BHMS Course In Hindi: Full Form, Course, Admission 2024, Exams, Top Colleges, Fees, Syllabus, Career Scope

BHMS Course In Hindi: आज के समय हर एक युवा एक विशेष क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहता है और शुरुआत से उसका रुझान उसे कैरियर क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने का होता है ऐसे में यदि आप भी BHMS course करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आ गए हैं  जानकारी के लिए बता दे BHMS का पूरा नाम बैचलर होम्योपैथिक मेडिकल साइंस होता है

BiharHelp App

BHMS Course In Hindi

इस कोर्स को करने के बाद आप एक होम्योपैथिक डॉक्टर बन सकते हैं इसके अलावा इस क्षेत्र में मास्टर डिग्री भी हासिल कर सकते हैं यदि आप भी एक होम्योपैथिक डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले BHMS course करना होगा अब आपके मन में आएगा BHMS course kaise kare उसके विषय में अगर आप कुछ भी नहीं जानते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको BHMS Course details in Hindi के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह ब्लॉग पूरा पढ़ें।

Also Read- Engineering Courses After 10th: 10वीं के बाद करना चाहते है इंजीनियरिंग की पढ़ाई तो ये है आपके लिए बेस्ट कोर्स, जाने कैसे मिलता है दाखिला?

BHMS Full from

BHMS की फुल फॉर्म बेचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी है। यह मेडिकल साइंस से जुड़ा एक कोर्स है जिसमें होम्योपैथिक की पढ़ाई कराई जाती है। यह 4.5 साल का एक मेडिकल डिग्री कोर्स होता है जिसमें एक साल की इंटर्नशिप भी शामिल होती है।

BHMS kya hai

जैसा कि ऊपर हमने आपको इसका पूरा नाम बताया है या एक अंडरग्रैजुएट होम्योपैथिक कोर्स है जिसे पूरा करने के बाद आप होम्योपैथी डॉक्टर के रूप में काम कर सकते हैं इस कोर्स को करने में 5 साल का समय लगता है जिसमें 4.5 साल आपको किताबी ज्ञान दिया जाएगा और 6 महीने आपको प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी




BHMS course Duration

बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी कोर्स होम्योपैथिक क्षेत्र में अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है। यह डिग्री 5.5 साल के शैक्षणिक कार्यक्रम को पूरा करने के बाद दी जाती है जिसमें 4 और 1/2 साल का शैक्षणिक सत्र और लाइव प्रैक्टिकल के साथ एक साल का इंटर्नशिप कार्यक्रम शामिल है। होम्योपैथिक प्रणाली में बैचलर पाठ्यक्रम दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से उपलब्ध

प्रथम वर्ष

  • ऑरगेनन ऑफ़ मेडिसिन
  • प्रिंसिपल्स ऑफ़ होम्योपैथिक फिलॉसोफी एंड साइकोलॉजी
  • फिजियोलॉजी इन्क्लूडिंग बायोकेमिस्ट्री
  • एनाटॉमी
  • हिस्टोलॉजी
  • एम्ब्रायोलॉजी
  • होम्योपैथिक मटेरिया मेडिका
  • होम्योपैथिक फार्मेसी

BHMS Course In Hindi

द्वितीय वर्ष

  • पैथोलॉजी
  • माइक्रोबायोलॉजी
  • वायरोलॉजी
  • पैरासिटोलॉजी बैक्टीरियोलॉजी
  • ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ प्रिंसिपल्स ऑफ़ मेडिसिन एंड होम्योपैथिक फिलॉसोफी
  • फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी
  • होम्योपैथिक मटेरिया मेडिका
  • ईएनटी, आई डेंटल और होमियो थेरेप्यूटिक्स सहित सर्जरी
  • मेडिसिन एंड प्रैक्टिस ऑफ़ होमोथेराप्यूटिक्स
  • आब्सटेट्रिक्स एंड गायनोकॉलोजी चाइल्ड केयर एंड होम्यो थेराप्यूटिक्स

तृतीय वर्ष

  • मेडिसिन एंड प्रैक्टिस ऑफ़ होमयोथेराप्यूटिक्स
  • आब्सटेट्रिक्स एंड गायनोकॉलोजी चाइल्ड केयर एंड होम्यो थेराप्यूटिक्स
  • ईएनटी, ऑप्थल्मोलॉजी, डेंटल और होमियो थेरेप्यूटिक्स सहित सर्जरी
  • ऑरगेनन ऑफ़ मेडिसिन
  • होम्योपैथिक मटेरिया मेडिका

चतुर्थ वर्ष

  • मेडिसिन एंड प्रैक्टिस ऑफ़ होमयोथेराप्यूटिक्स
  • ऑरगेनन ऑफ़ मेडिसिन
  • होम्योपैथिक मटेरिया मेडिका
  • रिपर्टरी
  • कम्युनिटी मेडिसिन

Also Read- Technical Jobs Without Engineering 2024: बिना इंजीनियरिंग की डिग्री के करना चाहते है टेक्निकल जॉब तो ये है आपके लिए बेस्ट जॉब ऑप्शन




BHMS Course Eligibility

BHMS  कोर्स करने के लिए अभ्यर्थी के पास भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ 50% नंबर के साथ 12वीं पास किया हो इसके अलावा उसके पास नीट का स्कोर होना आवश्यक है तभी जाकर उसका एडमिशन BHMS  कोर्स में हो पाएगा

Top indian Institute for BHMS course

  1. लोकमान्य होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, पुणे
  2. यूनिवर्सिटी ऑफ़ कल्चर, मथुरा
  3. गवर्नमेंट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, पुणे
  4. केरल यूनिवर्सिटी ऑफ़ हैल्थ साइंसेज, त्रिशूर
  5. चंदाबेन मोहनभाई पटेल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, मुंबई
  6. भारती विद्यापीठ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, पुणे
  7. नैमीनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, आगरा
  8. पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल हैल्थ साइंसेज एंड आयुष, छत्तीसगढ़ यूनिवर्सिटी रायपुर
  9. कलकत्ता होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
  10. जीडी मेमोरियल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल

Top foreign Institute for BMSC Course

कॉलेज स्थान
नार्थ अमेरिकन कॉलेज ऑफ़ होमियोपैथी अमेरीका
लॉस एंजिल्स स्कूल ऑफ़ होम्योपैथी अमेरीका
ओंटारियो कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथिक मेडिसिन यूके
एलन कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी यूके
लंदन कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी यूके
नॉर्थवेस्ट कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी यूके
कैनेडियन कॉलेज ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन कनाडा
कैनेडियन कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथिक मेडिसिन कनाडा
ग्लोबल इन्फॉर्मेशन सेंटर ऑन इंटरनेशनल मेडिसिन ऑस्ट्रेलिया

मुंबई में शीर्ष बीएचएमएस कॉलेज

BHMS कोर्स मुंबई से करना चाहते हैं तो वहां पर आपको सर्वश्रेष्ठ कॉलेज संस्थान मिल जाएंगे जिसका पूरा विवरण नीचे मिल जाएगा

  1. श्रीमती चंदाबेन मोहनभाई पटेल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज
  2. डॉ. एमएल धवले मेमोरियल होम्योपैथिक इंस्टिट्यूट
  3. वाईएमटी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल

दिल्ली में शीर्ष बीएचएमएस कॉलेज

BHMS कोर्स के लिए दिल्ली के कुछ बेहतरीन कॉलेज नीचे सूचीबद्ध हैं:

  1. बकसन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज
  2. डॉ बीआर सुर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज
  3. जेआर किसान होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज

कोलकाता में स्थित सर्वश्रेष्ठ BHMS कॉलेज

BHMS कोर्स के लिए कोलकाता के कुछ बेहतरीन कॉलेज का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

  1. नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ होम्योपैथी
  2. कलकत्ता होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज
  3. डीएनडीई होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
  4. प्रताप चंद्र मेमोरियल होम्योपैथिक अस्पताल और कॉलेज

Also Read- Remote Job Websites In India: क्या आप भी घर बैठे रिमोट जॉब करके लाखों की कमाई करना चाहते है तो ये है टॉप 5 रिमोट जॉब्स देने वाली वेबसाइट्स लिस्ट

बैंगलोर में  सर्वश्रेष्ठ BHMS कॉलेज

BHMS कोर्स के लिए  बेंगलुरु में स्थित सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का विवरण नीचे दे रहा है-

  1. भगवान बुद्ध होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
  2. रोज़ी रॉयल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
  3. अनुराधा होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज

BHMS  Post Graduate Course List

यदि आप बीएचएमएस के बाद आप मास्टर्स स्तर पर कर सकते हैं।  जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

  • Master of Science (M.Sc.) Courses
  • Doctor of Medicine (M.D.) in homoeopathy courses
  • Masters of Business Administration (MBA)
  • Masters of Hospital Administration
  • Postgraduate Diploma course
  • MD (Hon) Materia Medica
  • MSc Clinical Research
  • MD (Hon) Organon of Medicine and Philosophy
  • MSc Human Genome
  • MD (Hon) Practice of Medicine
  • MSc Medical Biochemistry
  • MD (Hon) Psychiatry
  • MSc Health Sciences and Yoga Therapy
  • PGDM Holistic Health Care
  • PGDM Preventive and Promotive Health Care
  • PGDM Diabetes Mellitus
  • MSc Medical Anatomy
  • PGDM Clinical Diabetology
  • MSc Neuroscience
  • MHA (Master of Hospital Administration)
  • MSc Genetics
  • MBA in Healthcare Management
  • MSc Food and Nutrition
  • MPH (Master of Public Health)




Bhms course  Fees

Bhms  कोर्स करने के लिए आपको कोर्स फीस कितना देना होगा तो हम आपको बता दे कि यदि आप सरकारी या पब्लिक कॉलेज में एडमिशन करवाते हैं तो आपको ₹20000 का वहां पर वार्षिक कोर्स फीस का भुगतान करना होगा और प्राइवेट कॉलेज में आपको ₹100000 तक का फीस जमा करना होगा इसलिए आप सरकारी संस्थानों में ही एडमिशन करवाया लेकिन यहां पर आपको एंट्रेंस एग्जाम की प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा तभी जाकर आपका दाखिला सरकारी कॉलेज में हो पाएगा

Also Read – Wipro Jobs For Freshers: विप्रो मे होने वाली है 10 हजार से लेकर 12 हजार ग्रेजुऐट्स की भर्ती, जाने कैसे कर पायेगे फटाफट अप्लाई?

BHMS Careers Option

Bhmc कोर्स करने के बाद आपके सामने कौन-कौन से करियर विकल्प मौजूद है जिसमें आप अपना भविष्य बना सकते हैं तो उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते हैं-

  • क्लिनिक
  • नर्सिंग होम
  • अस्पताल (निजी / सरकारी)
  • मेडिकल कॉलेज / रिसर्च इंस्टिट्यूट / ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
  • होम्योपैथिक मेडिसिन स्टोर / फार्मासिस्ट
  • डिस्पेंसरीज़
  • अस्पताल
  • मेडिकल कॉलेज
  • रिसर्च इंस्टिट्यूट
  • फार्मेसी
  • चैरिटेबल इंस्टिट्यूशन
  • इंडिविजुअल क्लीनिक
  • निजी अस्पताल

BHMS Course After completed Salary

यदि कोई भी अभ्यर्थी BHMC  कोर्स पूरा कर लेता है तो उसके बाद उसे वेतन कितना मिलेगा तो हम आपको बता दे की वेतन आप कौन से पद पर काम कर रहे हैं उसके अनुसार आप कमा पाएंगे  उसका पूरा विवरण हम आपको  नीचे दे रहे हैं आई जानते हैं-

  • होम्योपैथिक डॉक्टर : 5- 20 Lakh
  • पब्लिक हैल्थ स्पेशलिस्ट : 3- 5 Lakh
  • सर्जन : 6- 7 Lakh
  • डाइटीशियन: 2- 4 Lakh
  • प्राइवेट प्रैक्टिशनर :6- 12 Lakh
  • फार्मेसिस्ट :2- 6
  • नर्स :2- 4 Lakh
  • टीचर/लेक्चरर : 2- 8 Lakh

सारांश

इस आर्टिकल मे हमने आप सभी स्टूडेंट्स सहित युवाओं को विस्तार से ना केवल BHMS Course In Hindi के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से  BHMS Course  के बारे मे बताया ताकि आप मनचाहे कोर्स को करके ना केवल मनचाहे सेक्टर मे  करियर  बना सकें बल्कि अपनेे  करियर  को  बूस्ट व ग्रो  कर सकें तथा

आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपसे उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को  लाईक, शेयर व कमेंट करेगें।

क्विक लिंक्स

Join Our Telegram Group Click Here

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

sabby

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *