल हस्ताक्षरित ( अभिप्रमाणित ) प्रति प्राप्त करने हेतु पोर्टल आदि।
|
| राजस्व न्यायालय प्रंबंधन प्रणाली पोर्टल |
- विभिन्न अधिनियम के तहत राजस्व न्यायालय मे ऑनलाईइन वाद दायर करने की सुविधा,
- आवेदन संवीक्षा के उपरान्त त्रुटि सुधार तथा आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने की व्यवस्था,
- अंचलाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, अपर समाहर्ता, समाहर्ता तथा प्रमंडलीय आयु्क्त का न्यायालय पूर्णत ऑनलाइन,
- वाद की स्थिति, सुनवाई की तिथि, अन्तरिम तथा अन्तिम आदेश देखने की सुविधा आदि।
|
| राजस्व नक्शोें की डोर स्टेप डिलीवरी |
- राजस्व मानचित्रों की A0 साइज अभिप्रमाणित प्रति घर मंगवाने की सुविधा,
- ई कॉमर्स वेबसाइट की तरह CR / RS / Chak / Municiapl नक्शा का चयन करके Add To Cart करने का विकल्प,
- ऑर्डर करने हेतु अपना पता भरकर कार्ट की राशि का भुगतान करें और
- भारतीय डाक द्धारा 72 घंटे के अन्दर नक्शा आपके पते पर डिलीवर कर दी जाएगी आदि।
|
अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से पूरी – पूरी रिपोेर्ट की जानकारी प्रदान की ताकि आप पूरी – पूरी रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सके।
सारांश
इस आर्टिकल मे हमेन आपको विस्तार से ना केवल Bihar Bhumi Portal के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से बिहार भूमि पोर्टल को लेकर जारी अपडेट्स की जानकारीयों को प्रदान किया ताकि आप इस पूरी रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकें तथा
आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपसे उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगें।
क्विक लिंक्स
FAQ’s – Bihar Bhumi Portal
खतियान देखना है बिहार?
बिहार में खतियान देखने के लिए, आपको बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा: biharbhumi.bihar.gov.in. यहां आप अपना जिला, अंचल, हल्का और मौजा चुन सकते हैं, और फिर अपना खाता नंबर या खेसरा नंबर डालकर खतियान देख सकते हैं
मैं रजिस्टर 2 बिहार में अपना नाम कैसे चेक कर सकता हूँ?
सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट- https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जाएं। जहाँ आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए “जमाबंदी पंजी देखें” वाले बटन पर क्लिक करें। फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा, उस पेज में आप निम्नलिखित विवरणों को अवश्य भरें. जिला और अंचल के नाम भरकर “Proceed” वाले बटन पर क्लिक कर दें।
BiharHelp App
आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।
Related Posts
- Essay and Painting Competition 2025–26 Participate Now, Themes, Prizes, Eligibility & Last Date
- Free Coaching For DNT Students Under SEED 2025-26: पूरी जानकारी, पात्रता, दस्तावेज और ऑनलाइन आवेदन की आसान प्रक्रिया
- Bihari Yoddha Puraskar Yojana 2025: बिहार में अवैध खनन की सूचना दें और पाएं 5000 से 10000 रुपए तक का नकद पुरस्कार पूरी जानकारी
- PM Ujjwala Yojana Gas KYC Online: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गैस KYC ऑनलाइन कैसे करें? जानें पूरी प्रक्रिया
- Bihar Ration Card Verification 2025: बिहार राशन कार्ड की जांच शुरू! 54.2 लाख अपात्रों के नाम कटेंगे, जमीन-गाड़ी-ITR वालों पर सरकार की बड़ी कार्रवाई
- Mukhaymantri Mahila Rojgar Yojana 2 लाख: कब, कैसे और किसे मिलेगा पैसा?—जीविका मित्र घर-घर सर्वे कर रही हैं
- Bihar Post Matric Scholarship 2025-26 Apply Start (Date Extended): Apply Online Now For ST/SC/BC/ECB OBC, Full Process with OTR Process, Check Last Date/ Benefits, Eligibility/ Documents
- Bihar Chief Minister’s Fellowship Scheme 2025 (Apply Start): 2-Year Fellowship, Eligibility, Required Qualifications & Application Process
- Bihar Pashu Shed Yojana 2025: ग्रामीण परिवारों के सपनों को मजबूत सहारा देने वाली शानदार योजना
- Instant PAN Card Online Apply 2025: अब बिना भाग दौड़ के घर बैठे 5 मिनट में पैन कार्ड बनाएं
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)