Bihar BEd Syllabus 2026: Exam Pattern, Subject-Wise Topics, Selection Process & PDF Download

Bihar BEd Syllabus 2026: Lalit Narayan Mithila University (LNMU), दरभंगा द्वारा आयोजित Bihar B.Ed. Common Entrance Test (CET-BED)-2026 राज्य का एक प्रमुख प्रवेश परीक्षा है, जिसके माध्यम से बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं संबद्ध कॉलेजों में 2 वर्षीय B.Ed (Bachelor of Education) एवं Shiksha Shastri पाठ्यक्रमों में नामांकन किया जाता है।

BiharHelp App

Bihar BEd Syllabus 2026:

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

जो भी अभ्यर्थी वर्ष 2026 में बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए Bihar B.Ed Syllabus और Exam Pattern की सही एवं विस्तृत जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। यह परीक्षा OMR आधारित वस्तुनिष्ठ (Objective Type) होती है और इसमें किसी प्रकार की निगेटिव मार्किंग नहीं होती।

आज के इस आर्टिकल में हम Bihar B.Ed Syllabus 2026 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले है, तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए आप इसे पूरे ध्यान पूर्वक और अंत तक जरूर ही पढ़ें।

Bihar BEd Syllabus 2026: Overview

Exam Name Bihar B.Ed. Common Entrance Test (CET-BED)-2026
Conducting Authority Lalit Narayan Mithila University (LNMU), Darbhanga
Course Offered B.Ed (2-Year) & Shiksha Shastri
Admission Mode Entrance Examination
Examination Mode Offline (OMR Based)
Question Type Multiple Choice Questions (MCQs)
Total Questions 120
Total Marks 120
Exam Duration 2 Hours
Marking Scheme +1 for each correct answer
Negative Marking No
Language of Question Paper Hindi & English
Subjects Covered General Hindi, General English / Sanskrit, Logical & Analytical Reasoning, General Awareness, Teaching–Learning Environment in Schools
Eligibility for English Section B.Ed Programme Candidates
Eligibility for Sanskrit Section Shiksha Shastri Programme Candidates
Minimum Qualifying Marks (UR) 35% (42 Marks)
Minimum Qualifying Marks (Reserved Categories) 30% (36 Marks)
Official Website biharcetbed-lnmu.in

Bihar B.Ed. Entrance Exam Syllabus 2026

आज के इस लेख में हम उन सभी अभ्यर्थियों का हार्दिक स्वागत करते हैं, जो Bihar B.Ed. Combined Entrance Test (CET-B.Ed.) 2026 के माध्यम से बीएड (2 वर्षीय) अथवा Shiksha Shastri पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की तैयारी कर रहे हैं। यदि आप भी वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यह लेख आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण और उपयोगी सिद्ध होगा।

इस आर्टिकल में हम आपको Bihar B.Ed. Entrance Exam Syllabus 2026 और Exam Pattern से जुड़ी संपूर्ण, सही एवं आधिकारिक जानकारी विस्तार से प्रदान करेंगे। लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद आप परीक्षा की संरचना, लिखित परीक्षा का पैटर्न, विषयवार सिलेबस, न्यूनतम उत्तीर्ण अंक तथा चयन प्रक्रिया से संबंधित सभी आवश्यक पहलुओं को आसानी से समझ सकेंगे।

Read Also…

यदि आप Bihar B.Ed Syllabus 2026 PDF Download करना चाहते हैं या अपनी परीक्षा तैयारी को सही दिशा में आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद मददगार साबित होगा। यहां हमने परीक्षा से संबंधित सभी जरूरी जानकारियों को प्रस्तुत किया है। आइए आगे के लेख में हम Bihar B.Ed Entrance Exam 2026 के सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से समझते हैं।

Bihar BEd Entrance Exam Selection Process 2026

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2026 के माध्यम से राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं संबद्ध महाविद्यालयों में B.Ed (2 वर्षीय) एवं Shiksha Shastri पाठ्यक्रमों में नामांकन किया जाता है। यह चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट आधारित होती है, जिसे ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU), दरभंगा द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार संपन्न कराया जाता है। अभ्यर्थियों का चयन मुख्य रूप से प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है।

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के चरणवार चयन प्रक्रिया के विवरण निम्नलिखित है:

  • Combined Entrance Test (CET-B.Ed. 2026): सभी पात्र अभ्यर्थियों को OMR आधारित लिखित परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होता है। परीक्षा में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं।
  • Result and Merit List: प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर श्रेणीवार (Category-wise) मेरिट लिस्ट जारी की जाती है।
  • Online Counseling Process: मेरिट में शामिल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जाता है, जहां वे कॉलेज एवं कोर्स का विकल्प भरते हैं।
  • Seat Allotment: मेरिट रैंक, श्रेणी, आरक्षण नियम एवं भरे गए विकल्पों के आधार पर कॉलेज आवंटित किया जाता है।
  • Document Verification: आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग के समय शैक्षणिक एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है।
  • Admission Confirmation: सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कॉलेज में अंतिम प्रवेश सुनिश्चित किया जाता है।

नोट: चयन प्रक्रिया में किसी प्रकार का इंटरव्यू नहीं लिया जाता है। पूरा चयन केवल प्रवेश परीक्षा और काउंसलिंग के आधार पर किया जाता है।

Bihar B.Ed Exam Pattern 2026

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2026 का आयोजनLNMU द्वारा किया जाता है। परीक्षा का पैटर्न पूरी तरह OMR आधारित वस्तुनिष्ठ होता है, जिससे अभ्यर्थियों की भाषा, तर्कशक्ति, सामान्य ज्ञान एवं शिक्षण अभिरुचि का मूल्यांकन किया जाता है। परीक्षा पैटर्न को समझकर तैयारी करने से अभ्यर्थी बेहतर रणनीति बना सकते हैं।

Bihar CET BEd 2026 का पूरा परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है:

  • Exam Mode: Offline (OMR Based)
  • Question Type: Multiple Choice Questions (MCQs)
  • Total Questions: 120
  • Total Marks: 120
  • Exam Duration: 2 Hours
  • Marking Scheme: +1 mark for each correct answer
  • Negative Marking: No
  • Language of Question Paper: Hindi & English

नोट: B.Ed उम्मीदवारों को जनरल इंग्लिश सेक्शन हल करना होगा, जबकि शिक्षा शास्त्री उम्मीदवारों को जनरल संस्कृत सेक्शन हल करना होगा।

Subject No. of Questions Marks
General English Comprehension (For B.Ed Programme) 15 15
General Sanskrit Comprehension (For Shiksha Shastri) 15 15
General Hindi 15 15
Logical & Analytical Reasoning 25 25
General Awareness 40 40
Teaching–Learning Environment in Schools 25 25
Total 120 120

Bihar BEd Exam Syllabus 2026

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए B.Ed Exam Syllabus की सही जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। यह सिलेबस उम्मीदवारों की भाषा क्षमता, तार्किक सोच, सामान्य ज्ञान और शिक्षण अभिरुचि का आकलन करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। सिलेबस को ध्यानपूर्वक समझकर और विषयवार तैयारी करके अभ्यर्थी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और अपने पसंदीदा B.Ed कॉलेज में प्रवेश पाने की संभावनाएं बढ़ा सकते हैं।

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2026 का सम्पूर्ण सिलेबस का मुख्य टॉपिक्स निम्नलिखित है:

Sections Topics Covered
General English Comprehension (For B.Ed Programme)
  • Fill in the Blanks
  • Synonyms & Antonyms
  • Idioms and Phrases
  • Spelling Errors
  • One Word Substitution
  • Basic Grammar
  • Reading Comprehension
General Sanskrit Comprehension (For Shiksha Shastri)
  • संस्कृत गद्यांश
  • शब्द रूप एवं धातु रूप
  • संधि और समास
  • पर्यायवाची एवं विलोम शब्द
  • सरल व्याकरण आधारित प्रश्न
General Hindi
  • संधि एवं समास
  • उपसर्ग और प्रत्यय
  • रस, छंद और अलंकार
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ / कहावतें
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • गद्यांश आधारित प्रश्न
  • रिक्त स्थान की पूर्ति
  • पर्यायवाची / विपरीतार्थक शब्द
  • व्याकरण के मूल तत्व
Logical & Analytical Reasoning
  • Syllogism
  • Statement and Arguments
  • Statement and Assumptions
  • Statement and Courses of Action
  • Statement and Conclusions
  • Assertion and Reason
  • Cause and Effect
  • Situation Reaction Test
  • Analytical Reasoning
General Awareness
  • History (इतिहास)
  • Geography (भूगोल)
  • Indian Polity (भारतीय संविधान एवं राजनीति)
  • Social Issues (सामाजिक मुद्दे)
  • General Science (सामान्य विज्ञान)
  • Five Year Plans
  • Current Affairs (राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय)
  • विविध सामान्य ज्ञान प्रश्न
Teaching–Learning Environment in Schools
  • विद्यालय में भौतिक संसाधनों का प्रबंधन: आवश्यकता एवं प्रभाव
  • छात्र संबंधित मुद्दे
  • शिक्षक–छात्र संबंध
  • प्रेरणा, अनुशासन एवं नेतृत्व
  • शिक्षण एवं अधिगम प्रक्रिया
  • आदर्श शिक्षक के गुण
  • प्रभावी शिक्षण विधियाँ
  • कक्षा संचार एवं छात्रों का प्रबंधन
  • पाठ्यक्रम एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियाँ (Debate, Sports, Cultural Activities)
  • मानव संसाधन प्रबंधन: प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी
  • सकारात्मक अधिगम वातावरण के तत्व

Bihar CET B.Ed 2026: Minimum Qualifying Marks

बिहार सीईटी बीएड 2026 में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित न्यूनतम उत्तीर्ण अंक (Minimum Qualifying Marks) प्राप्त करना अनिवार्य होता है। आपको बता दे की यह सिर्फ परीक्षा पसिंग मरक्ष है। इस परीक्षा में कटऑफ अंक श्रेणीवार तय किए जाते हैं और केवल वही अभ्यर्थी काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के पात्र होते हैं, जो कट-ऑफ के न्यूनतम अंक सीमा को पूरा करते हैं।

Category Qualifying Percentage Minimum Marks (Out of 120)
Unreserved (UR) 35% 42 Marks
SC / ST 30% 36 Marks
BC / EBC 30% 36 Marks
WBC 30% 36 Marks
EWS 30% 36 Marks
Divyang (PwD) 30% 36 Marks

नोट: न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त करना काउंसलिंग के लिए आवश्यक है, जबकि वास्तविक कटऑफ मेरिट और सीट उपलब्धता पर निर्भर करती है।

How To Download Bihar BEd Syllabus 2026?

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2026 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए Bihar B.Ed Syllabus 2026 PDF डाउनलोड करना बेहद जरूरी है, ताकि वे आधिकारिक सिलेबस के अनुसार अपनी पढ़ाई की योजना बना सकें। नीचे बिहार बीएड सिलेबस डाउनलोड करने की आसान और सही प्रक्रिया दी गई है।

  • Bihar B.Ed Syllabus 2026 PDF Download करने के लिए बिहार CET B.Ed. की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

How To Download Bihar BEd Syllabus 2026?

  • आधिकारिक वेबसाईट वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद यहाँ Important Links के सेक्शन में आयें।
  • उसके बाद CET-B.Ed. 2026 के आधिकारिक नोटिफिकेशन या Information Brochure (Prospectus) पर क्लिक करें।
  • नोटिफिकेशन PDF खुलने के बाद उसमें दिए गए Bihar B.Ed Syllabus सेक्शन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Bihar BEd Syllabus 2026

  • इस परीक्षा के सिलेबस आधिकारिक नोटिफिकेशन में ही विस्तृत रूप से दिया होता है।
  • अब आप इस PDF फाइल को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड करें।
  • भविष्य की तैयारी के लिए आप सिलेबस PDF का प्रिंटआउट निकाल सकते है।
  • उसके बाद आप सिलेबस के अनुसार विषयवार अध्ययन योजना तैयार करें।

इस तरह से आप बिहार बीएड सिलेबस 2026 को बड़े ही आसानी से प्राप्त कर सकते है, और आगामी बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारी बेहतरीन ढंग से कर सकते है।

Conclusion

इस लेख में हमने आपको Bihar B.Ed Syllabus 2026 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण और आवश्यक जानकारियां विस्तार से उपलब्ध कराई हैं। ऊपर दिए गए विवरणों को ध्यानपूर्वक पढ़कर अभ्यर्थी Bihar CET-B.Ed. 2026 के परीक्षा पैटर्न, विषयवार सिलेबस, न्यूनतम उत्तीर्ण अंक एवं चयन प्रक्रिया को आसानी से समझ सकते हैं और उसी के अनुरूप अपनी तैयारी की एक प्रभावी रणनीति तैयार कर सकते हैं।

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा में सही अध्ययन योजना, नियमित अभ्यास, पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का अभ्यास और आत्मविश्वास के साथ तैयारी करके अभ्यर्थी इस प्रवेश परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। Bihar B.Ed Entrance Exam 2026 से जुड़ी अधिक जानकारी, आधिकारिक नोटिस एवं नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहना चाहिए।

यदि यह लेख आपको उपयोगी लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों और उन सभी अभ्यर्थियों के साथ अवश्य साझा करें जो Bihar B.Ed Entrance Exam 2026 की तैयारी कर रहे हैं। सिलेबस या परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

Important Links

Syllabus Download Link Download Syllabus
Official Notification Download Notification (Release Soon)
Official Website Visit Website
Our Telegram Channel Join Telegram Channel
Our Homepage BiharHelp

FAQs’ – Bihar B.Ed Entrance Exam 2026

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2026 कब आयोजित होगी?

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2026, जिसे CET-B.Ed 2026 कहा जाता है, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU), दरभंगा द्वारा आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन आमतौर पर वर्ष के मध्य में होता है और इसका सटीक शेड्यूल विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार ही आवेदन और परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए।

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2026 का परीक्षा पैटर्न क्या है?

Bihar CET-B.Ed 2026 परीक्षा OMR आधारित वस्तुनिष्ठ (Objective Type) होगी। इसमें कुल 120 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न का अंक 1 होगा और कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है। परीक्षा की अवधि 2 घंटे है। प्रश्न पत्र में General Hindi, General English / Sanskrit, Logical & Analytical Reasoning, General Awareness और Teaching–Learning Environment in Schools जैसे विषय शामिल होंगे।

बीएड प्रवेश परीक्षा में कितने प्रश्न होंगे और कुल अंक क्या होंगे?

Bihar CET-B.Ed 2026 में कुल 120 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। कुल अंकों की संख्या 120 होगी। परीक्षा में सही उत्तर देने पर अंक मिलेंगे और गलत उत्तर के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

बीएड और शिक्षा शास्त्री उम्मीदवारों के लिए कौन से भाषा सेक्शन अनिवार्य हैं?

B.Ed कार्यक्रम के अभ्यर्थियों के लिए General English सेक्शन अनिवार्य होगा, जबकि Shiksha Shastri कार्यक्रम के अभ्यर्थियों के लिए General Sanskrit सेक्शन हल करना आवश्यक है। यह सुनिश्चित करता है कि उम्मीदवारों की भाषा और समझ क्षमता का सही मूल्यांकन किया जा सके।

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक क्या हैं?

Unreserved (UR) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 35% अर्थात 42 अंक हैं। SC, ST, BC, EBC, WBC, EWS और दिव्यांग श्रेणियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 30% अर्थात 36 अंक निर्धारित किए गए हैं। ये अंक केवल पासिंग मार्क्स हैं और वास्तविक कटऑफ मेरिट सीट उपलब्धता पर निर्भर करेगी।

बीएड प्रवेश परीक्षा में कुल कितने सेक्शन होंगे और उनके नाम क्या हैं?

CET-B.Ed 2026 में कुल 6 सेक्शन होंगे। ये हैं: General English Comprehension (B.Ed), General Sanskrit Comprehension (Shiksha Shastri), General Hindi, Logical & Analytical Reasoning, General Awareness, और Teaching–Learning Environment in Schools। इन सभी सेक्शन्स में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए सिलेबस कैसे डाउनलोड किया जा सकता है?

Bihar B.Ed Syllabus 2026 PDF आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को LNMU की वेबसाइट पर जाकर CET-B.Ed 2026 नोटिफिकेशन या Prospectus डाउनलोड करना होगा। नोटिफिकेशन में सिलेबस विस्तार से दिया गया है और इसे डाउनलोड करके अध्ययन योजना बनाई जा सकती है।

बीएड प्रवेश परीक्षा में सामान्य जागरूकता (General Awareness) का वेटेज कितना है?

General Awareness सेक्शन में कुल 40 प्रश्न होंगे और यह पूरे परीक्षा का सबसे महत्वपूर्ण सेक्शन माना जाता है। इसमें इतिहास, भूगोल, भारतीय संविधान, सामाजिक मुद्दे, सामान्य विज्ञान, पंचवर्षीय योजनाएं और वर्तमान घटनाओं से संबंधित प्रश्न शामिल होते हैं।

Bihar B.Ed 2026 में Logical & Analytical Reasoning का महत्व क्या है?

Logical & Analytical Reasoning सेक्शन में 25 प्रश्न होंगे। इस सेक्शन का उद्देश्य उम्मीदवारों की तर्कशक्ति और विश्लेषण क्षमता का मूल्यांकन करना है। इसमें Syllogism, Statement & Assumptions, Cause & Effect, Situation Reaction Test और Analytical Reasoning जैसे विषय शामिल हैं।

Bihar B.Ed Entrance Exam में Teaching–Learning Environment in Schools सेक्शन किसका मूल्यांकन करता है?

यह सेक्शन शिक्षण और विद्यालयी वातावरण से संबंधित है। इसमें शिक्षक–छात्र संबंध, प्रेरणा, अनुशासन, कक्षा प्रबंधन, पाठ्यक्रम और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों, मानव संसाधन प्रबंधन और सकारात्मक अधिगम वातावरण जैसे विषय शामिल हैं। इस सेक्शन में कुल 25 प्रश्न होते हैं।

क्या Bihar B.Ed Entrance Exam 2026 में कोई निगेटिव मार्किंग है?

नहीं, CET-B.Ed 2026 में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है। सभी सही उत्तरों को 1 अंक दिया जाएगा और गलत उत्तरों के लिए अंक कट नहीं होंगे। इसलिए अभ्यर्थी सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक हल करने का प्रयास कर सकते हैं।

बीएड प्रवेश परीक्षा 2026 की कुल अवधि कितनी होगी?

Bihar CET-B.Ed 2026 परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे होगी। इसमें 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न हल करने होंगे। अभ्यर्थियों को समय प्रबंधन का ध्यान रखते हुए सभी सेक्शन्स का अध्ययन करना चाहिए।

Bihar B.Ed Entrance Exam 2026 के लिए आवेदन कैसे किया जाएगा?

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। उम्मीदवारों को LNMU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर CET-B.Ed 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन फॉर्म भरते समय सही जानकारी और आवश्यक दस्तावेजों का अपलोड करना आवश्यक है।

बीएड प्रवेश परीक्षा 2026 में चयन प्रक्रिया क्या होगी?

चयन पूरी तरह मेरिट आधारित होगी। उम्मीदवारों का चयन केवल लिखित प्रवेश परीक्षा के अंकों और ऑनलाइन काउंसलिंग के आधार पर किया जाएगा। किसी भी प्रकार का इंटरव्यू या अतिरिक्त परीक्षा नहीं होगी।

Online Counseling और Seat Allotment प्रक्रिया कैसी होगी?

मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग में उम्मीदवार कॉलेज और कोर्स का विकल्प भरेंगे। सीट आवंटन मेरिट रैंक, श्रेणी, आरक्षण नियम और भरे गए विकल्पों के आधार पर किया जाएगा।

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा में दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया कैसे होगी?

Seat allotment के बाद उम्मीदवार को आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग करना होगी। इस दौरान सभी शैक्षणिक और पहचान दस्तावेज़ों का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन सफल होने के बाद अंतिम प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा।

क्या B.Ed Entrance Exam 2026 में General English और Sanskrit सेक्शन के लिए अलग सिलेबस है?

हां, B.Ed उम्मीदवारों के लिए General English और Shiksha Shastri उम्मीदवारों के लिए General Sanskrit सिलेबस अलग-अलग है। दोनों सेक्शन्स में भाषा, व्याकरण और समझ क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है।

Bihar B.Ed Entrance Exam 2026 की तैयारी के लिए कौन से अध्ययन सामग्री उपयोगी हैं?

अभ्यर्थी आधिकारिक सिलेबस, पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र, General Awareness नोट्स, Logical & Analytical Reasoning अभ्यास पुस्तकें और Teaching–Learning Environment संबंधित अध्ययन सामग्री का उपयोग कर सकते हैं। यह तैयारी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करेगी।

क्या B.Ed Entrance Exam 2026 के लिए कोई Mock Test उपलब्ध है?

कुछ निजी और शैक्षणिक वेबसाइटों पर Bihar CET-B.Ed 2026 के लिए Mock Test और Practice Papers उपलब्ध हैं। यह अभ्यर्थियों को परीक्षा पैटर्न समझने और समय प्रबंधन का अभ्यास करने में मदद करता है।

Bihar B.Ed Entrance Exam 2026 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन कहां से प्राप्त किया जा सकता है?

Bihar B.Ed 2026 का आधिकारिक नोटिफिकेशन और पूरी जानकारी LNMU की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए और किसी भी अपडेट के लिए नियमित रूप से वेबसाइट चेक करनी चाहिए।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *