Freshers के लिए Best App Based Interview Practice Tools – 2025 Edition

Best App Based Interview Practice Tools – Freshers के लिए बेस्ट एप्लीकेशन जो interview की  practise करवाए, इसके बारे में बताया गया है। Interview की तैयारी अब एप्लीकेशन से हो सकती है फ्रेशर स्टूडेंट के लिए बहुत सारे ऐसे टूल आ चुके हैं। जब आप fresher हो तो आपका resume में ही नहीं, आपकी इंटरव्यू कॉन्फिडेंस भी सिलेक्शन तय करती है. लेकिन हर किसी के पास mock-interview देने का बजट और टाइम नहीं होता है। ऐसे में बहुत सारे एप्लीकेशन है जो आपको रियल टाइम इंटरव्यू सिमुलेशन के जरिए इंटरव्यू की प्रैक्टिस करवाएंगे आज इस लेख में हम ऐसे ही टॉप 5 फ्री टूल के बारे में बात करेंगे जो आपके इंटरव्यू की प्रैक्टिस करवा सकते हैं। 

BiharHelp App

Freshers के लिए Best App Based Interview Practice Tools

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Best App Based Interview Practice Tools – Overview

App Name Free or Paid
InterviewBuddy Paid + Free Demo
Google Interview Warmup 100% Free
Pramp Free
HireVue Practice Limited Free Access
Easy Interview (by AI tools) Free + AI Add-on (Paid)

Also Read

Best App Based Interview Practice Tools

आज इस लेख में हमने आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताया है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से इंटरव्यू की प्रैक्टिस कर सकते हैं –

Google Interview Warmup 

यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जो आपको वॉइस बेस्ड प्रेक्टिस करने का मौका देता है। आप अपने माइक से आंसर बोलकर प्रैक्टिस कर सकते हैं। इसके अलावा अलग-अलग टाइप के क्वेश्चन भी इसमें पूछे जाते हैं जो मुख्य रूप से Behavioral, Situational, और Technical होता है। Instant Feedback भी इस app में आपको मिल जाता है और आपके वॉर्ड को Filter करके सही वार्ड के इस्तेमाल करने का टिप्स भी दिया जाता है। इस app में आपके Resume के अनुसार आपसे सवाल पूछा जाता है।

Interview Buddy 

  • यह एक Live Video Interview App है, जो इंडस्ट्री एक्सपर्ट के साथ रियल टाइम इंटरव्यू करने का मौका देता है। 
  • यहां आप रियल एक्सपर्ट के साथ बात करके अपने इंटरव्यू का फीडबैक प्राप्त कर सकते हैं। 
  • इस एप्लीकेशन के जरिए आपका कम्युनिकेशन कंटेंट और कॉन्फिडेंस काफी तेजी से बेहतर होता है। 
  • इसके अलावा इसमें आपको केवल रिज्यूम से जुड़े क्वेश्चन ही पूछे जाते हैं।
  • इसमें आपको सबसे पहले फ्री डेमो मिलता है उसके बाद आपको सब्सक्रिप्शन लेना होता है।

Pramp 

  • यह भी एक बेहतरीन एप्लीकेशन है जो आपको लाइव प्रैक्टिस करने का मौका देता है। 
  • इसमें आप दूसरे लर्नर से वीडियो मॉक इंटरव्यू करते हैं, उदाहरण के तौर पर कोई दूसरा व्यक्ति जो इंटरव्यू की तैयारी कर रहा है आप उसका इंटरव्यू लेते हैं और वह आपका इंटरव्यू लेता है। 
  • इसमें Tech और HR का रोल दिया जाता है और पार्टनर की हेल्प से आप अपना interview की प्रैक्टिस करते है।
  • यह एप्लीकेशन पूरी तरह से मोस्ट है इसका कोई भी व्यक्ति आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

HireVue Practice 

  • इसमें आपको AI Recorded Video Interview मिलता है, और App आपको कैमरा पर आंसर बोलने को कहता है। 
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से यह आपकी आई कॉन्टेक्ट और फैसियल एक्सप्रेशन को देखकर एनालिसिस करता है और फीडबैक देता है। 
  • यहां आपको सवाल पूछे जाते हैं जो time bound होते हैं और एक निर्धारित समय पर जवाब देना होता है इसमें बिल्कुल रियल इंटरव्यू का एक्सपीरियंस होता है।
  • इस एप्लीकेशन का paid वजन और फ्री वर्जन दोनों ही मौजूद है।

Easy Interview App 

  • इस एप्लीकेशन में बहुत बड़ा क्वेश्चन बैंक है जो आपके नौकरी के अनुसार सवाल पूछता है। आप जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उसे पद के लिए जो सबसे सटीक सवाल हो सकता है वह आपसे पूछा जाता है। 
  • इसके अलावा आपको Timer और Voice Practice करने का मौका भी दिया जाता है।
  • इसमें आपको बॉडी लैंग्वेज और ड्रेसिंग गाइड भी मिलता है इसके अलावा और भी अन्य टिप्स दिए जाते हैं। 
  • आपको इस एप्लीकेशन में अपना रिज्यूम अपलोड करना होता है और उसके आधार पर वह आपको जानकारी देता है।

Practice Schedule for Freshers (1 Week Plan)

आप एक हफ्ते के दौरान कौन-कौन सी चीजों पर प्रैक्टिस कर सकते हैं और कितनी देर प्रैक्टिस करनी चाहिए इसकी एक सूची नीचे दी गई है –

Day 1 Resume-Based Qs via Google Interview Warmup
Day 2 Live Practice via Pramp (1 Peer Session)
Day 3 Record 3 Answers using HireVue or Loom App
Day 4 Technical Qs via Easy Interview App
Day 5 Mock Session with Friend via Zoom
Day 6 Revise Feedback, Prepare STAR Answers
Day 7 Full Mock Test via InterviewBuddy

निष्कर्ष

इंटरव्यू की तैयारी अब सिर्फ पढ़ने से नहीं प्रेक्टिस करने से भी होती है और इसमें Best App Based Interview Practice Tools आपकी मदद कर सकता है। आज इसके बारे में हमने पूरी जानकारी दी है कि किस प्रकार आप घर बैठे एप्लीकेशन की मदद से इंटरव्यू की तैयारी कर सकते हैं। प्रेशर के लिए एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके तैयारी करना काफी आसान होता है आपको किसी अलग से कोचिंग की जरूरत नहीं होती है बस रोजाना 30 मिनट से 60 मिनट की इंटरव्यू प्रेक्टिस आप घर बैठ कर पाते हैं। इसके बारे में अगर आपके अपने कुछ विचार है तो कमेंट करके जरूर बताएं। 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *