B.Ed Course Details 2025: Eligibility, Admission Process, Fees, Salary & Top Colleges – Bachelor of Education Ultimate Guide

B.Ed Course: बी.एड का पूरा नाम Bachelor of Education है। यह 2 साल का एक स्नातक स्तर (Undergraduate) की प्रोफेशनल डिग्री है, जिसे आप स्नातक डिग्री (Arts, Science, Commerce) के बाद कर सकते हैं। B.Ed Course उन लोगों के लिए है, जो शिक्षक के तौर पर अपना करियर बनाना चाहते हैं और खुद को भारत के प्राथमिक, माध्यमिक या उच्चतर माध्यमिक (primary, secondary or higher secondary) स्तर पर एक अच्छा शिक्षक बनाना चाहते हैं। B.Ed Course को राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE) द्वारा नियंत्रित किया जाता है। अगर आप भी शिक्षा के क्षेत्र में एक अध्यापक के रूप में काम करना चाहते हैं, तो B.Ed Course आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन होगा।

BiharHelp App

B.Ed Course मुख्य रूप से टीचिंग के तरीकों, टीचिंग स्किल्स और कक्षा की मैनेजमेंट आदि के बारे में सिखाता है। B.Ed Course न केवल आपको एक अच्छा शिक्षक बनाता है, बल्कि यह आपके बोल – चाल (कम्युनिकेशन स्किल्स) , नेतृत्व क्षमता और दूसरों को जानने की सोच को बेहतर बनता है। B.Ed Course को करने के बाद सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शिक्षक के तौर पर कार्य कर सकते हैं।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

B.Ed Course Details 2025

पहले आप स्नातक डिग्री के बाद ही B.Ed Course कर सकते थे, पर अब इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) प्रोग्राम के माध्यम से आप 12वीं के बाद भी B.Ed Course कर सकते हैं, पर ITEP के जरिए ये कोर्स 4 साल का हो जाता है। अगर आप 12वीं या स्नातक के बाद शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें। इस लेख में हमने आपको B.Ed Course की पूरी जानकारी के बारे में विस्तार से बताया गया है।

B.Ed Course – Overview

Parameter

Course Details

Course Name

B.Ed (Bachelor of Education)

Course Level

Graduate

Course Duration

2 Years (4 Semesters)

Minimum Eligibility

Graduation in any stream (Arts, Science, Commerce) with minimum 50-55% marks

Minimum Marks Required

Minimum 50% marks in graduation (may vary by university)

Admission Process

Merit-Based / Entrance Exam-Based (CUET, UP B.Ed JEE, IGNOU B.Ed, etc.)

Age Limit

No age limit in most universities; some may require minimum 19 years

Main Subjects

Pedagogy, Educational Psychology, Curriculum Development, Classroom Management, Language Teaching

Average B.Ed Course Fees

  • Government Colleges: ₹20,000 – ₹80,000 per year
  • Private Colleges: ₹50,000 – ₹2,00,000 per year
    SC/ST/OBC students may get fee concessions or scholarships

Average Starting Salary

₹3 LPA – ₹6 LPA

Top Job Profiles

Teacher, Educational Counselor, Content Developer, Academic Coordinator, School Principal

Top Recruiters

Kendriya Vidyalaya, DPS, DAV, Vedantu, Unacademy, Government Schools

Eligibility Criteria for B.Ed Admission

B.Ed कोर्स में एडमिशन के लिए आपके पास स्नातक डिग्री होनी चाहिए। स्नातक डिग्री किसी भी स्ट्रीम (BA, BCom, BSc, आदि) से हो आप B.Ed कोर्स में एडमिशन ले सकते है। अधिकांश विश्वविद्यालयों में स्नातक में न्यूनतम अंक 50-55% तक होने चाहिए, हालांकि कुछ विश्वविद्यालयों में 45% तक अंक भी चल पड़ते हैं। खासकर आरक्षित वर्ग के लिए मुख्यता सभी विश्वविद्यालय कम अंक ही रखते है। कई विश्वविद्यालय या राज्य प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करते हैं, जैसे CUET, UP B.Ed JEE या IGNOU B.Ed Entrance Test आदि। और कुछ विश्वविद्यालय मेरिट के आधार पर भी प्रवेश देते हैं।

B.Ed Course

How to Get Admission in B.Ed Course?

बी.एड कोर्स में Admission मुख्य रूप से दो तरीकों से होती है एक मेरिट आधारित (Merit-Based) जिसमे स्नातक डिग्री के अंकों के आधार पर छात्रों को चुना जाता है। और दूसरा प्रवेश परीक्षा आधारित (Entrance Exam-Based)। भारत के प्रमुख विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए CUET, UP B.Ed JEE या अन्य राज्य-स्तरीय परीक्षाओं से गुजरना होता है।

Also Read…

B.Ed Course Admission Process

  • स्टेप 1: सबसे पहले, आपको B.Ed Course में एडमिशन के लिए अपने चुने हुए कॉलेज या विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर B.Ed एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा। अगर आपका कॉलेज प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) से एडमिशन लेता है, तो उसका फॉर्म भरें।
  • स्टेप 2: अगर प्रवेश परीक्षा हो रही है तो पहले प्रवेश परीक्षा दे। इसमें सामान्य ज्ञान, शिक्षण योग्यता, अंग्रेजी, और विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में आपको अच्छे अंक लाने होंगे। ताकि आप अपने पसंदीदा कॉलेज में एडमिशन ले सके।
  • स्टेप 3: अगर आप मेरिट लिस्ट या प्रवेश परीक्षा में सेलेक्ट होते हैं, तो आपका दस्तावेज सत्यापन होगा। इसमें स्नातक की मार्कशीट, 10वीं/12वीं प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, और अन्य आवश्यक दस्तावेज शामिल होते हैं।
  • स्टेप 4: जिसके बाद आपको B.Ed Course की फीस की जानकारी दी जाएगी। SC/ST/OBC वर्ग के लिए कई विश्वविद्यालयों में फीस छूट और बहुत से विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति की सुविधा भी होती है। जिसके बारे में आपको विश्वविद्यालय के प्रॉस्पेक्टस से पता चल जायेगा।
  • स्टेप 5: कई विश्वविद्यालयों आवेदन फॉर्म को कोर्स समन्वयक (Coordinator) द्वारा भी चेक किया जाता है और चेक करने के बाद समन्वयक (Coordinator) एडमिशन कन्फर्म करने के लिए उस पर हस्ताक्षर करता है।
  • स्टेप 6: सभी प्रक्रियाओं के बाद, फॉर्म और फीस विश्वविद्यालय के प्रवेश कार्यालय में जमा करें। इसके बाद आपका प्रवेश पूरा हो जाएगा।

B.Ed Course Fees Structure: Government and Private Universities

B.Ed Course की फीस हर एक कॉलेज और university यूनिवर्सिटी में अलग-अलग है सरकारी कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में फीस कम होती है, वही प्राइवेट कॉलेजों में यह अधिक हो सकती है।

कॉलेज का प्रकार

वार्षिक फीस

सरकारी कॉलेज/विश्वविद्यालय

₹20,000 – ₹80,000 प्रति वर्ष

प्राइवेट कॉलेज/विश्वविद्यालय

₹50,000 – ₹2,00,000 प्रति वर्ष

B.Ed Course Duration and Pattern

भारत में बी.एड कोर्स के लिए कुछ विश्वविद्यालय में वार्षिक सिस्टम (प्रणाली) होती है तो किसी विश्वविद्यालय में सेमेस्टर सिस्टम होता है। बी.एड कोर्सकी अवधि आमतौर पर 2 वर्ष होती है, और सेमेस्टर में भी 2 साल का ही टाइम पीरियड होता है पर इसमें 4 सेमेस्टर होते है। प्रत्येक सेमेस्टर में 4-6 विषय पढ़ाए जाते हैं। अगर आप 12वीं के बाद बी.एड कोर्स में एडमिशन ले रहे हैं, तो ये कोर्स 4 साल का होता है। कोर्स में सैद्धांतिक विषयों के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और इंटर्नशिप भी शामिल होती है।

नोट: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) प्रोग्राम के माध्यम से 12वीं के बाद 4-वर्षीय के एक साथ वाले B.Ed प्रोग्राम (जैसे BA B.Ed या B.Sc B.Ed) भी शुरू किए गए हैं, जो स्नातक और B.Ed को एक साथ जोड़ते हैं।

Subject Selection in B.Ed

कोर विषय (Core Subjects): B.Ed में आपको शिक्षण से संबंधित प्रमुख विषय जैसे शैक्षिक मनोविज्ञान, शिक्षण पद्धतियां, कक्षा प्रबंधन, और पाठ्यक्रम विकास पढ़ाए जाते हैं।

विशेषज्ञता (Specializations): आप अपनी स्नातक डिग्री के आधार पर विशेष विषय चुन सकते हैं, जैसे हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, आदि।

स्किल-बेस्ड कोर्स: कुछ विश्वविद्यालयों में डिजिटल शिक्षण, समावेशी शिक्षा, या संचार कौशल जैसे स्किल-आधारित कोर्स भी पढ़ाए जाते हैं।

लोकप्रिय विशेषज्ञताएं: B.Ed में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, विशेष शिक्षा (Special Education), आदि प्रमुख विशेषज्ञताएं हैं।

Internship Opportunities During B.Ed

B.Ed कोर्स में इंटर्नशिप अनिवार्य हिस्सा है, जो आमतौर पर तीसरे या चौथे सेमेस्टर में होती है। यह छात्रों को वास्तविक कक्षा में पढ़ाने का अनुभव देती है। प्रमुख इंटर्नशिप क्षेत्र:

  • स्कूलों में शिक्षण: सरकारी या निजी स्कूलों में सहायक शिक्षक के रूप में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग।

  • शैक्षिक संगठन: शैक्षिक एनजीओ या सामुदायिक विकास परियोजनाओं में काम।

  • कॉरपोरेट क्षेत्र: शैक्षिक सामग्री विकास या ऑनलाइन शिक्षण मंचों पर इंटर्नशिप।

B.Ed Regular and Distance Learning: Which One is Better?

B.Ed कोर्स को आप दो तरह से कर सकते है या तो आप नियमित (regular) रोज कॉलेज जा कर B.Ed कोर्स कर सकते है या फिर कुछ ऐसे विश्वविद्यालय है जो Distance Learning भी उपलब्ध करवाते है जैसे भारत का प्रसिद्ध इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) विश्वविद्यालय है, जो B.Ed कोर्स की Distance Learning सुविधा उपलब्ध करवाता है।

हमारी सलाह ये है कि अगर आप पूरी तरह स्वस्थ है और कॉलेज जा सकते हैं, तो B.Ed कोर्स नियमित रूप से ही करें। कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ आपको अन्य गतिविधियों में भाग लेने का मौका मिलता है, जो आपके व्यक्तित्व विकास में मदद करता है। साथ ही, फेस-टू-फेस इंटरैक्शन से आप तेजी से सीख सकते हैं। डिस्टेंस लर्निंग उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो नौकरी के साथ पढ़ाई करना चाहते हैं।

B.Ed Course

Career Options After B.Ed – Salary, Hiring, and Job Roles

B.Ed कोर्स पूरा करने के बाद आपके पास कई करियर विकल्प उपलब्ध हैं। आपकी विशेषज्ञता, कौशल, और अनुभव के आधार पर निम्नलिखित जॉब प्रोफाइल्स में अवसर मिल सकते हैं:

Level

Salary Range (Per Annum)

Job Roles

Entry-Level

₹3 – ₹5 LPA

Primary Teacher, Content Developer, Tutor

Mid-Level

₹5 – ₹8 LPA

Secondary Teacher, Academic Coordinator, Counselor

Senior-Level

₹8 – ₹15 LPA

School Principal, Education Consultant, Curriculum Designer

Top Recruiters:

  • कॉरपोरेट फर्म्स: Vedantu, Unacademy, Byju’s

  • स्कूल: Kendriya Vidyalaya, DPS, DAV, Government Schools

  • शैक्षिक संगठन: NCERT, NGOs, Educational Consultancies

Higher Studies After B.Ed

B.Ed के बाद यदि आप अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो निम्नलिखित कोर्स कर सकते हैं:

  • M.Ed (Master of Education)

  • MA in Education

  • Postgraduate Diploma in Education (PGDE)

  • Ph.D. in Education

  • Digital Education Certification

  • Special Education Certification

Top 10 B.Ed Colleges in India

  1. Lady Irwin College, Delhi

  2. Jamia Millia Islamia, Delhi

  3. Banaras Hindu University (BHU), Varanasi

  4. Amity Institute of Education, Noida

  5. St. Xavier’s College, Kolkata

  6. Scottish Church College, Kolkata

  7. Guru Gobind Singh Indraprastha University, Delhi

  8. Dibrugarh University, Assam

  9. Regional Institute of Education, Bhubaneswar

  10. Annamalai University, Tamil Nadu

B.Ed Course

B.Ed (Bachelor of Education) Course – FAQ

बी.एड के लिए पात्रता मानदंड क्या हैं?

किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री के साथ न्यूनतम 50-55% अंक। कुछ विश्वविद्यालयों में प्रवेश परीक्षा अनिवार्य है।

बी.एड की फीस कितनी है?

सरकारी कॉलेजों में ₹20,000 – ₹80,000 प्रति वर्ष, और निजी कॉलेजों में ₹50,000 – ₹2,00,000 प्रति वर्ष।

बी.एड के बाद क्या करें?

आप स्कूलों में शिक्षक, शैक्षिक सलाहकार, या सामग्री निर्माता बन सकते हैं। उच्च शिक्षा के लिए M.Ed या Ph.D. कर सकते हैं। CTET या अन्य शिक्षक पात्रता परीक्षाएं देना भी एक अच्छा विकल्प है।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *