BEL Non-Executive Recruitment 2025: Apply Online for 162 Posts of Engineering Assistant Trainee & Technician C – Check Eligibility, Selection Process, Pay & Last Date

BEL Non-Executive Recruitment 2025: Bharat Electronics Limited (BEL) ने हालही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना में BEL ने अपनी बेंगलुरु यूनिट के लिए नॉन-एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के तहत Engineering Assistant Trainee (EAT) और Technician ‘C’ के कुल 162 पदों को भरा जाने वाला है।

BiharHelp App

आपको बता दें कि यह भर्ती Electronics, Mechanical, Computer Science और Electrical जैसे अलग-अलग ट्रेड्स के लिए हो रही है। और इन पदों के लिए आवेदन 15 अक्टूबर 2025 से भरना शुरू हो गए हैं। जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं वे 4 नवंबर 2025 तक BEL की आधिकारिक वेबसाइट www.bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए अच्छा मौका है जो एक प्रतिष्ठित PSU (पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग) में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

BEL Non-Executive Recruitment 2025

अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो पहले भर्ती की जानकारी जान लें। इस लेख में दी गई जानकारी जैसे पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और अन्य इम्पोर्टेन्ट जानकारियों को ध्यान से अंत तक जरूर पढ़ें। लेख के अंत में हम आपको आवेदन का डायरेक्ट लिंक भी देंगे, ताकि आप आसानी से फॉर्म भर सकें।

BEL Non-Executive Recruitment 2025: Overview

Details

Information

Recruitment Name

BEL Non-Executive Recruitment 2025

Organization

Bharat Electronics Limited (BEL)

Post Name

Engineering Assistant Trainee (EAT), Technician ‘C’

Total Posts

162

Advertisement Number

383/HR/Non-Ex/25-26

Application Start Date

15 October 2025

Last Date to Apply

4 November 2025

Exam Date

November/December 2025 (Tentative)

Application Mode

Online

Official Website

bel-india.in

BEL Non-Executive Notification 2025

अगर आप भी BEL ने Non-Executive Recruitment 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपका हमारे इस लेख में स्वागत है। आपको बता दें कि BEL ने 15 अक्टूबर 2025 को इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार BEL ने 162 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। BEL भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत आता है। यह भर्ती उन लोगों के लिए अच्छा मौका है जो बेंगलुरु कॉम्प्लेक्स में BEL के प्रोजेक्ट्स में काम करना चाहते हैं।

इस लेख में BEL Non-Executive Recruitment 2025 की पूरी जानकरी आपको आगे लेख में मिल जायगी। जिसमें आवेदन की पूरी जानकरी स्टेप-by-स्टेप दी गई। और साथ ही शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकरी भी आपको इस लेख में मिल जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

Officail notification of BEL Non-Executive Recruitment 2025

Also Read…

Important Dates of BEL Non-Executive Recruitment 2025

Events

Dates

Notification Release Date

15 October 2025

Online Apply Start Date

15 October 2025

Online Apply Last Date

4 November 2025 (11:59 PM)

Exam Date

November/December 2025 (Tentative)

Admit Card Release Date

Before Exam

Result Date

After Exam

BEL Non-Executive Vacancy Details

BEL ने Non-Executive Recruitment 2025 के तहत कुल 162 पदों की घोषणा की है। इन पदों की जानकारी नीचे दी गई है:

Post Name

Discipline/Trade

Vacancies

Engineering Assistant Trainee (EAT)

Electronics

40

Mechanical

29

Computer Science

05

Electrical

06

Total EAT

80

Technician ‘C’

Electronic Mechanic

46

Fitter

26

Machinist

04

Electrician

06

Total Technician ‘C’

82

Grand Total

162

BEL Non-Executive Application Fee

Category

Application Fee

General, OBC, EWS

₹500 + 18% GST = ₹590

SC, ST, PwBD, Ex-Servicemen

Nil

Payment Mode

Online (SBI Collect)

नोट:

  • फीस केवल ऑनलाइन मोड (SBI Collect) के जरिए भरी जाएगी।

  • एक बार भरी गई फीस वापस नहीं होगी।

  • SC/ST/PwBD/Ex-Servicemen को फीस में छूट है।

BEL Non-Executive Eligibility Criteria 2025

BEL की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पात्रता मानदंड नीचे दिए गए हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ये योग्यताएं होनी चाहिए:

Educational Qualification

Post

Educational Qualification

Minimum Percentage of Marks

Engineering Assistant Trainee (EAT)

3 वर्षीय डिप्लोमा (इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल)

General/EWS/OBC: 60%
SC/ST/PwBD: 50%

Technician ‘C’

SSLC + ITI + 1 वर्ष अप्रेंटिसशिप या SSLC + 3 वर्ष NAC (इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन)

General/EWS/OBC: 60%
SC/ST/PwBD: 50%

नोट:

  • डिप्लोमा/ITI/NAC किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होना चाहिए।

  • CGPA/SGPA वाले उम्मीदवारों को परसेंटेज में कन्वर्जन का प्रमाण देना होगा।

  • जन्म तिथि के लिए केवल 10वीं का सर्टिफिकेट या जन्म प्रमाण पत्र मान्य।

Age Limit (as on 01.10.2025)

Post

Minimum Age

Upper Age Limit

Engineering Assistant Trainee (EAT)

18 Years

28 Years

Technician ‘C’

18 Years

28 Years

Age Relaxation:

Category

Age Relaxation

OBC (Non-Creamy Layer)

3 Years

SC/ST

5 Years

PwBD (40%+ Disability)

10 Years

Ex-Servicemen

As per Govt. Guidelines

नोट:

  • OBC (NCL) सर्टिफिकेट 01.10.2024 के बाद का होना चाहिए।

  • EWS सर्टिफिकेट 2024-25 का मान्य होगा।

  • आयु छूट के लिए सर्टिफिकेट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय देना होगा।

BEL Non-Executive Selection Process 2025

BEL Non-Executive Recruitment 2025 की चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:

  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT):

    • अवधि: 2.5 घंटे (अनुमानित)।

    • न्यूनतम अंक:

      • General/OBC/EWS: 35%

      • SC/ST/PwBD: 30%

पेपर पैटर्न:

Parts

Subjects

Number of Questions

Marks

Part I

General Aptitude (Mental Ability, Reasoning, Numeracy, General Knowledge)

50 50

Part II

Technical/Trade Aptitude (Discipline-specific Questions)

100 100

Total

150 150

Note: CBT परीक्षा नवंबर या दिसंबर 2025 तक हो सकती है।

  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन:
    • अगर आप CBT में पास होते हैं तो ही आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
    • डॉक्यूमेंट चेक वाले दिन आपको सभी मूल दस्तावेज और सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी जमा करनी होंगी।
    • फाइनल सिलेक्शन दस्तावेज सत्यापन के बाद ही होगा।
  • मेडिकल टेस्ट:
    • अगर आप डॉक्यूमेंट चेक और CBT में पास होते है तो सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों मेडिकल टेस्ट होगा।

BEL Non-Executive Pay Scale & Benefits

Post

Grade / Pay Scale

Details

Engineering Assistant Trainee (EAT)

WG-VII / CP-VI
₹24,500 – 3% – ₹90,000/- + Allowances

6 महीने की ट्रेनिंग के दौरान ₹24,000/- मासिक स्टाइपेंड। ट्रेनिंग पास करने के बाद नियमित पे स्केल।

Technician ‘C’

WG-IV / CP-V
₹21,500 – 3% – ₹82,000/- + Allowances

नियमित पे स्केल लागू।

अन्य लाभ:

  • डियरनेस अलाउंस, हाउस रेंट अलाउंस, 30% पर्क्स, मेडिकल रीइंबर्समेंट, ग्रुप इंश्योरेंस, PF, पेंशन, ग्रैच्युटी आदि।

Documents Required for BEL Non-Executive Recruitment 2025

  • हाल की पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो (3.5 cm x 4.5 cm)।

  • 10वीं/SSLC मार्कशीट (जन्म तिथि के प्रमाण के लिए)।

  • डिप्लोमा/ITI/NAC सर्टिफिकेट और मार्कशीट।

  • CGPA/परसेंटेज कन्वर्जन का प्रमाण (यदि लागू)।

  • SC/ST/OBC (NCL)/EWS/PwBD सर्टिफिकेट (01.10.2024 के बाद का)।

  • कर्नाटक एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज का वैलिड रजिस्ट्रेशन कार्ड (04.11.2025 तक)।

  • सरकारी नौकरी वालों के लिए NOC।

  • Ex-Servicemen के लिए डिस्चार्ज बुक।

  • PwBD के लिए 40%+ डिसएबिलिटी सर्टिफिकेट।

  • स्क्राइब सर्टिफिकेट (PwBD के लिए, यदि लागू)।

  • SBI Collect पेमेंट रसीद।

How to Apply Online for BEL Non-Executive Recruitment 2025?

BEL Non-Executive Recruitment 2025 के लिए आपको ऑनलाइन माध्य्म से ही करना होगा। आवेदन की पूरी प्रोसेस के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले BEL की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाएं।

BEL official website homepage for BEL Non-Executive Recruitment 2025

  • होमपेज पर आने के बाद navbar में ‘Career’ की ऑप्शन पर क्लिक करें। dropdown में आपको ‘Job Notifications’ ऑप्शन क्लिक करें।
  • नया पेज ओपन होगा, popup पर ‘I CONFIRM THAT I HAVE READ AND UNDERSTOOD THE ABOVE CONTENTS’ क्लिक करें।
  • इस पेज पर ‘ Click here to Apply Online for the post of Non-Executives for Bangalore Complex (Application Form)’ पर क्लिक करें।

notification option for BEL Non-Executive Recruitment 2025

  • नया पेज ओपन होगा, फिर ‘Fresh Candidate (CLICK HERE) to Create Log In’ पर क्लिक करें।

Apply Option for BEL Non-Executive Recruitment 2025

  • Application फॉर्म को भरे। डिटेल्स को अच्छे से भर कर पासवर्ड create करके ‘Submit’ करें।

Application form for BEL Non-Executive Recruitment 2025

  • अब ‘Already Logged In Candidate(CLICK HERE) to Complete Process’ पर क्लिक और अपनी ईमेल और password डाल कर login करें।

login option for BEL Non-Executive Recruitment 2025

  • बची हुई सारी जानकारी को अच्छे से भरे।
  • दस्तावेज अपलोड करें फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक सर्टिफिकेट, और अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • आपना आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें। General/OBC/EWS के लिए ₹590 SBI Collect के जरिए pay करें। पेमेंट रसीद का स्क्रीनशॉट सेव करें और SBI Collect Reference Number फॉर्म में डालें।
  • सभी जानकारी चेक करके फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट ले लें।

क्विक लिंक्स

Direct Apply Click Here
BEL Official Website Click Here
Direct Link To Download Official Notification Download Now
Biharhelp Official Website Link Visit Now
Join Our Telegram Channel Join Now

FAQs – BEL Non-Executive Recruitment 2025

BEL Non-Executive भर्ती 2025 के लिए आवेदन कब शुरू हुआ?

BEL Non-Executive भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है।

BEL Non-Executive भर्ती 2025 की अंतिम तिथि क्या है?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 नवंबर 2025 (रात 11:59 बजे तक) है।

BEL Non-Executive भर्ती 2025 की परीक्षा कब होगी?

परीक्षा नवंबर/दिसंबर 2025 में संभावित है। सटीक तारीख BEL की वेबसाइट पर जल्द घोषित होगी।

BEL Non-Executive भर्ती 2025 में कुल कितने पद हैं?

इस भर्ती के तहत कुल 162 पद हैं, जिनमें 80 इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी और 82 टेक्नीशियन ‘C’ के पद शामिल हैं।

BEL Non-Executive भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

General, OBC, और EWS के लिए ₹590 (₹500 + 18% GST)। SC, ST, PwBD, और Ex-Servicemen को फीस में छूट है।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *