Bank of India Apprentice Recruitment 2025: 400 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू – योग्यता, चयन प्रक्रिया और सैलरी देखें

Bank Of India Apprentice Recruitment 2025: जो छात्र Bank में नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए Bank of India की तरफ से एक बहुत बड़ी खुशखबरी आ रही है। Bank of India ने 400 पदों पर Apprentice Recruitment 2025 की भर्ती निकाली है।

BiharHelp App

यदि आप Bank of India Apprentice Recruitment 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं और Eligibility Criteria, Important Documents, Exam Date, Syllabus आदि की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस लेख को ध्यान से पढ़ें।

Bank Of India Apprentice Recruitment 2025

Bank of India Apprentice Recruitment 2025 – Overview 

पद का नाम Apprentice
कुल पद 400
आवेदन की तिथि 01 मार्च 2025 से 15 मार्च 2025
योग्यता स्नातक (Graduate)
आयु सीमा 20 से 28 वर्ष (आरक्षित वर्ग को छूट)
चयन प्रक्रिया ऑनलाइन परीक्षा, स्थानीय भाषा परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन, मेडिकल टेस्ट
स्टाइपेंड ₹12,000 प्रति माह
आवेदन मोड ऑनलाइन

Bank Of India Apprentice Recruitment 2025 Details

जो छात्र 2025 में अप्रेंटिस करना चाहते हैं, उनके लिए Bank of India द्वारा 400 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। Bank of India Apprentice Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 मार्च 2025 से शुरू होगा, और इस फॉर्म को स्नातक पास छात्र और छात्राएँ भर सकते हैं।

यदि आपको बैंकिंग क्षेत्र में रुचि है और आप Bank में Training करना चाहते हैं, तो इस फॉर्म के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bank of India Apprentice 2025 – Important Dates

Notification Release Date 25 Feb 2025
Online Application Start Date 01 March 2025
Last Date to Apply Online 15 March 2025
Cut-off Date for Age & Qualification 01 January 2025

Bank of India Apprentice Zone-wise Vacancies

State Zones Total Seats PwBD Seats
Bihar Muzaffarpur, Siwan 29 2
Chhattisgarh Raipur 5
Delhi New Delhi 6
Gujarat Ahmedabad, Rajkot, Vadodara 48 3
Jharkhand Bokaro, Dhanbad, Hazaribagh 30 1
Karnataka Bengaluru, Hubli-Dharwad 12
Kerala Thiruvananthapuram 5
Madhya Pradesh Bhopal, Dhar, Indore, Jabalpur, Khandwa, Ujjain 62 1
Maharashtra Mumbai North, Nagpur, Navi Mumbai, Pune, Raigad, Ratnagiri, Solapur, Vidarbha 67 2
Odisha Keonjhar 9
Rajasthan Jaipur, Jodhpur 18 1
Tamil Nadu Chennai 7
Tripura Guwahati 7
Uttar Pradesh Agra, Hardoi, Varanasi 43 2
West Bengal Howrah, Kolkata, Siliguri 52 2
Total All Zones 400 12 (PwBD)

Bank of India Apprentice Stipend Details

Bank Contribution ₹7,500
Government Subsidy (DBT) ₹4,500
Total Stipend ₹12,000

What is the Age Criteria for Bank of India Apprentice Recruitment 2025?

Category Minimum Age Maximum Age Age Relaxation
General / EWS 20 Years 28 Years No Relaxation
SC / ST 20 Years 28 Years +5 Years (33 Years)
OBC  20 Years 28 Years +3 Years (31 Years)
PwBD  20 Years 28 Years +10 Years (38 Years)

आवश्यक दस्तावेज

  • एप्लीकेंट का आधार कार्ड
  • 10th / 12th / Graduation सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र (केवल SC/ST/OBC के लिए, General कैटेगरी के लिए आवश्यक नहीं)
  • EWS प्रमाण पत्र (जो EWS सेलेक्ट करते हैं, उनके लिए अनिवार्य)
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदन शुल्क (Application Fee)

Eligibility Criteria

  • आवेदक स्नातक (Graduate) पास होना चाहिए।
  • उम्र 01.01.2025 से मान्य होगी।
  • सभी दस्तावेज़ (Documents) उपलब्ध होने चाहिए।
  • आवेदक को NATS पोर्टल (nats.education.gov.in) पर रजिस्टर होना चाहिए।

What is the Selection Process for Bank of India Apprentice Recruitment 2025?

1. ऑनलाइन परीक्षा सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, गणितीय और तार्किक क्षमता, कंप्यूटर ज्ञान से जुड़े प्रश्न होंगे। 90 मिनट/ 100 प्रश्न
2. स्थानीय भाषा परीक्षण जिस राज्य से आवेदन किया है, उस राज्य की भाषा का ज्ञान जरूरी है। परीक्षा के बाद
3. दस्तावेज़ सत्यापन मूल दस्तावेज़ जमा करने होंगे (आधार, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि)। कॉल लेटर में दी गई तिथि पर
4. मेडिकल जांच उम्मीदवार को बैंक के नियमों के अनुसार फिट होना चाहिए। दस्तावेज़ सत्यापन के बाद

Bank of India Apprentice Recruitment 2025 Exam Pattern

विषय प्रश्नों की संख्या अंक
सामान्य / वित्तीय जागरूकता 25 25
अंग्रेजी भाषा (only qualifying) 25 25
गणितीय और तार्किक क्षमता 25 25
कंप्यूटर ज्ञान 25 25
कुल 100 100

Bank of India Apprentice Exam Fee 

PwBD उम्मीदवार ₹400
SC/ST/सभी महिला उम्मीदवार ₹600
सामान्य (General) / OBC / EWS ₹800

1. NATS Apprentice Training Registration Process

NATS एक Central Government Apprentice Portal है, जिसके माध्यम से आप बहुत सारी Apprentice योजनाओं के लिए Apply कर सकते हैं। इसलिए सबसे पहले आपको इस पोर्टल पर Registration करना है। Registration करने के लिए बताए गए Steps को Follow कीजिए-

  • NATS के Official Website पर जाइए, Direct Link आपको नीचे Quick Link वाले Section में मिल जाएगा।

Bank of India Apprentice Recruitment 2025

  • Website के ऊपर की तरफ “Student” का Option मिलेगा, उस पर क्लिक कीजिए।
  • आपके सामने दो Options खुलेंगे – “Student Register” और “Student Login”
  • यदि आप पहली बार इस पोर्टल के माध्यम से Apprentice के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो “Student Register” पर क्लिक कीजिए।
  • Registration के लिए आवश्यक Documents की List आपके सामने आ जाएगी, उस पर “Yes” पर क्लिक कीजिए।
  • अब आपके सामने Email ID और Mobile Number भरने का Box आएगा, उसमें Details भरिए और नीचे दिए गए Captcha Code को Fill करके “Send OTP” पर क्लिक कीजिए।
  • OTP आपके Email ID और Mobile Number पर भेजा जाएगा, उसे Fill कीजिए और “Verify OTP” पर क्लिक कीजिए।
  • अब आपके सामने एक Form खुलेगा, जिसमें आपको अपनी Basic Details भरनी होंगी, जैसे – आपकी पढ़ाई, Date of Birth आदि। साथ ही, अपना Aadhaar Card भी Upload कीजिए। अंत में, Password Set करके “Submit” बटन पर क्लिक कीजिए।

Bank of India Apprentice Recruitment 2025

  • इसके बाद आपके Email ID पर एक Activation Link भेजा जाएगा, उसे Open करके उस Link पर क्लिक कीजिए। इसके बाद आपकी ID Activate हो जाएगी।
  • अब आपको फिर से इस Portal पर आना है और इस बार “Student Login” वाले Option पर क्लिक कीजिए

Bank of India Apprentice Recruitment 2025

  • अपना Email ID और Password भरकर Captcha में दिए गए Question का Answer देकर “Login” बटन पर क्लिक कीजिए
  • अब आपको पाँच Steps में अपना Form Fill करना होगा – पहले Step में Basic Details भरिए और “Continue” पर क्लिक कीजिए, दूसरे में Educational Details, तीसरे में Communication Information, चौथे में Training Preference और पाँचवें में अपना Bank Detail भरिए।

Bank of India Apprentice Recruitment 2025

  • सभी Details भरने के बाद “Save & Continue” बटन पर क्लिक कीजिए
  • आपके द्वारा भरी गई Details का एक Preview दिखेगा। यदि कोई जानकारी गलत है, तो “Edit” बटन पर क्लिक करके सही कीजिए, अन्यथा “Final Submit” बटन पर क्लिक कीजिए।
  • इन Steps को केवल एक बार Fill करना होगा। इसके बाद, जितने भी Apprentice के Forms आएंगे, उन्हें आप सिर्फ एक Click में Apply कर पाएंगे। आपको बार-बार सारी Details भरने की आवश्यकता नहीं होगी।

How to Apply for Bank of India Apprentice Recruitment 2025?

यदि आपने NATS पोर्टल पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लिया है, तो अब आपको फॉर्म भरने में मात्र 1 से 2 मिनट का समय लगेगा।

  • बैंक ऑफ़ इंडिया अप्रेंटिस के लिए आवेदन करने के लिए “Student Login” पर क्लिक कीजिए।
  • अपना Email ID, Password और Captcha Code भरकर “Login” बटन पर क्लिक कीजिए।
  • अब आपके सामने Portal का Dashboard खुलेगा, जहां आपके लिए उपलब्ध सभी Apprentice भर्ती दिखेंगी।

Bank of India Apprentice Recruitment 2025

  • आपको “Bank of India Apprentice” को खोजना है। यदि आपको यह नहीं दिखता है, तो “Search” ऑप्शन का उपयोग करके इस form को सर्च कीजिए।
  • जब यह form मिल जाए, तो “Apply Now” बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • इसके बाद आपका फॉर्म सफलतापूर्वक अप्लाई हो जाएगा।

 

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से हमने आपको Bank of India Apprentice Recruitment 2025 से संबंधित सभी जानकारी दी है। जो छात्र और छात्राएँ इस फॉर्म को भरना चाहते हैं, वे इस लेख को पढ़कर और बताए गए आवेदन करने की प्रक्रिया को समझकर बहुत आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

यदि आपको यह लेख उपयोगी लगा, तो इसे अपने दोस्तों से भी शेयर करें।

क्विक लिंक्स

Bank of India Apprentice Recruitment 2025 Official Notification Download Bank of India Apprentice Recruitment 2025 Official Notification
NATS Official Website Register
Join Our Telegram Channel Join Our Telegram Channel For Updates 

FAQs

Bank of India Apprentice Recruitment 2025 Apply Online कब से होगा?

Bank of India के इस Recruitment का Apply 01 मार्च 2025 से शुरू होगा, जिसे आप NATS के Portal के माध्यम से Apply कर सकेंगे।

क्या Bank of India Apprentice Recruitment ITI वाले छात्रों के लिए है?

नहीं, इस Apprenticeship को सिर्फ वही लोग कर सकते हैं, जो मान्यता प्राप्त संस्थान से Graduate हैं।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Golioffical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *