Bihar Beltron DEO vacancy 2021: बिहार सरकार के द्वारा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में के तरफ से डाटा एंट्री ऑपरेटर का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और Bihar Beltron DEO vacancy 2021 आवेदन भी शुरू कर दिया गया है इस पोस्ट में आपको सभी जानकारी बताएंगे कौन-कौन से लोग आवेदन कर सकते हैं Bihar Beltron DEO Vacancy 2021 लिए क्या योग्यता रखा गया है और कैसे आवेदन करेंगे अतः इस पोस्ट को आप लास्ट तक जरूर पढ़ें |
Bihar Beltron DEO vacancy 2021
Apply Mode : | Online |
Last Date | 07-07-2021 |
Department | Bihar State Electronics Development Corporation Limited |
Total Post | 534 (3738) |
Location | Bihar |
Education | 12th, Beltron Exam Pass |
Bihar Beltron DEO vacancy 2021
121 अंचल में मॉडर्न रिकॉर्ड रूम का शुभारंभ करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें पूरे राज्य भर में 534 मॉडल रूम रिकॉर्ड बनाया गया इसमें भूमि सुधार विभाग से संबंधित सभी डाक्यूमेंट्स रखे जाएंगे इन डोकोमेंट का ऑनलाइन संचालन करने के लिए करीब 3738 डाटा एंट्री ऑपरेटर की जरूरत पड़ेगी अभी सरकार ने 15 अगस्त से केवल 121 अंचल के रिकॉर्ड रूम में अपना काम शुरू कर सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन करेंगे 121 अंचल के लिए प्रति अंचल 4 कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली पेट्रोल के माध्यम से की जाएगी
Bihar BELTRON Recruitment Eligibility Criteria
उन सभी अभ्यर्थी जो बेल्ट्रॉन की पात्रता परीक्षा पास कर चुके हैं और अपनी केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी कर ली है उनके केवाईसी की का सत्यापन बेल्ट्रॉन के द्वारा पूरा किया जा चुका है और प्रतिनियुक्त के लिए इंतजार कर रहे हैं वह भी आवेदन कर सकते हैं।
Age Limit | |
Minimum | 18 Years |
Meximum | 35 Years |
Selection Process
बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से प्राप्त निर्देश के अनुसार भूमि सुधार विभाग में 534 डाटा एंट्री ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की जानी है।
- आवेदक अपने गृह जिला में प्रतिनियुक्त नहीं किए जाएंगे।
- प्रतिनियुक्त के पश्चात उनका स्थानांतरण किसी भी जिले में या किसी भी अंचल कार्यालय में किया जा सकता है।
- Beltron के थर्ड पार्टी सर्वश्री उर्मिला इन्फो सॉल्यूशन के द्वारा प्रथम प्रतिनियुक्ति के पश्चात राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके बाद उनकी परीक्षा ली जाएगी एवं परीक्षा में उत्रीन हुए अभ्यर्थियों को ही अंतिम प्रतिनियुक्त दी जाएगी।
BELTRON Salary 2021
- Data Entry Operator :- 19500 /
Bihar BELTRON Recruitment Application Process
- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत किसी भी जिला के अंचल कार्यालय में संविदा पर कार्य करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपना घोषणा पत्र नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर निम्न विवरणी भरकर विभाग के ईमेल आईडी पर अंतिम तिथि से पहले भेजना सुनिश्चित करेंगे।
- अभ्यार्थी गन बेल्ट्रॉन में पंजीकृत ईमेल आईडी से ही घोषणा पत्र को भेजना सुनिश्चित करेंगे।
Important Link | |
Send Email | beltrondevelopment@gmail.com |
Notification | Click Hare |
Officeal Website | Click Hare |
Amrendra kumar village oranipar po dhibari ps konch district gaya bihar
Give me all notification.