Bihar 10th Pass ITI Admission 2025: 10वीं पास लिए के आईटीआई करने का मौका, जानिए एडमिशन की पूरी जानकारी

Bihar 10th Pass ITI Admission 2025: वे सभी छात्र जो बिहार से आईटीआई करना चाहते हैं, उनके लिए आवेदन फॉर्म 06/03/2025 को जारी कर दिया गया था। बिहार के लाखों छात्रों ने इस आईटीआई Entrance Exam का फॉर्म भरा है, लेकिन यह लेख उन छात्रों के लिए खास है, जिन्होंने इस साल 10th पास किया है और आईटीआई में admission लेना चाहते हैं।

BiharHelp App

सबसे पहले, मैं उन सभी छात्रों को यह सूचना देना चाहता हूं कि आईटीआई Entrance Exam की अंतिम तिथि 07/04/2025 है। तो यदि आप आईटीआई करना चाहते हैं, तो अभी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Bihar 10th Pass ITI Admission 2025

इस लेख में हम Bihar 10th Pass ITI Admission लेने वाले छात्रों के लिए ITI Entrance Exam की पूरी जानकारी देने वाले हैं, इसलिए आप इस लेख को अंत तक पढ़िए

Bihar 10th Pass ITI Admission 2025 – Overview  

लेख का नाम Bihar 10th Pass ITI Admission 2025
परीक्षा का आयोजनकर्ता बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB)
आवेदन प्रारंभ तिथि 06 मार्च 2025
आवेदन अंतिम तिथि 07 अप्रैल 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 28 अप्रैल 2025
परीक्षा तिथि 11 मई 2025
परीक्षा का प्रकार MCQ-based (बहुविकल्पीय प्रश्न)
परीक्षा का मोड Offline
आधिकारिक वेबसाइट BCECEB वेबसाइट

Bihar 10th Pass ITI Admission 2025 

जो छात्र इस बार दसवीं पास कर चुके हैं, वे सभी छात्र इस बार आईटीआई में अपना admission करवा सकते हैं। कई छात्र ऐसे हैं, जिन्हें नहीं पता कि आईटीआई में एडमिशन कैसे लिया जाता है, तो उन्हें मैं बता दूं कि आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले ITI Entrance Exam देना होता है।

इसी Entrance Exam की आवेदन अंतिम तिथि 07/04/2025 है। जो छात्र आईटीआई में admission लेना चाहते हैं, उन्हें इस Entrance Exam में अच्छा रैंक प्राप्त करना होता है। तभी वे आईटीआई सरकारी कॉलेज में admission प्राप्त कर सकते हैं।

तो यदि आपको भी आईटीआई में नामांकन लेना है, तो 07/04/2025 से पहले आईटीआई Entrance Exam के लिए आवेदन कर दीजिए। साथ ही, जो जानकारी हम आपको इस लेख में आगे देने वाले हैं, Bihar 10th Pass ITI Admission 2025 से संबंधित, उसे भी पढ़िए, ताकि आप आसानी से Entrance Exam पास कर लें।

 Bihar ITI Entrance Exam 2025:Important Dates

Application Start Date March 6, 2025
Last Date to Apply April 7, 2025
Last Date for Fee Payment April 8, 2025
Application Correction Window April 10 – April 13, 2025
Admit Card Release Date April 28, 2025
Exam Date May 11, 2025

Bihar 10th Pass ITI Admission 2025 Exam Fee

जनरल / पिछड़ा वर्ग (BC) / अति पिछड़ा वर्ग (EBC) ₹750
अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) ₹100
दिव्यांग उम्मीदवार ₹430

बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2025 चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी

आप सभी अभ्यर्थी जो ITI 2025 में admission लेने वाले हैं, UNH इसके लिए  Bihar ITI selection process के बारे में जानकारी होनी चाहिए, ताकि आपको आईटीआई में admission लेने में कोई भी समस्या न हो।

हम आपको बता दें कि बिहार आईटीआई में admission कई steps में होता है, और उन सभी steps को पार करने के बाद ही आपका आईटीआई में admission हो पाता है। तो चलिए जानते हैं उन सभी steps के बारे में।

1. सबसे पहले आवेदन करना होगा

हमारे प्रिय अभ्यर्थी, आईटीआई में admission लेने के लिए सबसे पहले आपको आईटीआई एंट्रेंस एग्जाम में आवेदन करना होता है, जो कि 6 मार्च 2025 से शुरू हो चुका है और इसकी अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2025 रखी गई है। आप online, BCECE की official website के माध्यम से ITI CAT Entrance Exam के लिए आवेदन कर सकते हैं।

2. प्रवेश परीक्षा

जब आवेदन हो जाता है, तो उसके बाद आपका admit card जारी कर दिया जाता है। 2025 में ITI Entrance Exam admit card 28 अप्रैल 2025 को जारी किया जाएगा। Admit card के माध्यम से आपके exam city और center की जानकारी दी जाती है। इसके बाद, admit card और पहचान पत्र लेकर आपको अपने exam center जाना होता है।

वहां exam में आपसे MCQ-based प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनका उत्तर आपको OMR sheet के माध्यम से देना होता है। ITI Entrance Exam Date 2025 11 मई को निर्धारित की गई है।

3. ITI Entrance Exam Result 

जब आप एग्जाम दे देते हैं, तो उसके कुछ सप्ताह बाद आपका ITI Entrance Exam Result घोषित किया जाता है। Result card में आपकी district-wise rank दी जाती है। यदि आपकी rank अच्छी होती है, तो आपको अपने मनपसंद college और trade मिल जाता है, लेकिन यदि आपकी rank अच्छी नहीं होती, तो आपको सरकारी कॉलेज में अच्छा trade नहीं मिल पाता।

आपको college मिलेगा या नहीं, इसकी जानकारी counseling प्रक्रिया के माध्यम से पता चलेगी। तो अब next step है counseling, आइए इसके बारे में जानते हैं।

4. काउंसलिंग करने की प्रकिया 

जब आईटीआई का रिजल्ट घोषित हो जाता है, तो उसके कुछ दिनों बाद आईटीआई काउंसलिंग भी शुरू हो जाती है, और इसकी प्रक्रिया online होती है। Counseling में आपको आपके district में मौजूद government ITI colleges की list मिल जाती है। इसके बाद, आपको यह select करना होता है कि आप किस trade के लिए apply करना चाहते हैं।

आप एक से अधिक trades भी select कर सकते हैं, और आपकी rank के अनुसार आपको best trade मिलेगा। जब आप online counseling करते हैं, तो आपको सबसे पहले वही trade select करना होता है, जिसे आप सबसे ज्यादा prefer करते हैं।

5. काउंसलिंग का रिजल्ट और अड्मिशन 

अंत में आपका counseling result आता है, जिसमें आपको बताया जाता है कि आपको कौन सा trade मिला है। यदि आप उस trade में admission लेना चाहते हैं, तो आपको एक date दी जाती है। उस date पर जाकर आपको ITI में अपने documents का verification करवाना होता है। इसमें आपको आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, 10वीं का सर्टिफिकेट, marksheet आदि दस्तावेज जमा करने होते हैं।

बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2025 – एग्जाम पैटर्न

परीक्षा का मोड ऑफलाइन OMR sheet के द्वारा
प्रश्नों की कुल संख्या 150
प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पीय (MCQ)
कुल अंक 300
सही प्रश्न पर अंक  सही उत्तर पर +2 अंक, नेगटिव अंक नहीं
परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट (135 मिनट)
विषय और प्रश्नों की संख्या गणित – 50 प्रश्न (100 अंक) सामान्य विज्ञान – 50 प्रश्न (100 अंक) सामान्य ज्ञान – 50 प्रश्न (100 अंक)

Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2025

Subject Chapters
General Knowledge Famous Books and Authors, Indian Parliament, Geography, Zoology, Indian History, Culture, Traditions & Festivals, Sports, General Knowledge, Inventions in the World, Indian Politics, Indian Culture, Computer Knowledge, Indian Economy, Important Days and Dates
General Science (Physics) Measurement, Motion and Rest, Gravitation, Work, Energy & Power, Properties of Matter, Sound & Wave Motion, Light, Electricity, Magnetism, Heat, Electronics
General Science (Chemistry) Basic Chemistry, Periodic Table, Metals and Non-Metals, Redox Reaction, Radioactivity, Mole Concept, Equivalent Weight, Atomic Structure, Matter and Its Properties, Chemical Reactions, Chemical Bonding, Fuels, Organic Chemistry, Inorganic Chemistry, Solutions, Chemistry in Daily Life
Mathematics Trigonometry, Geometry, Coordinate Geometry, Sequences and Series, Probability, Permutations and Combinations, Set Theory, Statistics, Mensuration, Polynomials, Logarithms, Number System, Ratio & Proportion, Percentage, Profit & Loss, Simple & Compound Interest, Time & Distance, Work & Time, LCM & HCF, Pipes & Cisterns, Average, Complex Numbers & Quadratic Equations, Differential Equations, Vector Algebra, Matrices & Determinants

Bihar 10th Pass ITI Addmission 2025 – Required Documents

जब आप आईटीआई एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करते हैं, तो उस समय आपको अधिक दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती है। केवल कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होती है, जो इस प्रकार हैं –

  • Aadhaar Card 
  • 10th marks Data 
  • Passport Size Photo 
  • Signature 
  • Mobile number 
  • Email Id 

ITI Entrance Exam Apply Process 2025

 

  • आईटीआई एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म भरने के लिए आपको BCECE की official website पर जाना है।

Bihar 10th Pass ITI Addmission 2025

  • Website पर आपको ITI CAT का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कीजिए।

  • यहां पर आपको आईटीआई एंट्रेंस एग्जाम की notification मिलेगी, जिसे download करके आप पढ़ सकते हैं। भविष्य में आने वाली कोई भी notification भी आपको यहां पर मिल जाएगी।

  • अब आपको आवेदन करना है। इसके लिए फिर से website के home page पर आ जाइए।

  • Website पर आपको Online Application Form का सेक्शन मिलेगा, जिसमें आपको Online Application Portal of I.T.I.C.A.T.-2025 का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कीजिए।

  • अब आपके सामने नया website open हो जाएगा, जहां पर आपको आईटीआई एंट्रेंस एग्जाम में application करने की पूरी जानकारी मिलेगी। सबसे नीचे New Registration का बटन मिलेगा, उस पर क्लिक कीजिए।

Bihar 10th Pass ITI Addmission 2025

  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आपके सामने Terms and Conditions का पेज आ जाएगा, जिसमें पूरी जानकारी आईटीआई एंट्रेंस एग्जाम से संबंधित होगी। इसे ध्यान से पढ़िए और नीचे Agree के बॉक्स पर क्लिक कीजिए।

Bihar 10th Pass ITI Addmission 2025

  • अब आपका Registration Form open हो जाएगा, जिसमें आपको अपनी जानकारी भरनी है और Submit बटन पर क्लिक करना है।

Bihar 10th Pass ITI Addmission 2025

  • जैसे ही आपका registration complete होगा, आपको User ID और Password मिल जाएगा और आपके सामने Application Form भी open हो जाएगा। अब आपको अपना Application Form भरना है और Submit बटन पर क्लिक करना है।

  • अब आपके द्वारा भरी गई जानकारी का preview दिखेगा। अगर कोई बदलाव करना हो, तो Edit बटन पर क्लिक करके change कर सकते हैं। यदि सब कुछ सही है, तो Final Submit पर क्लिक करें।

  • इसके बाद आपके सामने Payment Page open होगा, जिसमें आपकी fees दिखाई देगी। आपको उतनी ही payment करनी होगी।

  • Payment complete होने के बाद, आपको Application Form भरने की receipt मिल जाएगी, जिसे download करके अपने पास सुरक्षित रख लीजिए।

 

निष्कर्ष

इस लेख को हमने Bihar 10th Pass ITI Admission 2025 लेने वाले छात्रों के लिए लिखा है और इस लेख में हमने आपको पूरी जानकारी दी है कि किस तरह से आप ITI में admission करवा सकते हैं, इसकी क्या प्रक्रिया होगी और कितनी fees लगेगी। इसके अलावा, हमने आपको syllabus और exam pattern की भी जानकारी दी है।

मुझे उम्मीद है कि आप सभी 10th pass ITI में admission लेने वाले छात्रों के लिए यह लेख उपयोगी रहा होगा। यदि आपको यह लेख उपयोगी लगा, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी share कीजिए।

QUICK LINKS

Direct Link To Apply For Bihar ITI Admission 2025 Registration || Login ( Link Active )
ITI Entrance Exam Official Notification PDF Download Notification
BCECE ITI Official Website Visit Official Website
Join Our Telegram Join Our Telegram For Latest Update

FAQs

क्या जो छात्र 2025 में 10th पास किए हैं, वह ITI Entrance Exam दे सकते हैं?

हाँ, जितने भी छात्र जिन्होंने 2025 में 10th पास किए हैं, वे सभी छात्र ITI Entrance Exam देने के लिए eligible हैं और वे सभी छात्र ITI में admission ले सकते हैं।

आईटीआई एंट्रेंस एग्जाम की अंतिम तिथि क्या है?

आईटीआई एंट्रेंस एग्जाम की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2025 है। जो छात्र बिहार से आईटीआई करना चाहते हैं, उन्हें 7 अप्रैल से पहले एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Golioffical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *